सिनामघरों में धड़ाम से से गिरी आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जानिए पहले दिन कितनी कमाई हुई?

aamir-khan-movie-laal-singh-chaddha-flop

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' कल रिलीज हो गई, रिलीज होते ही यह फिल्म सिनेमाघरों में धड़ाम से गिर गई, कल रक्षाबंधन की छुट्टी होने के बावजूद बहुत कम ही दर्शक फिल्म को देखने पहुंचे। इसक अंदाजा पहले दिन के कलेक्शन से लगाया जा सकता है, 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन उम्मीद से बेहद कम कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन 10.25 करोड़ की कमाई हुई है, फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों को उम्मीद थी कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ रूपये से ज्यादा कमाई करेगी लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया.

जो दर्शक सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' देखकर आ रहे हैं, उसमें से काफी निराश हैं और फिल्म देखना समय तथा पैसों की बर्बादी बता रहे हैं, अब इस फिल्म का भाग्य इस बात पर निर्भर करेगा कि शनिवार, रविवार और सोमवार (स्वतंत्रता दिवस) पर कितना कमाई करती है, अगर इस दिन  भी पहले दिन जैसा प्रदर्शन रहा तो इस फिल्म को सुपरफ्लॉप होने से कोई नहीं रोक पायेगा।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर महीनें भर पहले से ही 'लाल सिंह चड्ढा' को बॉयकॉट करने की मुहिम चल रही है, अब इस अभियान का असर भी होता दिखाई दे रहा है. इसका मुख्य कारण आमिर खान का भारत विरोधी तुर्की के राष्ट्रपति की बीबी से मिलना था.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: