योगी-राज में कामचोर और खाऊ पुलिस वालों की आयी आफत, 100 से अधिक सस्पेंड

up-cm-yogi-adityanath-suspend-more-than-100-police-officers

लखनऊ, 23 मार्च: उत्तर प्रदेश में में योगी-राज प्रारंभ हो आया है, डार्विन का एक सिद्धांत था कि जो व्यक्ति समय के अनुसार खुद को बदल नहीं पाते वे ख़त्म हो जाते हैं, उत्तर प्रदेश में इस वक्त जो भी पुलिसवाले डार्विन के सिद्धांत के अनुसार खुद को बदल नहीं पा रहे हैं, उनकी सहमत आ गयी है, ऐसे लोगों को या तो सस्पेंड कर दिया जा रहा है या उनका ट्रान्सफर कर दिया जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में कम से कम 100 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है जबकि 20-30 पुलिस अफसरों का ट्रान्सफर किया गया है, ट्रान्सफर किये जाने वालों में ऐसे पुलिस अफसर अधिक हैं जिन्होंने अखिलेश यादव को खुश करने के लिए अपने नाम के आगे सिंह यादव लिखवा लिया है, कुछ अफसर ऐसे थे जिनका नाम अगर अमर सिंह था तो उन्होंने मुलायम-अखिलेश को खुश करने के लिए अपनी वर्दी पर अमर सिंह यादव लिखवा लिया था, अखिलेश राज में ऐसे पुलिस अफसरों की मौज थी, इन्हें इनकी मनपसंद जिलों में रखा गया था, मौज ही मौज थी। 

योगी-राज के आने के बाद सैकड़ों पुलिस अफसरों ने अपने नाम से आगे यादव हटा लिया क्योंकि इनका नाम देखकर ही पता चल जाता था कि इनका यादवीकारण हुआ है, ऐसे लोग महाभ्रष्ट अफसरों की श्रेणी में आते थे इसलिए ऐसे लोगों का ट्रान्सफर किया जाने लगा तो इन लोगों ने अपने नाम के आगे यादव हटा दिया। 

इस वक्त योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रशासन को हिला दिया है, आज वे लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया जिसकी वजह से थाने में अफरा तफरी मच गयी, वहां पर योगी ने हर कोने का निरीक्षण किया हालाँकि उनके आने की किसी ने सूचन दे दी थी इसलिए वहां पर साफ़ सफाई कर दी गयी थी, निरीक्षण करने के बाद योगी ने कहा कि हम किसी भी थाने का निरीक्षण कर सकते हैं इसलिए आप लोग अपने काम के साथ साथ साफ़ सफाई पर भी ध्यान दें। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: