Showing posts with label Entertainment. Show all posts

2 साल पहले ही कंगना ने की थी उद्धव ठाकरे के पतन की भविष्यवाणी, वायरल हुआ ट्वीट

kangana-ranaut-old-tweet-viral-on-uddhab-thackeray

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शुक्रवार को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा, चुनाव आयोग ने उद्धव की पार्टी शिवसेना और चुनाव चिन्ह धनुष-बाण सीएम एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया। शिवसेना अब शिंदे की हो चुकी है, पार्टी की कमान और निशान उद्धव के हाथ से जाने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत का दो साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

20 मार्च 2021 को कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था 'जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है', इस ट्वीट में कंगना ने उद्धव ठाकरे, संजय राउत, परमबीर सिंह और अनिल देशमुख का नाम लिखा था, वर्तमान में उद्धव के हाथ से उनकी पार्टी जा चुकी है, अनिल देशमुख जेल में बंद हैं, संजय राउत भी जेल में थे, जमानत पर बाहर हैं और परमबीर सिंह न सिर्फ मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए बल्कि उनपर भी कई गंभीर मामलें दर्ज हैं. यानि कंगना ने जिस-जिसका नाम लिखा था सबका पतन हो रहा है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना के घर पर बुलडोजर चलाये जाने के बाद कंगना ने ये बात कही थी.

शुक्रवार को पार्टी की कमान और निशान उद्धव के हाथ से जाने के बाद कंगना रनौत ने कहा, 'कुकर्म करने से तो देवताओं के राजा इन्द्र भी स्वर्ग से गिर जाया करते हैं, वो तो सिर्फ़ एक नेता है, जब उसने अन्याय पूर्व मेरा घर तोड़ा था, मैं समझ गई थी, ये शीघ्र ही गिरेगा, देवता अच्छे कर्मों से उठ सकते हैं लेकिन स्त्री का अपमान करने वाले नीच मनुष्य नहीं… ये अब कभी उठ नहीं पाएगा।

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने की फहद अहमद से शादी

actress-swara-bhaskar-married-fahad-ahmed

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से शादी कर ली है, ट्वीट करके स्वरा ने फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधने की जानकारी सार्वजनिक की, स्वरा ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उनकी प्रेम कहानी का विवरण है. स्वरा और फ़हद ने 6 जनवरी, 2023 को विशेष विवाह अधिनियम के तहत अदालत में अपनी शादी का पंजीकरण कराया था। जानकारी के अनुसार, फहद अहमद समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

विवेक अग्निहोत्री ने दी खुली चुनौती, कश्मीर फाइल्स में ये साबित कर दो तो छोड़ दूंगा फिल्म बनाना

the-kashmir-files-film-producer-vivek-agnihotri-gave-open-challenge

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' एक बार फिर चर्चाओं में है, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जज पैनल के हेड और इजराइल के फिल्म डायरेक्टर Nadav Lapid ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की आलोचना करते हुए इसे एक अश्लील और प्रोपेगैंडा फिल्म करार दिया था, इजरायली फिल्म निर्माता के इस बयान के बाद बवाल मच गया है, भारत में इजराइल के राजदूत ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि 'भारत-इज़राइल की दोस्ती बहुत मज़बूत है और लैपिड के नुक़सान पहुँचाने के बावजूद बनी रहेगी। 

अब इस मामलें पर 'द कश्मीर फाइल्स फिल्म' के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री का बयान आया है, उन्होंने कहा, मेरे लिए ये कोई नई बात नहीं है, इस तरह की बातें आतंकी संगठन, अर्बन नक्सली और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग बोलते रहते हैं, विवेक अग्नहोत्री ने दुनियाभर के बुद्धिजीवियों को खुला चैलेन्ज देते हुए कहा कि कश्मीर फाइल्स में दिखाई गई एक-एक चीज सत्य घटना पर आधारित है, अगर कोई झूठा साबित कर देगा तो मैं फ़िल्में बनाना छोड़ दूंगा।

विवेक अग्निहोत्री ने कहा, मैं दुनियाभर के बुद्धिजीवियों और अर्बन नक्सलियों को खुली चुनौती देता हूँ, द कश्मीर फाइल्स फिल्म का एक शॉट, एक डायलॉग और इवेंट कोई प्रूफ कर दे कि पूरी तरह सत्य नहीं है तो मैं फ़िल्में बनाना छोड़ दूंगा। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि 700 लोगों के इंटरव्यू और लम्बे रिसर्च के बाद ये फिल्म बनी है, गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है। विवेक अग्रिहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और चिन्मय मंडलेकर हैं। नीचे देखिये विवेक अग्निहोत्री का पूरा बयान

आधी रात को मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख़ खान, दुबई से लौटे थे, जानिए वजह?

shahrukh-khan-stopped-at-mumbai-airport
File Photo

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को शुक्रवार देर रात तकरीबन एक बजे मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया। शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और उनकी टीम के कुछ सदस्य भी थे, जब ये लोग एयरपोर्ट से निकल रहे थे तभी कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शाहरुख खान और उनकी टीम को रोकने के बाद कस्टम अधिकारियों ने जांच शुरू की तो बैग से कई महंगी घड़ियां मिली। इसके अलावा कई घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले। घड़ियों की कस्टम ड्यूटी न चुकाने को लेकर शाहरुख़ से एयरपोर्ट पर घंटों तक पूछताछ हुई. सभी घड़ियों की कस्टम ड्यूटी लगभग साढ़े 17 लाख रूपये बनी, कस्टम ड्यूटी भरने के बाद शाहरुख खान को छोड़ दिया गया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर शाहरुख खान एक बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत करने के लिए अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर से दुबई गए थे, कल रात साढ़े 12 बजे वह मुंबई लौटे। इसी दौरान कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोका।

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई पूजा भट्ट तो मेजर पुनिया ने 26/11 का जिक्र कर राहुल गांधी पर साधा निशाना

major-poonia-twetted-on-pooja-bhatt-and-bharat-jodo-yatra

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले हुए हैं, अबतक कई राज्यों की यात्रा कर चुके हैं, उनकी विचारधारा से इत्तेफाक रखने वाले लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं, राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में 2 नवंबर को अभिनेत्री पूजा भट्ट भी शामिल हुई, जिसपर बवाल मच गया है, मेजर पुनिया ने 26/11 आतंकी हमले का जिक्र करके राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट बुधवार को तेलंगाना के हैदराबाद में राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं, बोवेनपल्ली में रात्रि विश्राम के बाद बालानगर से फिर से यात्रा की शुरुवात हुई और पूजा भट्ट राहुल गांधी के साथ पैदल चलती हुई दिखाई दी.पूजा भट्ट के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर मेजर पुनिया ने कहा, पूजा भट्ट के सगे भाई ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी डेविड हेडली की सहायता की थी, राहुल गांधी 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े लोगों के साथ लगे हुये हैं..क्यों? 

मेजर ( रिटायर्ड) सुरेंद्र पुनिया ने अपने ट्वीट में लिखा, पूजा भट्ट के सगे भाई ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी डेविड हेडली की सहायता की..इसी पूजा भट्ट के पिता श्री महेश भट्ट ने अपने बेटे को बचाने के लिये RSS को 26/11 हमले का ज़िम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े लोगों के साथ लगे हुये हैं..क्यों? 

फिल्म ब्रह्मास्त्र से करण जौहर को हुआ 400 करोड़ का नुकसान, KRK ने किया चौकाने वाला खुलासा

karan-Johar-suffered-a-loss-of-400-crores-from-the-film-brahmastra

आलिया भट्ट और रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज़ हुए एक महीनें हो चुके हैं, 'लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन और लाइगर समेत कई बड़ी बॉलीवुड फ़िल्में बॉयकॉट ट्रेंड के भेंट चढ़कर फ़्लॉप हो गई, रणवीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद बॉयकॉट ट्रेंड वालों के रडार पर रही. हालाँकि इसके बावजूद स्टारकास्ट से भरी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की, जिसके बाद फिल्ममेकर और बड़े-बड़े ट्रेड एनालिस्ट फिल्म को हिट बताने लगे. 

एक तरफ ब्रह्मास्त्र के मेकर फिल्म को हिट बता रहे हैं तो वहीँ बॉयकॉट का ट्रेंड चलाने वाले फिल्म को फ़्लॉप बता रहे हैं. इन सबके बीच फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. केआरके ने ट्वीट करके ब्रह्मास्त्र फिल्म की असली कमाई बताई है, केआरके ने ब्रह्मास्त्र को बॉलीवुड की सबसे फ्लॉप फिल्म बताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, फिल्म ब्रह्मास्त्र ने भारत में ₹175 करोड़ की असली कमाई की है, यानी निर्माताओं को लगभग ₹400 करोड़ का नुकसान हुआ है! इसलिए यह बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है। ऐसा रिकॉर्ड बनाने के लिए करण जौहर को बधाई। 

आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 410 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट में बनी थी, यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो अबतक यह फिल्म सिर्फ 277 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पाई है, अगर यह आंकड़ा सही है तब भी ये फिल्म फ्लॉप ही क्योंकि एक महीनें में यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है.

पीएम मोदी को धन्यवाद देकर बोलीं राखी सावंत, मैं तो समाजसेवा करने के लिए ही पैदा हुई हूँ

rakhi-sawant-video-viral-on-social-media

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र को धन्यवाद करते हुए कह रही हैं कि मैं समाजसेवा के लिए ही पैदा हुई हूँ, बचपन से समाजसेवा कर रही हूँ, दरअसल राखी का ये वीडियो हेमामालिनी के एक बयान के बाद आया है.

दरअसल बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मथुरा से भाजपा सांसद हेमामालिनी हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में थी, पत्रकारों ने उनसे कंगना रनौत की उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा, जवाब देते हुए हेमामालिनी ने कहा, आपको फिल्मी सितारे चाहिए? कल राखी सावंत का नाम भी आ सकता है। अब राखी ने इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। 

राखी सावंत ने अपने वीडियो में कहा कि उनके राजनीति में आने की खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सार्वजनिक की जानी थी, लेकिन उन्हें खुशी है कि उनकी 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने इसे पहले साझा किया। राखी ने कहा, ये सीक्रेट था की इस बार मैं 2022 में चुनाव लड़ने वाली हूं। ये जो मोदी जी और हमारे अमित शाह जी है, वो अनाउंस करने वाले थे... पर ये मेरे सौभाग्य है की मेरे दिल की ड्रीम गर्ल, मेरी जानेमन... हेमा मालिनी जी ने अनाउंस कर दिया है की इस बार के चुनाव मैं लड़ रही हूं, मैं बचपन से समाजसेवा कर रही हूँ. समाजसेवा के लिए पैदा ही हुई हूँ.

भगवंत मान ने दारु पीकर प्लेन चलाने की जिद की होगी, इसलिए उतारा गया: श्याम रंगीला, AAP सदस्य

shyam-rangeela-tweeted-on-bhagwant-mann

पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान एक बार फिर विवादों में हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जर्मनी में भगवंत मान को समान सहित हवाई-जहाज से उतार दिया गया, मान को क्यों उतारा गया इसका कारण तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन मीडिया में चल रही ख़बरों का हवाला देते हुए भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल के नेता आरोप लगा रहे है कि भगवंत शराब के नशे में धुत थे, इसलिए उन्हें प्लेन से उतार दिया गया. 

विपक्ष के आरोपों के बाद अब AAP सदस्य श्याम रंगीला ने भी अपनी पार्टी के नेता का मजाक उड़ाया है, रंगीला ने कहा, भगवंत मान ने दारु पीकर प्लेन चलाने की जिद की होगी, इसलिए उतारा गया. कॉमेडियन और AAP सदस्य श्याम रंगीला ने अपने ट्वीट में लिखा, जहां तक मुझे लगता है भगवंत मान जी ने केवल दारू पी ही नहीं बल्कि पीने के बाद ‘ओये, अज प्लेन मैं चलावाँगा’ वाली ज़िद भी की होगी, तभी उतारने तक बात गई है. हालाँकि उन्होंने  #justjoking हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.


इस ट्वीट के बाद AAP से जुड़े लोग श्याम रंगीला को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, अब रंगीला ने सफाई देते हुए लिखा, नोट:- मैंने किसी भी प्रकार से ये प्रूव नहीं किया की ख़बर सही है, मैं सबसे पहले हास्य कलाकार हूँ और इसलिए ऊपर साफ़ साफ़ मज़ाक़ में लिखा की ‘मुझे लगता है’,  हर किसी की फ़ेक न्यूज़ बनती और उस पर मज़ाक़ बन जाता है, इसे केवल मज़ाक़ में लें. धन्यवाद।

आपको बता दें कि इसी साल मई में श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे,  आप के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने जयपुर में श्याम रंगीला को पार्टी में शामिल कराया था, पार्टी में शामिल होने से पहले श्याम रंगीला ने केजरीवाल से मुलाक़ात भी की थी.

विराट कोहली के बाद अब भारत का एक और दिग्गज क्रिकेटर करेगा एक्ट्रेस से शादी

kl-rahul-and-athiya-shetty-marriage-news-in-hindi

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बाद अब जल्द ही एक और स्टार क्रिकेटर एक्ट्रेस से शादी करने जा रहा है, मालूम हो कि विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में अथिया और केएल राहुल पति-पत्नी होंगे। इस शादी में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के लोग इन्वाइट हो सकते हैं. आपको बता दें कि अथिया शेट्टी सुनील शेट्टी की बेटी हैं.

परिवार के करीबी लोगों के हवाले से पिंकविला ने दावा किया है कि 'शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, यहाँ तक कि शादी का स्थान भी क्लियर हो चुका है, बस शादी की तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना बाकि है. रिपोर्ट के मुताबिक़, मुंबई के 5 सितारा होटलों को छोड़कर, अथिया और केएल राहुल ने पिता सुनील शेट्टी के घर खंडाला में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है।  सुनील और माना शेट्टी का यह घर 17 साल पहले बना था। 

KL Rahul and Athiya Shetty

विवाह में शामिल होने वाले करीबी लोगों को जल्द ही दिसंबर के अंत से जनवरी के पहले सप्ताह तक इनविटेशन भेज दिया जाएगा। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के बाद, अथिया और केएल राहुल की शादी बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया में एक और बड़ी शादी होगी। 

दर्शकों ने की विजय देवरकोंडा की अकड़ ढीली, अब निर्माता करेंगे 6 करोड़ की जेब ढीली

vijay-devarakonda-return-rs-6-crore-to-liger-film-producer
 

Bollywood News: कुछ अभिनेता और अभिनेत्रियां दर्शकों को ऐरा गैर समझकर कुछ भी बयान दे देते हैं लेकिन अब दर्शक ऐसे लोगों को सबक सिखा रहे हैं, जब दर्शक सिनेमाघरों में जाकर मंहगी मंहगी टिकट खरीदकर फिल्म देखते हैं तभी अभिनेताओं अभिनेत्रियों और निर्माता निर्देशकों की अरबों रुपये की कमाई होती है, ऐसे में इन लोगों को दर्शकों का सम्मान करना चाहिए लेकिन ये लोग पैसे कमाकर इतने घमंडी हो जाते हैं कि दर्शकों को ही ऑंखें दिखाना शुरू कर देते हैं। 

पहले दर्शकों ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म को सुपरफ्लॉप करवाकर आमिर खान और करीना खान को सबक सिखाया, लाल सिंह चड्ढा की हालत देखने के बाद भी Liger Movie Actor Vijay Devarakonda को अकल नहीं आयी और उन्होंने आमिर खान को सपोर्ट करते हुए बॉयकॉट ग्रुप के खिलाफ बयान दे दिया। 

Vijay Devarakonda ने सोचा था कि उनकी फिल्म के बारे में सुनते ही दर्शकों सिनेमाघरों की तरफ टूट पड़ेंगे और उनकी फिल्म सुपरहिट हो जाएगी, यही सोचकर उन्होंने बॉयकॉट ग्रुप से पंगा ले लिया लेकिन ये पंगा उन्हें बहुत मंहगा पड़ा। 

Liger Movie के निर्माण में करीब 120 करोड़ रुपये की लागत आयी थी लेकिन यह फिल्म सिर्फ 40 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर पायी, फिल्म को करीब 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस नुकसान की भरपाई अब विजय देवरकोंडा को ही करनी पड़ेगी। वह अपनी फीस से 6 करोड़ रुपये निर्माता को लौटाएंगे। उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। 

अगर विजय देवरकोंडा बॉयकॉट ग्रुप के खिलाफ बयान ना देते और आमिर खान का समर्थन ना करते तो यही दर्शक उन्हें मालामाल बना देते और Liger Film की कम से कम 500 करोड़ रुपये की कमाई होती लेकिन विजय देवरकोंडा ने अकड़ दिखाकर फिल्म निर्माताओं को डुबा दिया। 

बॉयकॉट से घबराए करण जौहर दर्शकों के बारे में ये क्या बोल गए?

karan-johar-gave-reaction-on-movie-boycott

जबसे आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉयकॉट के जद में आई है तबसे बड़े-बड़े एक्टर और निर्माता यूँ कहे पूरा बॉलीवुड घबरा गया है, अगले महीनें करण जौहर की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'ब्रह्माश्त्र' रिलीज होने वाली है, उससे पहले करण ने नवभारत टाइम्स से बातचीत की और फिल्मों को लेकर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि अब दर्शक समझदार हो गए हैं. वे अच्छी नहीं बल्कि जबरदस्त फिल्में चाहते हैं। करण जौहर ने कहा, 'अभी हिंदी सिनेमा को लेकर काफी बातें हो रही हैं, लेकिन मेरा मानना है कि हिंदी सिनेमा के लिए प्यार हमेशा बना रहेगा. बात सिर्फ इतनी है कि हमारे दर्शक काफी समझदार हो गए हैं। क्या अच्छा है और क्या नहीं, इसके बारे में उनकी समझ बढ़ी है, इसलिए अब अगर आप उन्हें कोई आधा-अधूरा कंटेंट देते हैं, तो वे इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। आज सिर्फ अच्छी बातें नहीं चलेगी आज (फिल्म) जबरदस्त होनी चाहिए।  

करण जौहर के इस बयान से प्रतीत हो रहा है कि वो और बॉलीवुड दर्शकों को मूर्ख समझ रहा था, इसलिए जो मन कह रहा था वैसी ही फ़िल्में बना देते थे, और लोग देख भी लेते थे लेकिन अब कचड़ा फिल्म लोग नहीं देख रहे हैं.

जनता ने निकाली विजय देवरकोंडा की हेकड़ी, फिल्म लाइगर ने तोडा दम, जानिए अबतक का कलेक्शन

vijay-deverkonda-movie-liger-is-flop

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने फिल्म लाइगर के जरिए बॉलीवुड में डेव्यू किया लेकिन उनकी फिल्म उस तरह का बिजनेस नहीं कर पा रही है जो उन्होंने उम्मीद की थी, इसका एक कारण यह भी है कि फिल्म रिलीजिंग से पहले विजय देवरकोंडा ने कहा था कि मुझे बॉयकॉट से फर्क नहीं पड़ता, फिल्म अच्छी है लोग अपने आप देखने जाएंगे। विजय देवरकोंडा के इस अहंकारी बयान के बाद जनता ने इन्हे सबक सिखाने का मन बना लिया, इसका असर लगातार बॉक्स ऑफिस पर दिखाई दे रहा है.

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी फिल्म लाइगर 25 अगस्त 2022 को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। लाइगर ने पहले तीन दिनों में भारत में करीब 30.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि लाइगर ने 16 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी लेकिन उसके बाद लगातार कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई.

विजय देवरकोंडा की फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ और दूसरे दिन 7.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तीसरे दिन लाइगर ने भारत में 6.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. तीन दिनों में इसका कुल कलेक्शन 30.6 करोड़ रुपये हो गया है। माना जा रहा है कि सोमवार से वीकडे होने के कारण इसकी कमाई में और गिरावट आ सकती है. फिल्म का बजट 160 करोड़ रूपये है.

घमंडी फिल्म एक्टरों और अभिनेत्रियों को जनता सिखा रही है सबक

public-boycott-arrogant-film-actors-and-actresses

घमंडी फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को अब जनता सबक सिखाने लगी है, बॉलीवुड वाले जनता के दम पर मोटी कमाई करते थे, लेकिन इन्हें ही कुछ नहीं समझते थे, बार-बार भावनाओं का अनादर करते थे लेकिन अब इन बहुरूपियों के चाल-चरित्र को जनता ने समझ लिया और सबक सिखाने का मूड बना लिया। इसकी शुरुवात हुई आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से. जनता ने इस कदर सबक सिखाया कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' सौ करोड़ से अधिक घाटे में चल गई.

जनता द्वारा चलाये गए बॉयकॉट ट्रेंड से बौखलाई तापसी पन्नू ने अपने अहंकार का प्रदर्शन करते हुए कहा कि 'मुझे बॉयकॉट से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं तो चाहती हूँ कि जनता मेरी फिल्म का बॉयकॉट करे, तापसी पन्नू ने सोंचा था कि ऐसा कहूंगी तो लोग मेरी फ़िल्में देखेंगे लेकिन हुआ इसका उल्टा, जनता ने सचमुच बॉयकॉट कर दिया और तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' फ्लॉप हो गई.

तापसी पन्नू की तरह विजय देवरकोंडा भी अपने घमंड में चूर थे लेकिन जनता ने इनके घमंड को चकनाचूर कर दिया। विजय देवरकोंडा ने अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन में कहा कि था उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग बॉयकॉट करते हैं। उन्हें लगता है ऐसे लोगों को भाव नहीं देना चाहिए। इसके बाद जनता ने विजय देरकोंडा को भी सबक सिखाने का मन बना लिया, लाइगर को रिलीज हुए तीन दिन हो गए लेकिन सिनेमाघरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. 

आपको बता दें कि 2022 बॉलीवुड के लिए बहुत बुरा रहा है, 'द कश्मीर फाइल्स' को छोड़कर कोई भी फिल्म बढ़िया बिजनेस नहीं कर पाई, अधिकतर तो लागत निकालने में असफल रही है. 

अगर 50 रूपये का टिकट कर दें तो लोग फिर से देखना शुरू कर दें फ़िल्में

movie-ticket-rs-50-news-in-hindi

बॉलीवुड इंडस्ट्री इस समय बहुत बुरे दौर से गुजर रही है क्योंकि आजकल जो भी फिल्में रिलीज हो रही हैं वह फ्लॉप ही नहीं सुपर फ्लॉप हो रही हैं, फ़िल्में अपनी लागत तक नहीं निकाल पा रही हैं, इसके दो कारण हैं, एक बायकॉट का माहौल और दूसरा बजट, लोग इस समय सिनेमाघरों में फिल्में देखने नहीं जा रहे हैं इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने सभी के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। ये समय काफी मुश्किल रहा और अभी तक लोग इससे बाहर आने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। बहुत से लोगों की नौकरी चली गई, बिजनेस बंद हो गया, जिनकी नौकरी लगी भी उनकी सैलरी कम हो गई जिसकी वजह से लोग अब फिल्म देखना फालतू का खर्चा समझ रहे हैं शायद इसीलिए सिनेमा में फिल्में देखने नहीं जा रहे हैं.

कोरोना के बाअद अब लोगों के जीवन-यापन में बहुत परिवर्तन हुआ है, लेकिन फिल्मों के टिकट के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ, आज भी सिनेमा में टिकटें 250 रूपये से लेकर हजारों रूपये तक बिकती हैं. ऐसे में आम आदमी ढाई घंटे की फिल्म देखने के लिए ढाई सौ रूपये नहीं खर्च करना चाहता। अगर टिकटों के दाम 50 रूपये कर दिए जाएं तो अधिक मात्रा में लोग फिल्में देखने जा सकते हैं. हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 7 दिन में सिर्फ 50 करोड़ रूपये की कमाई कर पाई है, जबकि फिल्म का लागत 180 करोड़ है, यही हाल अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का हुआ. अगर टिकट का दाम कम होता तो शायद और लोग फ़िल्में देखने जाते, इससे कलेक्शन भी बढ़ने की संभावना बढ़ जाती।

'लाल सिंह चड्ढा' का हुआ बुराहाल, छठे दिन हुई बेहद कम कमाई, सदमें में आमिर खान

aamir-khan-movie-laal-singh-chaddha-day-6-collection

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप हो चुकी है, लम्बी छुट्टियां होने के बावजूद इस फिल्म को देखने लोग सिनेमाघर नहीं गए, छुट्टियां ख़त्म होते ही इस फिल्म का बुरहाल हो गया, छठें दिन ( मंगलवार ) को यह फिल्म सिर्फ एक करोड़ 80 लाख की कमाई कर पायी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सिंह चड्ढा' की विफलता के बाद आमिर खान सदमें में हैं और किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा ने छठे दिन मंगलवार को एक करोड़ 80 लाख की कमाई कर पायी, अबतक यह फिल्म सिर्फ 46 करोड़ रूपये की कमाई कर पाई है और अब सुपरफ्लॉप की तरफ तेजी से अग्रसर है. 

'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई का विवरण - 

गुरुवार - 11.50 करोड़ (रक्षा बंधन)

शुक्रवार- 7.25 करोड़

शनिवार- 9 करोड़

रविवार - 10 करोड़

सोमवार- 8.50 करोड़ (स्वतंत्रता दिवस)

मंगलवार - 1.85 करोड़

कुल = 48.10 करोड़

आंकड़े साभार - पिंकविला।

अब छुट्टियां ख़त्म हो चुकी हैं, इसी के साथ ही अब फिल्म की कमाई भी घट गई, लंबा वीकेंड मिलने के बाद भी 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर कमाम नहीं कर पाई. फिल्म 180 करोड़ के बजट में बनी है, लगता है लागत भी नहीं निकल पाएगी। फिल्ममेकर्स तगड़े घाटे में चले जाएंगे। उधर बॉलीवुड के अन्य लोग भी टेंशन में हैं. 


फ्लॉप हुई 'लाल सिंह चड्ढा', सदमें में डूबे आमिर खान

aamir-khan-movie-laal-singh-chaddha-flop

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप हो चुकी है, लम्बी छुट्टियां होने के बावजूद इस फिल्म को देखने लोग सिनेमाघर नहीं गए, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी यह फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को नहीं छू पाई है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सिंह चड्ढा' की विफलता के बाद आमिर खान सदमें में हैं और किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा ने पांचवे दिन सोमवार ( स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी ) पर 8 करोड़ की कमाई की, अबतक यह फिल्म सिर्फ 46 करोड़ रूपये की कमाई कर पाई है और अब सुपरफ्लॉप की तरफ तेजी से अग्रसर है. 

'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई का विवरण - 

गुरुवार - 11.50 करोड़ (रक्षा बंधन)

शुक्रवार- 7.25 करोड़

शनिवार- 9 करोड़

रविवार - 10 करोड़

सोमवार- 8.50 करोड़ (स्वतंत्रता दिवस)

कुल = 46.25 करोड़

आंकड़े साभार - पिंकविला।

आपको बता दें कि अब छुट्टियां ख़त्म हो चुकी हैं, इसी के साथ ही अब फिल्म की कमाई भी घट जाएगी। लंबा वीकेंड मिलने के बाद भी 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर कमाम नहीं कर पाई. फिल्म 180 करोड़ के बजट में बनी है, लगता है लागत भी नहीं निकल पाएगी। 

सिनामघरों में धड़ाम से से गिरी आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जानिए पहले दिन कितनी कमाई हुई?

aamir-khan-movie-laal-singh-chaddha-flop

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' कल रिलीज हो गई, रिलीज होते ही यह फिल्म सिनेमाघरों में धड़ाम से गिर गई, कल रक्षाबंधन की छुट्टी होने के बावजूद बहुत कम ही दर्शक फिल्म को देखने पहुंचे। इसक अंदाजा पहले दिन के कलेक्शन से लगाया जा सकता है, 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन उम्मीद से बेहद कम कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन 10.25 करोड़ की कमाई हुई है, फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों को उम्मीद थी कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ रूपये से ज्यादा कमाई करेगी लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया.

जो दर्शक सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' देखकर आ रहे हैं, उसमें से काफी निराश हैं और फिल्म देखना समय तथा पैसों की बर्बादी बता रहे हैं, अब इस फिल्म का भाग्य इस बात पर निर्भर करेगा कि शनिवार, रविवार और सोमवार (स्वतंत्रता दिवस) पर कितना कमाई करती है, अगर इस दिन  भी पहले दिन जैसा प्रदर्शन रहा तो इस फिल्म को सुपरफ्लॉप होने से कोई नहीं रोक पायेगा।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर महीनें भर पहले से ही 'लाल सिंह चड्ढा' को बॉयकॉट करने की मुहिम चल रही है, अब इस अभियान का असर भी होता दिखाई दे रहा है. इसका मुख्य कारण आमिर खान का भारत विरोधी तुर्की के राष्ट्रपति की बीबी से मिलना था.

जो आमिर खान की फिल्म Laal Singh Chaddha देखेगा, समझो वो आतंकवाद को फंडिंग करेगा: मेजर पुनिया

major-surendra-poonia-tweeted-against-laal-singh-chaddha

रिलीजिंग से पहले ही आमिर खान की फिल्म Laal Singh Chaddha का विरोध जारी है, अब मेजर पुनिया ने  Laal Singh Chaddha के विरोध में एक ट्वीट करते हुए कहा कि जो आमिर खान की फिल्म Laal Singh Chaddha देखेगा, समझो वो आतंकवाद को फंडिंग करेगा। हमारे फ़ौजी भाईयों के कातिल हैं. मेजर (  रिटायर्ड) सुरेंद्र पुनिया ने अपने ट्वीट में लिखा, आमिर खान तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलते हैं…तुर्की का राष्ट्रपति रोज़ कहता है-“कश्मीर Pak का है,वहाँ के आतंकी Freedom Fighter है” जो लोग आमिर की मूवी देख रहे हैं वो सब कश्मीर में आतंकवाद/Pak को फंड कर रहे हैं..हमारे फ़ौजी भाईयों के कातिल हैं.

