आखिर केजरीवाल ने कुमार विश्वास को मना ही लिया: पढ़ें कैसे

kumar-vishwas-will-not-leave-aap-party-kejriwal-convince-him
नई दिल्ली : कुमार विश्वास ने कल AAP पार्टी छोडने का इशारा किया था, कल वे मीडिया एक सामने रोये भी थे लेकिन लेकिन आज मान गए, केजरीवाल ने कल ही कहा था कि वे कुमार विश्वास को मना लेंगे, ऐसा ही हुआ, केजरीवाल ने कुमार विश्वास को मना लिया और अमनातुल्ला को पार्टी से निकाल दिया.

आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर पर PAC की बैठक हुए जिसमें कुमार विश्वास ने अपना पक्ष रखा, वहां पर भी वे रोये, जिसके बाद उनकी बात मानते हुए उन्हें बीजेपी एजेंट बोलने वाले अमनातुल्ला को पार्टी से निकाल दिया गया साथ थी कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बना दिया गया.

कुमार विश्वास ने PAC को संबोधित करते हुए कहा कि यह किसी के बर्चस्व की लड़ाई नहीं है, मेरा पार्टी संयोजक बनने का कोई इरादा नहीं है, मेरी कुछ चिंताएं और असहमति थी, हमें इसपर चर्चा करनी चाहिए थी, विचार विमर्श किया जाना चाहिए था और ऐसा होते भी रहना चाहिए.

पार्टी से निकाले लगे अमानतुल्ला ने कहा कि मुझे पार्टी से निकाल दिया गया है लेकिन कुमार विश्वास क्या मुझे बताएँगे कि मेरे मुंह पर किसका मुखौटा लगा है और मैंने किसके कहने पर उन्हें BJP एजेंट कहा था.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: