Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

फिल्म ब्रह्मास्त्र से करण जौहर को हुआ 400 करोड़ का नुकसान, KRK ने किया चौकाने वाला खुलासा

karan-Johar-suffered-a-loss-of-400-crores-from-the-film-brahmastra

आलिया भट्ट और रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज़ हुए एक महीनें हो चुके हैं, 'लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन और लाइगर समेत कई बड़ी बॉलीवुड फ़िल्में बॉयकॉट ट्रेंड के भेंट चढ़कर फ़्लॉप हो गई, रणवीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद बॉयकॉट ट्रेंड वालों के रडार पर रही. हालाँकि इसके बावजूद स्टारकास्ट से भरी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की, जिसके बाद फिल्ममेकर और बड़े-बड़े ट्रेड एनालिस्ट फिल्म को हिट बताने लगे. 

एक तरफ ब्रह्मास्त्र के मेकर फिल्म को हिट बता रहे हैं तो वहीँ बॉयकॉट का ट्रेंड चलाने वाले फिल्म को फ़्लॉप बता रहे हैं. इन सबके बीच फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. केआरके ने ट्वीट करके ब्रह्मास्त्र फिल्म की असली कमाई बताई है, केआरके ने ब्रह्मास्त्र को बॉलीवुड की सबसे फ्लॉप फिल्म बताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, फिल्म ब्रह्मास्त्र ने भारत में ₹175 करोड़ की असली कमाई की है, यानी निर्माताओं को लगभग ₹400 करोड़ का नुकसान हुआ है! इसलिए यह बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है। ऐसा रिकॉर्ड बनाने के लिए करण जौहर को बधाई। 

आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 410 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट में बनी थी, यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो अबतक यह फिल्म सिर्फ 277 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पाई है, अगर यह आंकड़ा सही है तब भी ये फिल्म फ्लॉप ही क्योंकि एक महीनें में यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है.

विवाहित महिला से संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार करने वाला युवक रेप के आरोप में गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-rape-accused-from-delhi

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी नरेन्द्र कादयान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी प्रबंधक सुनीता की टीम ने शादी का झांसा देकर औरत के साथ दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है। 

आरोपी की मोबाईल की दुकान है। आरोपी की औरत के साथ फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2017 में जान पहचान हुई थी। आरोपी पहले फेसबुक मेसेन्जर से औरत के साथ बात करता था फिर आरोपी ने मेसेन्जर के माध्यम से औरत का फोन नम्बर लेकर वर्ष 2019 में मिलने के लिए फरीदाबाद आया। यहां आरोपी ने लडकी को होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 

औरत के ससुराल वालों को आरोपी और औरत के संबधं के बारे में पता चला तो औरत को घर से निकाल दिया। औरत ने आरोपी लडके से बात की जिसपर आरोपी औरत को शादी का झांसा देकर दिल्ली में किराए के कमरे में लेकर रह रहा था। आरोपी ने शादी के लिए मना कर दिया तो औरत ने दिल्ली के उत्तम नगर थाना में शिकायत दी। जिसपर मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला फरीदाबाद का होने पर मुकदमें की तफ्तीश फरीदाबाद के एनआईटी थाना को मिला। जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस टीम ने आरोपी अभिषेक को दिल्ली से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से मामले में पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

मोहम्मद कैफ और यश समेत 5 साइबर ठगों को फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ा, क्रेडिट कॉर्ड वालों को...

faridabad-police-arrested-5-cyber-fraud

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नीतीश कुमार अग्रवाल द्वारा साइबर ठगी की वारदातों में आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने साइबर ठगी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में योगेश, अंशु, यश, विकास तथा मोहम्मद कैफ का नाम शामिल है। आरोपी योगेश, यश, विकास तथा मोहम्मद कैफ दिल्ली में रह रहे थे वहीं आरोपी अंशु यूपी के फैजाबाद जिले का निवासी है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आजकल के आधुनिक युग में अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आमजन क्रेडिट कार्ड पर बहुत अधिक निर्भर होते जा रहे हैं और क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी सुविधाएं वह ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। परंतु कुछ ठग प्रवृत्ति के लोग इसका फायदा उठाकर भोले भाले नागरिकों को साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं और ऑनलाइन माध्यम से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इसी प्रकार साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हुए आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले राघवेंद्र को झांसा देकर उसके साथ करीब 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था। 

आरोपी एसबीआई क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को अपना निशाना बनाते हैं और एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को फोन करके उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने या किसी अन्य बहाने से फोन करके उन्हें एक लिंक भेजते हैं। लिंक पर क्लिक करने पर एक वेबसाइट खुलती है जो हूबहू एसबीआई क्रेडिट कार्ड जैसी दिखाई देती थी जिसमें आरोपी क्रेडिट कार्ड धारक से उसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरवा लेते हैं जिसके पश्चात आरोपी क्रेडिट कार्ड की राशि को फर्जी बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। 

फरीदाबाद निवासी के साथ की गई ठगी के मामले में साइबर पुलिस स्टेशन सेंट्रल में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के वारदात की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस टीम में आगे की कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल आरोपी योगेश, विकास, यश तथा अंशु को दिनांक 12 जुलाई को फरीदाबाद से तथा आरोपी मोहम्मद कैफ को 13 जुलाई को दिल्ली से गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया। 

आरोपियों के कब्जे से सिमकार्ड सहित 28 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 6 डेबिट कार्ड तथा 1.07 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह क्रेडिट कार्ड धारकों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर उसको ऑनलाइन वॉलेट के माध्यम से फर्जी खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। आरोपी योगेश साइबर ठगी की इन वारदातों का मुख्य आरोपी है जो दिल्ली में जनकपुरी में अपना कॉल सेंटर चलाता था जिसमें आरोपी विकास तथा यश क्रेडिट कार्डधारकों को कॉल करते थे। आरोपी अंशु एसबीआई क्रेडिट कार्ड की फर्जी वेबसाइट बनाता था और आरोपी कैफ इन्हें फर्जी बैंक खाते उपलब्ध करवाता था। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात सभी आरोपियों को दिनांक 17 जुलाई को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।

तेजी से बढ़ती जा रही Faridabad News की लोकप्रियता

faridabad-news-channel-popularity-grown
 
Faridabad: Faridabad News is a media service provider in Delhi & NCR started by Journalist Dharmendra Pratap Singh. Faridabad News is very famous channel on Facebook, YouTube, Instagram and Twitter. It provide video and article contents in Hindi Language. 

This news channel had been started in 2016 and since then digital revolution started in Faridabad and Delhi NCR and many similar news channel created by many journalists.

सूरजकुंड मेले का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी

surajkund-international-fair-2022-concludes

सूरजकुंड, (फरीदाबाद) 04 अप्रैल। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले ने न केवल भारत की सभ्यता, संस्कृति और विरासत को बढ़ावा दिया है, बल्कि पूरे विश्व को एक करने का काम किया है। इसके लिए हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है। आने वाले समय में यह मेला दुनिया में और अधिक आकर्षण का केंद्र बनेगा। पर्यटन विभाग भी अतुल्य भारत की तस्वीर को पूरे विश्व के सामने रखने का प्रयास कर रहा है। 

रेड्डी आज सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक संध्या का भी दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह मेला पुरातन और आधुनिकता का सार है। परंपरा और संस्कृति का संगम है। इस मेले में विश्व के विभिन्न हिस्सों से आए कारीगर व कलाकार आज हरियाणा प्रदेश की मेहमान नवाजी से खुश होकर जा रहे हैैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान और जवान विश्व में प्रसिद्ध है। हरियाणा के युवाओं ने खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाकर देश का मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि हमारी भाषा व क्षेत्र अनेक हो सकता है लेकिन भाव एक ही है। रंग अनेक हो सकते हैं लेकिन तिरंगा एक ही है। संगीत अनेक हो सकते हैं लेकिन परंपरा एक ही है। अलग-अलग संस्कृति ने एकजुट होकर जहां अपनी कला व संस्कृति का प्रदर्शन किया है जो विविधता में एकता की मिसाल है।

श्री रेड्डी ने कहा कि इस मेले ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फोर लोकल, मेड इन इंडिया व स्वदेशी अपनाने के नारे को चरितार्थ किया है। यहां हजारों हस्तशिल्प कलाकारों को रोजगार मिलता है।

उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि देश के सभी नागरिक लगातार इस महोत्सव को मना रहे हैं। इस साल दो दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। देश के सभी नागरिक आने वाली 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ योग करें। इसके अलावा 15 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा तिरंगा फहराने के बाद देश के सभी घरों में तिरंगा लहराना चाहिए।

इस मौके पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि इस मेले में आई लोगों की भीड़ सफलता की गवाही दे रहा है। इस मेले ने हरियाणा को दुनिया में पहचान दी है। कारीगर यहां आने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कलाकार पैसे की बजाय प्रशंसा को पसंद करते हैं। यहां पर एक ही स्थान पर हमें पूरी दुनिया को जानने का मौका मिलता है।

इस मौके पर बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव के विधायक राजेश नागर,  उज़्बेकिस्तान के एंबेस्डर दिलसोद, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, कला एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव डा. डी. सुरेश, निदेशक महावीर कौशिक, उपायुक्त जितेंद्र यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

महाराष्ट्र: लाऊडस्पीकर लगाकर मनसे ने बजाया हनुमान चालीसा, कल ही राज ठाकरे ने दिया था ये बयान

hanuman-chalisa-being-played-from-loudspeakers-at-mns-office-mumbai

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए राज्य सरकार को चेतावनी देने के एक दिन बाद, रविवार को मुंबई के घाटकोपर में पार्टी के कार्यालय में लाउडस्पीकर लगाकर 'हनुमान चालीसा' बजाया गया. मनसे प्रमुख ने शनिवार को राज्य सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहा और नहीं तो मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाने और हनुमान चालीसा बजाने" की चेतावनी दी थी.

मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, "मैं नमाज़ के खिलाफ नहीं हूं, आप अपने घर पर नमाज़ पढ़ सकते हैं, लेकिन सरकार को मस्जिद के लाउडस्पीकरों को हटाने का फ़ैसला लेना चाहिए. मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं..ठाकरे की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में देश का कानून है और राज्य के गृह मंत्री कानून के अनुसार सब कुछ करेंगे।

संजय राउत ने कहा, “राज ठाकरे कल मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की बात कर रहे थे। पहले देखिए, किन किन बीजेपी शासित राज्यों में अजान बंद कर दी गई है, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। यह महाराष्ट्र है, जहां देश के कानून का पालन किया जाता है।

शनिवार के कार्यक्रम में बोलते हुए, राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई के मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों पर छापा मारने की भी अपील की थी और कहा कि वहां रहने वाले लोग "पाकिस्तानी समर्थक" हैं। मनसे प्रमुख ने सरकार से सांसदों और विधायकों को दी जाने वाली पेंशन को रद्द करने की भी मांग की थी. राज ठाकरे ने कहा, विधायक और सांसद की पेंशन बंद होनी चाहिए। मकान देना है तो झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों को दे दो। विधायकों को मकान क्यों दें? अगर मकान देना ही है तो उनके फार्म हाउस ले लो और फिर दे दो उन्हें घर.

पंजाब: भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रौंद दी गई किसानों की खून-पसीने की कमाई

oath-taking-ceremony-of-bhagwant-mann

प्रचंड बहुमत के साथ पंजाब में 'आम आदमी पार्टी' की सरकार बन गयी है, चुनाव के दौरान ही आप मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था, अब भगवंत मान मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले हैं, मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगभग 40 एकड़ खड़ी फसल को रौंद दिया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक़, भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए गेहूं के खेतों में खड़ी फसलों को रौंद दिया गया, जो किसानों की खून-पसीने की कमाई थी. हालाँकि किसानों को आश्वाशन दिया गया है कि उन्हें लगभग 46,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन यह मुवावजा कब दिया जाएगा कोई पता नहीं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.वेणु प्रसाद ने सोमवार को खटकर कलां में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। शपथ ग्रहण समारोह में करीब 1 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है।

भगवंत मान ने लोगों से 16 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के लिए खटकर कलां पहुंचने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, "मैं अपने भाइयों से उस दिन 'बसंती' (पीली) पगड़ी पहनने का अनुरोध करता हूं और बहनों को पीली शॉल / स्टोल पहनने के लिए अनुरोध करता हूं। 

ओल्ड फरीदाबाद में युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार: देखें वीडियो


मारपीट की वायरल वीडियो के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना ओल्ड  ERV  ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, घटना हुड्डा मार्कीट-सेक्टर-18 के एरिया कार्तिक ढाबे के बाहर रात करीब 9 बजे की है। थाना ओल्ड प्रबंधक इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि वारदात के संबंध में  आरोपी साहिल, निकी और अर्जुन के खिलाफ लडाई- झगडे का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी साहिल को मौके से ही इआरबी 181 ने काबू कर लिया। फरार आरोपी निकी और अर्जुन को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी साहिल फरीदाबाद के इन्द्रकोम्पले नहर पार खेडीपुल का रहने वाला

 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने आज रात करीब 9 बजे हुड्डा मार्कीट-सेक्टर-18 के एरिया कार्तिक रेस्टोरेंट्स के पास 3 बदमाशों ने एक युवक को तंदूर में रोटी सेकने वाली सरियों से पीड़ित के हाथ-पैरो पर चोट मारी है। जिन्हें मौके से डायल 112 इआरवी 181 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बेगराज की टीम ने एक आरोपी साहिल को काबू कर लिया है। अन्य दो आरोपी निकी और अर्जुन मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पीड़ित व्यक्ति को पुलिस की डायल 112 इआरवी 183 के द्वारा बी.के हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।

सभी आरोपी और पीड़ित व्यक्ति फरीदाबाद के गांव मवई का रहने वाले है। पीड़ित तोसीम उर्फ वसीम अपने दोस्तो के साथ हुड्डा मार्कीट-सेक्टर-18 कार्तिक रेस्टोरेंट्स में खाना खा रहा था। वही तीनों आरोपी भी खाना खाने आगए थे जिन्होने ड्रिंक कर रखी थी। जो दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे को जानते हैं, में किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई जो हाथापाई में बदल गई मौके पर मौजूद लोगों ने छुट- छुड़ावा करा दिया। तीनो आरोपियो ने रेस्टोरेंट से बाहर आकर तंदूर की रोटी बनाने वाली सरिया लेकर तोसीम के बाहर आने पर हमला कर दिया था। जिसमें पीड़ित तोसीम को  4 चोट आई मौके पर ही इआरवी 181 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बेगराज अपनी टीम के साथ पहूंचा आरोपी साहिल को काबू कर लिया। अन्य 2आरोपी फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची इआरवी 183 घायल तौसीम को बीके हॉस्पिटल लेकर गई। 

इआरवी 181 आरोपी साहिल को काबू करके थाना ओल्ड में लेकर गई। पीड़ित की मां के ब्यान पर तीनों आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी निकी और अर्जुन को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों पक्ष आवारा किस्म के युवक है..

बूस्टर डोज़ के नाम पर फर्जी फोन कॉल व ईमेल से सतर्क रहें लोग, बैंक खातों में लग सकती है सेंध: DC

फरीदाबाद, 18 जनवरी। देशभर में 10 जनवरी से शुरू हुए बूस्टर डोज़ अभियान के साथ ही साइबर ठगों ने ठगी का अब नया तरीका अपनाया है। साइबर ठग लोगों को फोन कर कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाव के लिए टीके का बूस्टर डोज लगवाने का झांसा दे रहे हैं। पंजीकरण कराने के लिए मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भेजते हैं। यह ओटीपी बताते ही खाते से पैसे निकाल लिए जा रहे है। ऐसे में सभी जिला वासियों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि देश के अन्य हिस्सों में कोविड 19 की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के नाम पर लोगों के साथ साइबर फ्रॉड कर उनको आर्थिक चपत लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फरीदाबाद जिला में अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन फिर भी हम सभी को एहतियातन सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि साइबर ठग ई मेल, मैसेज भेजकर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव के लिए बूस्टर डोज की सलाह दे रहे हैं। इसके लिए बूस्टर डोज के रजिस्ट्रेशन का लिंक भेजा जाता है। फिर आपकी डिटेल भरवाकर लिंक को क्लिक और ओटीपी शेयर करने को कहते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं।

बूस्टर डोज़ के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं की जाती कोई कॉल या ईमेल उपायुक्त जितेंद्र यादव ने इस संबंध में बताया कि काल करने वाले खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताते हैं। इसके बाद वह पूछते हैं कि आप को कोविड की दूसरी डोज लगी है या नहीं। जैसे ही सामने वाला व्यक्ति दूसरी डोज की बात कहता है। इसके बाद बताया जाता है क्या आप ओमिक्रोन से बचने के लिए तीसरी डोज लगाने के इच्छुक हैं। हां का जवाब देते ही मोबाइल पर साइबर क्राइम करने वालों की तरफ से ओटीपी भेजा जाता है। तत्काल इस ओटीपी को जानने के लिए उधर से कहा जाता है कि आप का रजिस्ट्रेशन हो गया है ओटीपी बताएं। ओटीपी बताते ही खाते से पैसे गायब कर दिए जाते हैं। 

उपायुक्त ने कहाकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बूस्टर डोज के लिए कोई कॉल नहीं की जा रही है। सभी लोग ऐसी काल से सावधान रहें। यह बूस्टर डोज स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स सहित 60 साल से ऊपर की उम्र के उन लोगों को लगाई जा रही है जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है। बूस्टर डोज़ दूसरी डोज के तकरीबन नौ महीने बाद लगाई जाती है व इसके लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस प्रकार के साइबर फ्रॉड से सतर्क रहें व अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।


बडौली गांव की आशा वर्कर और उसका बेटा रंगे हाथों Rs 45000 के साथ लिंग जांच के आरोप में गिरफ्तार

 illegal-sex-determination-in-faridabad-asha-worker-arrested

फरीदाबाद, 15 दिसंबर। जिला फरीदाबाद और झज्जर की संयुक्त पीएनडीटी टीम ने बडी कार्यवाई करते हुए फरीदाबाद में अवैध लिंग जांच के गिरोह का पर्दाफाश किया है। 

सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बरौली गांव में अवैध रूप से लिंग जांच का रैकेट चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डा. हरीश आर्य के नेतृत्व में डाक्टर अजय और झज्जर टीम ने जाल बिछाकर इस काम की दलाल बडौली गांव की आशा वर्कर निर्मला और बेटे सुमित को रंगे हाथों 45000 रु के साथ लिंग जांच के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

उन्होंने बताया कि इस काम कासरगना दलाल अशोक भडाना फरार है। सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि यह गिरोह मोटी रकम ऐंठ कर अवैध लिंग जांच करवाता था। 

गिरोह के खिलाफ सेक्टर-7 थाने में PNDT Act की धारा 4, 5(2) व IPC 420, 120B में मुकदमा दर्ज हो गया है। भ्रूण हत्या पर लगाम कसने व प्रदेश का लिंगानुपात सुधार हेतु स्वास्थ्य विभाग निरंतर लगा हुआ है।

हथौड़े से हमला करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 फरार, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

हथौड़े से युवक पर हमला करने वाली वायरल वीडियो के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है,घटना एनआईटी, सेक्टर-21डी के एरिया, बडखल झील चौक, सुबह करीब 10 बजे की है, डाइल 112 इआरवी 179 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बिजेन्द्र की टीम ने आरोपियों को मौके से धर दबोचा।

वारदात के संबंध में थाना एनआईटी में आरोपी ललित ,प्रदीप और सचिन के खिलाफ हत्या के प्रयास और अवैध हथियार से फायरिंग करने जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपियो से क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 द्वारा पूछताछ की जा रही है। तीसरे फरार आरोपी सचिन को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नीतीश अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि 'आरोपियों ने आज सुबह करीब 10 बजे सेक्टर-21 डी एरिया में कार में सवार 3 बदमाशों ने एक युवक को हथौड़े और रॉड से पीड़ित के पैर तोड़ दिए और गोली चलाकर भाग रहे थे। जिन्हें मौके से डायल 112 इआरवी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बिजेन्द्र की टीम ने दो आरोपी ललीत और प्रदीप को काबू कर लिया है। तीसरा आरोपी सचिन मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पीड़ित व्यक्ति को पुलिस द्वारा फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।

पीड़ित मनीष ने वर्ष 2020 में आरोपी प्रदीप के भाई योगेश के साथ थाना एनआईटी के एरिया में जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की थी। इस घटना की शिकायत एनआईटी थाना में दर्ज है। इसी रंजिश को लेकर बदले की भावना से आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। 

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ललित पर पूर्व में लड़ाई-झगड़े व अवैध शराब तस्करी के 2 मुकदमें तथा आरोपी प्रदीप पर एनडीपीएस एक्ट के 3 एवं लडाई झगडे के एक मुकदमें थाना एनआईटी में दर्ज है। आरोपी ललित व प्रदीप एवं पीड़ित मनिष तीनों अदालत से बेल पर चल रहे है।


OYO होटल में मुस्ताक ने विनोद के तुड़वाये थे हाथ-पैर, विनोद ने अन्ना से मरवा दी मुस्ताक को गोली

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी अनिल कुमार की टीम ( उप.नि अमर सिह , स.उप.नि .कमलजीत सिहँ , PSI दीपक कुमार , स.उप.नि. समुन्द्र सिहँ , स.उप.नि. विजय कुमार, स.उप.नि. राजबीर सिहँ , मु0सि0 आनन्द कुमार , सि0 प्रितम ,सि0 नसीब ,सि0 नकुल,सि0 नितिन,सि0 अजीत ) ने मुस्ताक हत्याकांड के मुख्य आरोपी विनोद एवं सुटर अन्ना सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आरोपी शूटर अरुण उर्फ अन्ना, अजीत कालिया, संदीप, विनोद, श्याम उर्फ मोना पंडित, राजेश उर्फ शिवम उर्फ बारा तथा चंदन का नाम शामिल है। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शूटर अरुण गाजियाबाद का रहने वाला है तथा बाकी अन्य आरोपी फरीदाबाद के ही निवासी हैं।

आरोपी अजीत कालिया, संदीप, श्याम, राजेश और चंदन को पहले ही जेल भेजा जा चुका था वहीं आरोपी विनोद को आज जेल भेजा गया तथा शूटर अरुण को कल अदालत में पेश करके जेल भेजा जायेगा। आरोपियों के खिलाफ दिनांक 10 नवंबर को हत्या मारपीट एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं के अंतर्गत  थाना कोतवाली में मुकदमा न0 434 दर्ज किया गया था।

आपको बता दें कि दिनांक 10 नवंबर को आरोपी शूटर अरुण उर्फ अन्ना ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मुस्ताक नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अन्य कई आरोपियों का भी घटनास्थल पर मौजूद होना पाया गया था। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए और राजस्थान के जोधपुर व जयपुर, उत्तर प्रदेश के बागपत और अन्य स्थानों पर पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए नए नए ठिकाने तलाशने लगे।

पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ को मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी और वारदात में शामिल आरोपियों कि जल्द से जल्द तलाश करके गिरफ्तार करने तथा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के निर्देश दिए जिसके तहत डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के आदेश अनुसार एसपी क्राइम सुरेंद्र स्योराण मार्गदर्शन में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की। इस मामले में सबसे पहले आरोपी अजीत कालिया तथा संदीप को मात्र 24 घंटे के अंदर दिनांक 11 नवंबर को ही गुलावद से गिरफ्तार किया गया था। मामले में गहनता से पूछताछ के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें आरोपियों ने वारदात में शामिल होने की बात कबूली। 

उन्होंने जानकारी देते हुए हुए बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनकी मुस्ताक के साथ पुरानी रंजिश थी। पूर्व में वर्ष 2019 में आरोपी विनोद तथा योगेश की मुस्ताक के साथ हाथापाई हुई थी जिसमें मुस्ताक ने ओयो होटल में विनोद के हाथ-पैर तुड़वा दिए थे। इसी रंजिश के चलते आरोपी विनोद ने अपने साथियो के साथ मिलकर मुस्ताक से बदलना लेने की फिराक में था। योजना अनुसार दिनाक 10 नवंबर को जब मुस्ताक अपने घर के पास रेहडी पर बिरयानी खा रहा था तो मुस्ताक को विनोद ने अपने साथ लाये हुये शुटर अरूण उर्फ अन्ना के साथ मिलकर अधाधुन्ध गोलीया मारकर मुस्ताक की हत्या कर दी इसी हत्याकाण्ड के दौरान एक अन्य व्यकित को भी गोली लगी।

इसके पश्चात आरोपियों की निशानदेही पर मुख्य आरोपी विनोद को दिनांक 15 नवंबर को बागपत से गिरफ्तार करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस जांच के दौरान अन्य आरोपी श्याम उर्फ मुन्ना पंडित, राजेश उर्फ शिवम उर्फ बारा तथा चंदन को 17 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। इसके पश्चात दिनांक 21 नवंबर को इस वारदात को अंजाम देने वाले शूटर आरोपी अरुण को भी अनंगपुर ऐरिया से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, वारदात में प्रयोग एक यामाहा मोटरसाइकिल, तथा एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है। 

आरोपियो की अपराधिक पृष्ट भूमि काफी लम्बी है। आरोपियों के खिलाफ लड़ाई झगड़ा, लूटपाट, अवैध हथियार सहित कई मुकदमे दर्ज है। करीब 15 दिन पहले आरोपी विनोद ने अपने साथियो के साथ मिलकर सैक्टर 55 से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जबरदस्ती छीन ली थी, स्कॉर्पियो को जयपुर में अजमेर रोड से बरामद किया गया। इस मामले में अभी आरोपी योगेश व राजेश की गिरफ्तारी बकाया है जिन्हें पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पकड़ा गया विनोद विधूड़ी, मुस्ताक ने अपनी गैंग के साथ तोड़ दिए थे हाथ पैर, गोलीमार कर लिया बदला

 mustaq-murder-case-faridabad-accused-vinod-bidhuri-arrested

फरीदाबाद न्यूज़, 16 नवंबर 2021: पुलिस उपायुक्त अपराध नरेन्द्र कादयान के दिशा निर्देशो पर कार्रवाई करते हुए एसी नगर मुस्ताक हत्या कांड के मुख्य आरोपी को क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तर किया है। 

गिरफ्तार आरोपी विनोद रायपुर हाल गाजीपुर एनआईटी फरीदाबाद का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विनोद मुस्ताक की हत्या करने के बाद फरार चल रहा था। आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के बाद उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से काबू किया है। 

आरोपी विनोद ने पूछताछ में बताया कि मुस्ताक ने उसके हाथ पैर अपने साथियों के साथ मिलकर तोड़ दिए थे। इसी रंजिश को लेकर आरोपी ने 10 नवंबर को अपने साथियो के साथ मिलकर मुस्ताक की गोली मार कर हत्या कर दी थी। आरोपी विनोद को कल अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा। 

आरोपी संदीप और अजीत कालिया को  वारदात के अगले दिन ही 11 नवंबर को गिरफ्तार किया जा चुका है दोनो आरोपी 5 दिन का पुलिस रिमांड पर है। 

ACP की बेटी की शादी में मिला 11 लाख का कन्यादान, 1 रुपये बेटी को दिया, बाकी गरीबों को किया दान

faridabad-acp-crime-rajesh-chechi-donate-10-lakh-to-poor-beti-marriage

फरीदाबाद: कुछ लोग पुलिस वालों को बुरा भला कहने में अपनी शान समझते हैं लेकिन पुलिस विभाग में ऐसे ऐसी अधकारी भी हैं जो महान कार्य करते रहते हैं, ऐसा ही बढ़िया काम फरीदाबाद के क्राइम ब्रांच विभाग के इंचार्ज ACP राजेश चेची ने किया है जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

कल राजेश चेची की बेटी की शादी थी, उन्होंने पहले ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लिफाफा ना लाने की अपील की थी लेकिन कुछ लोग नहीं माने और अपने साथ लिफ़ाफ़े लेकर गए. 

उनकी बेटी के लिए कुल 10 लाख 75 हजार का कन्यादान मिला. राजेश चेची ने किसी दोस्त को इनकार करके उनका दिल दुखाना सही नहीं समझा क्योंकि वह पहले ही उन्हें लिफाफा ना लाने के लिए बोल चुके थे, उन्होंने दान में आये 10.75 लाख में से सिर्फ 1 रूपया अपनी बेटी को दिया जबकि बाकी 10 लाख 74999 रुपये गरीबों को दान दे दिया.

उन्होंने सारा पैसा ‘प्रयास वेलफेयर सोसाइटी’ को दिए गए हैं जो लगभग 7000 गरीब बच्चों को शिक्षा व 1200 बच्चों को Vocational Training देने का काम करती है तथा वहां हर माह 5 से 6 हजार under privileged लोगों की स्वास्थ्य जांच व इलाज करवाया जाता है।  

प्रयास को सारा पैदा दान करने के बाद राजेश चेची ने अपने दोस्तों को सन्देश दिया, आप देखना आपका ये पुण्य दान जल्द ही आपके जीवन में कुछ अच्छे के रूप में सामने आएगा।

एसीपी साहब की इस शुरुआत से आने वाले दिनों में फरीदाबाद के गरीबों का, अनाथों का भाग्य बदल जाएगा। शहर में एक से बढ़कर एक उद्योगपति हैं और बड़े कारोबारी हैं। आने वाले समय में वो भी ऐसी मदद कर सकते हैं।

योगी ने दोस्त खट्टर को दिया बरसाना में होली खेलने का न्योता

up-cm-yogi-adityanath-invite-cm-manohar-lal-khattar-holi-barsana

सूरजकुण्ड, 2 फरवरी: सूरजकुंड मेले में उत्तर प्रदेश थीम स्टेट है, आज योगी खुद मेला के उद्घाटन करने आये लेकिन मेले में ही वह मनोहर लाल खट्टर से दोस्ती कर बैठे, अब योगी ने अपने दोस्त खट्टर को होली खेलने के लिए बरसाना मथुरा में आमंत्रित किया है.

योगी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा के भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन को आगामी 23 व 24 फरवरी को बरसाना की होली खेलने के लिए खुले मंच से आंमत्रित किया और कहा कि वे मथुरा आए और इस आयोजन में सहभागी बनें। 

यह आमंत्रण आज उन्होंने 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला के उदघाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए किया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब कभी भी हरियाणा के नौजवानों, युवाओं, किसानों, महिलाओं से संबंधित व राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए कोई भी बात आएगी तो  उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा हरियाणा सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार होगी। 

मेला के उदघाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों व राज्य के नागरिकों को बधाई व शुभकामनाएं देते है और आषा करते हैं कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करेंगें। 

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया। वहीं, उत्तर प्रदेष की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी सहित उत्तर प्रदेष से आए हुए मंत्रियों व गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार, हरियाणा भाजपा के प्रभारी डा. अनिल जैन, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष सुभाष बराला को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार, उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया। वहीं, मोरक्को, तुर्केमिस्तान, टूनिषिया, माॅरिषिष, युगांडा देषों से आए हुए राजदूतों व प्रतिनिधियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

दिल्ली सरकार तक पहुंची बॉबी कटारिया की आवाज, निकिता के इलाज का 40 लाख का बिल अपोलो में माफ

delhi-aap-sarkar-bear-40-lakh-nikita-garg-treatment-in-apollo-hospital

फरीदाबाद: गुरुग्राम के समाज सेवक बॉबी कटारिया ने निकिता के इलाज के लिए फरीदाबाद के अरावली इंटरनेशनल स्कूल के मालिक धन सिंह भड़ाना और स्कूल प्रिंसिपल रीमा रॉय से पंगा ले लिया, अरावली स्कूल की बस से एक्सीडेंट होने की वजह से बॉबी कटारिया ने स्कूल वालों से ही निकिता के इलाज के पैसे मांग लिए जिसकी वजह से उनपर जबरन वसूली का केस लगाकर जेल भेज दिया गया.

बॉबी कटारिया भले ही जेल पहुँच गए लेकिन उनकी आवाज दिल्ली सरकार तक पहुँच गयी. दिल्ली सरकार ने एक्सीडेंट के लिए अपनी तरफ से इलाज कराने का कानून बनाया है. इसका लाभ निकिता को भी मिलने वाला है, उनके इलाज पर अब तक 40 लाख का बिल बना है जो माफ़ कर दिया गया है. आगे दवाइयों पर जो भी खर्च आएगा उसका सिर्फ 20 फ़ीसदी जमा करना पड़ेगा.

जानकारी के अनुसार निकिता गर्ग के एक्सीडेंट का मामला आम आदमी पार्टी के नेता आभास चंदीला तक पहुंचा तो उन्होंने केजरीवाल सरकार से अपील करके 40 लाख का बिल माफ़ कराया है.

निकिता गर्ग इस वक्त अपोलो हॉस्पिटल में ISU में भर्ती है. उसका एक पैर खराब हो चुका है. उसके परिवार वाले बहुत गरीब हैं. घर में कोई कमाने वाला नहीं है, बॉबी कटारिया ने इसीलिए उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया था लेकिन उनके खिलाफ FIR दर्ज करके और कई धाराएं लगाकर उन्हें नीमका जेल में बंद कर दिया गया

अब बाबा रामकेवल पूरा कर रहे हैं बॉबी कटारिया का अधूरा नेक काम, जिसकी वजह से जेल गए बॉबी, पढ़ें

baba-ram-kewal-completing-bobby-kataria-mission-nikita-treatment

फरीदाबाद: बॉबी कटारिया जेल चले गए क्योंकि उन्होंने एक बड़ा नेक काम अपने हाथों में लिया था. अगर बॉबी कटारिया वह नेक काम अपने हाथों में ना लेते तो शायद आज वह आजाद होते. यह नेक काम था एक बच्ची निकिता के इलाज का जिसका पैर अरावली स्कूल की बस के नीचे आकर खराब हो गया था. उसी बच्ची के इलाज के लिए बॉबी कटारिया ने स्कूल मालिक धन सिंह भड़ाना और स्कूल प्रिंसिपल रीमा रॉय से पैसे मांगे थे लेकिन रीमा रॉय ने उनपर जबरन वसूली का केस दर्ज करके उन्हें जेल में पहुंचा दिया. अब बॉबी कटारिया फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद हैं और अपने नेक काम की सजा भुगत रहे हैं.

बॉबी कटारिया के जेल जाने के बाद निकिता के इलाज का नेक काम अधूरा रह गया. उसके माँ बाप बहुत गरीब हैं, बाप जगदीश कुमार गर्ग पहले से ही बीमार पड़े हैं. माँ भी मानसिक तनाव से गुजर रही है, बॉबी कटारिया से मदद का भरोसा था लेकिन वह तो जेल चले गए. अब उसकी मदद कौन करेगा, बेटी अपोलो अस्पताल में भर्ती है, वहां पर पता नहीं कितना बिल बनेगा.

यही सब देखकर अब फरीदाबाद के अनशनकारी बाबा रामकेवल बॉबी कटारिया का नेक काम पूरा करने के लिए आगे आये हैं. बाबा राम केवल भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, उन्हें फरीदाबाद का अन्ना हजारे कहा जाता है. उन्होंने फरीदाबाद के लोगों ने निकिता के इलाज में मदद की अपील की है, उन्होंने निकिता के पिता जगदीश कुमार गर्ग का खाता नंबर जारी किया है जिसके खाते में लोग पैसा डाल रहे हैं और चेक काटकर दे रहे हैं. मतलब बाबा रामकेवल अपने खाते में पैसा नहीं ले रहे हैं बल्कि निकिता के पिता के खाते में पैसे जा रहे हैं, मतलब कोई भी फ्रॉड नहीं हो रहा है.

Jagdish kumar Garg, AC Number 3179000100196872, IFSC Code PUNB0317900, Punjab National Bank

क्या कहते हैं बाबा रामकेवल

बाबा रामकेवल बताते हैं कि एक दीन दुखी वक्त का सताया इंसान है जगदीश कुमार गर्ग, उसके पैर का ऐकसीडेंट हुआ है, माँ की उम्र उम्र 80 है और वह भी बीमार है, पत्नी भी मानसिक तनाव में है, अरावली बस दुर्घटना में बेटी का पैर कट चुका है, आईसीयु में है। 

बाबा की बात सुनकर लोग करने लगे हैं निकिता की मदद

बाबा रामकेवल की बात सुनकर सोशल मीडिया के लोगों का दिल पिघल गया है, काफी लोगों ने निकिता की मदद करने के लिए बाबा से अपील की है। बाबा ने निकिता की मदद के लिए फरीदबाद की जनता के सामने भी सोशल मीडिया के माध्यम से झोली फैलाई। अब लोग निकिता की मदद करने लगे हैं। जिससे जो भी बन रहा है बाबा के माध्यम से निकिता तक पहुंचा रहे हैं। 

लोग करने लगे बॉबी कटारिया को याद, अगर होता आजाद तो बजा देता लूटखोर एशियन अस्पताल का बैंड, पढ़ें

asian-hospital-loot-exposed-people-remembering-bobby-kataria

फरीदाबाद: भगवान ना करे किसी के साथ ऐसा हो, लेकिन ज़रा सोचिये, अगर आपके परिवार का कोई व्यक्ति किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हो, अस्पताल वाले आपसे 18 लाख लूट लें और मरीज की जान भी ना बचे, तो आपकी मदद के लिए कौन आएगा. आप मदद के लिए किसकी तरफ देखेंगे. बॉबी कटारिया ऐसा युवक था जो ऐसे मामलों की खबर मिलते ही अस्पताल में पहुँच जाता था और उनके खिलाफ कार्यवाही करवाता था, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल को उसनें इसी तरह से सीज करवाया था हालाँकि दिल्ली सरकार ने उसे फिर से चालू कर दिया.

अब ऐसा ही मामला फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल में सामने आया है. फरीदाबाद स्थित एशियन हॉस्पिटल में बुखार से पीड़ित एक गर्भवती महिला की 22 दिन के इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टर इलाज के दौरान ना तो उस महिला को बचा पाए और ना ही पेट में पल रही 7 महीने की बच्ची को. मामला इतने पे नही थमा. अस्पताल वालों ने बुखार से पीड़ित महिला का 22 दिन के इलाज के दौरान 18 लाख रुपये से भी ज्यादा का बिल उसके परिजनों को थमा दिया. अब परिजन अस्पताल के खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं.

बॉबी कटारिया को याद करने लगे युवक

अब लोग फिर से बॉबी कटारिया को याद कर रहे हैं लेकिन बॉबी कटारिया प्रशासन और अमीर लोगों के खिलाफ जंग में हार गया और उसे जेल में बंद कर दिया गया.

एशियन की घटना के बाद लोग फिर से बॉबी कटारिया को याद कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि अगर बॉबी कटारिया जेल के अन्दर ना होता तो वह जरूर एशियन अस्पताल में पहुँचता और उसके खिलाफ कार्यवाही करवा देता, गरीब को न्याय जरूर मिलता. कुछ लोग कह रहे हैं कि आज पूरे देश में बॉबी कटारिया जैसे समाजसेवकों की जरूरत है वरना गरीबों की मदद कौन करेगा.

bobby-kataria-real-hero

क्या है एशियन का मामला

रिपोर्ट के अनुसार नाचौली गाँव के रहने वाले सीताराम द्वारा अपनी 20 वर्षीय गर्भवती बेटी श्वेता को 13 दिसंबर को बुखार होने पर एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. तीन चार दिन के इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा महिला के पेट में मर गया है. ऑपरेशन करना पड़ेगा. डॉक्टरों ने शुरु में साढ़े तीन लाख रुपये जमा कराने को कहा. मृतक श्वेता के पिता सीताराम का आरोप है कि डॉक्टर ने रुपया जमा होने के बाद ही ऑपरेशन करने की बात कही और जब तक पैसे जमा नहीं कराए गए तब तक उसका ऑपरेशन नहीं किया.

इसके बाद इलाज के दौरान बिल बढ़ते बढ़ते 18 तक पहुँच गया लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ना तो मेरी बेटी को बचा पाए और ना ही उसके पेट में पल रहे बच्चे को.

इससे पहले गुरुग्राम के फोर्टिस ने ऐसे ही एक मामले में एक बच्चे के परिवार से 15 लाख रुपये लूटे थे, इसके बाद मेदांता अस्पताल ने भी एक बच्चे के इलाज में 16 लाख लूटे थे, दोनों मामलों में बच्चे की जान नहीं बच पाई थी. अब फरीदाबाद में लूट का तीसरा मामला आया है. देखने पर ऐसा लगता है कि अस्पतालों की लूट रोकने में हरियाणा की सरकार नकारा है.

अजय चौधरी बोले, बहुत ज्यादा ताकतवर हैं वे लोग, जिनके खिलाफ बॉबी कटारिया ने उठायी आवाज, पढ़ें

ajay-chaudhary-want-revealed-bobby-kataria-fight-with-very-powerful-people

फरीदाबाद: युवा एकता फाउंडेशन के चीफ बॉबी कटारिया दो दिनों के लिए फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद हैं. उनकी पुलिस रिमांड भले ही ख़त्म हो चुकी है लेकिन नीमका जेल में भी उन्हें बहुत सुरक्षा के बीच रखा गया है, उनके साथ CIA के स्पेशल जवान हमेशा लगे रहते हैं, उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है, यहाँ तक कि उनके परिवार वालों से भी उन्हें नहीं मिलने दिया जा रहा है.

आज अजय चौधरी बॉबी कटारिया से मिलने के लिए नीमका जेल गए थे लेकिन उन्हें बिना बॉबी कटारिया से मिलाये लौटा दिया गया. अजय चौधरी अपने साथ बॉबी कटारिया के लिए कपडे भी लेकर गए थे लेकिन उन्हें कपडे भी नहीं दिए गए.

अजय चौधरी ने कहा कि जेल के अन्दर कैदी लोग मोबाइल से अपने अपने घरों पर बात करते हैं, ये सबको पता है, रात भर कैदियों के पास मोबाइल होते हैं लेकिन बॉबी कटारिया को मोबाइल से भी बात नहीं करने दिया जा रहा है, मैंने उनसे कहा कि एक बार मुझे मुलाक़ात करने दो, उन्हें कपडे देना है लेकिन उन्होंने मिलने नहीं दिया. बॉबी कटारिया को जेल में भी स्पेशल सेल में रखा गया है. 

उन्होंने कहा कि कोई मीडिया वाला बॉबी कटारिया की खबर नहीं दे रहा है क्योंकि बॉबी ने जिन लोगों के खिलाफ बोला है, वो बहुत ही ताकतवर लोग हैं, उनकी राजनीति में बहुत ऊपर तक पहुँच है, वे इतनी ताकतवर लोग हैं जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. उन्होंने कहा कि मैं ये बात इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि मेरे अन्दर का डर अब निकल चुका है, ज्यादा से ज्यादा वे लोग मुझे गोली मार देंगे. अब मैं अकेला घूम रहा हूँ और जेल भी अकेले ही गया था.

कौन हो सकते हैं वे ताकतवर लोग

बॉबी कटारिया का ऐसा हाल करवाने वालों का नाम इस वीडियो में मिल सकता है. ध्यान से देखें ये वीडियो. यह वीडियो कुछ दिन पहले का है जब बॉबी कटारिया ने कुछ लोगों के खिलाफ आवाज उठायी थी. इसी वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ फरीदाबाद थाने में FIR दर्ज की थी, CIA वालों ने उसे गिरफ्तार किया, 2 दिन की रिमांड ली और अब उसे नीमका जेल में बेहद टाइट सिक्यूरिटी में रखा गया है.

बॉबी कटारिया के समर्थकों के लिए बुरी खबर, फरीदाबाद कोर्ट ने नहीं दी जमानत, पढ़ें क्या है वजह

latest-news-bobby-kataria-bail-application-rejected-by-faridabad-court

फरीदाबाद: युवा एकता फाउंडेशन के चीफ बॉबी कटारिया के समर्थकों के लिए बुरी खबर है, उन्हें फरीदाबाद कोर्ट से जमानत नहीं मिल पायी है, आज उनके वकीलों ने कोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी दी जिसे जज साहब ने रिजेक्ट कर दिया. अब बॉबी कटारिया को फिर से नीमका जेल में बंद किया गया है.

आपको बता दें कि अरावली स्कूल मामले में उनपर धारा 506 के अलावा धारा 384 भी लगाई गयी थीं, जिसमें उनपर जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था. जज ने इस आरोप को सही माना और उन्हें जमानत नहीं दी.

अब अगर बॉबी कटारिया को जल्द जमानत चाहिए तो सेशन कोर्ट या हाई कोर्ट में अर्जी देनी पड़ेगी और वहां पर किसी अच्छे वकील के जरिये अपनी बात रखनी पड़ेगी. हाई कोर्ट में उन्हें निश्चित जमानत मिल जाएगी लेकिन उनके समर्थकों को कोशिश करनी पड़ेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी कटारिया ने एक वीडियो में अरावली स्कूल की प्रिंसिपल से एक बच्ची के इलाज के लिए पैसे मांगे थे, बच्ची का अरावली स्कूल की बस से पैर कट गया था, गरीब परिवार इलाज करने में असमर्थ था इसलिए बॉबी उसकी मदद के लिए आगे आ गए.