आपको बता दें कि दो वर्ष पहले आमिर खान ने तुर्की के राष्ट्रपति की बीबी से मुलाक़ात की थी, आमिर ने ऐसे वक्त में मुलाक़ात की थी जब तुर्की का राष्ट्रपति जो भारत के खिलाफ जहर उगलता था, उस समय आमिर खान की काफी आलोचना हुई थी, इन्हीं सब कारणों की वजह से सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से 'बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा' अभियान चल रहा है.       

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 12 अगस्त को रिलीज़ होगी। फिल्म रिलीज से पहले आमिर खान ने थियेटर में एक प्रीमियर शो रखा. थियेटर में आमिर खान स्वयं मौजूद थे, इसके बावजूद थिएटर खाली रहा, फ्री में फिल्म दिखाए जाने के बाद भी थियेटर खाली रहना आमिर खान को बहुत दर्द पहुंचा रहा होगा। एक दिन और प्रीमियर रखा गया था, जिसमें फिल्म की हीरोइन करीना कपूर खान सो गई थी, आमिर खान भी काफी निराश नजर आये थे.

आमिर खान को बड़ा झटका, फ्री में दिखाई जा रही थी 'Laal Singh Chaddha', फिर भी खाली रहा थियेटर

aamir-Khan-movie-laal-singh-chaddha-news-in-hindi

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का काफी दिनों से बॉयकॉट हो रहा है, फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी। फिल्म रिलीज से पहले आमिर खान ने थियेटर में एक प्रीमियर शो रखा. थियेटर में आमिर खान स्वयं मौजूद थे, इसके बावजूद थिएटर खाली रहा, फ्री में फिल्म दिखाए जाने के बाद भी थियेटर खाली रहना आमिर खान को बहुत दर्द पहुंचा रहा होगा। एक दिन और प्रीमियर रखा गया था, जिसमें फिल्म की हीरोइन करीना कपूर खान सो गई थी, आमिर खान भी काफी निराश नजर आये थे.

आपको बता दें कि  आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लगभग 180 करोड़ के बजट में बनी है, अगर यह फिल्म फ्लॉप हो गई तो बड़ा झटका लग सकता है, 12 अगस्त को ही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज होगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म हिट होती है, क्योंकि दोनों बॉलीवुड के बड़े कलाकार हैं.

बायकाट से हताश होकर आमिर खान ने लोगों से हाथ जोड़कर अपील की थी कि मेरी फिल्म जरूर देखने जाएँ, हालाँकि एक बार करीना कपूर खान ने कहा था कि चाहे फिल्म देखो या न देखो, कोई जबरदस्ती नहीं करता। 

महंगा पड़ा रणवीर सिंह को नंगा होना, पुलिस तक पहुंचा मामला

complaind-against-ranveer-singh-nude-photoshot

नग्न होकर फोटोशूट कराने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अब मुसीबत ने फंस गए हैं, फोटोज वायरल होने के बाद एक एनजीओ ने मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में रणवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जबसे रणवीर ने नंगा होकर फोटोशूट कराया है तबसे सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. टाइम्स नाउ के मुताबिक़, रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत में कहा गया है, "हम समाज की बेहतरी के लिए काम कर रहे एक एनजीओ हैं, इसमें आगे कहा गया है, "हम हमेशा इस बात का समर्थन करते हैं कि बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिए लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप समाज में नग्न घूमें। 

भारत में अभिनेताओं को नायक कहा जाता है और भारत के लोग उनका अनुसरण करते हैं, किसी न किसी हिस्से में उनका अनुसरण करते हैं। भारत के कुछ लोग उन्हें भगवान के रूप में भी पूजते हैं। इस तरह के कृत्यों को करके रणवीर सिंह जैसे अभिनेता लोगों की भावनाओं की कीमत पर सस्ता प्रचार पाने की कोशिश करते हैं।

शिकायतकर्ता ने "रणवीर सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 ए, धारा 292, 293, 354 और 509 के तहत शिकायत दर्ज करके कार्यवाही की मांग की है, अगर पुलिस ने इन धाराओं में केस दर्ज किया तो सम्भव है रणवीर को पूछताछ के लिए बुला सकती है, इस दौरान उनकी गिरफ़्तारी भी हो सकती है.