Showing posts with label Politics. Show all posts

2 साल पहले ही कंगना ने की थी उद्धव ठाकरे के पतन की भविष्यवाणी, वायरल हुआ ट्वीट

kangana-ranaut-old-tweet-viral-on-uddhab-thackeray

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शुक्रवार को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा, चुनाव आयोग ने उद्धव की पार्टी शिवसेना और चुनाव चिन्ह धनुष-बाण सीएम एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया। शिवसेना अब शिंदे की हो चुकी है, पार्टी की कमान और निशान उद्धव के हाथ से जाने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत का दो साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

20 मार्च 2021 को कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था 'जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है', इस ट्वीट में कंगना ने उद्धव ठाकरे, संजय राउत, परमबीर सिंह और अनिल देशमुख का नाम लिखा था, वर्तमान में उद्धव के हाथ से उनकी पार्टी जा चुकी है, अनिल देशमुख जेल में बंद हैं, संजय राउत भी जेल में थे, जमानत पर बाहर हैं और परमबीर सिंह न सिर्फ मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए बल्कि उनपर भी कई गंभीर मामलें दर्ज हैं. यानि कंगना ने जिस-जिसका नाम लिखा था सबका पतन हो रहा है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना के घर पर बुलडोजर चलाये जाने के बाद कंगना ने ये बात कही थी.

शुक्रवार को पार्टी की कमान और निशान उद्धव के हाथ से जाने के बाद कंगना रनौत ने कहा, 'कुकर्म करने से तो देवताओं के राजा इन्द्र भी स्वर्ग से गिर जाया करते हैं, वो तो सिर्फ़ एक नेता है, जब उसने अन्याय पूर्व मेरा घर तोड़ा था, मैं समझ गई थी, ये शीघ्र ही गिरेगा, देवता अच्छे कर्मों से उठ सकते हैं लेकिन स्त्री का अपमान करने वाले नीच मनुष्य नहीं… ये अब कभी उठ नहीं पाएगा।

क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का ब्रेक रहेगा

तस्वीर साभार - राहुल गांधी, फेसबुक

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है, इस यात्रा को शुरू हुए 100 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और अबतक राहुल गांधी अपने साथियों के साथ हजारों किलोमीटर से ज्यादा की पदयात्रा कर चुके हैं, ऐसा कांग्रेस पार्टी का दावा है. हालाँकि अब 'भारत जोड़ो यात्रा' का 9 दिनों का ब्रेक होगा। इस दौरान ईसाईयों का त्यौहार क्रिसमस और अंग्रेजी नववर्ष भी पड़ेगा। 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 'भारत जोड़ो यात्रा' का 9 दिनों का ब्रेक होगा। इस दौरान कंटेनरों की मरम्मत होगी और भारत जोड़ो यात्री अपने घर जा सकेंगे, जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर की शाम को दिल्ली पहुंचेगी। उसके बाद 9 दिनों का ब्रेक होगा, ताकि कंटेनरों को मरम्मत करके उत्तर में पड़ने वाली कठोर सर्दी के लिए तैयार किया जा सके। साथ ही कई भारत यात्री लगभग 4 महीने बाद अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। 3 जनवरी 2023 को यात्रा फिर शुरू होगी।

क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान 'भारत जोड़ो यात्रा' के रुकने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं, लोगों का कहना है कि जबसे भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई तबसे दशहरा, दीवाली और गुरु नानक जयंती जैसे त्यौहार आये लेकिन 'भारत जोड़ो यात्रा' नहीं रुकी, लेकिन क्रिसमस आते ही यात्रा को ब्रेक दे दिया गया.

मैनपुरी में जीते तो ठीक, रामपुर में हारते ही सपा ने उठा दिया EVM पर सवाल

after-losing-in-rampur-sp-raised-question-on-evm

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और रामपुर में हुए उपचुनाव के नतीजे कल घोषित कर दिए गए, जैसा हर चुनाव में होता आया है कि विपक्षी पार्टियाँ चुनाव हारते ही अपनी गलती पर ध्यान देने की बजाय EVM पर ठीकरा फोड़ देती हैं, वही इस उपचुनाव में भी हुआ, रामपुर में चुनाव हारते ही सपा ने ईवीएम ने पर सवाल उठा दिया। जबकि मैनपुरी में सपा चुनाव जीती है इसलिए वहां ईवीएम ठीक है, कोई सवाल नहीं उठा रहा है.

समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील यादव ने ट्वीट कर न सिर्फ रामपुर उपचुनाव की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा बल्कि यूपी विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के लिए भी ईवीएम को दोषी ठहरा दिया। सुनील यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, वोट काउंटिंग में आख़िरी के चार पाँच राउंड में जादूई वोटों का बक्सा खुलता है और 20-22 राउंड तक लीड लेने वाला प्रत्याशी चमत्कारी रूप से मार्जिनल अंतर से हार जाता है! इस चमत्कारी बक्से ने पिछले विधानसभा चुनाव में 80-90 सीटें भाजपा की झोली में डाल दी थी! सुनील यादव ने अपने ट्वीट में साफतौर पर ईवीएम का जिक्र नहीं किया लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव ईवीएम से ही होते हैं, वोट भी उसे में कैद रहते हैं. चाहे उसे बक्शा कहो या ईवीएम एक ही हैं.


गौरलतब है कि सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर में उपचुनाव हुए थे, सपा और भाजपा ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी लेकिन अंत में सफलता भाजपा को मिली। भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना को कुल 81371 वोट मिले तो वहीँ सपा उम्मीदवार मोहम्मद आसिम रजा को 47271 वोट मिले। आसिम रजा को जिताने के लिए आजम खान ने पूरी ताकत झोंक दी थी, क्योंकि ये आजम खान की प्रतिष्ठा का चुनाव था लेकिन आजम खान अपनी प्रतिष्ठा बचाने में नाकामयाब रहे और पहली बार रामपुर में कमल खिल गया. मैनपुरी में अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने लगभग 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है, वहां कोई ईवीएम पर सवाल नहीं उठा रहा है. 

राहुल गांधी ने नहीं किया हिमाचल में प्रचार, भाजपा की हुई करारी हार

rahul-gandhi-did-not-campaign-in-himachal-pradesh

हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, गुजरात में भाजपा ने प्रचंड विजय हासिल की तो वहीँ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने भी जीत का परचम लहरा दिया। दोनों राज्यों में चुनाव जीतने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं ने जमकर प्रचार प्रसार किया गुजरात में तो सफलता मिली लेकिन हिमाचल प्रदेश में शिकस्त झेलनी पड़ी. 

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में एक भी चुनावी रैली नहीं की, हिमाचल में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई और भाजपा की हार, गुजरात में राहुल गांधी ने चुनावी रैली की थी, वहां भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की और कांग्रेस की शर्मनाक हुई. राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे हैं.

गुजरात में 182 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 156 सीटें जीती, कांग्रेस के खाते में 16 सीटें गई, आम आदमी पार्टी को 5 सीट मिली, एक सीट पर सपा जीती और 3 सीट निर्दलीयों के खाते में गई, हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस 40 सीटें जीती, भाजपा के खाते में 24 सीटें गई और 3 सीटों पर निर्दलीयों की विजय हुई.

आजम खान के गढ़ में लहराया भगवा, भाजपा प्रत्याशी ने सपा के आसिम रजा को चटाई धूल

bjp-won-in-rampur-bye-election

उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है, पहली बार आजम खान के गढ़ रामपुर में कमल खिला है, भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 31 हजार से ज्यादा वोटों से पटखनी दी.

बदजुबान सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर में उपचुनाव हुए थे, सपा और भाजपा ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी लेकिन अंत में सफलता भाजपा को मिली। भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना को कुल 81371 वोट मिले तो वहीँ सपा उम्मीदवार मोहम्मद आसिम रजा को 47271 वोट मिले। आसिम रजा को जिताने के लिए आजम खान ने पूरी ताकत झोंक दी थी, क्योंकि ये आजम खान की प्रतिष्ठा का चुनाव था लेकिन आजम खान अपनी प्रतिष्ठा बचाने में नाकामयाब रहे और पहली बार रामपुर में भाजपा ने जीत दर्ज की. 

ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन पर भड़के शशि थरूर, संजू सैमसन को लेकर कह दी बड़ी बात

shashi-tharoor-tweeted-on-rishabh-pant-flop-again

टी-20 के बाद एकदिवसीय मैचों में भी ऋषभ पंत का फ़्लॉप शो जारी है, जिसकी वजह से वो अब आलोचनाओं का शिकार होने लगे हैं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी अब ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठा दिया है, इसके अलावा थरूर ने प्रतिभावान बल्लेबाज संजू सैमसन को न खिलाये जाने पर भी सवाल उठाया है.

केरल के तिरुवंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, ऋषभ पंत अपनी पिछली 11 पारियों में से दस में फ्लॉप रहे हैं, जबकि संजू सैमसन का एकदिवसीय मैचों में औसत 66 है, उन्होंने अपने पिछले सभी पांच मैचों में रन बनाए हैं, इसके बावजूद सैमसन बेंच पर बैठे हैं और पंत खेल रहे हैं. एक अन्य ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा, ऋषभ पंत को व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरूरत है. संजू सैमसन को एक और अवसर से वंचित कर दिया गया, सैमसन को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आईपीएल का इंतजार करना होगा कि वह भारत में सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक है।

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, भारत पहला मैच हार गया था, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज खेला जा रहा है, खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 130 रनों पर पांच विकेट गंवा चुका है. 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे मैच में भी फ्लॉप रहे, 16 गेंदों में 10 रन बनाकर ऑउट हो गए, पहले मैच में पंत ने सिर्फ आठ रन बनाये थे, पहले मैच में संजू सैमसन को भी मौक़ा मिला था, उन्होंने 37 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली थी, इस मैच के बाद सैमसन को ड्राप कर दिया गया था. 

बेंजामिन नेतन्याहू फिर बने इजराइल के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

benjamin-netanyahu-again-became-the-prime-minister-of-israel

बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर इजराइल के प्रधानमंत्री बन गए हैं, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को इजरायल के आम चुनावों में उनकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि वह भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए तत्पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को प्राथमिकता देने के लिए लैपिड को भी धन्यवाद दिया।

आपको बता दें कि 99 प्रतिशत वोटों की गिनती के साथ, नेतन्याहू के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 120 सदस्यीय केसेट ( संसद ) में 64 सीटों के साथ आराम से बना ली है, जिससे सत्ता में उनकी विजयी वापसी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यायर लैपिड ने गुरुवार को आम चुनावों में हार मान ली और विपक्षी नेता नेतन्याहू को बधाई दी. आपको बता दें कि चार साल के अंदर इजराइल में पांचवी बार चुनाव हुए हैं, इस बार नेतन्याहू के गठबंधन ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है.

मुझे हर साल 50 हजार करोड़ रुपये दीजिये मोदीजी, पंजाब की हालत बहुत खस्ता है: AAP CM भगवंत मान

 bhagwant-mann-demand-rs-50000-crore-to-pm-narendra-modi

दिल्ली, 26 मार्च: पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात की चर्चाएं गरम हैं और उससे भी अधिक चर्चाएं भगवंत मान की मांगों की हो रही है.

नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहली ही बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब के लिए हर साल 50 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की मांग कर डाली है। 

भगवंत मान ने पंजाब की हालत को बहुत खस्ता बताया है। आर्थिक हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकार से हर साल 50 हजार करोड़ रुपये का पैकेज माँगा जा रहा है।
लोग आम आदमी पार्टी से सवाल पूछ रहे हैं कि जब पंजाब की हालत इतनी खस्ता है तो आपने करीब 1 करोड़ महिलाओं को हर महीनें 1000-1000 हजार रुपये देने के वादे कैसे कर लिए। इस वादे को पूरा करने के लिए हर साल करीब 12 हजार करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर केंद्र सरकार ने आर्थिक पैकेज नहीं दिया तो यह वादा कैसे पूरा होगा। 

लोग यह भी कह रहे हैं कि जब पंजाब की आर्थिक हालत इतनी खस्ता है तो 300 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा क्यों किया। इससे तो पंजाब की हालत और खराब हो जाएगी। यही नहीं पंजाब की आप की सरकार करीब 35000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का भी वादा कर रही है। जब पंजाब की हालत इतनी खस्ता है तो इनकी सैलरी और अन्य सुविधाएं कैसे दी जाएंगी। 

इसी तरह आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जनता से अनगिनत वादे किये हैं जिसे पूरा करना भगवंत मान के लिए बहुत भारी पड़ने वाला है क्योंकि पंजाब पहले से ही कर्ज में डूबा पड़ा है। 

भाजपा को आप पार्टी के खिलाफ एक मुद्दा भी मिल गया है। लोग कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी एक भी वादा पूरा नहीं कर पाएगी और पंजाब की जनता को अपने फैसले पर पछतावा जरूर होगा। 

आज ही भाजपा के हो जाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

jyotiraditya-scindia-will-join-bjp-11-march-2020

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा के हो जाएंगे। वह 12.30 बजे दोपहर भाजपा चीफ जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामेंगे और एक नयी पारी की शुरुआत करेंगे। 

यह भी खबर आ रही है कि भाजपा जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करे ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट में जगह देगी और उन्हें कोई बड़ा मंत्रालय मिलेगा।

अगर बात करें मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार की तो वहां पर 22 कांग्रेसी विधायकों का इस्तीफ़ा देने के बाद कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गयी है। कांग्रेस ने अपने 92 विधायकों को जयपुर के किसी होटल में छिपा दिया है। बहुमत सहित करने के लिए कांग्रेस भाजपा विधायकों पर डोरे डाल रही थी इसलिए भाजपा ने अपने सभी विधायकों को गुरुग्राम के होटल में छिपा दिया है।

भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहले राज्य सभा सीट दी जाएगी और उसके बाद ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, यह भी हो सकता है कि ज्योतिरादित्य को पहले मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया जाए और बाद में उन्हें राज्य सभा सदस्य बनाया जाए।

मैं केजरीवाल का काल हूँ, केजरीवाल मुल्लन हैं तो मैं कुंदन हूँ: कपिल मिश्रा

kapil-mishra-told-i-am-kall-of-arvind-kejriwal-news-in-hindi

नई दिल्ली: दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने खुद को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का काल बताया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा - मैं केजरीवाल का काल हूँ, ये नोट करके रख लीजिये  विनोद कपूरी जी, केजरीवाल के झूठ और धोखे को एक्सपोज़ करने के लिए पाताल तक भी नीचे जाना पड़े तो जाऊंगा, मेरे और केजरीवाल में वो ही फर्क हैं जो 'कुंदन' और 'मुल्लन' में हैं, आपको समझ नहीं आएगा.

इससे पहले फिल्म और न्यूज़ डायरेक्टर विनोद कपूरी ने ट्वीट किया था - राजनीति बदलने आए अरविन्द केजरीवाल और कपिल मिश्रा एक दूसरे को राजनीति के निम्नतम स्तर पर ज़बरदस्त चुनौती दे रहे हैं। आप दोनों को बहुत बधाई और शुभकामनाएँ।


इससे पहले अरविन्द केजरीवाल ने एक ट्वीट में हिन्दू धर्म के प्रतीक स्वास्तिक का अपमान किया था जिसके विरोध में कपिल मिश्रा ने उन्हें घसीटते हुए ट्वीट किया था.

अफजल गैंग की धुनाई करने वाली काजल हिन्दुस्तानी को PM नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर किया फॉलो

pm-narendra-modi-follow-kajal-hindustani-on-twitter-on-women-day

नई दिल्ली, 8 मार्च: सोशल मीडिया पर काजल हिन्दुस्तानी की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है, सोशल मीडिया पर काजल हिन्दुस्तानी अफजल गैंग और वामपंथी मीडिया-गैंग की जमकर धुनाई करती हैं, मोदी विरोधियों के हर झूठ का इलाज काजल हिन्दुस्तानी के पास होता है और वह बहुत ही बेबाकी से तथ्यों के साथ सोशल मीडिया पर विरोधियों के झूठ का पर्दाफाश करती है, आज काजल हिन्दुस्तानी को Womens Day पर विशेष ईनाम मिला है.

जी हाँ, काजल हिन्दुस्तानी को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फॉलो किया है वह भी Womens Day के दिन. काजल हिन्दुस्तानी ने खुद ही यह विशेष खबर ट्विटर पर शेयर की है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद बोला है. उन्होंने कहा - आज मुझे Women Day पर हमारे देश के प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी जी का ट्विटर पर फॉलो बैक रूपी आशीर्वाद और सम्मान मिला. थैंक यू मोदी जी, International Womens Day पर इससे बड़ा तोहफा कोई और नहीं हो सकता.

जेल में ही रहेंगे मुख्य सचिव को पीटने वाले AAP पार्टी के दोनों विधायक, 14 दिन के लिये फिर गए

aap-2-mla-once-again-jailed-for-14-days-for-beating-anshul-prakash

नई दिल्ली, 8 मार्च: आम आदमी पार्टी के लिए बुरी खबर है. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सामने मुख्य सचिव को पीटने वाले आप के दो विधायक अमानतुल्‍लाह खान और प्रकाश जरवाल को तीस हजारी कोर्ट ने 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इससे पहले भी दोनों आरोपी न्‍यायिक हिरासत में थे.

आपको बता दें अंशु प्रकाश 19 फरवरी की देर रात एक बैठक में शामिल होने के लिए सीएम हाउस गए थे। उसके बाद उन्होंने मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के सामने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल  पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। 

मेडिकल रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई थी। सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने भी घटना होने की बात स्‍वीकार की थी। आज दोनों विधायकों को फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उन्हें मंडोली जेल भेज दिया गया है. मतलब अब कम से कम 30 दिन उन्हें जेल की सजा काटनी ही पड़ेगी.

अपने घर पर मुख्य सचिव को रात 12 बजे पिटवाने वाले केजरीवाल बोले, मारपीट कायर लोग करते हैं


नई दिल्ली: केजरीवाल ने रात 12 बजे दिल्ली के मुख्य सचिव को अपने घर पर बुलाया और उन्हें अपने विधायकों से पिटवा दिया, यह गवाही स्वयं उनके राजनीतिक सलाहकार वीके जैन ने दी है और वो भी मजिस्ट्रेट के सामने, इसी गवाही की बदौलत आप के दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल को जेल भेजा गया है लेकिन केजरीवाल खुद को सच्चा बता रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा - केजरीवाल जिद्दी हो सकता है, हिंसात्‍मक नहीं। हमलोग हिंसा कभी नहीं करेंगे। मारपीट कायर लोग करते हैं.

आपको बता दें  अंशु प्रकाश 19 फरवरी की देर रात एक बैठक में शामिल होने के लिए सीएम हाउस गए थे। उसके बाद उन्होंने मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के सामने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल  पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। 

मेडिकल रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई थी। सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने भी घटना होने की बात स्‍वीकार की थी। मुख्य सचिव को पीटने वाले दोनों आप विधायक अभी तिहाड़ जेल में है. 

नरेश अग्रवाल पर भारी पड़ीं जया बच्चन, हुई जीत

sp-will-give-rajya-sabha-ticket-to-jaya-bachchan-not-naresh-agrawal

नई दिल्ली, 7 मार्च: नरेश अग्रवाल ने पिछले काफी दिनों से अखबरों में सुर्खियाँ बटोर रखी हैं, वे लगातार विवादित बयान देते रहते हैं, कभी भगवान राम का मजाक उड़ाते हैं, कभी गौ-मांस खाने की वकालत करते हैं तो कभी पाकिस्तान की तारीफ करते हैं, नरेश अग्रवाल ने भले ही समाजवादी पार्टी की तरफ से अख़बारों में सबसे अधिक सुर्खियाँ बटोरी हों लेकिन पार्टी पर भरोसे के मामले में जया बच्चन ने बाजी मार ली है. इस मामले में नरेश अग्रवाल की हार हुई है जबकि जया बच्चन की जीत हुई है.

सपा ने तय किया है कि नरेश अग्रवाल की जगह जया बच्चन को राज्य सभा का टिकट दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश से सपा कोटे से सिर्फ एक राज्य सभा सांसद बन सकता है, जया बच्चन और नरेश अग्रवाल दोनों का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है, सपा ने तय किया है कि नरेश अग्रवाल की जगह जया बच्चन को टिकट दिया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की 10 सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान होंगे. जया बच्चन का तीसरा कार्यकाल 3 अप्रैल को समाप्त होगा.

वामपंथियों और नक्सलियों के आये बुरे दिन, JNU में मुफ्तखोरी ख़त्म, बढाया गया खाने-पीने का चार्ज

bad-news-for-jnu-students-administration-increase-mess-charge

नई दिल्ली, 7 मार्च: देश में अब वामपंथियों और नक्सलियों के लिए बुरा दौर शुरू हो गया है, एक तरफ जहाँ त्रिपुरा में आतंकवादी ब्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया, तो वहीँ दूसरी ओर वामपंथियों और नक्सलियों का गढ़ और भारत की मानी जानी यूनिवर्सिटी JNU में मुफ्तखोरी को ख़त्म कर दिया गया है.

आपको बता दें कि JNU  विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेस में खाने के दामों में दोगुने से भी अधिक का इजाफा किया है। कई चीजों के दामों में तो 10 गुना तक का इजाफा हुआ है. तो वहीँ मेस एडवांस राशि को 2700 से बढ़ाकर  4500 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा प्रति सेमेस्टर लगने वाले इस्टेब्लिशमेंट चार्ज 1100 रुपये कर दिया गया है,  जो पहले में 550 से था। वहीं न्यूजपेपर के लिए अब छात्र-छात्राओं को 15 रुपये की जगह 50 रुपये देने होंगे।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि दो वर्ष पहले 9 फरवरी, 2016 को अफजल गुरु की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में तथाकथित देश विरोधी नारे भी इसी यूनिवर्सिटी में लगे थे। तब JNU के सभी दलों ने चुप्पी साध ली थी, लेकिन अब फीस क्या बढ़ गयी  तो लेफ्ट के सभी धड़ों ने विरोध का सुर तेज करने का एलान किया है।

अखिलेश यादव के लिए बुरी खबर, योगी बोले, जैसे लाल सलाम वालों को डुबाया, अब लाल टोपी वालों का नंबर

up-cm-yogi-adityanath-told-akhilesh-yadav-lal-topi-will-be-drowned

लखनऊ, 7 मार्च: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के पहले पूर्ण बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाषण दिया जिसमें उन्होंने विरोधियों पर जमकर प्रहार किया खासकर योगी समाजवादी पार्टी पर बरसे. उन्होंने कहा की सूर्य जब उदय होता है तो केसरिया रंग का होता है, और जब अस्त होता है, तो वो लाल रंग का हो जाता है और वो विलुप्त हो जाता है ठीक उसी प्रकार उन्होंने कहा कि जिस तरह से त्रिपुरा में लाल झंडे को उखाड़ा है वैसे ही यूपी से लाल टोपी को भी डुबाएंगे। 

योगी समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए मंगलवार को यूपी विधानसभा में कहा, हमने त्रिपुरा में लाल झंडे को उखाड़ फेंका। अब हम यहां भी लाल टोपी को उखाड़ेंगे। अब पूरी तरह से केसरिया का दौर आ गया है। उन्होंने यह बात विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी और समाजवादी पार्टी के नेताओं के हंगामे के बीच कही।

आपको बता दें योगी यही नहीं रुके उन्होंने सपा पर और तीखे प्रहार किये उन्होंने कहा कि सपा इतनी निराश हो चुकी है कि उसे अब बीएसपी से मदद लेनी पड़ रही है। सपा ने बच्चों को स्कूलों में जी का मतलब गणेश नहीं पढ़ाया, बल्कि जी का मतलब गधा पढ़ाया है.

घोटाले के आरोपी कार्ति चिदंबरम से सच नहीं उगलवा पा रही CBI, अदालत में नार्को टेस्ट की दी अर्जी

cbi-moved-application-for-narco-test-for-karti-chidambaram-in-court

नई दिल्ली, 7 मार्च: INX मीडिया घोटाले में एक बड़ी खबर आयी है, CBI ने पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का नार्को टेस्ट कराने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दी है लेकिन इसपर अभी कोर्ट की तरफ से जवाब नहीं आया है.

कार्ति चिदंबरम तीन दिन के लिए CBI की रिमांड में हैं लेकिन CBI उनसे सच नहीं उगलवा पा रही है, CBI का कहना है कि कार्ति चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सवाल पूछने पर अनाप शनाप जवाब देते हैं और कई बार अपमानजनक टिप्पड़ी करते हैं, जब CBI ने कार्ति चिदंबरम से उनके फोन का पासवर्ड पूछा तो उन्होंने कहा - गो टू हेल.

CBI ने इससे पहले भी कार्ति चिदंबरम को पांच दिन के रिमांड में लिया था, उन्होंने मुंबई में कार्ति चिदंबरम और उन्हें घूस देने वाली इन्द्राणी मुख़र्जी का आमना सामना भी कराया था, इन्द्राणी ने कार्ति के सामने ही उन्हें घूस देने की बात कबूली थी लेकिन कार्ति सच नहीं कबूल रहे हैं. इसीलिए अब CBI ने उनके लिए नार्को टेस्ट की डिमांड की है जिसपर कोर्ट को फैसला करना है. कोर्ट 9 मार्च को इसपर फैसला सुनाएगी.

