बॉबी कटारिया के समर्थकों के लिए बुरी खबर, फरीदाबाद कोर्ट ने नहीं दी जमानत, पढ़ें क्या है वजह

latest-news-bobby-kataria-bail-application-rejected-by-faridabad-court

फरीदाबाद: युवा एकता फाउंडेशन के चीफ बॉबी कटारिया के समर्थकों के लिए बुरी खबर है, उन्हें फरीदाबाद कोर्ट से जमानत नहीं मिल पायी है, आज उनके वकीलों ने कोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी दी जिसे जज साहब ने रिजेक्ट कर दिया. अब बॉबी कटारिया को फिर से नीमका जेल में बंद किया गया है.

आपको बता दें कि अरावली स्कूल मामले में उनपर धारा 506 के अलावा धारा 384 भी लगाई गयी थीं, जिसमें उनपर जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था. जज ने इस आरोप को सही माना और उन्हें जमानत नहीं दी.

अब अगर बॉबी कटारिया को जल्द जमानत चाहिए तो सेशन कोर्ट या हाई कोर्ट में अर्जी देनी पड़ेगी और वहां पर किसी अच्छे वकील के जरिये अपनी बात रखनी पड़ेगी. हाई कोर्ट में उन्हें निश्चित जमानत मिल जाएगी लेकिन उनके समर्थकों को कोशिश करनी पड़ेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी कटारिया ने एक वीडियो में अरावली स्कूल की प्रिंसिपल से एक बच्ची के इलाज के लिए पैसे मांगे थे, बच्ची का अरावली स्कूल की बस से पैर कट गया था, गरीब परिवार इलाज करने में असमर्थ था इसलिए बॉबी उसकी मदद के लिए आगे आ गए.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: