दिग्विजय सिंह ने पूछा सवाल, कांग्रेस ना होती तो क्या होता, लोग बोले 'भारत सोने की चिंडिया होता'

digvijay-singh-ask-agar-congress-na-hoti-to-kya-hota

New Delhi, 1 April: जब से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को गोवा और कर्णाटक के प्रभारी पद से हटाया है तब से वे ट्विटर पर ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं, क्या करें अब उनके पास बकलोली के अलावा कोई काम ही नहीं बचा है, कल ऐसे ही दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर सवाल पूछा - अगर कांग्रेस ना होती तो क्या होता? 
दिग्विजय सिंह को सैकड़ों लोगों ने जवाब दिया और देखते ही देखते कांग्रेस की जमकर फजीहत होने लगी, देखिये लोगों ने क्या क्या जवाब दिए. 
दिग्विजय को वैसे तो कई करारे करारे जवाब मिले लेकिन सबसे करारा जवाब दिया दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने. उन्होंने कहा कि बाकी का तो पता नहीं लेकिन अगर कांग्रेस ना होती तो कम से कम कश्मीर समस्या, पंजाब में आतंकवाद, लिट्टे, माओवाद, नक्सलवाद, 1984 में सिख नरसंहार और लाखों करोड़ के घोटाले ना होते.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: