CM योगी आदित्यनाथ से सभी सचिवों को खिलाई स्वच्छता की शपथ, हप्ते में दो घंटे श्रमदान

cm-adityanath-yogi-latest-news-in-hindi

लखनऊ, 20 मार्च: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव से मुलाकात की और उनके हाथों में बीजेपी का संकल्पपत्र थमाते हुए कहा कि अब आप लोगों को इस संकल्पपत्र के अनुसार काम करना है इसलिए इनमें किये गए वादों को आप लोग अपना वादा समझें। 

घोषणापत्र थमाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को महात्मा गाँधी की याद दिलाते हुए कहा कि उनका सबसे बड़ा सपना था भारत को अंग्रेजों की कैद से आजाद कराना और उससे भी बड़ा सपना था भारत को स्वच्छ बनाना, इसलिए हमारा भी मकसद है भारत को स्वच्छ बनाना, जब तक आप जैसे बड़े अधकारी स्वच्छता का प्रयास नहीं करेंगे तब तक आम जनता इस अभियान से नहीं जुड़ेगी। 

इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी सचिवों को स्वच्छता की शपथ दिलाई साथ ही यह शपथ भी दिलाई कि हप्ते में दो घंटे श्रमदान करेंगे यानी झाडू उठाकर सफाई करेंगे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: