Showing posts with label Uttar Pradesh. Show all posts

नरेश अग्रवाल पर भारी पड़ीं जया बच्चन, हुई जीत

sp-will-give-rajya-sabha-ticket-to-jaya-bachchan-not-naresh-agrawal

नई दिल्ली, 7 मार्च: नरेश अग्रवाल ने पिछले काफी दिनों से अखबरों में सुर्खियाँ बटोर रखी हैं, वे लगातार विवादित बयान देते रहते हैं, कभी भगवान राम का मजाक उड़ाते हैं, कभी गौ-मांस खाने की वकालत करते हैं तो कभी पाकिस्तान की तारीफ करते हैं, नरेश अग्रवाल ने भले ही समाजवादी पार्टी की तरफ से अख़बारों में सबसे अधिक सुर्खियाँ बटोरी हों लेकिन पार्टी पर भरोसे के मामले में जया बच्चन ने बाजी मार ली है. इस मामले में नरेश अग्रवाल की हार हुई है जबकि जया बच्चन की जीत हुई है.

सपा ने तय किया है कि नरेश अग्रवाल की जगह जया बच्चन को राज्य सभा का टिकट दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश से सपा कोटे से सिर्फ एक राज्य सभा सांसद बन सकता है, जया बच्चन और नरेश अग्रवाल दोनों का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है, सपा ने तय किया है कि नरेश अग्रवाल की जगह जया बच्चन को टिकट दिया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की 10 सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान होंगे. जया बच्चन का तीसरा कार्यकाल 3 अप्रैल को समाप्त होगा.

अखिलेश यादव के लिए बुरी खबर, योगी बोले, जैसे लाल सलाम वालों को डुबाया, अब लाल टोपी वालों का नंबर

up-cm-yogi-adityanath-told-akhilesh-yadav-lal-topi-will-be-drowned

लखनऊ, 7 मार्च: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के पहले पूर्ण बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाषण दिया जिसमें उन्होंने विरोधियों पर जमकर प्रहार किया खासकर योगी समाजवादी पार्टी पर बरसे. उन्होंने कहा की सूर्य जब उदय होता है तो केसरिया रंग का होता है, और जब अस्त होता है, तो वो लाल रंग का हो जाता है और वो विलुप्त हो जाता है ठीक उसी प्रकार उन्होंने कहा कि जिस तरह से त्रिपुरा में लाल झंडे को उखाड़ा है वैसे ही यूपी से लाल टोपी को भी डुबाएंगे। 

योगी समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए मंगलवार को यूपी विधानसभा में कहा, हमने त्रिपुरा में लाल झंडे को उखाड़ फेंका। अब हम यहां भी लाल टोपी को उखाड़ेंगे। अब पूरी तरह से केसरिया का दौर आ गया है। उन्होंने यह बात विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी और समाजवादी पार्टी के नेताओं के हंगामे के बीच कही।

आपको बता दें योगी यही नहीं रुके उन्होंने सपा पर और तीखे प्रहार किये उन्होंने कहा कि सपा इतनी निराश हो चुकी है कि उसे अब बीएसपी से मदद लेनी पड़ रही है। सपा ने बच्चों को स्कूलों में जी का मतलब गणेश नहीं पढ़ाया, बल्कि जी का मतलब गधा पढ़ाया है.

तोड़ने वालों अब सुधर जाओ, जो करेगा देश तोड़ने की कोशिश, हम उसको तोड़कर रख देंगे: योगी आदित्यनाथ

up-cm-yogi-aditynath-slams-sp-bsp-in-assembly-speech-on-budget

लखनऊ, 7 मार्च: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के पहले पूर्ण बजट सत्र में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाषण दिया जिसमें उन्होंने विरोधियों पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने साफ-साफ लफ्जों में कह दिया कि देश को तोडऩे वालों को हम तोड़ कर रख देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर एक परिवार के विकास और समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा यह लोग प्रदेश में अपनी 'तोड़क नीति' अपने तक ही सिमित रखें। 

समाजवादी पार्टी का नाम लेते हुए मुख्यमंत्री ने चेताया कि वे अपनी तोड़क नीति अपने तक ही सिमित रखें। उन्होंने कहा कि अब तो जो भी भारत को तोडऩे का काम करेगा, हम उसे तोड़ देंगे। प्रदेश और देश को तोडऩे का प्रयास किया जाएगा तो दंडकारी नीति से निपटेंगे। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद वहां पर भाजपा विधायकों ने भारत माता के नारे लगाए, जबकि विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामे के दौरान योगी ने कहा कि इस पार्टी के समाजवाद से सबसे ज्यादा राम मनोहर लोहिया की आत्मा आहत हो रही होगी. समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि अब इनकी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी हो गयी है. 

हम ऐसे हिन्दू नहीं हैं तो घर में जनेऊ पहने और बाहर निकलते ही टोपी पहन लें: योगी आदित्यनाथ

up-cm-yogi-adityanath-says-i-am-proud-of-being-hindu-not-wear-topi

लखनऊ, 7 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल विधानसभा में भाषण दिया जिसमें हिन्दू और ईद के मुद्दे पर सबको धोकर रख दिया.

योगी ने कहा कि हमें हिंदू होने पर गर्व है। लेकिन हम वैसे हिंदू नहीं हैं जो घर में जनेऊ धारण करें और बाहर निकलकर टोपी पहन लें। ऐसा वो लोग करते हैं, जिनके मन में पाप होता है।

योगी ने कहा - मैंने तब भी कहा था और आज भी गर्व के साथ कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। मैं ईद नहीं मनाता. लेकिन, यदि कोई अपना त्योहार मनाएगा तो सरकार उसमें सहयोग करेगी और साथ ही सुरक्षा भी देगी।

मायावती और अखिलेश की शादी का कार्ड वायरल

marriage-card-akhilesh-and-mayawati-after-sp-bsp-alliance-viral

उत्तर प्रदेश: यूपी में गोरखपुर तथा फूलपुर में होने वाले दो लोकसभा उपचुनाव सीटों के लिए सपा और बसपा ने गठबंधन कर लिया, जिसको लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

जिस तरह से दोनों पार्टियों ने दो सीटों के लिए गठबंधन कर लिया ये बात लोग समझ नहीं पा रहे हैं. इससे पहले लोग मुलायम को मायावती का भाई तथा अखिलेश मायावती को बुआ कहकर बुलाते थे.

अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, एक 4 व्हीलर गाडी में शादी का एक कार्ड लगा हुआ है, जिसमें लिखा है - दिलवाले दुलहनिया ले जायेंगें, और नीचे लिखा है अखिलेश संग मायावती. गाडी का नाम मारुती सुजुकी तथा गाड़ी का नंबर UP-41 W 8312 हैं. वहीँ कुछ लोग कह रहे हैं कि गठबंधन सुना था लेकिन शादी कर लेंगें ये उम्मीद नहीं थी. वैसे यह कार्ड किसी अन्य मायावती और अखिलेश की शादी का रहा होगा लेकिन कुछ लोगों ने इसे वायरल कर दिया है.

बुआ, बबुआ, हंसुआ भले ही एक हो जाएं, मोदी की सूनामी में डूबने से बच नहीं सकते: संबित पात्रा

bjp-leader-sambit-patra-make-fun-of-sp-bsp-alliance-in-utter-pradesh

लखनऊ: गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा-बसपा गठबंधन पर बीजेपी नेता खूब भड़ास निकाल रहे हैं, आज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक मुहावरा और लोकोक्ति के जरिये इस गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा - जब बाढ़ आता है न, तो पत्थर पर सांप और बिच्छु एक ही साथ बैठ जाते हैं. उस समय ना सांप फुपकारता है और न ही बिच्छु डंख मारता है लेकिन जैसे ही बाढ़ ख़त्म हो जाता है तो सांप फुफकारता भी है और काटता भी है.

संबित पात्रा ने यह भी कहा कि हम किसी को सांप और बिच्छु नहीं कह रहे हैं. सिर्फ मुहावरा बता रहे हैं जो पूर्वांचल और बिहार में चलता है.

संबित पात्रा ने यह भी कहा कि मैं सभी राजनीतिक पार्टियों का सम्मान करता हूँ लेकिन जो मोदी नाम की सुनामी आई है उसके कारण आज जो परिस्थितियां उपज रही हैं बुआ, बबुआ, हंसुआ  और सब ले डूबवा. अगर ये सारे भी एक हो जाएँ, तो भी हिन्दुस्तान के विकास के रथ को रोक नहीं सकते क्योंकि आज गरीब, मजदूर जाग चुके हैं. क्योंकि उनको लाभ हो रहा है. सपा और बसपा कितना भी गठबंधन करलें लेकिन भाजपा को नहीं हरा सकते.

राम-राज्य स्थापित करने के लिए अपराधियों का एनकाउंटर जरूरी है: केशव प्रसाद मौर्या

keshav-prasad-maurya-justified-up-police-encounter-of-badmash

फूलपुर, 5 मार्च: यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों एवं बदमाशों का ताबड़तोड़ एनकाउंटर्स किया जा रहा है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अगर राज्य में राम-राज लाना है तो अपराधियों का एनकाउंटर बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा यूपी में कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं।

टाइम्स आफ इण्डिया अखबार से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने आगे कहा की हमारी प्राथमिकता उन्हें मारने की नहीं है, लेकिन अगर हथियारों से लैस अपराधी पुलिस पर हमला करेंगे तो उन पर जवाबी कार्रवाई तो की जाएगी, इसका उद्देश्य बुराई को समाज से हटाना और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना है, यही राम राज्य है।

आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में यूपी में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से यूपी पुलिस का जोरदार एक्शन जारी है. जिसका नतीजा ये है कि अब तक कुल 1240 एनकाउंटर हो चुके हैं. जिसमें 43 अपराधी मारे जा चुके हैं और 305 के करीब घायल हुए हैं

बात को समझो, जब बाढ़ आती है तो सांप और छछुंदर डरकर एक ही डाल पर बैठ जाते हैं: योगी आदित्यनाथ

up-cm-yogi-adityanath-make-fun-of-bsp-sp-allaince-in-uttar-pradesh

लखनऊ, 5 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा के गठबंधन का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि जब जंगल में बाढ़ आती है तो सांप और छछुंदर डरकर एक ही डाल पर बैठ जाते हैं और अपनी पुरानी दुश्मनी भी भूल जाते हैं, यही काम उत्तर प्रदेश में हो रहा है जहाँ पर बीजेपी की बाढ़ से डरकर सपा और बसपा एक हो गए हैं.

योगी ने कहा कि राज्य की जनता ने सपा और बसपा के कुशासन से तंग आकर दोनों को सत्ता से बाहर कर दिया, दोनों सरकारों की लूट खसोट से राज्य की जनता ऊब चुकी थी, अब सत्ता में वापसी के लिए दोनों बेचैन हो रहे हैं और एक हो गए हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता इस गठजोड़ को समझ रही है और इनके झांसे में आने वाली नहीं है.

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूपी के फूलपुर और गोरखपुर में लोकसभा उप-चुनाव होने वाले हैं, बसपा ने सपा को जिताने के लिए अपने उम्मीदवार ना उतारने का फैसला किया है. गोरखपुर योगी आदित्यनाथ की सीट थी जबकि फूलपुर केपी मौर्या की सीट थी.

मायावती-मुलायम के मिलन पर बोले मंत्री नन्द कुमार नंदी, सूर्पनखा से हो गया कलयुगी रावण का मिलन

nand-kumar-nandi-told-mulayam-singh-rawan-mayawati-surpanakha

इलाहबाद: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आयी, मायावती ने समाजवादी पार्टी से गठजोड़ करने का फैसला किया है. यूपी में दो लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर में उप-चुनाव होने वाले हैं, दोनों सीटों पर बसपा ने अपने उम्मीदवारों को नहीं उतारने का फैसला किया है.

मायावती ने ऐसा इसलिए किया है ताकि सपा बीजेपी को कड़ी टक्कर दे और उसे हरा दे. गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है जबकि फूलपुर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का गढ़ है. यहाँ पर सपा और बसपा अगर एक साथ बीजेपी को टक्कर देंगी तो हो सकता है कि बीजेपी चुनाव हार जाए.

इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने दोनों पर जोरदार हमला बोला, मंत्री नंदी ने इलाहाबाद के प्रीतम नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने  मुलायम सिंह यादव को कलयुग का रावण और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को उनकी बहन शूर्पणखा करार दे दिया। यही नहीं नंदी ने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान राम और सीएम योगी आदित्यनाथ को हनुमान बताया। मंत्रीजी यहीं नहीं रूके, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को मारीच भी कह डाला।

ईनामी बदमाश कलवा को मंहगा पड़ा यूपी पुलिस पर गोलियां चलाना, पुलिस ने कर डाला एनकाउंटर

up-bulandshahar-police-encouter-badmash-amit-kalwa-in-sikandabad

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश पुलिस गजब की ऐक्शन में है, कल रात्रि बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में पुलिस ने 50 हजार के ईनामी बदमाश अमित उर्फ़ कलवा को एक मुठभेड़ में मार गिराया है।

जानकारी के मुताबिक कल शाम पुलिस सिकंदराबाद के सिरोन्धन रोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को तेज रफ्तार में स्विफ्ट वीडीआई कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाश ने बैरियर को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया, जब पुलिस ने बदमाशों का पीछा करने किया तो कार सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर कई राउंड फायरिंग की। बदमाशों और पुलिस के बीच करीब एक घंटे तक यह मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी अमित उर्फ कलवा को ढेर कर दिया गया। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर और एक देसी पिस्टल भी बरामद की है जबकि पुलिस, मुठभेड़ में फरार हुए बदमाश की अब भी तलाश कर रही है।

मालूम हो कि 24 जनवरी को सिकंदराबाद के प्राणगढ़ में पालिका ठेकेदार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। 1 मार्च को पुलिस खुलासे में हत्या का कारण मृतक ठेकेदार की पत्नी से अमित के अवैध संबंध बताए गए थे, पुलिस मृतक ठेकेदार की पत्नी सहित 3 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है जबकि हत्या के मुख्य आरोपी अमित उर्फ कलवा पुलिस की पकड़ से दूर था। जिस पर 3 मार्च को पुलिस महानिरिक्षक मेरठ परिक्षेत्र द्वारा 50 हज़ार के इनाम की घोषणा की गई थी। 

कानपुर नगर पुलिस ने 13 बड़े बैंक लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट के गहने और रुपये भी बरामद

kanpur-nagar-police-arrested-13-accused-of-looting-a-bank-18-feb

कानपुर, 4 मार्च: कानपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, 13 लुटेरों को गिरफ्तार किया है है जिसमें से 11 लोगों पर 18 फ़रवरी को एक बैंक लूटने का आरोप है, लुटेरों के पास से लूट के गहने और कैश भी बरामद किया गया है.

कानपुर जोन के IG अलोक सिंह ने बताया कि यह बहुत शातिर और विशेषज्ञ लुटेरों का गैंग था जिसके अंतर्राष्ट्रीय लोगों से संपर्क थे, कुछ लोग सम्मानित प्रोफेशन में थे वह भी इस गैंग के सदस्य थे, शायद इसीलिए इन्हें पकड़ने में देर हुई.

बुआ ने बता दी भतीजे के साथ हुई डील, पढ़ें क्या चाहिए

mayawati-deal-with-sp-to-support-in-rajya-sabha-election-exposed

लखनऊ, 4 मार्च: मायावती को अखिलेश यादव बुआ कहते हैं, मायावती अखिलेश को अपना भतीजा कहती हैं, अब बुआ और भतीजे में गठजोड़ हो रहा है, दोनों के बीच में डील हो गयी है, दोनों मिलकर भाजपा को हराना चाहते हैं, गोरखपुर और फूलपुर में उप-चुनाव होने वाले हैं जिसमें बसपा ने अपने उम्मीदवार ना उतारने का फैसला किया है, बसपा वाले सपा को वोट देकर बीजेपी को हराना चाहते हैं.

अब बुआ ने भतीजे के साथ हुई डील का भी खुलासा कर दिया है, उन्होंने कहा कि हम सपा को लोकभा उप-चुनाव में समर्थन करेंगे तो सपा के लोग हमें राज्य सभा सीट के चुनाव में समर्थन करेंगे, बसपा का कोई एक सदस्य राज्य सभा में भेजा जाएगा और उसके लिए सपा वाले वोट करेंगे.

केला और बेर एक साथ नहीं रह सकते: योगी

up-cm-yogi-adityanath-said-kela-and-ber-ek-sath-nahi-rah-sakte

लखनऊ, 4 मार्च: उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के बीच में गठजोड़ हो रहा है, आने वाले उप-चुनाव में बसपा ने अपने उम्मीदवार ना उतारने का फैसला किया है ताकि सपा भाजपा को हरा सके.

गोरखपुर और फूलपुर में लोकसभा उप-चुनाव होने वाले हैं. मायावती ने आज कहा हमारी पार्टी के लोग भाजपा को हराने के लिए सपा को वोट देंगे.

उनकी बात पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केला और बेर एक साथ नहीं रह सकते, उसी प्रकार से सपा और बसपा भी एक साथ नहीं रह सकते.

मोदी ने कहा कि सपा भेदभाव में भरोसा रखती है, हमारी चिंता सबका विकास करने की है, सपा सरकार की गलतियाँ सुधारने में हमें 9-10 महीनें लग गए है.

योगी आदित्यनाथ बोले, नार्थ ईस्ट के बाद हम लोगों का मिशन - केरल, कर्नाटक, बंगाल और ओड़िशा

up-cm-yogi-adityanath-started-mission-kerala-karnataka-odisha-bangal

लखनऊ, 4 मार्च: नार्थ ईस्ट में विशाल जीत से बीजेपी के सभी नेता बहुत उत्साहित हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी त्रिपुरा में कई रैलियां की थीं, उनकी पांच रैलियों वाले स्थान में से पांच पर बीजेपी की जीत हुई है, अपना करतब देखकर योगी आदित्यनाथ खुश हैं, उन्होंने कहा कि अब हमारा मिशन अन्य गैर-बीजेपी शासित राज्यों में सरकार बनाना है. हमारा अगला मिशन - कर्नाटक, केरल, वेस्ट बंगाल और ओड़िशा में सरकार बनाना है.

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में अब तक बीजेपी की सरकार नहीं बनी है या नहीं है, उन राज्यों के लोगों को भी बीजेपी सरकार देखने का मौका मिलेगा. जिस प्रकार से हम लोगों ने कम्युनिस्टों के किले को ढहा दिया है, अब ओडिशा, केरल, कर्णाटक और बंगाल में भी विरोधियों के किले को ढहा देंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल तीन राज्यों के चुनाव रिजल्ट में दो में बीजेपी-एंडीऐ की सरकार बन रही है जबकि मेघालय में कांग्रेस के गढ़ को भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है.

कोई बात नहीं नार्थ ईस्ट चला गया, हम लोग मिलकर BJP से छीन लेंगे राजस्थान-मध्य प्रदेश: आजम खान

azam-khan-told-we-will-win-rajasthan-madhya-pradesh-election

रामपुर, 4 मार्च: करीब करीब पूरे नार्थ ईस्ट पर बीजेपी का शासन हो गया है, कल तीन राज्यों में बीजेपी और NDA गठबंधन की सरकार बन गयी. त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय पर बीजेपी-NDA की सरकार बनने वाली है, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों का सफाया हो गया है.

इस हार पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अजाम खान ने कहा कि नार्थ ईस्ट के नतीजे जमीनी हकीकत से दूर हैं. त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, असली नतीजे मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनाव होने के बाद आयेंगे.

उन्होंने कहा कि इस जीत से बीजेपी को खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि हाल ही में मध्य प्रदेश और राजस्थान उप-चुनावों में उनकी हार हुई है, हमें नार्थ ईस्ट जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, हम लोग मिलकर बीजेपी से मध्य प्रदेश और राजस्थान छीनने वाले हैं.

मायावती देंगी सपा का साथ, नहीं लड़ेंगी उप-चुनाव

mayawati-will-not-fight-bi-election-in-up-to-defeat-bjp

लखनऊ, 4 मार्च: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आयी है, मायावती ने समाजवादी पार्टी से गठजोड़ करने का फैसला किया है. यूपी में दो लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर में उप-चुनाव होने वाले हैं, दोनों सीटों पर बसपा ने अपने उम्मीदवारों को नहीं उतारने का फैसला किया है.

मायावती ने ऐसा इसलिए किया है ताकि सपा बीजेपी को कड़ी टक्कर दे और उसे हरा दे. गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है जबकि फूलपुर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का गढ़ है. यहाँ पर सपा और बसपा अगर एक साथ बीजेपी को टक्कर देंगी तो हो सकता है कि बीजेपी चुनाव हार जाए.

यहाँ पर कांग्रेस भी अपने उम्मीद्ववार नहीं उतारेगी और सपा को समर्थन देगी. कहने का मतलब ये है कि यहाँ पर बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन बनाया जा रहा है.

इस फोटो को देखकर बोले यूपी पुलिस के एसपी साहब, होली के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं

lucknow-police-sp-rahul-srivastav-tweeted-holi-ke-shuruati-rujhan-shuru

लखनऊ, 2 मार्च: उत्तर प्रदेश पुलिस एक तरफ गुंडों बदमाशों पर कहर बनकर टूट पड़ी है तो दूसरी तरफ ट्विटर पर भी धूम मचा रखी है, यूपी पुलिस को भारत की सबसे एक्टिव और सोशल मीडिया का बेताज बादशाह माना जाने लगा है, हर खबर को यूपी पुलिस के द्वारा ट्वीट करके जनता और मीडिया तक पहुंचा दिया जाता है, कुछ ट्वीट जनता को गुदगुदाते हैं तो कुछ अच्छे सन्देश भी देते हैं.

आज यूपी पुलिस के एसपी और डीजीपी हेडक्वार्टर के PRO राहुल श्रीवास्तव ने तक फोटो शेयर की जिसमें एक युवक टल्ली होकर नाली में गिरा हुआ था.

इस फोटो को ट्वीट करके एसपी राहुल श्रीवास्तव ने फनी ट्वीट किया - होली के शुरुआती रुझान आने शुरू  हो गये हैं। उम्मीद है आप इस तस्वीर का हिस्सा नहीं होना चाहेंगे.

आरएसएस द्वारा आयोजित फाल्गुन महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, हुआ जोरदार स्वागत

cm-yogi-adityanath-at-rss-falgun-mahotsava-gorakhpur-welcome

गोरखपुर, 2 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज होली के मौके पर गोरखपुर पहुंचे और कई कार्यक्रमों में शिरकत की. कल उन्होंने होलिका दहन कार्यक्रम में भी भाग लिया था, आज वह आरएसएस द्वारा आयोजित फाल्गुन महोत्सव में शामिल हुए.

गोरखपुर महानगर आरएसएस का गढ़ माना जाता है, योगी का यहाँ पर काफी बर्चस्व है, वह बचपन से ही संघ से जुड़े रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी पहली बार संघ के कार्यक्रम में पहुंचे थे इसलिए संघ ने फूलों की मोटी माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.

yogi-welcome-in-sangh-programme

इस दौरान यहाँ पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संघ के कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल लगाकर योगी का आशीर्वाद लिया, गोरखपुर में योगी एक महंत के रूप में माने जाते हैं इसलिए लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं.

yogi-adityanath-news

योगी ने दबाकर खेली होली, खूब उड़ाया भगवा गुलाल

up-cm-yogi-adityanath-play-holi-with-bhagwa-gulal-in-gorakhpur

गोरखपुर, 2 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में दबाकर होली खेली. योगी आज अलग ही अंदाज में दिखे, नगर में घूम घूम कर उन्होंने होली खेली और खूब गुलाल उड़ाए. योगी को भगवाधारी बोला जाता है इसलिए उन्होंने भगवा रंग के गुलाल से होली खेली, उनके साथ हजारों लोगों की भीड़ चल रही थी, लोग नाच गा रहे थे, योगी उनके ऊपर गुलाल उड़ा रहे थे. यह नराजा देखते ही बनता था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोरखपुर योगी का गृह नगर है, हर त्यौहार पर योगी गोरखपुर में ही होते हैं, होली पर भी वह गोरखपुर पहुंचे और नगरवासियों संघ धूमधाम से होली मनाई.

टोल-टैक्स मांगने की जुर्रत करने वाले टोल-कर्मी को बीजेपी नेता और उनके बेटे ने धुन दिया

kanpur-dehat-bjp-president-and-his-son-beaten-toll-plaza-employee

कानपुर, 1 मार्च: यूपी में बीजेपी की सरकार बने 10 महीनें बीत चुके हैं इसलिए बीजेपी नेता भी अपने असली रंग में आने लगे हैं, बीजेपी ने यूपी में गुंडाराज का मुद्दा उठाकर चुनाव में भारी जीत दर्ज की थी, लेकिन अब कुछ बीजेपी नेता भी गुंडागर्दी करके योगी सरकार पर कलंक लगा रहे हैं.

आज कानपुर देहात के बीजेपी अध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री और उनके बेटे ने अकबरपुर में एक टोल कर्मी को बुरी तरह से धुन दिया, उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वह इनसे टैक्स मांग रहा था जो कि इन्हें देना चाहिए था क्योंकि ये ना विधायक हैं और ना ही सांसद और ना ही मंत्री, ऐसे में टोल टैक्स मांगने पर पिटाई करना समझ से परे है. देखें वीडियो.