योगी आदित्यनाथ बोले, नार्थ ईस्ट के बाद हम लोगों का मिशन - केरल, कर्नाटक, बंगाल और ओड़िशा

up-cm-yogi-adityanath-started-mission-kerala-karnataka-odisha-bangal

लखनऊ, 4 मार्च: नार्थ ईस्ट में विशाल जीत से बीजेपी के सभी नेता बहुत उत्साहित हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी त्रिपुरा में कई रैलियां की थीं, उनकी पांच रैलियों वाले स्थान में से पांच पर बीजेपी की जीत हुई है, अपना करतब देखकर योगी आदित्यनाथ खुश हैं, उन्होंने कहा कि अब हमारा मिशन अन्य गैर-बीजेपी शासित राज्यों में सरकार बनाना है. हमारा अगला मिशन - कर्नाटक, केरल, वेस्ट बंगाल और ओड़िशा में सरकार बनाना है.

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में अब तक बीजेपी की सरकार नहीं बनी है या नहीं है, उन राज्यों के लोगों को भी बीजेपी सरकार देखने का मौका मिलेगा. जिस प्रकार से हम लोगों ने कम्युनिस्टों के किले को ढहा दिया है, अब ओडिशा, केरल, कर्णाटक और बंगाल में भी विरोधियों के किले को ढहा देंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल तीन राज्यों के चुनाव रिजल्ट में दो में बीजेपी-एंडीऐ की सरकार बन रही है जबकि मेघालय में कांग्रेस के गढ़ को भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Politics

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: