Showing posts with label Madhya Pradesh. Show all posts

एमपी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत मिस-गवर्नेंस की हार है: राहुल गाँधी

rahul-gandhi-told-congress-victory-in-mp-bi-poll-defeat-of-mis-governance

नई दिल्ली, 1 मार्च: जैसे जैसे 2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस की ताकत बढती जा रही है जबकि बीजेपी कमजोर हो रही है, कुछ दिनों पहले राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस ने 2 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर बीजेपी को हरा दिया था, कल मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुए तो वहां भी कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया.

इस जीत पर प्रतिक्रिया देते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा है कांग्रेस की यह जीत मध्य प्रदेश में मिस-गवर्नेंस की हार है. कोलारस और मुन्गौली दोनों सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी को अच्छे वोटों से हराया है. इस जीत के लिए राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश के लोगों को धन्यवाद दिया है.

सिंधिया के गढ़ में सेंध नहीं लगा पा रहे शिवराज, उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे

congress-leading-in-kolaras-mungaoli-bi-poll-madhya-pradesh

भोपाल, 28 जनवरी: मध्य प्रदेश में 13वर्षों से शिवराज सिंह की सरकार है लेकिन 13 वर्षों में वह कांग्रेस के गढ़ में सेंध नहीं लगा पाए. ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा सीट से सांसद हैं, आज गुना लोकसभा क्षेत्र की दो विधानसभा सीटों - कोलारस और मुंगौली में उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं, दोनों ही सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. दोनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था लेकिन विधायकों की अकस्मात की वजह से दोनों सीटें खाली हो गयी थीं.

शुरुआत में बीजेपी ने कोलारस सीट पर बढ़त बनायी थी लेकिन अब पीछे होने का ट्रेंड शुरू हो गया है, कांग्रेस दोनों ही सीटों पर आगे चल रही है, अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कांग्रेस अपनी सीटों पर दोबारा कब्ज़ा कर लेगी.

कोलारस से बीजेपी की तरफ से देवेन्द्र सिंह जैन उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से महेंद्र राम सिंह यादव मैदान में थे.

वहीं मुंगौली से बीजेपी की तरफ से बाई राम सिंह यादव उम्मीदवार थे जबकि कांग्रेस की तरफ से ब्रजेन्द्र सिंह यादव मैदान में थे.

सागर में उपदेश राणा को देखने के लिए उमड़ा-जनसागर, बाबा की बारात में हुई फूलों की बारिश

updesh-rana-warm-welcome-in-sagar-mp-baba-ki-baaraat-news

मध्य प्रदेश, 15 फ़रवरी: कल महाशिवरात्रि के मौके पर मध्य प्रदेश के सागर जिले में भोले बाबा की बरात निकाली गयी जिसमें हिन्दू राष्ट्रवादी नेता और विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय प्रचारक उपदेश राणा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था, उपदेश राणा ने भी सागर के लिए को मायूश नहीं किया और कार्यक्रम में शिरकत की. यह कार्यक्रम जय महाकाल हिन्दू संगठन ने आयोजित किया था जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की.

सागर के लोगों में उपदेश राणा को देखने के लिए काफी क्रेज दिखा, हर कोई उन्हें नजदीक से देखना चाहता था और उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहता था. उपदेश राणा की शख्शियत को देखते हुए पुलिस ने उनकी सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त कर रखा था.

कार्यक्रम में उपदेश राणा का पगड़ी बांधकर जबरदस्त स्वागत किया गया. उसके बाद बाबा भोले की बारात निकाली गयी जिसमें लोगों ने ऊपर से फूलों की बारिश की, इस मौके पर लोगों ने डीजे पर डांस करके माहौल को भक्तिमय बना दिया.

updesh-rana-in-sagar

बार बार दूध पिलाने की गुनार लगा रही थी मासूम बच्ची, माँ को आ गया गुस्सा तो काट दिया गला

mother-accused-to-slit-throat-of-her-one-year-old-daughter-dhar-mp

मध्यप्रदेश: लोग कहते है की माँ का रिश्ता अपने बच्चों के प्रति बहुत ही पवित्र माना जाता है. लेकिन मध्यप्रदेश से माँ के रिश्ते को तार-तार करने वाली हैरतंगेज घटना सामने आई है. 

आपको बता दें की मध्य प्रदेश के धार जिले में एक माँ ने अपनी एक साल की बच्ची का गला काट डाला है। बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची ने माँ से बार बार दूध पीने के लिए मांग रही थी। जिसके बाद माँ गुस्सा हो गई और अपनी बच्ची का धारदार हथियार से गला रेत दिया। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपराधी माँ को गिरफ्तार कर लिया गया है. (फोटो क्रेडिट ANI)

जो संघ की शाखा में ना जाए वह असली हिन्दू नहीं, उसी फैक्ट्री से निकले हैं मोदी-योगी: राजा सिंह

raja-singh-appeal-to-hindus-to-go-to-sangh-ki-shakha-in-neemach-mp

नीमच (एमपी): बीजेपी विधायक राजा सिंह आजकल खूब दहाड़ रहे हैं, हैदराबाद में उन्होंने ओवैसी की नाक में दम कर रखा है, अब वह देश में घूम घूम कर ओवैसी की बैंड बजा रहे हैं, कल मध्य प्रदेश के नीमच में भी उन्होंने ओवैसी का बैंड बजाया.

उन्होंने कहा कि ओवैसी पुलिस वालों को ना-म-र्द बताता है, कहता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो तो हिन्दुओं को ख़त्म कर दूंगा, ओवैसी पुलिस वालों को कभी अपने घर बुला ले, वे एक से एक वीर पैदा कर देंगे, पुलिस वालों की वजह से ही हम सुरक्षित हैं, सीमा पर सैनिक हमारी रक्षा करते हैं जबकि देश के अन्दर पुलिस हमारी रक्षा करती है.

राजा सिंह ने संघ की तारीफ करते हुए कहा कि असली हिन्दू वही है जो संघ की शाखा में जाता है, जो संघ की शाखा में नहीं जाता वह हिन्दू हो ही नहीं सकता, मेरी सभी हिन्दुओं से अपील है कि जहाँ जहाँ भी संघ की शाखा लगे, वहां जरूर जाएं क्योंकि संघ ही वह फैक्ट्री है जहाँ से मोदी और योगी जैसे नेता निकले हैं.

उन्होंने कहा कि हिन्दू लोग जहाँ भी हैं वहां पर संगठित होकर काम करें, इसलिए संघ की शाखा में जाना जरूरी है. जो संघ की शाखा में नहीं जाता है खुद को हिन्दू कहना भूल जाए, ऐसे लोग देश के लिए भी कोई काम नहीं कर सकते.

पुलिस वालों के हाथ-पैर बांधकर उनकी ही वैन से युवती का अपहरण करने वाले 4 बदमाश पकडे गए

four-men-arrested-for-looting-a-dial-100-police-vehicle-at-gunpoint

पन्ना: दो दिन पहले कुछ बदमाशों ने मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कुछ बदमाशों ने मदद के लिए 100 नंबर पर कॉल किया, जब पुलिस की गाड़ी इनके बताये पते पर मदद के लिए पहुंची तो इन बदमाशों ने तीनों पुलिसकर्मियों को कैद कर लिया. उसके बाद पुलिस की गाडी से एक युवती का अपहरण कर लिया, आज चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी देवराज सिंह अभी भी फरार है.
क्या थी घटना

इसके बाद बदमाशों ने पुलिस के साथ जो किया जानकार आपके होश उड़ जायेंगें. बदमाशों ने पहले पुलिसवालों की वर्दी उतरवाई और खुद पहन ली. उसके बाद बदमाशों ने पुलिस वालों के हाथ पाँव बांधकर के कार में डाल दिए और उनकी वैन से ही किसी युवती का अपहरण करने निकल पड़े. इसके बाद बदमाश एक गांव पहुंचे और एक किसान से उसके घर का दरवाजा खोलवाने लगे।

पहले तो किसान डर गया फिर उसने देखा कि ये पुलिस के लोग हैं इसलिए घर का दरवाजा खोल दिया। बदमाशों ने किसान की 20 वर्षीय बेटी को पूंछतांछ के लिए थाने ले जाने की बात की और किसान को शक न हो इसलिए उसे भी थाने चलने को कहा. फिर बदमाश वहां से चल पड़े और थोड़ी दूर चलने के बाद किसान को गाड़ी से फेंक दिया और उसकी लड़की को लेकर भाग गए. उसके बाद बदमाश तीनो पुलिसकर्मियों को जहाँ कैद कर रखा था वहां पहुंचे उनकी वर्दी और गाड़ी की चाबी उन्हें देकर लड़की को लेकर फरार हो गये.

बदमाशों ने किसान की 20 वर्षीय बेटी को पूंछतांछ के लिए थाने ले जाने की बात की और किसान को शक न हो इसलिए उसे भी थाने चलने को कहा, फिर बदमाश वहां से चल पड़े और थोड़ी दूर चलने के बाद किसान को गाड़ी से फेंक दिया और उसकी लड़की को लेकर भाग गए। अब चार बदमाश गिरफ्तार किये गए हैं.

बदमाशों ने तीनों पुलिसवालों को बंधक बनाकर उनकी ही वैन से किया युवती का अपहरण, पढ़ें

mp-panna-district-news-badmash-kidnaped-women-on-police-van

पन्ना: कहा जाता है कि जनता की सुरक्षा करने के लिए पुलिस होती है और राज्य सरकार पुलिस को वैन उपलब्ध कराती है. लेकिन अब बदमाशों ने ऐसी बदमाशी करनी शुरू कर दी हिया कि पुलिस अब खुद अपनी सुरक्षा नही कर पा रही है. आज ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है जहाँ पन्ना जिले में किडनैपर्स के एक गैंग ने अपराध को अंजाम देने के लिए जो तरीका चुना वो काफी हैरान करने वाला है। यहां पर कुछ बदमाशों ने पहले तो मदद के लिए 100 नंबर पर कॉल किया, जब पुलिस की गाड़ी इनके बताये पते पर मदद के लिए पहुंची तो इन बदमाशों ने तीनों पुलिसकर्मियों को कैद कर लिया

इसके बाद बदमाशों ने पुलिस के साथ जो किया जानकार आपके होश उड़ जायेंगें. बदमाशों ने पहले पुलिसवालों की वर्दी उतरवाई और खुद पहन ली. उसके बाद बदमाशों ने पुलिस वालों के हाथ पाँव बांधकर के कार में डाल दिए और उनकी वैन से ही किसी युवती का अपहरण करने निकल पड़े. इसके बाद बदमाश एक गांव पहुंचे और एक किसान से उसके घर का दरवाजा खोलवाने लगे।

पहले तो किसान डर गया फिर उसने देखा कि ये पुलिस के लोग हैं इसलिए घर का दरवाजा खोल दिया। बदमाशों ने किसान की 20 वर्षीय बेटी को पूंछतांछ के लिए थाने ले जाने की बात की और किसान को शक न हो इसलिए उसे भी थाने चलने को कहा. फिर बदमाश वहां से चल पड़े और थोड़ी दूर चलने के बाद किसान को गाड़ी से फेंक दिया और उसकी लड़की को लेकर भाग गए. उसके बाद बदमाश तीनो पुलिसकर्मियों को जहाँ कैद कर रखा था वहां पहुंचे उनकी वर्दी और गाड़ी की चाबी उन्हें देकर लड़की को लेकर फरार हो गये.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एसपी इकबाल रियाज ने स्वीकार किया कि तीन पुलिसकर्मियों को बदमाशों ने बांधकर रखा था और उनकी गाड़ी भी 45 मिनट तक बदमाशों के कब्जे में रही.  पन्ना के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि हम आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ सुराग लगे हैं, उनमे से एक आरोपी हत्या का दोषी है। हम उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।

तिरंगा यात्रा में टोपी वालों ने दिखाया पाकिस्तान से प्यार, मचा बवाल

mp-shazapur-news-muslim-youth-seen-with-pakistani-flag-in-tiranga-yatra

शाजापुर (MP): कल गणतंत्र दिवस पर हिन्दू-मुस्लमान सभी ने मिलकर खुशियाँ मनाएं, तिरंगा यात्रा निकाली लेकिन कुछ जगहों पर गद्दारों ने अपना पाकिस्तान प्रेम दिखा ही दिया, मध्य प्रदेश के शाहगंज जिले में करीब 300 युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली लेकिन पाकिस्तान का झंडा साथ में लाकर अपना पाकिस्तान प्रेम भी दिखा दिया.

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर गांव में गणतंत्र दिवस पर संप्रदाय विशेष के युवकों द्वारा निकाली गई रैली में काला झंडा और पाकिस्तानी झंडा फहराने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया है। हिंदू संगठनों की मांग है कि काला झंडा फहराने वाले युवकों पर रासुका लगाई जाए। जानकारी के मुताबिक उत्पाती युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भीड़ लगी हुई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर शुजालपुर में सिटी व मंडी क्षेत्र में संप्रदाय विशेष के 50 से अधिक युवकों ने बिना अनुमति बाइक रैली निकालकर तिरंगे झंडे के साथ एक काला झंडा फहराते हुए नारेबाजी की थी. हिंदू संगठनों द्वारा विरोध करने के बाद पुलिस ने रैली में झंडा लहराने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

थाना शुजालपुर के थानाध्यक्ष दिनेश प्रजापति ने जी मीडिया को बताया कि 26 जनवरी के उपलक्ष्य में कुछ लोगों द्वारा अपनी रैली निकाली गई थी जिसमें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ पाकिस्तानी झंडा लहराया जा रहा था। जिसकी हम जांच करेंगे कि किस प्रकार का झंडा था. कुछ लोगों द्वारा आपत्तियां आई हैं, इस बात का हम परीक्षण करेंगे. इस मामले में हमने फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे जानकारी ली जा रही है। पुलिस के मुताबिक़ बाइक रैली में तीन सौ से ज्यादा युवक शामिल थे। इस रैली में कुछ लोगों के पाकिस्तानी झंडा लेकर चलने की बात सामने आ रही है जिसकी जांच की जा रही है।देखें वीडियो.

नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने के बाद घर जाकर सो गए बदमाश, पुलिस ने धर दबोचा

minor-allegedly-gangraped-in-mp-tikamgarh-police-arrested-accused

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश से गैंगरेप की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के माडूमार पाठा गांव की एक नाबालिक लड़की शौच के लिए घर से बाहर गयी थी तभी रास्तें में बैठकर कुछ बदमाश शराब पी रहे थे, तभी उनकी नजर उस लड़की पर पड़ी. उसके बाद चरों दरिंदों ने लड़की को सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया.

उसके बाद युवती किसी तरह बचते बचाते अपने घर पहुंची और घरवालों को आपबीती सुनायी, घरवालों ने पुलिस को तुरंत ही सूचना दी, पुलिस भी तुरंत एक्शन में आयी, पीडिता का बयान रिकॉर्ड करने के बाद पुलिस ने बदमाशों के घरों पर रेड मारी. तीन बदमाश घर में सोते हुए पकडे गए.

एक आरोपी अभी भी फरार है लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ रेप और पॉस्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

सिंधिया से बोले राधेश्याम धाकड़, शिवराज पर हाथ उठाया तो हाथ काटेंगे, जुबान चलाई तो जुबान काटेंगे

radheshyam-dhakhad-challenge-scindia-to-cut-hand-and-jubaan

मध्य प्रदेश: भाजपा नेता और किरार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़ एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा अगर उसने शिवराज सिंह चौहान पर एक उंगली उठाई तो हम पूरा हाथ तोड़ देंगे. और जुबान चलाई तो जुबान काट देंगे। ये हमारे समाज की प्रतिष्ठा की बात है. हम आपको बख्शेंगे नही.

उन्होंने यह भी कहा की हम धाकड़ हैं, धाकड़ ही रहेंगे और ठिकाने लगा देंगे। राधेश्याम धाकड़ ने रविवार को शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में आयोजित किरार धाकड़ सम्मेलन में ये विवादित बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब राधेश्याम धाकड़ ये बयान दे रहे थे तो मंच पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान भी मौजूद थे.

इंदौर में दिल दहलाने वाला हादसा, बस-ट्रक की भिडंत में मौके पर ड्राईवर सहित पांच बच्चों की मौत

indore-bus-truck-accident-5-student-dead-with-bus-driver-news

इंदौर: इंदौर से एक बहुत ही दर्दनाक घटना आ रही है. इंदौर के कनाडिया रोड पर हुए हादसे में 5 बच्चों समेत बस ड्राईवर की मौके पर मौत हो गयी और ट्रक ड्राईवर मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक स्कूली बच्चों से भरी बस और तेज रफ़्तार से आ रही ट्रक के बीच हुई, हादसा इतना खतरनाक था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आगे का पूरा हिस्सा छतिग्रस्त हो गया.

इंदौर के सहायक सुपरिंटेंडेंट पुलिस (एएसपी) मनोज राय ने मीडिया से कहा ट्रक चालक को अभी तक पकड़ा जाना बाकी  है. जांच चल रही है।

इस दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट कर  गहरी संवेदना व्यक्त की है. ट्वीट में सीएम शि‍वराज ने कहा कि इंदौर में हुई सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चों के निधन का समाचार हृदय विदारक है। मन अत्यधिक पीड़ा से भरा है। ईश्वर से मासूम बच्चों की आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इश्वर से प्रार्थना करता हूँ की दुःख की इस घडी में जिन माँ बाप के बच्चों की मौत हुयी है वो अपने आप को अकेला न समझे मैं और प्रदेश के साढ़े सात करोड़ जनता उनके साथ है.

वहीं इस दर्दनाक हादसे पर इंदौर की सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया है.

नए साल का जश्न मनाने के लिए किया था 14 हजार की कालगर्ल का जुगाड़, भोपाल पुलिस ने तोड़े अरमान

bhopal-police-arrested-4-men-with-a-call-girl-for-new-year-celebration

भोपाल: नए साल पर इस बार देश की पुलिस काफी सतर्क नजर आई और किसी को ज्यादा हुड़दंग नहीं मचाने दिया। मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस भी काफी सतर्क नजर आई और जमकर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भी भंडाफोड़ किया जिसमे कई लोग गिरफ्तार किये गए हैं। पुलिस के मुताबिक़ चार युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग नए साल के जश्न के लिए एक कॉल गर्ल को 24 घंटे के लिए 14 हजार रूपये देकर लाये थे।

एएसपी भोपाल हितेश चौधरी ने बताया कि 4 लोगों ने एक कॉल गर्ल को 24 घंटे के लिए 14 हजार रुपये में बुक किया था। चारों आरोपी दोस्त हैं और नया साल मनाने के लिए कॉलगर्ल को बुक किया था। मिसरोद थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर नव निर्मित कालोनी शीतल धाम में छापामार कार्यवाही कर सैक्स रैकेट का खुलासा किया. 

पुलिस ने बताया की गिरफ्तार की गई युवती पहले भी कई बार इस तरह के मामलों में पकड़ी जा चुकी है। फ्लैट मालिक भी पहले इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहा है. पुलिस उन ग्राहकों की तलाश में जुट गई है जिनका इस फ्लैट में आना जाना था. पुलिस का अंदाजा है कि कई नाम इस रैकेट में सामने आ सकते हैं।

फिर बोले पन्नालाल, विराट भारत में शादी करता तो अरबों रुपये यहीं खर्च होते, देश का होता फायदा

pannalal-shakya-told-why--virat-kohli-should-have-married-in-india

बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में शादी पर फिर से अपना बयान दोहराया है, उन्होंने कहा कि मैंने विराट कोहली को देशद्रोही नहीं कहा था बल्कि ये कहा था कि विराट कोहली ने इटली में शादी करके और अरबों रुपये उड़ाकर साबित कर दिया है कि उसे देश से प्यार नहीं है, वह देशभक्त नहीं है.

पन्नालाल शाक्य ने कहा कि क्या भारत इतना गया गुजरा है कि वह हमारे देश को शादी करने के लायक नहीं मानता और अरबों रुपये इटली में उड़ा देता है, अगर वही रुपये भारत में खर्च होते तो देश के फायदा होता, लोगों को रोजगार मिलता, गरीबों को खाना मिलता लेकिन उसनें ऐसा नहीं किया जो साबित करता है कि उसे भारत से प्यार नहीं है.

क्या है विवाद 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुछ दिनों पहले इटली में धूमधाम से शादी की थी, वहां पर उन्होंने दुनिया के सबसे मंहगे मैरिज हॉल में शादी की और करोड़ों रुपये उड़ाए. वह अभी भी दक्षिण अफ्रीका में हनीमून मनाया और भारत में कमाए गए पैसों को विदेशों में ऐशो आराम पर खर्च किया.

यही सब देखकर बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि इसी देश में राम का विवाह हुआ है, इस देश में कृष्ण का विवाह हुआ है, इस देश में विक्रमादित्य का विवाह हुआ है, इस देश में युधिष्टिर का विवाह हुआ है और आप हम आपके विवाह भी यहीं हुए होंगे या होने वाले होंगे.

उन्होंने कहा कि हम आपने विराट कोहली की तरह विदेश में शादी नहीं की है, उसनें तो पैसा यहाँ से कमाया है लेकिन शादी करने के लिए इटली गया है, प्रसिद्धि यहाँ से प्राप्त कर रहा है लेकिन अरबों रुपये इटली में उड़ा रहा है जो साबित करता है कि वह देशभक्त नहीं है और उसे हमारे देश से प्यार नहीं है.

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खाई शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने की सौगंध

congress-leader-jyotiraditya-scindia-swear-to-remove-shivraj-singh

नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत पर भाजपा अब तक जश्न मना रही है लेकिन कांग्रेस शायद ये जश्न देख कर गुस्से से बिलबिला उठे हैं, अब कांग्रेसी नेता बड़े बड़े सपने देखने लगे हैं, ये नेता बड़ी बड़ी बातें भी कर रहे हैं। अब कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे तब तक फूलों की माला नहीं पहनेंगे जब तक किसान विरोधी बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सरकार को मध्यप्रदेश की सत्ता से उखाड़ नहीं फेंकेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी है, किसानों पर गोलियां चलवाती है। इसलिये मैंने प्रण लिया है कि जब तक बीजेपी की सरकार को प्रदेश से उखाड़ नहीं फेंकेंगे, तब तक मैं फूलों की माला नहीं पहनूंगा।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चौहान अपने आप को जनता का पुजारी कहते हैं पर पुजारी ही भगवान को जेल के अंदर डाल रहा है। इसलिए चौहान को सत्ता से बेदखल करना चाहिये।

शर्मनाक, दो कराटे कोच ने मिलकर किया युवती से रेप

mp-news-2-karate-coaches-in-harda-raped-his-student-one-arrested

मध्य प्रदेश से एक शर्मनाक खबर आयी है, हारदा जिले में एक युवती ने अपने दो कराटे कोचों पर रेप का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि वह कराटे सीखने जाती थी लेकिन दोनों ने मिलकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

युवती ने पुलिस में दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जिसपर पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक कोच को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया.

पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करके इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल जांच शुरू हो गयी है, युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है.

पकडे गए देशी हथियार बनाने वाले बदमाश तो लोग बोले, इन्हें सेना में भेजो ताकि बनें स्वदेशी हथियार

illegal-weapons-giroh-arrested-people-said-sent-them-in-army

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पर लोग तंज कस रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की तस्वीर जिसमे मध्य प्रदेश के भिंड में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 52 पिस्टल और तीस कारतूसें बरामद की गईं हैं। 

बताया गया है कि ये दोनों हथियारों की तस्करी करते थे। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि हम सेना के लिए विदेश से हथियार मंगाते हैं और देश में एक से बढ़कर एक राइफलें और पिस्टलें पकड़ी जा रहीं हैं जिसे देश में ही कुछ लोग अवैध रूप से बना रहे हैं और बेंच रहे हैं।

ऐसे लोग जो अवैध हथियार बनाते पकडे जा रहे हैं उन्हें सेना के सुपुर्द कर देना चाहिए ताकि सेना देश में ही उनके जरिये अच्छे अच्छे हथियार बनवाएं. 

शिवराज सिंह का धमाका, बच्चों को पढाएंगे महारानी पद्मिनी का इतिहास, वो भी बिना छेड़छाड़ किये

cm-shivraj-singh-will-teach-maharani-padmini-great-history-jauhar

पद्मावती फिल्म के खिलाफ अपने राज्य में बैन लगाने का सबसे पहले शिवराज सिंह ने ही ऐलान किया था, अब उन्होंने एक और धमाकेदार ऐलान किया है, अगले स्लेबस में मध्य प्रदेश सरकार इतिहास की किताबों में महारानी पद्मिनी का चैप्टर जोड़ने जा रही है, अब सभी बच्चों को महारानी पद्मिनी की महानता का इतिहास पढ़ाया जाएगा, इतिहास से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी बल्कि सही इतिहास पढ़ाकर भंसाली जैसे पैसाखोर फिल्म निर्माताओं को सबक सिखाया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी ने आतताई आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी से अपनी इज्जत बचाने के लिए 16000 दासियों के साथ अग्नि-कुंड में कूदकर जौहर कर लिया था, उन्होंने मरना स्वीकार कर लिया लेकिन राक्षस के सामने अपनी इज्जत से समझौता नहीं किया.

ऐसी महारानी पद्मिनी को फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म पद्मावती में नचनियां के रूप में ठुमके लगाते हुए दिखाया है साथ ही राक्षस अलाउद्दीन खिलजी को ताकतवर राजा के रूप में दिखाया है जो महीनों महीनों नहाता नहीं था और कच्चा गोस्त खाने की वजह से उनके मुंह से हमेशा बदबू आती रहती थी.

मध्य प्रदेश में नहीं रिलीज होने दी जाएगी फिल्म पद्मावती, राष्ट्रमाता पद्मिनी की जय: शिवराज सिंह

shivraj-singh-will-not-let-release-film-padmavati-in-madhya-pradesh

संजय लीला भंसाली के लिए बुरी खबर है क्योंकि मध्य प्रदेश में उनकी फिल्म रिलीज ही नहीं होगी, आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने साफ़ साफ़ बोल दिया कि कि महारानी पद्मिनी माता के इतिहास के साथ किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

शिवराज सिंह ने कहा कि जिस पद्मिनी माता ने अपनी इज्जत बचाने के लिए जौहर की ज्वाला में जलना स्वीकार कर लिया था, जिसकी चिता की राख को सम्पूर्ण हिन्दू समाज अपने माथे पर लगाता है, हिन्दू समाज के लोग जिनको देवी मानकर पूजा करते हैं, उन्हें फिल्म में दूसरे रूप में दिखाया गया है जो किसी को भी मंजूर नहीं है.

शिवराज सिंह ने कहा कि इस फिल्म से सभी विवादित चीजें हटायी जांय, राजपूत समाज को फिल्म दिखाकर उन्हें विश्वास में लिया जाय, अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह फिल्म मध्य प्रदेश में नहीं रिलीज होगी.

शिवराज सिंह ने इस दौरान पद्मिनी को राष्ट्रमाता बताकर उनकी जय जय कार भी लगाई.

भारतीय ने भी दोहरा दी पाकिस्तान की कहानी लेकिन भगवान थे साथ इसलिए तेल लूटते हुए नहीं लगी आग

indian-repeat-pakistan-story-in-madhya-pradesh-dhindhori-news

भोपाल: केरोसीन आयल से भरा टैंकर पलट गया गया, तेल को बहते देखकर आस पास के ग्रामीण आये और तेल लूटने लगे, सब अपने अपने घरों से कैन उठा लाए, जिसके घर में जितना बर्तन था, सब उठा लाया और जमकर तेल लूटा. यह घटना मध्य प्रदेश के डिंडोरी की है जहाँ पर आज मिट्टी के तेल से भरा एक टैंकर पलट गया।

ऐसी ही एक घटना कुछ महीनों पहले पाकिस्तान में घटी थी, उस समय पेट्रोल से भरे टैंकर पलट गया था, पाकिस्तानियों ने खूब पेट्रोल लूटा था, लेकिन किसी ने सिगरेट जलाई, पेट्रोल में आग लग गयी, आग बढ़ते बढ़ते टैंकर के पास पहुँच गयी, जितने भी लोग पेट्रोल लूट रहे थे सब जलकर भष्म हो गए, टैंकर में भी विस्फोट हो गया.

यह घटना इसी साल 25 जून को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर जिले में हुई थी जिसमें 140 लोगों की जल कर मौत हो गई  थी और 100 से भी अधिक लोग घायल हुए थे लेकिन भगवान की दया से ऐसे घटना मध्य प्रदेश के लोगों के साथ नहीं घटी. सभी लोगों ने बहुत ही आसानी से मिटटी का तेल लूटा.

कांग्रेसियों ने बनाया शिवराज का मजाक, चित्रकूट वालों ने बता दिया MP के रोड US जैसे नहीं हैं

congress-make-fun-of-shivraj-singh-after-chitrakoot-bi-poll-win

चित्रकूट में करारी हार के बाद कांग्रेस के नेताओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि चित्रकूट के लोगों ने शिवराज सिंह को बता दिया है कि मध्य प्रदेश के रोड अमेरिका जैसे हैं या नहीं. आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले शिवराज सिंह ने भोपाल में दावा किया था कि मध्य प्रदेश के रोड अमेरिका जैसे हैं, यह बात उन्हें तब पता चली जब वह हाल ही में अमेरिका गए थे, वापस आने पर उन्होंने मध्य प्रदेश और अमेरिका के रोडों की तुलना की तो मध्य प्रदेश के रोड भी अमेरिका जैसे लगे. 

शिवराज सिंह के इस बयान के बाद कांग्रेसी नेताओं ने रोड पूरे राज्य में अलग अलग रोडों पर हुए लाखों गड्ढों की फोटो ट्विटर पर शेयर की और शिवराज सिंह को हकीकत से रूबरू कराया था.

कल चित्रकूट विधानसभा उप-चुनाव के नतीजे आये जिसमें कांग्रेस पत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने बीजेपी के प्रत्याशी शंकर दयाल त्रिपाठी को 14000 से भी अधिक वोटों से हरा दिया था. यह सीट पहले से ही कांग्रेस पार्टी के पास थी, प्रेम सिंह तीन बार से यहाँ से विधायक बनते आ रहे हैं लेकिन हाल ही में लम्बी बीमारी के बाद 65 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था.

कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेसी नेता उत्साहित हैं और गुजरात चुनाव भी जीतने की उम्मीद जताई है, पीएल पुनिया ने कहा कि जिस प्रकार से हमें चित्रकूट में जीत दर्ज की है उसी प्रकार से हम गुजरात में जीतेंगे क्योंकि अब लोगों का कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है.