आज बहुत खुश हैं पाकिस्तानी, कांग्रेसी और देशद्रोही, अब ‘मोदी समर्थक’ भी मोदी को दे रहे गालियाँ

pakistani-congress-and-traitor-happy-narendra-modi-criticized
New Delhi, 2 May: आपने देखा होगा कि सीमा पर हमारे दो जवानों के सर काट लिए गए, जवाबी हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की 3 चौकियों को तबाह कर दिया और 10 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया, फिर भी इस कार्यवाही में पाकिस्तानी की जीत हुई है, उनके 10 मारे गए और हमारे 2 उसके बावजूद भी पाकिस्तान की जीत दिखाई जा रही है और यह काम कोई और नहीं बल्कि हमारे देश का मीडिया कर रहा है, हमारे देश के मीडिया को माहौल खराब करने और TRP कूटने में बहुत मजा आता है.

पाकिस्तान वाले यही चाहते थे, उनका मकसद था कि हम दो भारतीय जवानों का सर काट लेंगे, उसके बाद वहां का मीडिया देश का माहौल खराब करेगा, मोदी से बदला लेने की मांग करेगा, उसके बाद कांग्रेसी मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री बोलने लगेंगे, धीरे धीरे मोदी समर्थक भी मीडिया के बहकावे में आ जाएंगे और मोदी को गालियाँ देने लगेंगे, उन्हें पता है कि मोदी को कमजोर करने, उन्हें हराने का सबसे बढ़िया तरीका है, उनके ही समर्थकों को उनके खिलाफ भड़का दिया जाय.

मोदी कहते हैं कि मेरी ताकत सवा सौ करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद है, अब पाकिस्तान ने मोदी को कमजोर कर दिया है क्योंकि आज कुछ मोदी समर्थक ही मोदी से बड़े देशभक्त बने फिर रहे हैं, ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान को परमाणु बम से उड़ा दो, 2 के बदले 200 को उड़ा दो, सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि ये लोग दो चार दिन इन्तजार भी नहीं करना चाहते, इन्हें तुरंत ही पाकिस्तान के 100 सैनिकों का सर चाहिए, मोदी समर्थकों की भावनाएं भड़काने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है लेकिन उसे भी तो पैसे कमाने हैं, देशवासियों की भावनाएं भड़काकर ही सही.

फिलहाल पाकिस्तान, कांग्रेसियों और देशद्रोहियों का मकसद कामयाब होता दिख रहा है क्योंकि पाकिस्तान का मकसद यही था, सीमा पर तनाव बढ़ाकर भारत की जनता को मोदी के खिलाफ भड़काना, अब देशवासी मोदी पर भड़क गए हैं तो पाकिस्तान और देशद्रोहियों का मकसद कामयाब हो गया है, इसका सीधा सीधा लाभ कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है, अगर आप गौर करें तो हमारे सैनिकों के सर काटे जाने से कांग्रेस को कोई दुःख नहीं होता है, इन लोगों को मोदी के खिलाफ बोलने का मौका मिलता है और ये मौका इन्हें पाकिस्तान देता है.

आपने देखा होगा कि हमारे देश के लोग सस्ती बिजली, सस्ते पानी, फ्री फंड के चक्कर में किसी को भी वोट दे देते हैं, जैसे ही आलू-प्याज के दाम 20 रुपये से ऊपर जाते हैं देश में हाहाकार मच जाता है, आप सोचिये, अटल बिहारी वाजपेयी ने युद्ध करके पाकिस्तान को हराया, परमाणु बम का परीक्षण भी किया लेकिन पाकिस्तान से रिश्ते खराब होने के कारण वहां से प्याज नहीं आयी, प्याज के दाम 40-80 रुपये हो गए, कांग्रेस ने मंहगाई का मुद्दा बनाया और देशवासियों ने अटल बिहारी वाजपेयी का साथ छोड़कर कांग्रेस को वोट दे दिया.

पाकिस्तान के पास इस वक्त खोने के लिए कुछ नहीं है, वे किसी भी कीमत पर भारत से युद्ध करना चाहता है और उसे चीन जैसे देश मदद भी करेंगे क्योंकि भारत की बर्बादी से चीन को सीधा फायदा होगा, युद्ध होने के बाद आज जो चीजें सस्ती हैं वह मंहगी हो जाएंगी, आपने देखा होगा कि दाल की कीमत 150 रुपये क्या चली गयी, बिहार में किसी ने बीजेपी को वोट नहीं दिया, इसके उलट जैसे ही दाल की कीमतें 70 रुपये में हुईं, UP और उत्तराखंड में बीजेपी की बम्पर जीत हुई.

ऐसा नहीं है कि मोदी सरकार शांत है, सेना को फ्री हैण्ड है, उन्हें कार्यवाही करने का पूरा हक है, घुसपैठ पर लगाम है क्योंकि किसी भी बड़े शहर में बम धमाके नहीं हुए हैं, कांग्रेस सरकार में आतंकवादी कहीं भी विस्फोट कर देते थे लेकिन मोदी सरकार में सीमा में घुसते ही आतंकियों को मार दिया जा रहा है.

अगर आज मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ती है तो आने वाले समय में मंहगाई बढ़ेगी क्योंकि युद्ध में बहुत खर्च आता है, अगर देश में मंहगाई बढ़ गयी तो इसका ठीकरा मोदी के सर पर फोड़ा जाएगा, अगर प्याज या आलू का दाम ही बढ़ गया तो मीडिया कोहराम मचा देगा, कांग्रेस इसे मुद्दा बनाएगी और देशवासी 2019 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. हो सकता है कि वो भी मोदी को लोग भी वोट ना दें जिनके सर पर आज पाकिस्तान के साथ युद्ध करने का भूत सवार है.

कहने का मतलब ये है कि भारतीय सैनिकों का सर काटे जाने का दुःख होना चाहिए लेकिन सरकार को कुछ दिन का समय देना चाहिए, हमारी सेना में हमसे भी 100 गुना बड़े देशभक्त हैं, वे बदला ले लेंगे, मीडिया के झांसे में आने से बचें, उसे केवल अपनी TRP बढानी है, चाहे कोई भी मीडिया हो, कुछ लोगों ने राष्ट्रवादी मीडिया का मुखौटा लगा लिया है और वे भी माहौल को भड़का रहे हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: