Showing posts with label Uttar Pradesh. Show all posts

दहाड़े मारकर रो रहे हैं AajTak वाले, एक दिन बंद रही भैंसे के गोस्त वाले ‘टुंडे कवाब’ की दुकान

aajtak-reported-tunde-kavaab-ki-dukan-ek-din-band-rahi
Lucknow, 23 March: उत्तर प्रदेश में बूचडखानों पर कार्यवाही के बाद बूचड़खानों से अधिक परेशानी आजतक न्यूज़ वालों को हो रही है क्योंकि कोई पत्रकार दिखा रहा है कि बूचडखाने वाले बेरोजगार हो गए हैं तो कोई दिखा रहा है कि टुंडे कवाब की दुकान एक दिन बंद हो गयी और दुकानदार का बहुत नुकसान हो गया। 

अगर आज तक की मानें तो लखनऊ में सभी केवल भैंसे के गोस्त वाले टुंडे कवाब खाते हैं, इनका कहना है कि लखनऊ नवाबों का शहर है लेकिन यहाँ के लोग टुंडे कवाब की जगह अब मटन और चिकेन के कवाब बेचने के लिए मजबूर हैं, आज तक वालों की नजर में लखनऊ वाले केवल भैंसे के गोस्त वाले कवाब ही खाते हैं, लेकिन अब भैंसे के गोस्त की जगह मटन और चिकेन के गोस्त वाले कवाब बेचने को मजबूर कर दिया गया है। 

आज तक वालों का कहना है कि सभी मांसाहारी लोगों ने टुंडे कवाब का नाम जरूर सुना होगा 'मैंने तो नहीं सुना', आज तक वालों का कहना है कि किसी दूसरे शहर से लखनऊ आने वाले व्यक्ति भैंसे के गोस्त वाले टुंडे कवाब की दुकान पर जाकर पराठे कवाब का जायका जरूर लेता है, क्या आज तक वालों ने भी भैंसे के गोस्त वाले पराठे-कवाब का जायका लिया है, वीडियो में क्यों नहीं दिखाया। 

आज तक वालों का कहना है कि पिछले 100 वर्षों में केवल कल ही टुंडे कवाब की दूकान पर ताला लगा है और आज बेचारे दुकानदार को चिकेन और मटन के कवाब बेचने पड़ रहे हैं।

योगी-राज में कामचोर और खाऊ पुलिस वालों की आयी आफत, 100 से अधिक सस्पेंड

up-cm-yogi-adityanath-suspend-more-than-100-police-officers

लखनऊ, 23 मार्च: उत्तर प्रदेश में में योगी-राज प्रारंभ हो आया है, डार्विन का एक सिद्धांत था कि जो व्यक्ति समय के अनुसार खुद को बदल नहीं पाते वे ख़त्म हो जाते हैं, उत्तर प्रदेश में इस वक्त जो भी पुलिसवाले डार्विन के सिद्धांत के अनुसार खुद को बदल नहीं पा रहे हैं, उनकी सहमत आ गयी है, ऐसे लोगों को या तो सस्पेंड कर दिया जा रहा है या उनका ट्रान्सफर कर दिया जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में कम से कम 100 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है जबकि 20-30 पुलिस अफसरों का ट्रान्सफर किया गया है, ट्रान्सफर किये जाने वालों में ऐसे पुलिस अफसर अधिक हैं जिन्होंने अखिलेश यादव को खुश करने के लिए अपने नाम के आगे सिंह यादव लिखवा लिया है, कुछ अफसर ऐसे थे जिनका नाम अगर अमर सिंह था तो उन्होंने मुलायम-अखिलेश को खुश करने के लिए अपनी वर्दी पर अमर सिंह यादव लिखवा लिया था, अखिलेश राज में ऐसे पुलिस अफसरों की मौज थी, इन्हें इनकी मनपसंद जिलों में रखा गया था, मौज ही मौज थी। 

योगी-राज के आने के बाद सैकड़ों पुलिस अफसरों ने अपने नाम से आगे यादव हटा लिया क्योंकि इनका नाम देखकर ही पता चल जाता था कि इनका यादवीकारण हुआ है, ऐसे लोग महाभ्रष्ट अफसरों की श्रेणी में आते थे इसलिए ऐसे लोगों का ट्रान्सफर किया जाने लगा तो इन लोगों ने अपने नाम के आगे यादव हटा दिया। 

इस वक्त योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रशासन को हिला दिया है, आज वे लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया जिसकी वजह से थाने में अफरा तफरी मच गयी, वहां पर योगी ने हर कोने का निरीक्षण किया हालाँकि उनके आने की किसी ने सूचन दे दी थी इसलिए वहां पर साफ़ सफाई कर दी गयी थी, निरीक्षण करने के बाद योगी ने कहा कि हम किसी भी थाने का निरीक्षण कर सकते हैं इसलिए आप लोग अपने काम के साथ साथ साफ़ सफाई पर भी ध्यान दें। 

बूचड़खाने वाले बोले 'बैठे बैठे क्या करें' तो लोग बोले 'गाय-भैंस पालो, घी दूध बेचो, मौज करो'

buchadkhana-workers-hue-berojgaar-what-option-for-him-in-up

लखनऊ, 23 मार्च: उत्तर प्रदेश में दर्जनों अवैध बूचडखानों को बंद कर दिया गया है जबकि सकड़ों को बंद किया जाने वाला है, कम से कम 200 अवैध बूचड़खाने उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं जिसमें करीब पांच हजार पशुओं को काटा जाता है, जानवरों को काटे जाने की वजह से कई जगह प्रदुषण होता है, कई गंभीर बीमारियाँ पैदा होती हैं, बूचडखाना बंद होने से उत्तर प्रदेश के लोग खुश हैं क्योंकि जहाँ जहाँ भी बूचडखाने चल रहे हैं वहां से बदबू बहुत आती है। 

कुछ मोदी विरोधी मीडिया वाले बूचडखाने बंद होने से दुखी हैं क्योंकि बूचडखानों में काम करने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं, कुछ पत्रकार भी रो रहे हैं और बूचडखाना में काम करने वाली की बेरोजगारी का रोना रोते कह रहे हैं कि अब ये लोग क्या करें, इनकी दुकानें खाली हो गयी हैं,  इन पत्रकारों को जानवर काटने वालों की तो चिंता है लेकिन हजारों जानवरों की जान बचने की ख़ुशी नहीं है। 

कुछ भी हो लेकिन ट्विटर पर लोग इन पत्रकारों को करारा जवाब दे रहे हैं, लोग कह रहे हैं कि अब बूचडखाना मालिकों को गाय भैंस काटने के बजाय गाय भैंस पालना चाहिए और घी-दूध बेचकर पैसे कमाना चाहिए, इससे जानवरों की जान भी बचेगी और उन्हें रोजगार भी मिल जाएगा। 

आप भी देखिये ट्विटर पर क्या लिख रहे हैं लोग -
up-slaughter-houses-closed-image

अपने ऑफिस में मुलायम-आजम की फोटो देखकर भड़के मंत्री मोहसिन राजा, बोले ‘तुरंत हटाओ ये फोटो’

up-alpsankhyak-mantri-mohsin-raza-andry-to-see-mulayam-azam-photo
Lucknow, 23 March: बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने आज ऑफिस पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया लेकिन आज उनका दिन अशुभ हो गया क्योंकि जैसे ही वे ऑफिस पहुंचे उनके केबिन में मुलायम सिंह और आजम खान की फोटो टंगी थी, उन्होंने अधिकारीयों पर भड़कते हुए कहा कि 'आपको पता है ना कि सरकार किसकी है तो यहाँ पर ये तस्वीरें क्यों लगी हुई हैं। 

इसके बाद वहां उपस्थित अफसरों ने कहा कि 'सर, अभी सरकार की तरह से इन फोटो को हटाने का आदेश नहीं आया है इसलिए ये फोटो लगी हुई है, इसके बाद मोहसिन ने कहा - आदेश कहाँ से आएगा, क्या आपको पता नहीं है कि सरकार किसकी है, आप बताइये ना, सरकार किसकी है, ये सब तो आपको देखना है' आप तुरंत ही इस फोटो को यहाँ से हटाइये। 

एटा में आपसी रंजिश में दबंगों ने 7 वर्ष के बच्चे को मारी गोली, SHO और दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

etah-firing-7-year-surendra-injured-admitted-in-serious-condition

Etah, 23 March: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 15 दिनों से नया गाँव में पुलिस तैनात होने के बावजूद भी दबंगों से आज आपसी रंजिश में सतेन्द्र नामके सात साल के बच्चे को गोली मार दी, इससे पहले 19 मार्च को इन्हीं लोगों ने बच्चे के चाचा को भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। 

गोली मारे जाने के तुरंत बाद बच्चे को प्राथमिक स्वास्थय केंद्र ले जाया गया जहाँ से उसे सैफई के लिए ट्रांसफर कर दिया गया, ऑपरेशन करके गोलियां निकल ली गयी हैं, बच्चे ही हालत सही है। 

घटना के तुरंत बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंजाब भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँच गए, चूँकि 19 मार्च को भी इन्हीं आरोपियों ने बच्चे के चाचा सुखबीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी और गाँव में पुलिस बल भी तैनात किया गया था, इसी लापरवाही को देखते हुए एसएसपी ने नयागांव के SHO और दो पुलिसकर्मियों सुरेश एवं संतोष को सस्पेंड कर दिया। 

जानकारी के लिए बता दें कि एटा जनपद के थाना नयागांव के नगला मोच गाँव में पुरानई रंजिश के चलते 19 मार्च को भी फायरिंग हुई थी जिसमें सुखबीर की मौत हो गयी थी, खेत से पानी की पाइप निकालने के लिए दोनों पक्षों में विवाद ओ गया था जिसके बाद फायरिंग हो गयी थी, उसके बाद पुलिस की तैनाती हुई थी लेकिन आज पुलिस कर्मी सुबह सुबह फ्रेश होने के लिए थाने चले गए और मौका पाकर हमलावरों ने 7 साल के सुरेन्द्र को गोली मार दी। 

इस घटना में साफ़ साफ़ पुलिसवालों की लापरवाही दिख रही है क्योंकि जब 19 को इन्हीं लोगों ने सुखबीर की हत्या कर दी थी तो उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए था। इसीलिए SHO और दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। 

YOGI का कड़ा आदेश, UP में गौ-तस्करी पर पूर्व प्रतिबन्ध, पढ़ें योगी के आज के 7 बड़े आदेश

up-cm-yogi-adityanath-ban-gautaskari-in-up-7-big-decision
लखनऊ, 22 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें योगी ने कई बड़े आदेश दिए, योगी का सबसे क्रन्तिकारी आदेश था गौ-तस्करी पर तुरंत से पूर्व बैन लगाने का। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति गौ-तस्करी करता हुआ पकड़ा जाए तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। 

योगी का दूसरा आदेश था - प्रदेश में फल फूल रहे अवैध बूचडखानों को बंद करने के लिए तत्काल एक्शन प्लान तैयार किये जाएं। 

योगी का तीसरा आदेश था - राजनैतिक व्यक्तियों को प्रदान की गयी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाए और जरूरत के अनुसार सुरक्षा घटाई बढ़ाई जाए। 

योगी का चौथा आदेश था - अपराधों के सम्बन्ध में प्रभावी और ठोस कार्यवाही की जाए। 

योगी का पांचवा आदेश था - सभी शासकीय और अर्ध-शासकीय कार्यालयों एवं स्थानीय निकायों को सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया जाए। 

योगी का छठां आदेश था - सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों एवं स्कूल-कॉलेजों  में पान गुटखे-तम्बाको के इस्तेमाल पर बैन लगाया जाए। 

योगी का सातवां आदेश था - सभी सरकारी कार्यालयों में पॉलीथीन के उपयोग पर बैन हो। 

इसके अलावा योगी ने लखनऊ के शास्त्री भवन में अनुभागों का निरीक्षण किया और साफ़ सफाई की निगरानी की, उन्होंने अधकारियों को सभी फाइलों के जल्द निस्तारण का आदेश दिया। 

उत्तर प्रदेश में अलॉट किये गए मंत्रालय, योगी ने गृह मंत्रालय रखा अपने पास, पढ़ें किसे क्या दिया?

uttar-pradesh-sarkar-ministers-allotted-departments-list-in-hindi
Lucknow, 22 March: उत्तर प्रदेश की BJP सरकार में आज सभी मंत्रियों को उनका प्रभार यानी Portfolio सौंप दिया गया है, मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय अपने पास रखा है जबकि उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को PWD, उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को हायर एजुकेशन मिनिस्ट्री और संसदीय कार्य मंत्री बनाया है, योगी आदित्यनाथ कल ही दिल्ली में अमित शाह से इस विषय में सलाह लेकर लौटे थे, माना जा रहा है कि मंत्रियों का पोर्टफोलियो कल दिल्ली में ही फाइनल कर लिया गया था और आज लिस्ट जारी कर दी गयी। 

योगी आदित्यनाथ ने ये मंत्रलाय रखे अपने पास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अर्थ एवं संख्या, भूतत्व एवं खनिकर्म, बाढ़ नियंत्रण, कर निबंधन, कारागार, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सर्तकता, नियुक्ति, कार्मिक, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, राष्ट्रीय एकीकरण, अवस्थापना, समन्वय, भाषा, वाह्य सहायतित परियोजना, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंधन, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप आदि विभाग अपने पास रखे हैं।

मंत्रियों और उनके प्रभार की सूची - 

(1)  सूर्य प्रताप शाही को कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान, 
(2)  सुरेश खन्ना को संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, 
(3)  स्वामी प्रसाद मौर्य को श्रम एवं सेवा योजना, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन,
(4)  सतीश महाना को औद्योगिक विकास, 
(5)  राजेश अग्रवाल को वित्त,
(6) रीता बहुगुणा जोशी को महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण, पर्यटन,
(7)  दारा सिंह चैहान को वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान,
(8)  धरमपाल सिंह को सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक),
(9)  एस0पी0 सिंह बघेल को पशुधन, लघु सिंचाई, मत्स्य, 
(10)  सत्यदेव पचैरी को खादी, ग्रामोद्योग, रेशम, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन,
(11)  रमापति शास्त्री को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण,
(12)  जय प्रकाश सिंह को आबकारी, मद्यनिषेध, 
(13)  ओम प्रकाश राजभर को पिछड़ा वर्ग कल्याण, विकलांग जन विकास, 
(14)  बृृजेश पाठक को विधि एवं न्याय, अतिरिक्त उर्जा स्रोत, राजनैतिक पेंशन, 
(15)  लक्ष्मी नारायण चैधरी को दुग्ध विकास, धमार्थ कार्य, संस्कृति, अल्प संख्यक कल्याण,
(16)  चेतन चैहान को खेल एवं युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास, 
(17)  श्रीकांत शर्मा को ऊर्जा,    
(18)  राजेन्द्र प्रताप सिंह को ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, 
(19)  सिद्धार्थ नाथ सिंह को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, 
(20)  मुकुट बिहरी वर्मा को सहकारिता, 
(21)  आशुतोष टण्डन को प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा, 
(22)  नंद कुमार नंदी को स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन नागरिक उड्डयन विभाग आवंटित किया गया है।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और उनके प्रभार की सूची

(1) अनुपमा जैसवाल को बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व (एम0ओ0एस0), वित्त (एम0ओ0एस0),
(2)  सुरेश राणा को गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, औद्योगिक विकास (एम0ओ0एस0), 
(3)  उपेन्द्र तिवारी को जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान, सहकारिता (एम0ओ0एस0) 
(4) डाॅ0 महेन्द्र सिंह को ग्रामीण विकास, समग्र ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (एम0ओ0एस0), 
(5)  स्वतंत्रदेव सिंह को परिवहन, प्रोटोकला, ऊर्जा (एम0ओ0एस0), 
(6)  भूपेन्द्र सिंह चैधरी को पंचायती राज, लोक निर्माण (एम0ओ0एस0), 
(7) धरम सिंह सैनी को आयुष, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, 
(8)  अनिल राजभर को सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्डस, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा एवं 
(9) स्वाति सिंह को एन0आर0आई0, बाढ़ नियंत्रण कृषि निर्यात, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण (एम0ओ0एस0) विभाग का कार्य आवंटित किया गया है। 

राज्यमंत्री और उनके प्रभार की सूची

(1) गुलाबो देवी को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण,
(2)  जय प्रकाश निषाद को पशुधन एवं मत्स्य, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि, 
(3) अर्चना पाण्डेय को खनन, आबकारी, मद्यनिषेध, 
(4)  जय कुमार सिंह जैकी को कारागार, लोक सेवा प्रबंधन, 
(5)  अतुल गर्ग को खाद्य-रसद, नागरिक आपूर्ति, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, 
(6)  रणवेन्द्र प्रताप सिंह को कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान, 
(7)  नीलकंठ तिवारी को विधि-न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण, 
(8)  मोहसिन रज़ा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, मुस्लिम वक्फ, हज, 
(9)  गिरीश यादव को नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, 
(10)  बलदेव ओलाख को अल्पसंख्यक कल्याण, सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक), 
(11)  मन्नु कोरी को श्रम सेवा योजना, 
(12)  संदीप सिंह को बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक, चिकित्सा शिक्षा तथा 
(13)  सुरेश पासी को आवास, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विभाग का कार्यभार आवंटित किया गया है।

अब तक हजारों गायों की जान बचा चुके हैं योगी, बूचडखानों पर कहर बनकर टूट पड़े हैं उनके पुलिस वाले

yogi-adityanath-action-started-in-up-police-seal-many-buchadkhana
लखनऊ, 22 मार्च: उत्तर प्रदेश में योगी का महा-एक्शन शुरू हो चुका है, अक्सर देखा जाता है कि पहली कैबिनेट की बैठक के बाद ही मुख्यमंत्रियों का एक्शन शुरू होता है लेकिन योगी का एक्शन तो कैबिनेट की बैठक से पहले ही शुरू हो गया है, बीजेपी नेताओं से यूपी की जनता से वादा किया था कि सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट की बैठक में बूचडखानों को बंद करने का आदेश पास कर दिया जाएगा लेकिन कई बूचडखानों को बिना आदेश दिए बंद कर दिया गया है। 

आज आधिकारिक रूप से बूचडखानों को बंद करने का आदेश दे दिया जाएगा लेकिन योगी के पुलिस वाले बिना आदेश के ही अब तक 10 बूचड़खाने बंद करा दिए हैं और अब तक हजारों गायों की रक्षा हो चुकी है, बूचड़खानों पर छापा मारकर वहां उपस्थति गायों को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है और उन्हें गौशालाओं में भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोलकी को अवैध बूचडखानों क को बंद कराने और गौहत्या को पूरी तरह से रोकने के आदेश दिए हैं, पुलिस ने आज गाजियाबाद में कई अवैध मीट की दुकानों को बंद कर दिया साथ ही 3 बूचडखानों को बंद कर दिया, इसके अलावा वाराणसी में भी एक बूचडखाने को बंद कर दिया गया और गायों को कब्जे में लेकर गौशालाओं में भेज दिया गया। वाराणसी के कमलगदाहा इलाके में यह बूचड़खाना चल रहा था।

पुलिस को जबरजस्त एक्शन में आते देखकर पशु तस्करों में हडकंप मचा हुआ है, आज वाराणसी में कुछ पशु तस्कर पश्चिम बंगाल से लाये पशुओं को ट्रक में ही छोड़कर फरार हो गए। 

YOGI के हाथ में आते ही UP Police का बदल रहा चाल-चरित्र, लगता है आयेंगे अच्छे दिन

up-police-cleanliness-pledge-cleanliness-drive-in-moradabad
मुरादाबाद, 22 मार्च: उत्तर प्रदेश में सरकार बदल गयी है, पहले उतर प्रदेश पुलिस अखिलेश यादव के हाथों में थी लेकिन अब योगी आदित्यनाथ के हाथों में है, ख़ुशी की बात तो यह है कि योगी के हाथ में आते ही उत्तर प्रदेश पुलिस का चाल चरित्र बदलने लगा है। पिछले तीन दिनों से पुलिस का जबरजस्त एक्शन जारी है, चोरों-बदमाशों को मिनटों में गिरफ्तार कर लिया जा रहा है। लगता है ये ModiYogi की जोड़ी का असर है। 

कल मुरादाबाद से एक अच्छी खबर आयी, पुलिसवालों ने स्वच्छता की सपथ भी ली और अपने हाथों में झाडू उठाकर सफाई भी की, इससे पहले अखिलेश सरकार मोदी के स्वच्छता अभियान का मजाक उडाती थी लेकिन अब अखिलेश चले गए हैं तो पुलिस भी बदलने लगी है। 

इसके अलावा एक खबर यह भी आयी कि जिन पुलिस वालों ने अपनी नेमप्लेट पर अपने नाम में सिंह के आगे यादव लिखवा लिया था और पुलिस वालों के सिंह-कारण का यादवी-कारण हो गया था, अब वापस वे पुराने रूप में आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सपा सरकार पुलिस वालों के नाम में यादव देखकर उनका प्रमोशन करती थी और उन्हें उनके मनपसंद जले में भेजती थी। 

पिछले तीन दिनों से पुलिसवालों के चाल-चरित्र में जिस प्रकार से बदलाव देखने को मिल रहा है उससे लग रहा है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार होगा, बदमाशों को उनकी जगह पर भेजा जाएगा और उत्तर प्रदेश वालों के अच्छे दिन आयेंगे। (फोटो क्रेडिट ANI)

YOGI की आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सअप पर वायरल की, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

yogi-adityanath-photo-viral-on-whatsapp-police-send-accused-jail

सोनभद्र, 21 मार्च: उत्तर प्रदेश में सरकार बदलते ही पुलिस का रवैय्या भी बदल गया है हालाँकि कुछ अभी भी पुराने जमाने में जी रहे हैं, उन्हें पता ही नहीं है कि अब उत्तर प्रदेश में उनकी मनपसंद सपा सरकार नहीं है, हाल ही में सोनभद्र जिले के रहने वाले जय प्रकाश यादव ने उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सअप पर वायरल कर दी। 

इस घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गयी, सोनभद्र जिले की शक्तिनगर पुलिस ने आरोपी जय प्रकार यादव को उनके घर में दबोच लिया और उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

बीती सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री योगी के आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप पर वायरल होने के संबंध में शक्तिनगर थाना में सोनभद्र जिले के कुकरी निवासी जय प्रकाश यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के धारा 501 व आईटी एक्ट 67 के तहत मामला दर्ज किया गया।

कांग्रेसी नेताओं को बताकर UP में सर्जिकल स्ट्राइक करने आ रहे हैं योगी आदित्यनाथ, खुलेआम

yogi-adityanath-welcome-mps-to-vizit-uttar-radesh-to-see-his-khel
नई दिल्ली, 21 मार्च: एक होते हैं योगी और दूसरे होते हैं हठ-योगी, योगी आदित्यनाथ हठ-योगी हैं, उन्होने आज सीना तानकर लोकसभा में बता दिया कि उत्तर प्रदेश में उनकी सर्जिकल स्ट्राइक शुरू होने वाली है, उन्होंने साफ़ साफ़ बता दिया कि यूपी में कई चीजें बंद होने वाली हैं, ऐसे कम ही मुख्यमंत्री होते हैं जो विरोधियों को साफ साफ़ बता देते हैं कि वो सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले हैं लेकिन योगी ने संसद में कांग्रेसी नेताओं को साफ़ साफ़ बता दिया और खेल देखने के लिए न्योता भी दे दिया।

योगी का आज लोकसभा सांसद के रूप में अंतिम भाषण था, अब उनके कन्धों पर उत्तर प्रदेश की सत्ता सँभालने की जिम्मेदारी है, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने मुझे यूपी की सेवा करने के लिए चुना है और मैं अपनी सेवा देने जा रहा हूँ लेकिन मैं आपको निमंत्रण भी दे रहा हूँ कि आप लोग आइये और हमारा शासन देखिये। 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोग उत्तर प्रदेश में आइये, वहां पर आपका स्वागत होगा, उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का प्रदेश होगा, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश होगा, दंगो से मुक्त प्रदेश होगा, अराजकता और गुंडागर्दी से मुक्त प्रदेश होगा, उत्तर प्रदेश में हम विकास का ऐसा मॉडल देंगे कि वहां के नौजवानों को पलायन नहीं करना पड़ेगा, माताओं-बहनों को अपनी सुरक्षा के लिए कहीं पर गुहार नहीं करना पड़ेगा।

योगी ने कहा कि मैं खासतौर से खड्गे जी और सभी सांसदों को आमंत्रित करना चाहूँगा कि वहां पर आयें और आप देखते रहिये, वहां पर बहुत कुछ बंद होने जा रहा है।

BREAKING: लोकसभा में योगी आदित्यनाथ की बात सुनकर लोगों ने खूब लगाए ठहाके, पढ़ें क्या कहा?

cm-yogi-adityanth-image-in-loksabha

नई दिल्ली, 21 मार्च: आज सांसद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में भाषण दिया लेकिन आज उनके भाषण में काफी मैच्योरिटी दिखी, आज उन्होने विपक्षियों को लताड़ने के साथ साथ लोगों को ठहाके लगाने पर भी मजबूर कर दिया। 

योगी ने कहा कि मुझे अफ़सोस के साथ कहाँ पड़ रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले ढाई वर्षों में यूपी सरकार को ढाई लाख करोड़ रुपये दिए लेकिन वहां पर केवल 78 हजार करोड़ रुपये ही खर्च हुए, लोगों ने कहा - शेम शेम शेम..।

योगी ने कहा कि सपा सरकार के पास विकास का कोई ढांचा नहीं था इसलिए उत्तर प्रदेश में हमें जिस प्रकार का विशाल जनादेश मिला है वह उन लोगों पर करारा तमाचा है जिन्होने हमारी लोक कल्याणकारी नीतियों पर लगातार सवाल उठाये हैं, यह जनादेश इस बात को साबित करता है कि जनता उनके नीतियों के खिलाफ थी। 

उन्होने कहा कि मैं सदन को विश्वास दिलाता हूँ कि हम प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में सबका साथ और सबका विकास का ढांचा खड़ा करेंगे, हम लोग हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग और उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के विकास के लिए, उत्तर प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए  संकल्पित होकर कार्य करेंगे और जो धनराशि अब तक खर्च नहीं हो पायी है हम उस पर प्रभावी ढंग से कार्य करेंगे। 

योगी ने कहा कि मैं लगातार 1998 से लोकसभा सांसद हूँ और मैंने संसदीय प्रणाली के बारे में यहाँ पर बहुत कुछ सीखा है, मैं 26 वर्ष की उम्र में पहली बार सांसद बना, उस समय मैं काफी पतला था, उनकी बात सुनकर लोग हंसने लगे और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से कहा 'अभी भी आप अधिक मोटे नहीं हो'।

योगी ने कहा कि जब मैं पहली बार सांसद बना था तो उस समय गोरखपुर की स्थिति ऐसी थी कि एक दिन जब मैं उस समय के उर्वरक और रसायन मंत्री सुरजीत सिंह वरनाला से मिला तो वे मुझे आधे घंटे तक घूरते रहे, उन्होंने मुझसे लगातार तीन बार पूछा - क्या आप गोरखपुर से चुने गए हैं, मैंने कहा हां। मैंने उनसे पूछा - सरदार जी, आप ऐसा क्यों पूछ रहे हैं तो उन्होंने कहा - मैं एक चुनावी सभा को संबोधित करने गया था, अचानक दोनों तरफ से बम फेंके जाने लगे, मैं वहां से भाग आया और उसके बाद गोरखपुर में वापस नहीं गया। लोग योगी की बातों पर खूब हँसे।

उसके बाद योगी ने बताया कि मुझे उनकी बात सुनकर बहुत दुःख हुआ कि हमारे शहर के बारे में, हमारे जिले के बारे में लोग कसी प्रकार की बातें करते हैं, मैं गोरखपुर गया और सभी व्यापारिक संगठनों को, सांकृतिक संगठनों को बिठाया और कहा, लोग हमारे शहर के बारे में बहुत गलत बातें करते हैं, हमें सामूहिक रूप से इस समस्या को दूर करना पड़ेगा, सरकार कोई भी हो, वह कैसी भी चले लेकिन हमें अपने जिले को सुधारना है, उसके बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि पिछले 15 वर्षों में हम लोगों ने गोरखपुर में एक भी व्यापारी को गुंडा टैक्स नहीं देने दिया, एक भी व्यापरी या चिकित्सक का अपहरण नहीं करने दिया, हमने किसी को अराजकता नहीं फैलाने दी, पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश के अन्दर 403 दंगे हुए लेकिन हमारे पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है और हम फिर से कह सकते हैं कि हम उत्तर प्रदेश में भी इसी प्रकार की स्थिति बनाने में सफल होंगे इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।

इसके बाद योगी ने कहा कि लोग मेरी उम्र के बारे में कह सकते हैं, मैं आदरणीय राहुल जी से एक वर्ष छोटा हूँ और अखिलेश जी से एक वर्ष बड़ा हूँ, मैं दोनों की जोड़ी के बीच में आ गया इसीलिए यह आपकी विफलता का एक बड़ा कारण हो सकता है लेकिन मैं आप सबको आमंत्रित करूँगा, आप उत्तर प्रदेश में आयें, हम आप लोगों का स्वागत करेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोग उत्तर प्रदेश में आइये, वहां पर आपका स्वागत होगा, उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का प्रदेश होगा, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश होगा, दंगो से मुक्त प्रदेश होगा, अराजकता और गुंडागर्दी से मुक्त प्रदेश होगा, उत्तर प्रदेश में हम विकास का ऐसा मॉडल देंगे कि वहां के नौजवानों को पलायन नहीं करना पड़ेगा, माताओं-बहनों को अपनी सुरक्षा के लिए कहीं पर गुहार नहीं करना पड़ेगा।

योगी ने कहा कि मैं खासतौर से खड्गे जी और सभी सांसदों को आमंत्रित करना चाहूँगा कि वहां पर आयें और आप देखते रहिये, वहां पर बहुत कुछ बंद होने जा रहा है।

मुलायम ने मोदी के कान में क्या कहा, हो गया खुलासा: पढ़ें

exposed-what-mulayam-told-in-modi-ear
नई दिल्ली, 21 मार्च: इस वक्त देशवासियों के लिए सबसे बड़ा सस्पेंस ये है कि आखिर मुलायम ने मोदी के कान में क्या कहा था, हर कोई इस सवाल का उत्तर जानने के लिए बेचैन है क्योंकि इस सवाल का उत्तर या तो प्रधानमंत्री मोदी बता सकते हैं या मुलायम सिंह बता सकते हैं, अब ना तो किसी में मोदी से यह सवाल करने की हिम्मत है और ना ही मुलायम में इसलिए लोगों ने सोचा कि शायद इस प्रश्न का उत्तर जीवनभर ना मिल पाए।

लेकिन देशवासियों को यह जानकार ख़ुशी हो सकती है कि इस बात का खुलासा होग गया है कि मुलायम सिंह ने मोदी के कान में क्या कहा था, सौभाग्य से उस वक्त कुछ बीजेपी नेता दोनों नेताओं के पास मौजूद थे, उन्होंने मुलायम की बात सुनली, जानकारी के लिए बता दें कि मोदी को मुलायम की बात सुनने में परेशानी हुए इसलिए उन्होने दोबारा से पूछ लिया, दूसरी बार मुलायम थोडा तेज बोले लेकिन उनकी बात को वहां खड़े कुछ नेताओं ने सुन लिया। 

उन नेताओं ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया है कि दरअसल मुलायम सिंह अखिलेश के कैरियर को लेकर बहुत परेशान हैं क्योंकि बेटा आखिर बेटा होता है, मुलायम जानते हैं कि अब कम से कम 15 साल अखिलेश का नंबर नहीं आएगा और ऐसे में योगी ने अखिलेश के पीछे CBI दौड़ा दी तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है क्योंकि मोदी ने स्वयं एक रैली में कहा था कि वह यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सपा सरकार का कच्चा चिटठा खुलवायेंगे और दोषियों को जेल भेजेंगे। 

मुलायम सिंह इसीलिए परेशान हैं, खबर आ रही है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में भी बड़ा घोटाला हुआ है जो अखिलेश की देख रेख में बना है, अगर इन सब घोटालों की जाँच हो गयी तो अखिलेश मुश्किल में पड़ जाएंगे इसके अलावा मुलायम ने एक बार योगी आदित्यनाथ को इतना परेशान कर दिया था कि वे संसद में फूट फूट कर रोने लगे और इस्तीफ़ा देने की बात करने लगे।

अब मुलायम सिंह जानते हैं कि योगी उस बात का बदला जरूर लेंगे, इसीलिए मुलायम सिंह अखिलेश को लेकर शपथग्रहण समारोह में गए, वहां ख़ुशी ख़ुशी सबसे मुलाक़ात की, दोस्ताना माहौल तैयार किया, हंसी मजाक किया और मौका पाकर मोदी के कान में कह दिया 'मेरे बेटे अखिलेश का ख्याल रखना, छोटी मोटी गलतियों को माफ़ कर देना'। मुलायम सिंह ने मोदी के कानों में एक पिता होने के नाते यह बात कही लेकिन कुछ बीजेपी नेताओं ने उनकी बात को सुन लिया।

राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ को खिलाई मिठाई, बोले, बधाई हो

rajnath-singh-sweet-yogi-adityanath-congratulate-for-up-cm
नई दिल्ली, 21 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में केंद्र सरकार के बड़े मंत्रियों सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की, उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाक़ात की, मुलाकात के समय पहले तो राजनाथ सिंह ने  योगी आदित्यनाथ को मिठाई खिलाकर बधाई दी, उसके बाद राज्य के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। 

जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहला नंबर राजनाथ सिंह का था लेकिन उन्होंने गृह मंत्रालय छोड़कर जाना उचित नहीं समझा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर योगी आदित्यनाथ को बिठा दिया, शायद इसीलिए राजनाथ सिंह को ज्यादा ही ख़ुशी है। 

दिल्ली में PM MODI ने मिले CM YOGI

uttar-pradesh-chief-minister-yogi-adityanath-meets-pm-narendra-modi

नई दिल्ली, 21 मार्च: उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, दोनों के बीच में गर्मजोशी से मुलाक़ात हुई, योगी ने मोदी को गुलदस्ता भेंट किया, दोनों ने करीब आधे घंटे मुलाक़ात की और उत्तर प्रदेश के कई मुद्दों पर बात की।

इसके बाद योगी राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी से मुलाक़ात करेंगे और उसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली से सलाह के बाद ही उत्तर प्रदेश में मंत्रालयों का वितरण किया जाएगा, अभी तक किसी भी मंत्री को कोई मंत्रालय नहीं दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ किसानों की कर्जमाफी पर मोदी से बात करेंगे क्योंकि मोदी ने ही अपनी सभी रैलियों में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, कर्जमाफी के लिए केंद्र सरकार को भी वित्तीय मदद करनी होगी क्योंकि 27 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ़ करने में उत्तर प्रदेश का वित्तीय गणित बिगड़ जाएगा। 

दिल्ली पहुँचने के बाद योगी आदित्यनाथ सबसे पहले अपने सांसद निवास पर गए, सांसद होने के नाते योगी को दिल्ली में घर मिला था, संसद सत्र के समय योगी इसी घर में रुकते थे, यहाँ से योगी अपने जरूरी सामानों को निकालकर घर खाली कर देंगे। 

लड़की बन गयी दुर्गा, छेड़ने वालों की जमकर की कुटाई: VIDEO

girl-beat-molesters-in-lucnow-image
Lucknow, 21 March: उत्तर प्रदेश में सरकार बदलते ही लड़कियों में भी साहस और हिम्मत आ गयी है, कल लखनऊ से एक खबर आयी जहाँ पर एक लड़की ने छेड़छाड़ करने वाले लड़कों की जमकर कुटाई कर दी, लड़की ने यह काम पुलिस के डंडे से किया। 

यह घटना लखनऊ शहर की गौतम पल्ली इलाके की बताई जा रही है, VIDEO में दिख रहा है कि लड़की अपनी दोस्त के साथ एक डंडे से कुछ लड़कों की जमकर कुटाई कर रही है, लड़के खुद को बचा रहे हैं और कह रहे हैं कि हम हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि हमने कुछ नहीं किया। देखें VIDEO एंड फोटो सोर्स (ANI)

किसानों की कर्जमाफी में योगी सरकार के छूटेंगे पसीने

up-kisano-ka-karja-maaf
नई दिल्ली, 20 मार्च: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लिए कल का दिन किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है क्योंकि कल योगी सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक होने वाली है और किसानों का कर्जा माफ़ करने का निर्णय करना है।

आपने देखा होगा कि चनावी रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी वादा करते थे कि जिस दिन नई सरकार बनी, वे उत्तर प्रदेश का सांसद होने का नाते पहली ही बैठक में लघु और सीमान्त किसानों का कर्जा माफ़ करवा देंगे। मोदी के अनुसार योगी सरकार अपने कैबिनेट की पहली ही बैठक में किसानों का कर्जा माफ़ कर देगी।

योगी सरकार के लिए किसानों का कर्जा माफ़ करना आसान नहीं है और ऐसा करने में उनके पसीने छूट जाएंगे क्योंकि किसानों का कर्जा माफ़ करने में सरकारी खजाने को 27420 करोड़ रुपये का घाटा आएगा। आपने देखा होगा कि मोदी सरकार को पूर्व फौजियों को OROP देने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम में ही पसीने आ गयी थे और उन्होंने दो किस्तों में OROP देने का फैसला किया। 


अब योगी सरकार के सामने मोदी सरकार से भी बड़ी चुनौती है, इन्हें 27420 करोड़ रुपये का कर्जा माफ़ करना है, यह बात आज ही SBI द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट में कही गयी है।

क्या कहती है SBI की रिपोर्ट

SBI की रिपोर्ट के अनुसार यूपी के किसानों की कर्ज-माफी में बैंकों को  27420 करोड़ रुपये का नुकसान होगा साथ ही राज्य का वित्तीय गणित भी गड़बड़ा जाएगा क्योंकि वर्ष 2016-17 में उत्तर प्रदेश सरकार का रेवेन्यु 3,40,255.24 करोड़ रुपये रहा है, सरकार को इसी कमाई में से किसानों का कर्जा माफ़ करना है, 27420 करोड़ रुपये का कर्जा माफ़ करने में सरकारी खजाने को 8 फ़ीसदी का नुकसान होगा। 

रिपोर्ट के अनुसार यूपी में अधिकतर लोन लघु और सीमान्त किसानों को ही दिए गए हैं क्योंकि यहाँ पर 92 फ़ीसदी लैंड होल्डिंग लघु और सीमान्त किसानों के पास है।

CM योगी आदित्यनाथ से सभी सचिवों को खिलाई स्वच्छता की शपथ, हप्ते में दो घंटे श्रमदान

cm-adityanath-yogi-latest-news-in-hindi

लखनऊ, 20 मार्च: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव से मुलाकात की और उनके हाथों में बीजेपी का संकल्पपत्र थमाते हुए कहा कि अब आप लोगों को इस संकल्पपत्र के अनुसार काम करना है इसलिए इनमें किये गए वादों को आप लोग अपना वादा समझें। 

घोषणापत्र थमाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को महात्मा गाँधी की याद दिलाते हुए कहा कि उनका सबसे बड़ा सपना था भारत को अंग्रेजों की कैद से आजाद कराना और उससे भी बड़ा सपना था भारत को स्वच्छ बनाना, इसलिए हमारा भी मकसद है भारत को स्वच्छ बनाना, जब तक आप जैसे बड़े अधकारी स्वच्छता का प्रयास नहीं करेंगे तब तक आम जनता इस अभियान से नहीं जुड़ेगी। 

इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी सचिवों को स्वच्छता की शपथ दिलाई साथ ही यह शपथ भी दिलाई कि हप्ते में दो घंटे श्रमदान करेंगे यानी झाडू उठाकर सफाई करेंगे। 

DGP जावीद अहमद को हटाकर CM YOGI करेंगे UP की कानून-व्यवस्था का शुद्धिकरण, वर्ना होगा मुश्किल

cm-yogi-adityanath-and-javeed-ahmad-image

लखनऊ, 20 मार्च: उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के सामने सबसे बड़ी समस्या कानून व्यवस्था की है, बीजेपी को सत्ता ही इसीलिए मिली थी क्योंकि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सबसे बदहाल थी और अपनी रैलियों में मोदी स्वयं कहते थे कि उत्तर प्रदेश में पुलिस थानों को समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना दिया गया है।

अब आदित्यनाथ योगी के कंधे पर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारने का जिम्मा है लेकिन जब तक पुराणी DGP जावीद अहमद शीर्ष पद पर बैठे रहेंगे तक तक योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को कैसे सुधार सकते हैं क्योंकि जावीद अहमद के राज में ही तो उत्तर प्रदेश की कानून व्यावस्था का ये हाल हुआ है।

अब खबर आ रही है कि योगी जल्द से जल्द जावीद अहमद को DGP पद से हटाकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का शुद्धिकरण करेंगे और उनकी जगह पर रजनीकांत मिश्रा को नया DGP बनायेंगे। आज योगी आदित्यनाथ ने जावीद अहमद से मुलाकात की है और उन्हें अपना निर्णय बता दिया है, हो सकता है कि जावीद अहमद को उनका सामान समेटने के लिए दो तीन दिन का समय दिया जाए लेकिन योगी के पास समय बहुत कम है क्योंकि उनके शपथ लेने के दूसरे दिन ही इलाहाबदा में एक बसपा नेता की हत्या कर दी गयी।

आज योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रमुख गृह सचिव देवाशीष पाण्डेय की अगुवाई में योजना भवन में एक बैठक हो रही है जिसमें वीडियो कांफ्रेंस के जरिये राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों से बात हो रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने सभी विभागों के सचिवों से मुलाकात ही थी और उन्हें बीजेपी का संकल्पपत्र दिखाते हुए कहा था कि आप लोग इस संकल्पपत्र को पढ़ लीजिये और इसी के अनुसार काम कीजिये, इसके अलावा उन्होंने 15 दिन के अन्दर सभी अधिकारीयों की चल और अचल संपत्ति का व्योरा भी माँगा है।

अधिकारियों के साथ बैठक में बोले CM YOGI, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, सब कोई दो संपत्ति का व्योरा

cm-yogi-adityanath-directs-govt-officers-to-disclose-thier-properties
लखनऊ, 20 मार्च: योगी आदित्यनाथ ने कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और आज अपने फुल फॉर्म में आ गए हैं, उन्होंने आज उत्तर प्रदेश के सभी विभागों के सचिवों के साथ मुलाक़ात की, सबका परिचय लिया और उन्हें अपना अजेंडे के बारे में बताया। 

योगी आदित्यनाथ ने सचिवों से कहा कि अब उत्तर प्रदेश में सरकार बदल चुकी है, हमारी सरकार ना तो खाएगी और ना ही किसी को खाने देगी, हम पारदर्शिता के साथ काम करने वाले लोग हैं, हमने अपने सभी मंत्रियों को भी अपने संपत्ति का व्योरा देने को कहा है और आप लोगों को भी आदेश देता हूँ कि 15 दिन के अन्दर अपनी पूरी संपत्ति का सही सही व्योरा दें। 

योगी के आदेश के बाद सभी अधिकारियों को 15 दिन के अन्दर अपनी संपत्ति का व्योरा देना है, इन 15 दिनों के अन्दर सभी अधिकारियों की पहचान हो जाएगी, पता चल जाएगा कि कौन कौन अधिकारी खाने वाले हैं और कौन ईमानदार हैं क्योंकि जिसकी संपत्ति कमाई से अधिक निकलेगी योगी समझ जाएंगे कि ये अधिकारी खाने वाला है और उसे किनारे कर दिया जाएगा। 

15 दिन में ईमानदार अधिकारियों की पहचान करके उन्हें जरूरत के हिसाब से प्लेस किया जाएगा, जो भी अधिकारी खाने वाले हैं अब तो उनका भगवान ही मालिक है।