पी चिदंबरम के लिए आफत की खबर, अब होगी 80-20 घोटाले की CBI जांच, PAC ने की शिफारिश

bad-news-for-p-chidambaram-pac-recommend-cbi-probe-80-20-scam

नई दिल्ली, 7 मार्च: कहते हैं कि बुरे कर्म का बुरा नतीजा होता है और इन्सान लोग सभी पापों की सजा इसी जीवन में भुगत कर जाते हैं, अब कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के भी बुरे कर्मों की पोल खुल रही है, उनका बेटा कार्ति चिदंबरम पहले ही CBI की रिमांड में है, उसके खिलाफ कई सबूत मिल चुके हैं, अब पी चिदंबरम पर भी मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला है.

रिपोर्ट के अनुसार संसद की पब्लिक अकाउंट कमेटी ने पी चिदंबरम के 80-20 घोटाले की CBI जांच की शिफारिश की है, इस घोटाले के आरोप भारतीय जनता पार्टी ने लगाए हैं, कांग्रेस सरकार के अंतिम दिन भी पी चिदंबरम ने इस घोटाले के तहत 7 प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुँचाया था जिसमें पंजाब बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि भी शामिल थी.

इस घोटाले के आरोप रघुराम राजन पर भी लग रहे हैं क्योंकि 2014 में रिजल्ट के दिन पी चिदंबरम ने 7 कंपनियों को फायदा पहुँचाने के आदेश पर साइन किया और पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने इसको लेकर सर्कुलर जारी किया. यह चुनाव आयोग के निषेधाज्ञा का भी उल्लंघन था. 

आतंकवादी लेनिन की मूर्ति को अपने दफ्तरों में लगाएं वामपंथी, करें पूजा कोई दिक्कत नहीं: स्वामी

subramanian-swamy-said-left-should-keep-terrorist-lenin-murti-in-office

नई दिल्ली, 7 मार्च: वामपंथियों के नेता व्लादिमीर लेनिन को बीजेपी नेता सुब्रमनियम स्वामी ने आतंकवादी बताया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि - लेनिन विदेशी था, वह एक आतंकवादी था क्योंकि उसनें रूस में तानाशाही शासन लगाकर लाखों लोगों को मार डाला.

उन्होंने कहा कि अगर ऐसी आतंकवादी लेनिन को वामपंथी अपना हीरो मानते हैं, अगर उसकी पूजा करना चाहते हैं तो अपने दफ्तरों में उसकी मूर्ति रखकर पूजा करें, किसी को दिक्कत नहीं होगी लेकिन उसकी मूर्ति को सार्वजनिक स्थानों पर खड़ा करने का तुक नहीं बनता, उसकी मूर्तियाँ कई देशों में ढहाई गयी हैं, जहाँ जहाँ वामपंथी शासन ख़त्म होता है लेनिन की मूर्ती ढहा दी जाती है क्योंकि वह आतंकवादी था.

subramanian-swamy-on-terrorist-lenin

तोड़ने वालों अब सुधर जाओ, जो करेगा देश तोड़ने की कोशिश, हम उसको तोड़कर रख देंगे: योगी आदित्यनाथ

up-cm-yogi-aditynath-slams-sp-bsp-in-assembly-speech-on-budget

लखनऊ, 7 मार्च: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के पहले पूर्ण बजट सत्र में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाषण दिया जिसमें उन्होंने विरोधियों पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने साफ-साफ लफ्जों में कह दिया कि देश को तोडऩे वालों को हम तोड़ कर रख देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर एक परिवार के विकास और समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा यह लोग प्रदेश में अपनी 'तोड़क नीति' अपने तक ही सिमित रखें। 

समाजवादी पार्टी का नाम लेते हुए मुख्यमंत्री ने चेताया कि वे अपनी तोड़क नीति अपने तक ही सिमित रखें। उन्होंने कहा कि अब तो जो भी भारत को तोडऩे का काम करेगा, हम उसे तोड़ देंगे। प्रदेश और देश को तोडऩे का प्रयास किया जाएगा तो दंडकारी नीति से निपटेंगे। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद वहां पर भाजपा विधायकों ने भारत माता के नारे लगाए, जबकि विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामे के दौरान योगी ने कहा कि इस पार्टी के समाजवाद से सबसे ज्यादा राम मनोहर लोहिया की आत्मा आहत हो रही होगी. समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि अब इनकी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी हो गयी है.