बात को समझो, जब बाढ़ आती है तो सांप और छछुंदर डरकर एक ही डाल पर बैठ जाते हैं: योगी आदित्यनाथ

up-cm-yogi-adityanath-make-fun-of-bsp-sp-allaince-in-uttar-pradesh

लखनऊ, 5 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा के गठबंधन का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि जब जंगल में बाढ़ आती है तो सांप और छछुंदर डरकर एक ही डाल पर बैठ जाते हैं और अपनी पुरानी दुश्मनी भी भूल जाते हैं, यही काम उत्तर प्रदेश में हो रहा है जहाँ पर बीजेपी की बाढ़ से डरकर सपा और बसपा एक हो गए हैं.

योगी ने कहा कि राज्य की जनता ने सपा और बसपा के कुशासन से तंग आकर दोनों को सत्ता से बाहर कर दिया, दोनों सरकारों की लूट खसोट से राज्य की जनता ऊब चुकी थी, अब सत्ता में वापसी के लिए दोनों बेचैन हो रहे हैं और एक हो गए हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता इस गठजोड़ को समझ रही है और इनके झांसे में आने वाली नहीं है.

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूपी के फूलपुर और गोरखपुर में लोकसभा उप-चुनाव होने वाले हैं, बसपा ने सपा को जिताने के लिए अपने उम्मीदवार ना उतारने का फैसला किया है. गोरखपुर योगी आदित्यनाथ की सीट थी जबकि फूलपुर केपी मौर्या की सीट थी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: