भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई पूजा भट्ट तो मेजर पुनिया ने 26/11 का जिक्र कर राहुल गांधी पर साधा निशाना

major-poonia-twetted-on-pooja-bhatt-and-bharat-jodo-yatra

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले हुए हैं, अबतक कई राज्यों की यात्रा कर चुके हैं, उनकी विचारधारा से इत्तेफाक रखने वाले लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं, राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में 2 नवंबर को अभिनेत्री पूजा भट्ट भी शामिल हुई, जिसपर बवाल मच गया है, मेजर पुनिया ने 26/11 आतंकी हमले का जिक्र करके राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट बुधवार को तेलंगाना के हैदराबाद में राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं, बोवेनपल्ली में रात्रि विश्राम के बाद बालानगर से फिर से यात्रा की शुरुवात हुई और पूजा भट्ट राहुल गांधी के साथ पैदल चलती हुई दिखाई दी.पूजा भट्ट के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर मेजर पुनिया ने कहा, पूजा भट्ट के सगे भाई ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी डेविड हेडली की सहायता की थी, राहुल गांधी 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े लोगों के साथ लगे हुये हैं..क्यों? 

मेजर ( रिटायर्ड) सुरेंद्र पुनिया ने अपने ट्वीट में लिखा, पूजा भट्ट के सगे भाई ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी डेविड हेडली की सहायता की..इसी पूजा भट्ट के पिता श्री महेश भट्ट ने अपने बेटे को बचाने के लिये RSS को 26/11 हमले का ज़िम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े लोगों के साथ लगे हुये हैं..क्यों? 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

India

Post A Comment:

0 comments: