YOGI का कड़ा आदेश, UP में गौ-तस्करी पर पूर्व प्रतिबन्ध, पढ़ें योगी के आज के 7 बड़े आदेश

up-cm-yogi-adityanath-ban-gautaskari-in-up-7-big-decision
लखनऊ, 22 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें योगी ने कई बड़े आदेश दिए, योगी का सबसे क्रन्तिकारी आदेश था गौ-तस्करी पर तुरंत से पूर्व बैन लगाने का। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति गौ-तस्करी करता हुआ पकड़ा जाए तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। 

योगी का दूसरा आदेश था - प्रदेश में फल फूल रहे अवैध बूचडखानों को बंद करने के लिए तत्काल एक्शन प्लान तैयार किये जाएं। 

योगी का तीसरा आदेश था - राजनैतिक व्यक्तियों को प्रदान की गयी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाए और जरूरत के अनुसार सुरक्षा घटाई बढ़ाई जाए। 

योगी का चौथा आदेश था - अपराधों के सम्बन्ध में प्रभावी और ठोस कार्यवाही की जाए। 

योगी का पांचवा आदेश था - सभी शासकीय और अर्ध-शासकीय कार्यालयों एवं स्थानीय निकायों को सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया जाए। 

योगी का छठां आदेश था - सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों एवं स्कूल-कॉलेजों  में पान गुटखे-तम्बाको के इस्तेमाल पर बैन लगाया जाए। 

योगी का सातवां आदेश था - सभी सरकारी कार्यालयों में पॉलीथीन के उपयोग पर बैन हो। 

इसके अलावा योगी ने लखनऊ के शास्त्री भवन में अनुभागों का निरीक्षण किया और साफ़ सफाई की निगरानी की, उन्होंने अधकारियों को सभी फाइलों के जल्द निस्तारण का आदेश दिया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: