Showing posts with label India. Show all posts

निर्भया रेपिस्टों का वकील बोला, सुप्रीम कोर्ट ने फांसी देकर ह्यूमन राईट की धज्जियाँ उड़ा दीं'

nirbhaya-rapists-lawyer-ap-singh-not-satisfied-with-supreme-court
नई दिल्ली: आज सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए निर्भया गैंगरेप के 4 दोषियों को फांसी की सजा बरकरार रखी है लेकिन रेपिस्टों के वकील AP Singh सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बहुत नाराज हैं, उन्होंने कहा है कि वे इस फैसले का विरोध करते हैं और इसके खिलाफ रिव्यु पेटीशन दायर करेंगे.

AP Singh ने कहा कि समाज में सन्देश देने के लिए किसी को फांसी नहीं दे सकते, आज रेपिस्टों को फांसी देकर सुप्रीम कोर्ट ने ह्यूमन राईट की धज्जियाँ उड़ा दी हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि निर्भया गैंगरेप मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा और अहम फैसला सुनाया है और उसके इस फैसने पर जमकर तालियां भी बजाई गईं, सुप्रीम कोर्ट ने आज निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखते हुए कहा है कि ये चारों दोषी विकृत मानसिकता वाले हैं और इन्हें धरती पर रहने का कोई अधिकार नहीं है, इतना कहते हुए जज साहब से चारों आरोपियों को फांसी की सजा पर मोहर लगा दी.

जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चारों दोषियों - पवन, विनय शर्मा, मुकेश और अक्षय कुमार सिंह को बचने और अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया गया था, इसी वजह से इस मामले में पांच साल का वक्त लग गया लेकिन आखिरकार सच की ही जीत हुई और सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट द्वारा दी गयी फांसी की सजा बरकरार रखते हुए लोगों का न्याय पर से भरोसा नहीं उठने दिया.

जानकारी के लिए बता दें की 16 दिसम्बर 2012 को हुए निर्भया रेप काण्ड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, इस मामले में 6 आरोपी थे जिसमें से मुख्य आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में ही फांसी लगा ली, दूसरा आरोपी नाबालिक होने की वजह से तीन साल जेल की सजा काटकर रिहा हो गया, बचे हुए चारों आरोपियों को आज फांसी की सजा सुना दी गयी.

इस फैसले के आने के बाद निर्भया के पिता बद्री सिंह बोले, देर लगी लेकिन न्याय मिल गया, अब कोई गिला नहीं है. यह मेरे परिवार की जीत है, मैं न्याय से बहुत खुद हूँ.

यह फैसला आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा - हमने सही तरह से जांच की और आरोपियों को बच निकलने का कोई मौका नहीं दिया, आज न्याय की जीत हुई है, कानून की जीत हुई है.

आज सुप्रीम कोर्ट में बजी तालियां, जज साहब बोले, निर्भया गैंगरेप में फांसी के अलावा कुछ नहीं

nirbhaya-gangrape-4-convicts-death-sentence-by-supreme-court

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा और अहम फैसला सुनाया है और उसके इस फैसने पर जमकर तालियां भी बजाई गईं, सुप्रीम कोर्ट ने आज निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखते हुए कहा है कि ये चारों दोषी विकृत मानसिकता वाले हैं और इन्हें धरती पर रहने का कोई अधिकार नहीं है, इतना कहते हुए जज साहब से चारों आरोपियों को फांसी की सजा पर मोहर लगा दी.

जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चारों दोषियों - पवन, विनय शर्मा, मुकेश और अक्षय कुमार सिंह को बचने और अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया गया था, इसी वजह से इस मामले में पांच साल का वक्त लग गया लेकिन आखिरकार सच की ही जीत हुई और सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट द्वारा दी गयी फांसी की सजा बरकरार रखते हुए लोगों का न्याय पर से भरोसा नहीं उठने दिया.

जानकारी के लिए बता दें की 16 दिसम्बर 2012 को हुए निर्भया रेप काण्ड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, इस मामले में 6 आरोपी थे जिसमें से मुख्य आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में ही फांसी लगा ली, दूसरा आरोपी नाबालिक होने की वजह से तीन साल जेल की सजा काटकर रिहा हो गया, बचे हुए चारों आरोपियों को आज फांसी की सजा सुना दी गयी.

इस फैसले के आने के बाद निर्भया के पिता बद्री सिंह बोले, देर लगी लेकिन न्याय मिल गया, अब कोई गिला नहीं है. यह मेरे परिवार की जीत है, मैं न्याय से बहुत खुद हूँ.

यह फैसला आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा - हमने सही तरह से जांच की और आरोपियों को बच निकलने का कोई मौका नहीं दिया, आज न्याय की जीत हुई है, कानून की जीत हुई है.

इस मामले में दोषियों के वकील AP Singh ने निराशा व्यक्त की है, उन्होंने कहा है कि फैसले के खिलाफ है रिव्यु पेटीशन दायर करेंगे.

कर्मचारी चयन आयोग 'SSC' में 5000 पदों पर भर्तियां

staff-selection-commission-ssc-recruitment-on-5000-vacancy

कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है, योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं इस रोजगार से सम्बंधित सभी जानकारियां नीचे दी गयी हैं कृपया आवेदन करने से पहले सभी जानकारियों कप ध्यान से पढ़ें -

पदों की संख्या – 5000 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्तियां होंगीं
शैक्षिक योग्यता - 12 वीं या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए कृपया सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए ऑफिशियल लिंक पर जाएँ
आवेदन तिथि - जितना जल्दी हो सके आवेदन कर लें
सैलरी - 19,900 से 45,700
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल लिंक देखें – SSC Job Recruitment

एक युवक ने PM MODI से पूछा 'सर, क्या माँगा भगवान शिव से' मोदी ने बता दिया: पढ़ें क्या?

pm-modi-pray-for-india-development-and-indian-progess-in-kedaranth
New Delhi : कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी, वे एक भक्त की तरह मंदिर में गए, पूजा अर्चना की और भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद माँगा.

मोदी को भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगने देखते हर किसी की यह जानने की इक्षा हो सकती है कि उन्होंने भगवान से क्या माँगा, आखिर एक युवक ने मोदी ने पूछ ही लिया 'सर, आपने क्या माँगा भगवान से'.
युवक को मोदी ने मायूश नहीं किया झट से बता दिया कि उन्होंने भगवान से क्या माँगा, उन्होंने बताया कि 'भारत का विकास और प्रत्येक भारतीय की प्रगति'

फट गयी पाकिस्तानी की, बोला, ना हम भारतीय सीमा में घुसे और ना ही किसी जवान का सर काटा

pakistan-is-a-coward-country

New Delhi : भारत और पाकिस्तानी में बहुत अंतर है और हिम्मत के मामले में पाकिस्तान भारत की कभी भी बरबारी नहीं कर सकता है, अगर दूसरे अर्थ में कहें तो पाकिस्तान के डरपोक और कायर देश है. आपने देखा होगा कि भारत ने जब पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी और 50 आतंकियों को मारकर वापस आ गए थे तो भारत से सीना तानकर कहा था कि हमें सर्जिकल स्ट्राइक की और कई आतंकियों और पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया.

दूसरी तरफ पाकिस्तान को देखिये, उसनें रॉकट लांचर से हमला करके दो जवानों को मार दिया और उसके बाद सीमा में घुसकर उनका सर काट लिया, लेकिन उनके अन्दर हिम्मत नहीं है कि कह सकें हमने भारतीय जवानों को मारा है, एक तरफ भारत सीना तानकर कहता है कि हमने मारा है दूसरी तरफ पाकिस्तान मारकर भी मुकर जाता है क्योंकि वो कायर और डरपोक देश है.

कल रक्षामंत्री अरुण जेटली ने साफ़ साफ़ कहा कि सैनिकों की हत्या करने और उनका शव विकृत करने में पाकिस्तान का हाथ है और हमें पाकिस्तान पर विल्कुल भी भरोसा नहीं है वहीँ पाकिस्तान ने कहा कि ना तो हमने भारतीय जवानों पर फायरिंग के और ना ही किसी का सर काटा.

पाकिस्तान ने रक्षामंत्री अरुण जेटली के बयान को उकसाने वाला भी बता दिया, पाकिस्तान में विदेश मामलों के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही श्पष्ट कर चुका है कि हमने भारतीय जवानों का सर नहीं काटा है.

साजिश, परमजीत सिंह की लोकेशन का पाकिस्तान को कैसे पता चला, क्या सेना में भी जयचंद हैं: पढ़ें

nayab-subedar-paramjeet-singh-video-dhunva-dhunva-kar-denge

नई दिल्‍ली: एक ऐसी खबर आ रही है जिसनें लोगों का दिमाग हिलाकर रख दिया है, आपको याद हो तो पिछले वर्ष नवम्बर महीनें में (6 महीने पहले) कुछ सिख फौजियों ने एक VIDEO जारी किया था जिसमें कहा गया था कि अगर हमारी सरकार हमें 1 घंटे की मंजूरी दे दे तो हम पाकिस्तान में धुंवा धुंवा कर देंगे, देखिये VIDEO. 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो सिख रेजिमेंट के जवानों ने गाया था और इसमें दिन पहले कृष्णा घाटी में शहीद हुए नायब सूबेदार परमजीत सिंह भी थे, दो दिन पहले पाकिस्तानी सैनिक सीमा में घुसे और उनका सर काटकर अपने साथ ले गए.

ताज्जुब की बात ये है कि जब परमजीत सिंह ने ये VIDEO जारी किया था तो उसके कुछ दिन बाद पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी ने चारों भारतीय सैनिकों को भारत में घुसकर मारने की बात की थी और पाकिस्तानी सैनिकों ने परमजीत सिंह को मारकर अपनी बात को पूरा भी कर दिया.

अब सवाल यह उठता है कि परमजीत सिंह की लोकेशन के बारे में पाकिस्तान को पता कैसे चला, भारतीय सेना में 15 लाख सैनिक हैं, ऐसे में बिना किसी जयचंद की सहायता के किसी भी सैनिक की लोकेशन का पता लगाना पाकिस्तान क्या दुनिया के किसी भी देश के लिए असंभव है, ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारतीय सेना में कोई जयचंद है जिसनें पाकिस्तान को बता दिया कि परमजीत सिंह की ड्यूटी सीमा पर लगी है और आप उसे पकड़ सकते हो.

आप खुद सोचिये, पाकिस्तानी सैनिक पहले राकेट लांचर से परमजीत सिंह की हत्या करते हैं और उसके बाद भारतीय सीमा में घुसकर उसका सर काटकर सबूत के तौर पर वे अपने साथ ले जाते हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिर पाकिस्तानी सैनिकों ने सैनकों को मारने के बाद भारतीय सीमा में घुसने का रिस्क क्योंकि उठाया, साफ़ है कि उन्हें उस सैनिक का सर चाहिए था जिसने पाकिस्तान को धुंवा धुंवा करने का VIDEO बनाया था.

अब लोग मांग कर रहे है कि इस घटना की जांच होनी चाहिए कि परमजीत सिंह की ड्यूटी सीमा पर एकाएक क्यों लगाई गयी, किसके कहने पर लगाई गयी, कहीं किसी ने उसकी लोकेशन की जानकारी पाकिस्तान को तो नहीं दी, अगर इस रहस्य से पर्दा उठ गया तो कई जयचंद पकडे जा सकते हैं.

जल्दबाज देशवासियों से बोले अरुण जेटली, सेना पर भरोसा रखो, पाकिस्तानी को देगी तगड़ा खुराक

arun-jaitley-appeal-trust-on-indian-army-to-punish-pakistan
नई दिल्ली : आज रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने फिर से जल्दबाज देशवासियों को समझाने की कोशिश की है, सोशल मीडिया पर कुछ लोग जल्द से जल्द पाकिस्तान पर कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं, लोग चाहते हैं कि भारत पाकिस्तानी पर सीधा परमाणु बम दागकर उसे नक़्शे से मिटा दे.

आज ऐसे लोगों को रक्षामंत्री अरुण जेटली ने फिर से नसीहत देते हुए कहा कि सेना के पराक्रम पर भरोसा रखें, पाकिस्तानी को करारा जवाब दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत में हमला करने और सैनिकों का सर काटने से इनकार कर रहा है लेकिन हमारे पास सबूत है कि उनके सैनिक LOC पार करके आये थे और सैनिकों की लाशों को टुकड़े टुकड़े करके वापस चले गए. हमें पाकिस्तान पर कोई भरोसा नहीं है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने एक प्लान के तहत इस घटना को अंजाम दिया, एक तरह से कवर फायरिंग की गयी और दूसरी तरफ से LOC पार करके घटना को अंजाम दिया गया. यह बिना पाकिस्तानी आर्मी की मिलीभगत के नहीं हो सकता था.

उन्होंने देशवासियों से कहा कि भारतीय सेना को खुली छूट दी गयी है, वे फिर से पराक्रम करके दिखाएंगे, आप लोग भारतीय सेना पर भरोसा रखें, इस तरह से धैर्य ना खोएं.

ब्रह्मोस मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण तो लोग बोले 'क्या फायदा, इसका इस्तेमाल तो होगा नहीं'

indian-army-successfully-test-fire-brahmos-block-3-missile
New Delhi, 3 May: आज देश के लिए गर्व का दिन है क्योंकि भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया है और दुश्मनों की तबाही के लिए एक और हथियार तैयार कर लिया है, आज अंदमान और निकोबार द्वीप समूह से इस मिसाइल का परीक्षण किया और लक्ष्य को मार गिराया. देखिये VIDEO.
भारत ने मिसाइल का सफल परीक्षण किया, लोगों को इसपर गर्व होना चाहिए था लेकिन हुआ नहीं क्योंकि सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इस मिसाइल का क्या फायदा होगा, करोड़ों रुपये खर्च करके मिसाइल तैयार की गयी, अब इसमें पड़े पड़े जंग लग जाएंगे, इस मिसाइल का इस्तेमाल तो होगा नहीं, जब मिसाइल पड़े पड़े खराब होने के लिए बनायी गयी है तो इसमें ख़ुशी और गर्व किस बात के लिए होना चाहिए. 

बात दरअसल ये है कि इससे पहले भी भारत कई मिसाइल का सफल परीक्षण किया हर, हर बार यही कहा जाता है कि अब पाकिस्तान की खैर नहीं, अब चीन की खैर नहीं, अब विनाश हो जाएगा, अब भारत अमेरिका तक मार करेगा लेकिन होता कुछ नहीं है.

दो दिन पहले पाकिस्तानी सेना से भारत में घुसकर दो सैनिकों के सर काटकर ले गए, भारत के लोग बहुत गुस्सा हैं इसलिए लोगों को मिसाइल परीक्षण से ख़ुशी नहीं हुई, देखिये.



कई लोगों ने भारत सरकार को सुझाव दिया कि अंडमान और निकोबार में परीक्षण करने से बढ़िया है कि LOC पर दागो और पाकिस्तानी में गिराओ ताकि दो चार आतंकी कैम्प ही नष्ट हों, कई लोगों ने पाकिस्तान के ऊपर टेस्ट करने की सलाह दी, देखिये- 

आज बहुत खुश हैं पाकिस्तानी, कांग्रेसी और देशद्रोही, अब ‘मोदी समर्थक’ भी मोदी को दे रहे गालियाँ

pakistani-congress-and-traitor-happy-narendra-modi-criticized
New Delhi, 2 May: आपने देखा होगा कि सीमा पर हमारे दो जवानों के सर काट लिए गए, जवाबी हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की 3 चौकियों को तबाह कर दिया और 10 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया, फिर भी इस कार्यवाही में पाकिस्तानी की जीत हुई है, उनके 10 मारे गए और हमारे 2 उसके बावजूद भी पाकिस्तान की जीत दिखाई जा रही है और यह काम कोई और नहीं बल्कि हमारे देश का मीडिया कर रहा है, हमारे देश के मीडिया को माहौल खराब करने और TRP कूटने में बहुत मजा आता है.

पाकिस्तान वाले यही चाहते थे, उनका मकसद था कि हम दो भारतीय जवानों का सर काट लेंगे, उसके बाद वहां का मीडिया देश का माहौल खराब करेगा, मोदी से बदला लेने की मांग करेगा, उसके बाद कांग्रेसी मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री बोलने लगेंगे, धीरे धीरे मोदी समर्थक भी मीडिया के बहकावे में आ जाएंगे और मोदी को गालियाँ देने लगेंगे, उन्हें पता है कि मोदी को कमजोर करने, उन्हें हराने का सबसे बढ़िया तरीका है, उनके ही समर्थकों को उनके खिलाफ भड़का दिया जाय.

मोदी कहते हैं कि मेरी ताकत सवा सौ करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद है, अब पाकिस्तान ने मोदी को कमजोर कर दिया है क्योंकि आज कुछ मोदी समर्थक ही मोदी से बड़े देशभक्त बने फिर रहे हैं, ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान को परमाणु बम से उड़ा दो, 2 के बदले 200 को उड़ा दो, सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि ये लोग दो चार दिन इन्तजार भी नहीं करना चाहते, इन्हें तुरंत ही पाकिस्तान के 100 सैनिकों का सर चाहिए, मोदी समर्थकों की भावनाएं भड़काने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है लेकिन उसे भी तो पैसे कमाने हैं, देशवासियों की भावनाएं भड़काकर ही सही.

फिलहाल पाकिस्तान, कांग्रेसियों और देशद्रोहियों का मकसद कामयाब होता दिख रहा है क्योंकि पाकिस्तान का मकसद यही था, सीमा पर तनाव बढ़ाकर भारत की जनता को मोदी के खिलाफ भड़काना, अब देशवासी मोदी पर भड़क गए हैं तो पाकिस्तान और देशद्रोहियों का मकसद कामयाब हो गया है, इसका सीधा सीधा लाभ कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है, अगर आप गौर करें तो हमारे सैनिकों के सर काटे जाने से कांग्रेस को कोई दुःख नहीं होता है, इन लोगों को मोदी के खिलाफ बोलने का मौका मिलता है और ये मौका इन्हें पाकिस्तान देता है.

आपने देखा होगा कि हमारे देश के लोग सस्ती बिजली, सस्ते पानी, फ्री फंड के चक्कर में किसी को भी वोट दे देते हैं, जैसे ही आलू-प्याज के दाम 20 रुपये से ऊपर जाते हैं देश में हाहाकार मच जाता है, आप सोचिये, अटल बिहारी वाजपेयी ने युद्ध करके पाकिस्तान को हराया, परमाणु बम का परीक्षण भी किया लेकिन पाकिस्तान से रिश्ते खराब होने के कारण वहां से प्याज नहीं आयी, प्याज के दाम 40-80 रुपये हो गए, कांग्रेस ने मंहगाई का मुद्दा बनाया और देशवासियों ने अटल बिहारी वाजपेयी का साथ छोड़कर कांग्रेस को वोट दे दिया.

पाकिस्तान के पास इस वक्त खोने के लिए कुछ नहीं है, वे किसी भी कीमत पर भारत से युद्ध करना चाहता है और उसे चीन जैसे देश मदद भी करेंगे क्योंकि भारत की बर्बादी से चीन को सीधा फायदा होगा, युद्ध होने के बाद आज जो चीजें सस्ती हैं वह मंहगी हो जाएंगी, आपने देखा होगा कि दाल की कीमत 150 रुपये क्या चली गयी, बिहार में किसी ने बीजेपी को वोट नहीं दिया, इसके उलट जैसे ही दाल की कीमतें 70 रुपये में हुईं, UP और उत्तराखंड में बीजेपी की बम्पर जीत हुई.

ऐसा नहीं है कि मोदी सरकार शांत है, सेना को फ्री हैण्ड है, उन्हें कार्यवाही करने का पूरा हक है, घुसपैठ पर लगाम है क्योंकि किसी भी बड़े शहर में बम धमाके नहीं हुए हैं, कांग्रेस सरकार में आतंकवादी कहीं भी विस्फोट कर देते थे लेकिन मोदी सरकार में सीमा में घुसते ही आतंकियों को मार दिया जा रहा है.

अगर आज मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ती है तो आने वाले समय में मंहगाई बढ़ेगी क्योंकि युद्ध में बहुत खर्च आता है, अगर देश में मंहगाई बढ़ गयी तो इसका ठीकरा मोदी के सर पर फोड़ा जाएगा, अगर प्याज या आलू का दाम ही बढ़ गया तो मीडिया कोहराम मचा देगा, कांग्रेस इसे मुद्दा बनाएगी और देशवासी 2019 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. हो सकता है कि वो भी मोदी को लोग भी वोट ना दें जिनके सर पर आज पाकिस्तान के साथ युद्ध करने का भूत सवार है.

कहने का मतलब ये है कि भारतीय सैनिकों का सर काटे जाने का दुःख होना चाहिए लेकिन सरकार को कुछ दिन का समय देना चाहिए, हमारी सेना में हमसे भी 100 गुना बड़े देशभक्त हैं, वे बदला ले लेंगे, मीडिया के झांसे में आने से बचें, उसे केवल अपनी TRP बढानी है, चाहे कोई भी मीडिया हो, कुछ लोगों ने राष्ट्रवादी मीडिया का मुखौटा लगा लिया है और वे भी माहौल को भड़का रहे हैं.

PM MODI के 56 इंच के सीने को लोगों ने दी चुनौती, 2 के बदले 200 पाकिस्तानियों को मारो

indian-ask-from-narendra-modi-2-ke-badle-200-pakistaniyon-ko-maro

New Delhi, 2 May: खुद को 56 इंच वाला प्रधानमंत्री बताकर नरेन्द्र मोदी बुरी तरह से फंस गए हैं, अब उनसे 56 इंच के सीने को साबित करने की चुनौती है, आज सोशल मीडिया पर मोदी से मांग की जा रही है कि 2 भारतीय सैनिकों के बदले 200 पाकिस्तानी सैनिकों को मारकर दिखाओ. ट्विटर पर  ट्रेंड कर रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों के सिर काटे जाने के बाद पूरा देश गुस्से में है, युद्ध में शहीद होने से लोगों को इतना दुःख नहीं होता है लेकिन जब पक्सितानी सैनिकों भारतीय सैनिकों के सिर काट लेते हैं तो लोगों में गुस्सा होना लाजमी है, मोदी खुद विपक्ष में रहते हुए कहते थे कि हमारी सरकार आएगी तो हम 1 के बदले 10 सर काटकर लायेंगे.

अब मोदी के सामने करके दिखाने की चुनौती है वरना वे भी मनमोहन सिंह की श्रेणी में आ जाएंगे, आज मोदी के 56 इंच के सीने को ट्विटर पर जबरजस्त चुनौती दी जा रही है, लोग मांग कर रहे हैं कि हमारे दो सैनिकों के बदले पाकिस्तान के 200 सैनिकों को मारा जाना चाहिए. 



लोग बोले, मोदी विपक्ष में जाते ही देंगे पाकिस्तान को करारा जवाब, काटेंगे 1 के बदले 10 सर

pm-narendra-modi-criticized-for-2-indian-solders-beheaded

श्रीनगर, 1 मई: आज पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर से भारतीय सीमा में घुसकर 2 भारतीय सैनिकों के सर काट लिए, इसके अलावा उनके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर डाले गए, भारत की तरफ से कड़ी निंदा करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया, रक्षा मंत्री अरुण जेटली बोले, हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, भारतीय सेना पर हमें भरोसा है.

इस सब के बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी जतानी शुरू कर दी है, लोगों का कहना है कि जब मोदी विपक्ष में थे तो 1 के बदले 10 सर काटने की बातें करते थे लेकिन जैसे ही सत्ता में आये वे अपना वादा भूल गए, अब लगता है कि विपक्ष में जाने के बाद ही मोदी पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे और 1 के बदले 10 पाकिस्तानियों के सर लाएंगे.

इस बीच मोदी के पुराने ट्वीट भी ट्विटर पर शेयर किये जा रहे हैं जिसमें मोदी ने शहीद हेमराज का सर काटे जाने के बाद मनमोहन सिंह को एक कमजोर प्रधानमंत्री बताया था.
जानकारी के लिए बता दें कि आज पूंछ जिले की सीमा पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए रॉकेट लाँचर से हमला कर दिया जिसमें 2 जवान शहीद हो गए, पाकिस्तानी इतने पर ही नहीं माने, भारतीय सीमा में घुसे और दोनों मृत जवानों के शरीर को क्षत विक्षत कर दिया और उनके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए गए.

इस घटना के बाद रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने घोर निंदा करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इसके बाद मोदी के एक पुराना विडियो ट्विटर पर वायरल हो गया. देखिये VIDEO.

हमारे सैनिकों के साथ बर्बरता करके पाकिस्तान ने अपने विनाश को न्योता दिया है: मुख़्तार नकवी

mukhtar-abbas-naqvi-told-pakistan-invited-its-own-ruin

श्रीनगर, 1 मई: पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की बर्बरतापूर्व हत्या और उनके शरीर को काटे जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसी बर्बरतापूर्ण हरकत करके पाकिस्तान ने अपने विनाश को न्योता दिया है. हमारी सेना जरूर इसका बदला लेगी और पाकिस्तान को पछताना पड़ेगा.

आज समझ लो कि पाकिस्तान ने अपनी सभी हदें पार कर दी हैं, आज पूंछ जिले की सीमा पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए रॉकेट लाँचर से हमला कर दिया जिसमें 2 जवान शहीद हो गए, पाकिस्तानी इतने पर ही नहीं माने, भारतीय सीमा में घुसे और दोनों मृत जवानों के शरीर को क्षत विक्षत कर दिया, ये भी कहा जा रहा है कि हेमराज की तरह ही दोनों जवानों के सर काटे गए हैं.

भारत की तरफ सभी पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जा रहा है हालाँकि अभी तक इस बात की खबर नहीं आयी है कि भारत ने पाकिस्तान का कितना नुकसान किया है. सेना की तरह से पाकिस्तान पर अटैक करने के आदेश दे दिए गए हैं, जल्द ही कोई बड़ी खबर सुनाई देगी.

जानकारी के अनुसार आज सुबह 8.30 से ही पाकिस्तान ने फायरिंग शुरू कर दी थी, इस हमले में रॉकेट लाँचर के अलावा भारी और स्वचालित हथियार भी शामिल थे.

इस हमले में एक आर्मी जवान के अलावा BSF का एक जवान भी शहीद हो गया, भारत की तरफ से जवाबी कार्यवाही जारी है, आज हमले के तुरंत बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई जिसमें अजीत डोवाल और आर्मी चीफ भी शामिल थे, गृह मंत्री ने कड़ी कार्यवाही का आदेश दे दिया है. मीटिंग में कश्मीर के अलावा सुकमा में नक्सल हमले पर भी चर्चा की गयी.

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान द्वारा 2 भारतीय सैनिकों के काटे जाने की घोर निंदा की

defense-minister-arun-jaitley-condemn-pakistan-killed-2-soldiers
श्रीनगर, 1 मई: पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की बर्बरतापूर्व हत्या और उनके शरीर को काटे जाने की घटना की रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने घोर निंदा की है, उन्होंने कहा है कि भारतीय सैनिकों का यह वलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और हम पाकिस्तान को कड़ा सबह सिखाएंगे, उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम में सभी देशवासियों को पूरा भरोसा है.

अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज भारतीय सैनिकों के साथ जिस बर्बरतापूर्व व्यवहार किया है वैसा तो युद्ध में भी नहीं होता, हम इस घटना की घोर निंदा करते हैं.

आज समझ लो कि पाकिस्तान ने अपनी सभी हदें पार कर दी हैं, आज पूंछ जिले की सीमा पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए रॉकेट लाँचर से हमला कर दिया जिसमें 2 जवान शहीद हो गए, पाकिस्तानी इतने पर ही नहीं माने, भारतीय सीमा में घुसे और दोनों मृत जवानों के शरीर को क्षत विक्षत कर दिया, ये भी कहा जा रहा है कि हेमराज की तरह ही दोनों जवानों के सर काटे गए हैं.

भारत की तरफ सभी पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जा रहा है हालाँकि अभी तक इस बात की खबर नहीं आयी है कि भारत ने पाकिस्तान का कितना नुकसान किया है. सेना की तरह से पाकिस्तान पर अटैक करने के आदेश दे दिए गए हैं, जल्द ही कोई बड़ी खबर सुनाई देगी.

जानकारी के अनुसार आज सुबह 8.30 से ही पाकिस्तान ने फायरिंग शुरू कर दी थी, इस हमले में रॉकेट लाँचर के अलावा भारी और स्वचालित हथियार भी शामिल थे.

इस हमले में एक आर्मी जवान के अलावा BSF का एक जवान भी शहीद हो गया, भारत की तरफ से जवाबी कार्यवाही जारी है, आज हमले के तुरंत बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई जिसमें अजीत डोवाल और आर्मी चीफ भी शामिल थे, गृह मंत्री ने कड़ी कार्यवाही का आदेश दे दिया है. मीटिंग में कश्मीर के अलावा सुकमा में नक्सल हमले पर भी चर्चा की गयी.

दिग्विजय सिंह ने पूछा सवाल, कांग्रेस ना होती तो क्या होता, लोग बोले 'भारत सोने की चिंडिया होता'

digvijay-singh-ask-agar-congress-na-hoti-to-kya-hota

New Delhi, 1 April: जब से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को गोवा और कर्णाटक के प्रभारी पद से हटाया है तब से वे ट्विटर पर ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं, क्या करें अब उनके पास बकलोली के अलावा कोई काम ही नहीं बचा है, कल ऐसे ही दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर सवाल पूछा - अगर कांग्रेस ना होती तो क्या होता? 
दिग्विजय सिंह को सैकड़ों लोगों ने जवाब दिया और देखते ही देखते कांग्रेस की जमकर फजीहत होने लगी, देखिये लोगों ने क्या क्या जवाब दिए. 
दिग्विजय को वैसे तो कई करारे करारे जवाब मिले लेकिन सबसे करारा जवाब दिया दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने. उन्होंने कहा कि बाकी का तो पता नहीं लेकिन अगर कांग्रेस ना होती तो कम से कम कश्मीर समस्या, पंजाब में आतंकवाद, लिट्टे, माओवाद, नक्सलवाद, 1984 में सिख नरसंहार और लाखों करोड़ के घोटाले ना होते.

दिग्गी बोले, कांग्रेस ना होती तो क्या होता, बग्गा बोले, आतंकवाद, नक्सलवाद, घोटाले, दंगे ना होते

tajinder-pal-singh-bagga-strong-reply-to-digvijay-singh-congress
New Delhi, 1 April: जब से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को गोवा और कर्णाटक के प्रभारी पद से हटाया है तब से वे ट्विटर पर ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं, क्या करें अब उनके पास बकलोली के अलावा कोई काम ही नहीं बचा है, कल ऐसे ही दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर सवाल पूछा - अगर कांग्रेस ना होती तो क्या होता? 
दिग्विजय को वैसे तो कई करारे करारे जवाब मिले लेकिन सबसे करारा जवाब दिया दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने. उन्होंने कहा कि बाकी का तो पता नहीं लेकिन अगर कांग्रेस ना होती तो कम से कम कश्मीर समस्या, पंजाब में आतंकवाद, लिट्टे, माओवाद, नक्सलवाद, 1984 में सिख नरसंहार और लाखों करोड़ के घोटाले ना होते.

दिग्विजय सिंह को Tajinder Pal Singh Bagga के अलावा भी सैकड़ों लोगों ने जवाब दिया और देखते ही देखते कांग्रेस की जमकर फजीहत होने लगी, देखिये लोगों ने क्या क्या जवाब दिए. 






कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह की कर दी छुट्टी, अब करो आराम

congress-dismiss-digvijay-singh-from-in-charge-of-goa-karnataka
नई दिल्ली, 30 अप्रैल: आज दिग्विजय सिंह के लिए बुरी खबर आयी है क्योंकि कांग्रेस ने उन्हें गोवा और कर्नाटक के प्रभारी पद से हटाकर उनकी छुट्टी कर दी है, अब दिग्विजय सिंह कांग्रेस पार्टी में तो हैं लेकिन उन्हें आराम करने का पूरा मौका मिल चुका है, अब वे आराम से अपनी जिन्दगी बिता सकते हैं. कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह की जगह ए चेला कुमार को गोवा का और केसी वेणुगोपाल को कर्नाटक का प्रभारी बनाया है.

जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने गोवा में सरकार बनाने के लिए दिग्विजय सिंह का धन्यवाद किया था, स्वयं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि गोवा में बीजेपी सरकार बनाने के लिए दिग्विजय सिंह का धन्यवाद क्योंकि वे सोते रहे और हमें सरकार बनाने का मौका दे दिया. जानकारी के लिए बता दें कि गोवा में कांग्रेस को बीजेपी से अधिक सीटें मिलीं थीं लेकिन कांग्रेस सरकार बनाने का दावा भी पेश नहीं कर पायी, जबकि बीजेपी ने तेजी दिखाते हुए छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में करते हुए सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया.

सरकार बनाने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने दिग्विजय सिंह का बहुत मजाक बनाया था, उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह गोवा में मौज करने आये थे, सरकार बनाने के लिए नहीं, उनका धन्यवाद, उन्होंने हमें सरकार बनाने का मौका दे दिया.

गोवा के कांग्रेस विधायकों ने भी दिग्गी का किया था विरोध

गोवा में कांग्रेस के विधायकों ने भी दिग्विजय सिंह का जमकर विरोध किया था, दो कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफ़ा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. कांग्रेस अगर चाहती तो सरकार बना सकती थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई और यह सब केवल दिग्विजय सिंह की वजह से हुआ.

सुब्रमनियम स्वामी ने दिया कांग्रेसियों को चैलेंज, दम है तो आओ मैदान में, देखते हैं कितना दम है

subramanian-swamy-challenge-congress-to-open-1-case-against-bjp
नई दिल्ली, 30 अप्रैल: बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमनियम स्वामी ने कांग्रेस को एक बार फिर से ललकारा है, उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के अन्दर दम है तो एक भी बीजेपी नेता के खिलाफ कोई भी केस सार्वजनिक करे, हम भी देखते हैं कि बीजेपी के किस नेता ने भ्रष्टाचार किया है और कांग्रेस ने किसे बख्शा है.

जानकारी के लिए बता दें कि सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं, हरियाणा सरकार ने उनके खिलाफ जांच कमीशन बिठा दिया है और जस्टिस घींगरा इस कमीशन के अध्यक्ष हैं, उनकी रिपोर्ट करीब करीब तैयार हो गयी है, रिपोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा पर कई गंभीर आरोप लगे हैं जिसकी वजह से कांग्रेस डरे और बौखलाए हुए हैं.

कल कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने एक प्रेस वार्ता में कहा की जब उनकी सरकार थी तो उनके पास भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ कई सबूत थे, उनके और कॉर्पोरेट के रिश्ते के कई सबूत थे लेकिन कांग्रेस ने कभी भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस बनाकर परेशान नहीं किया और ना ही किसी का शोषण किया, हम भी चाहते तो कई बीजेपी नेताओं को जेल भेज सकते हैं, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया.

इसी बात का जवाब देते हुए सुब्रमनियम स्वामी ने कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को खुल्ली चुनौती दे डाली, उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को एक भी बीजेपी नेता के खिलाफ केस सार्वजनिक करने की चुनौती देता हूँ.

पेट्रोल 70 में नहीं, चिप लगाकर दे रहे हैं 100 रुपये लीटर, हमें तो लूट लिया मिलकर पंप वालों ने

petrol-pump-using-chip
New Delhi, 29 April: हम सोचते थे कि हमें पेट्रोल 70 रुपये लीटर मिल रहा है लेकिन अब पता चल रहा है कि पेट्रोल पंप वाले एक चिप लगाकर पेट्रोल कम देते हैं और उसके बाद हमें 70 के बजाय कम से कम 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता है, अगर पूरी दुनिया में देखें तो इतना मंहगा पेट्रोल किसी भी देश में नहीं बेचा जाता होगा, जितना मंहगा भारत में मिल रहा है, यह बहुत बड़ी महालूट है क्योंकि अगर वही पेट्रोल 100 के बजाय 70 में मिलता तो हमारे 30 रुपये बच जाते तो एक-दो टाइम की सब्जी आ जाती, जो लोग 500 रुपये का पेट्रोल भरवाते हैं उनके तो 200 रुपये तक लूट लिए जाते हैं.

अभी तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस महालूट का पर्दाफाश हुआ है लेकिन आप सोचिये छोटे इलाकों और देहात में क्या होता होगा, वहां तो पुलिस, कानून सब पेट्रोल पंप वालों की जेब में होता है, वहां पर ना तो चेक करने वाले पहुँचते हैं और ना ही पुलिस कोई एक्शन लेती है, वहां तो और भी महालूट हो रही होगी.

फरीदाबाद और NCR में भी पेट्रोल की जमकर महालूट हो रही है, फरीदाबाद में तो 90 फ़ीसदी पेट्रोल पंप चिप लगाकर लोगों को लूट रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी पेट्रोल पंप पर छापेमारी नहीं हुई है, कई बार मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है, मुझे इनकी हाथ की सफाई के बारे में तो मालूम था, लेकिन यह नहीं पता था कि ये लोग चिप लगाकर ऐसा काम कर रहे हैं. पहले नोजल को दबाकर पेट्रोल लूटते थे लेकिन अब चिप लगाकर पेट्रोल लूटते हैं.

अगर सच बताऊँ तो, मेरे साथ पिछले पांच वर्षों से पेट्रोल लूट की घटनाएं हो रही हैं, पेट्रोल पंप पर पहुँचते ही मुझे लूट का अहसास होता था, मेरी नजर हमेशा 0 पर रहती थी, उसके बाद पता चला कि ये लोग नोजल दबाकर पेट्रोल बंद कर देते हैं तो मेरी नजर 0 के साथ साथ पेट्रोल भरने वालों के हाथ पर भी रहने लगी, उसके बाद भी पेट्रोल कम मिलता था तो मैं सोचता था कि आखिर मेरे साथ क्या हो रहा है, अब पता चला कि ये लोग चिप लगाकर पेट्रोल लूट रहे हैं.

कैसे लूटते हैं पेट्रोल

जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप वाले एक चिप के माध्यम से पेट्रोल की चोरी करते हैं, 3000 रूपए की चिप खरीदकर उसे पेट्रोल के डिस्पेंसर में फिट कर दिया जाता है, चिप को डिस्पेंसर की वायर से कनेक्ट कर दिया जाता है उसके बाद रिमोट से उसे ऑपरेट किया जाता है, जब कोई पेट्रोल भरवाने आता है तो ये लोग जेब में हाथ डालकर रिमोट की बटन दबा देते हैं, जैसे ही रिमोट की बटन दबती है पेट्रोल आना बंद हो जाता है लेकिन मीटर चलता रहता है. 

पेट्रोल पम्प वाले इस चिप के माध्यम से 1-2 को नहीं बल्कि सभी ग्राहकों को लूट रहे हैं, ये लोग ज्यादातर बाइक वालों को लूटते हैं क्योंकि कार की सुई बता देती है कि कितना पेट्रोल डाला गया है लेकिन बाइक की सुई बाईक चलाने के 1 किलोमीटर बाद बताती है कि कितना पेट्रोल डाला गया है, जब बाइक वालों को लगता है कि पेट्रोल कम डाला गया है और वे वापस पेट्रोल पम्प पर आते हैं तो पेट्रोल पम्प वाले उन्हें पहचानने से ही इनकार कर देते हैं या कहते हैं कि तुमने खुद ही पेट्रोल निकाल लिया होगा.

अब Condom की होगी होम डिलीवरी, वो भी मुफ्त

news-about-condom-free-home-delivery-in-india

नई दिल्ली, 28 अप्रैल: आज भी भारत में करोड़ों ऐसे लोग हैं जो मेडिकल स्टोर या केमिस्ट शॉप पर Condom खरीदने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते, ऐसे लोगों के लिए अब खुशखबरी है क्योंकि एड्स की रोकथाम करने वाली एक संस्था ने अब Condom की होम डिलीवरी करने का काम शुरू किया और वो भी मुफ्त में, मतलब ना तो Condom का पैसा देना पड़ेगा और ना ही होम डिलिवरी का, मतलब आपके एक फोन पर आपके घर पर मुफ्त में Condom पहुँच जाएगा.

जानकारी के अनुसार ग्लोबल चैरिटी एड्स हेल्थकेयर ने एड्स पर रोकथाम के लिए देश का पहला फ्री Condom स्टोर लांच किया है, अब लोगों को एक फोन कॉल या ईमेल करने पर उनके दरवाजे पर Condom पहुंचा दिया जाएगा.

संस्था का कहना है कि यह दुनिया में पहली ऐसी पहल है जिसमें Condom की फ्री होम डिलिवरी की जाएगी, हालाँकि Condom के लिए ग्राहकों को 5-7 दिन का इन्तजार करना पड़ेगा, अडवांस में कंडोम का आर्डर देकर आप इन्तजार करने से बच सकते हैं.

सबसे ख़ुशी की बात है कि केमिस्ट शॉप के 10 पीस वाले Condom के पैकेट के लिए कम से कम 50-100 रुपये चुकाने होते हैं लेकिन यहाँ पर एक पैकेट में 155 पीस Condom मुफ्त में मिलेंगे, इनका नाम Love Condom होगा, इस Condom को हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी ने तैयार किया है.

यहाँ कर सकते हैं फोन या भेजिए ईमेल

Dr. V. Sam Prasad
Country Program Director
email: vsam.prasad@ aidshealth.org
Mobile no: +91 8467889989
Land Line : +91 11 46866801

कांग्रेसी चिदंबरम जैसे राक्षसों और बिधर्मियों के लिए ये भगवा बहुत बड़ा हथियार है: साध्वी प्रज्ञा

sadhvi-pragya-called-congress-leader-p-chidambaram-rashas-adharmi

नई दिल्ली, 28 अप्रैल: मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने आज जमानत के बाद पहली बार प्रेस को संबोधित किया और कांग्रेस को जमकर खरी खोटी सुनाई, उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से निर्दोष थी और कांग्रेस ने साजिश के तहत मुझे फंसाया था, उन्होंने मुझे 9 साल तक जेल में रखकर बहुत प्रताड़ित किया, मुझे इतना मरवाया कि मेरे फेफड़े की झिल्ली फट गयी और मुझे कैंसर हो गया.

साध्वी ने मुंबई के कई पुलिस अधिकरियों का नाम लेते हुए कहा कि इन्होने मुझे इतना प्रताड़ित किया जितना आजाद भारत से पहले और आजाद भारत के बाद किसी भी स्त्री को प्रताड़ित नहीं किया गया होगा. उन्होने कहा कि मुझे प्रताड़ित करने वालों में हेमंत करकरे, परम बीर सिंह भी थे, परम बीर सिंह इस वक्त थाणे के पुलिस कमिश्नर हैं जबकि हेमंत करकरे मुंबई 26/11 हमले में शहीद हो चुके हैं.

साध्वी ने कहा कि कांग्रेस मुझे प्रताड़ित करवाकर मारना चाहती थी ताकि वे लोग भगवा आतंकवाद की परिभाषा गढ़ सकें, लेकिन इनकी कोशिश कामयाब नहीं हो पाई, इन लोगों ने मुझे मार मार कर बीमार जरूर बना दिया लेकिन ये लोग मेरी आत्मा, मेरे विश्वास को नहीं तोड़ पाए और आज मैं आप लोगों के सामने हाजिर हूँ.

जब उनसे भगवा आतंकवाद के बारे में पूछा गया तो साध्वी ने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम ने भगवा आतंकवाद की परिभाषा गढ़ी थी और मुझे फंसाने की साजिश की थी लेकिन कोर्ट में इतना तो साबित हो गया कि कोई भगवा आतंकवाद नहीं होता, उन्होने पी चिदम्बरम को बिधर्मी और राक्षस बताते हुए कहा कि जो राक्षस और बिधर्मी होते हैं वे भगवा से बहुत डरते हैं इसलिए उनके लिए तो भगवा आतंकवादी ही होगा, उन्हने डरना भी चाहिए क्योंकि राक्षसों के लिए ये भगवा बहुत बड़ा हथियार है.

उन्होंने कहा कि 9 साल तक मुझे लगातार प्रताड़ित किया, ये तो निश्चित हो गया है कि कांग्रेस का क्षणयंत्र था और ये भी निश्चित हो गया है कि वर्तमान में कोई ऐसी सरकार है जो क्षणयंत्र नहीं करेगी, परन्तु ऐसी सरकार जरूर है जो न्याय के लिए प्रयास करती है इसलिए मुझे भरोसा है कि अब मेरे साथ न्याय होगा.

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि पहले मैं पूरी तरह से ठीक थी और फिजिकली ट्रेंड भी थी लेकिन आज मैं बीमार हूँ, मुझे कैंसर है तो इसका कारण है ATS मुंबई, इन्होने मुझे 9 दिन तक गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाकर इतना प्रताड़ित किया था, मुझे इतना मारा था कि मेरे फेफड़ों की झिल्ली फट गयी और मुझे कैंसर हो गया, उस वक्त पांच दिन तक मैं वेंटीलेटर पर थी, उस वक्त उन्होंने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया लेकिन आत्मिक तौर पर वे मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाए, मैं सिर्फ अपने आत्मबल से आप लोगों के सामने हूँ वरना कांग्रेसियों ने मुझे ख़त्म करने का पूरा प्रयास किया था.