विवाहित महिला से संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार करने वाला युवक रेप के आरोप में गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-rape-accused-from-delhi

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी नरेन्द्र कादयान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी प्रबंधक सुनीता की टीम ने शादी का झांसा देकर औरत के साथ दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है। 

आरोपी की मोबाईल की दुकान है। आरोपी की औरत के साथ फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2017 में जान पहचान हुई थी। आरोपी पहले फेसबुक मेसेन्जर से औरत के साथ बात करता था फिर आरोपी ने मेसेन्जर के माध्यम से औरत का फोन नम्बर लेकर वर्ष 2019 में मिलने के लिए फरीदाबाद आया। यहां आरोपी ने लडकी को होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 

औरत के ससुराल वालों को आरोपी और औरत के संबधं के बारे में पता चला तो औरत को घर से निकाल दिया। औरत ने आरोपी लडके से बात की जिसपर आरोपी औरत को शादी का झांसा देकर दिल्ली में किराए के कमरे में लेकर रह रहा था। आरोपी ने शादी के लिए मना कर दिया तो औरत ने दिल्ली के उत्तम नगर थाना में शिकायत दी। जिसपर मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला फरीदाबाद का होने पर मुकदमें की तफ्तीश फरीदाबाद के एनआईटी थाना को मिला। जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस टीम ने आरोपी अभिषेक को दिल्ली से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से मामले में पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: