बुआ, बबुआ, हंसुआ भले ही एक हो जाएं, मोदी की सूनामी में डूबने से बच नहीं सकते: संबित पात्रा

Unknown Author:
bjp-leader-sambit-patra-make-fun-of-sp-bsp-alliance-in-utter-pradesh

लखनऊ: गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा-बसपा गठबंधन पर बीजेपी नेता खूब भड़ास निकाल रहे हैं, आज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक मुहावरा और लोकोक्ति के जरिये इस गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा - जब बाढ़ आता है न, तो पत्थर पर सांप और बिच्छु एक ही साथ बैठ जाते हैं. उस समय ना सांप फुपकारता है और न ही बिच्छु डंख मारता है लेकिन जैसे ही बाढ़ ख़त्म हो जाता है तो सांप फुफकारता भी है और काटता भी है.

संबित पात्रा ने यह भी कहा कि हम किसी को सांप और बिच्छु नहीं कह रहे हैं. सिर्फ मुहावरा बता रहे हैं जो पूर्वांचल और बिहार में चलता है.

संबित पात्रा ने यह भी कहा कि मैं सभी राजनीतिक पार्टियों का सम्मान करता हूँ लेकिन जो मोदी नाम की सुनामी आई है उसके कारण आज जो परिस्थितियां उपज रही हैं बुआ, बबुआ, हंसुआ  और सब ले डूबवा. अगर ये सारे भी एक हो जाएँ, तो भी हिन्दुस्तान के विकास के रथ को रोक नहीं सकते क्योंकि आज गरीब, मजदूर जाग चुके हैं. क्योंकि उनको लाभ हो रहा है. सपा और बसपा कितना भी गठबंधन करलें लेकिन भाजपा को नहीं हरा सकते.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: