अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर से आहत हुए अखिलेश यादव, बोले- भाजपा भाईचारे के खिलाफ है

akhilesh-yadav-tweeted-on-asad-ahmad-encounter

राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की ह्त्या करने वाले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम को आज यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढ़ेर कर प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या में शामिल 4 आरोपियों को यूपी पुलिस अबतक एनकाउंटर में ढ़ेर कर चुकी है, आज माफिया अतीक अहमद के बेटे का भी झांसी में एनकाउंटर भी हो गया, असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भाईचारे के खिलाफ है, झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। 

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है.

आपको बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई, उमेश की सुरक्षा में लगे दो सरकारी गनरों की भी गोली लगने से मौत हो गई थी, उमेश पाल की ह्त्या की साजिश अतीक अहमद के परिवार ने ही रची थी. उमेश की ह्त्या में शामिल अतीक के बेटे सहित 4 शूटरों को यूपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है.

2 साल पहले ही कंगना ने की थी उद्धव ठाकरे के पतन की भविष्यवाणी, वायरल हुआ ट्वीट

kangana-ranaut-old-tweet-viral-on-uddhab-thackeray

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शुक्रवार को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा, चुनाव आयोग ने उद्धव की पार्टी शिवसेना और चुनाव चिन्ह धनुष-बाण सीएम एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया। शिवसेना अब शिंदे की हो चुकी है, पार्टी की कमान और निशान उद्धव के हाथ से जाने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत का दो साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

20 मार्च 2021 को कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था 'जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है', इस ट्वीट में कंगना ने उद्धव ठाकरे, संजय राउत, परमबीर सिंह और अनिल देशमुख का नाम लिखा था, वर्तमान में उद्धव के हाथ से उनकी पार्टी जा चुकी है, अनिल देशमुख जेल में बंद हैं, संजय राउत भी जेल में थे, जमानत पर बाहर हैं और परमबीर सिंह न सिर्फ मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए बल्कि उनपर भी कई गंभीर मामलें दर्ज हैं. यानि कंगना ने जिस-जिसका नाम लिखा था सबका पतन हो रहा है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना के घर पर बुलडोजर चलाये जाने के बाद कंगना ने ये बात कही थी.

शुक्रवार को पार्टी की कमान और निशान उद्धव के हाथ से जाने के बाद कंगना रनौत ने कहा, 'कुकर्म करने से तो देवताओं के राजा इन्द्र भी स्वर्ग से गिर जाया करते हैं, वो तो सिर्फ़ एक नेता है, जब उसने अन्याय पूर्व मेरा घर तोड़ा था, मैं समझ गई थी, ये शीघ्र ही गिरेगा, देवता अच्छे कर्मों से उठ सकते हैं लेकिन स्त्री का अपमान करने वाले नीच मनुष्य नहीं… ये अब कभी उठ नहीं पाएगा।

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ मोनू मानेसर, जानें क्यों?

monu-manesa-trending-on-twitter

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस समय मोनू मानेसर टॉप ट्रेंड हो रहा है, इसका कारण यह है कि हरियाणा में एक जली हुई बोलेरो मिली है. उसमें 2 लोगों के शव मिले हैं जिनकी पहचान जुनैद और नासिर के रूप में हुई है जो राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे, इस मामलें में पुलिस ने गौरक्षक मोनू मानेसर समेत बजरंग दल से जुड़े कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जुनैद पर गौतस्करी के कई मामलें दर्ज हैं, माना जा रहा है कि पूरा मामला गौतस्करी से जुड़ा हुआ है.

मृतकों के परिवार ने आरोप लगाया है कि नासिर और जुनैद का बजरंग दल के लोगों ने अपहरण किया और ह्त्या कर दी, पुलिस ने मृतकों के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, इस मामलें में एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है मोनू मानेसर। 

गुरुग्राम के मानेसर के रहने वाले मोनू मानेसर पिछले कई सालों से गौरक्षा कर रहे हैं, मोनू मानेसर की कई बार गौतस्करों से मुठभेड़ भी हो चुकी है, गौतस्कर जुनैद और नासिर की ह्त्या मामलें में नाम आने के बाद मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है, उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. 

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने की फहद अहमद से शादी

actress-swara-bhaskar-married-fahad-ahmed

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से शादी कर ली है, ट्वीट करके स्वरा ने फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधने की जानकारी सार्वजनिक की, स्वरा ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उनकी प्रेम कहानी का विवरण है. स्वरा और फ़हद ने 6 जनवरी, 2023 को विशेष विवाह अधिनियम के तहत अदालत में अपनी शादी का पंजीकरण कराया था। जानकारी के अनुसार, फहद अहमद समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

पीएम मोदी ने सांसदों को दी नसीहत, अबकी इस भुलावे में न रहना, मोदी आएंगे और आप जीत जाओगे

pm-modi-gave-advice-to-bjp-mp-mla

दिल्ली में चल रही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ देश भर से आए पार्टी नेताओं को 'चुनावी जीत' का मंत्र दिया बल्कि सांसदों और विधायकों को नसीहत भी दी. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा- अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाएं। 

प्रधानमंत्री ने सांसदों-विधायकों को नसीहत देते हुए कहा, अबकी इस भुलावे में न रहना कि मोदी आएंगे और आप जीत जाओगे। खुद क्षेत्र में मेहनत करो, जनता के पास जाओ, उनकी जो समस्याएं हैं उसका समाधान करो. संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी अंगों से जुड़ना है। वोट की चिंता किए बिना देश और समाज को बदलने का कार्य भाजपा को करना है।

भाजपा के जो कामचोर और भ्रस्ट सांसद-विधायक सोंच रहे होंगे चुनाव के दौरान पीएम मोदी आएंगे, प्रचार करेंगे और हम फिर जीत जाएंगे, ऐसे सांसदों विधायकों को पीएम मोदी ने बड़ा झटका देते हुए स्पष्ट कह दिया है कि मेरे भरोसे मत रहो, खुद मेहनत करो. गौरतलब है कि भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज संपन्न हो गई, देशभर के भाजपा कार्यकारिणी के सदस्यों ने इसमें शिरकत की. 

क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का ब्रेक रहेगा

तस्वीर साभार - राहुल गांधी, फेसबुक

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है, इस यात्रा को शुरू हुए 100 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और अबतक राहुल गांधी अपने साथियों के साथ हजारों किलोमीटर से ज्यादा की पदयात्रा कर चुके हैं, ऐसा कांग्रेस पार्टी का दावा है. हालाँकि अब 'भारत जोड़ो यात्रा' का 9 दिनों का ब्रेक होगा। इस दौरान ईसाईयों का त्यौहार क्रिसमस और अंग्रेजी नववर्ष भी पड़ेगा। 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 'भारत जोड़ो यात्रा' का 9 दिनों का ब्रेक होगा। इस दौरान कंटेनरों की मरम्मत होगी और भारत जोड़ो यात्री अपने घर जा सकेंगे, जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर की शाम को दिल्ली पहुंचेगी। उसके बाद 9 दिनों का ब्रेक होगा, ताकि कंटेनरों को मरम्मत करके उत्तर में पड़ने वाली कठोर सर्दी के लिए तैयार किया जा सके। साथ ही कई भारत यात्री लगभग 4 महीने बाद अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। 3 जनवरी 2023 को यात्रा फिर शुरू होगी।

क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान 'भारत जोड़ो यात्रा' के रुकने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं, लोगों का कहना है कि जबसे भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई तबसे दशहरा, दीवाली और गुरु नानक जयंती जैसे त्यौहार आये लेकिन 'भारत जोड़ो यात्रा' नहीं रुकी, लेकिन क्रिसमस आते ही यात्रा को ब्रेक दे दिया गया.

मैनपुरी में जीते तो ठीक, रामपुर में हारते ही सपा ने उठा दिया EVM पर सवाल

after-losing-in-rampur-sp-raised-question-on-evm

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और रामपुर में हुए उपचुनाव के नतीजे कल घोषित कर दिए गए, जैसा हर चुनाव में होता आया है कि विपक्षी पार्टियाँ चुनाव हारते ही अपनी गलती पर ध्यान देने की बजाय EVM पर ठीकरा फोड़ देती हैं, वही इस उपचुनाव में भी हुआ, रामपुर में चुनाव हारते ही सपा ने ईवीएम ने पर सवाल उठा दिया। जबकि मैनपुरी में सपा चुनाव जीती है इसलिए वहां ईवीएम ठीक है, कोई सवाल नहीं उठा रहा है.

समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील यादव ने ट्वीट कर न सिर्फ रामपुर उपचुनाव की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा बल्कि यूपी विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के लिए भी ईवीएम को दोषी ठहरा दिया। सुनील यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, वोट काउंटिंग में आख़िरी के चार पाँच राउंड में जादूई वोटों का बक्सा खुलता है और 20-22 राउंड तक लीड लेने वाला प्रत्याशी चमत्कारी रूप से मार्जिनल अंतर से हार जाता है! इस चमत्कारी बक्से ने पिछले विधानसभा चुनाव में 80-90 सीटें भाजपा की झोली में डाल दी थी! सुनील यादव ने अपने ट्वीट में साफतौर पर ईवीएम का जिक्र नहीं किया लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव ईवीएम से ही होते हैं, वोट भी उसे में कैद रहते हैं. चाहे उसे बक्शा कहो या ईवीएम एक ही हैं.


गौरलतब है कि सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर में उपचुनाव हुए थे, सपा और भाजपा ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी लेकिन अंत में सफलता भाजपा को मिली। भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना को कुल 81371 वोट मिले तो वहीँ सपा उम्मीदवार मोहम्मद आसिम रजा को 47271 वोट मिले। आसिम रजा को जिताने के लिए आजम खान ने पूरी ताकत झोंक दी थी, क्योंकि ये आजम खान की प्रतिष्ठा का चुनाव था लेकिन आजम खान अपनी प्रतिष्ठा बचाने में नाकामयाब रहे और पहली बार रामपुर में कमल खिल गया. मैनपुरी में अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने लगभग 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है, वहां कोई ईवीएम पर सवाल नहीं उठा रहा है. 

राहुल गांधी ने नहीं किया हिमाचल में प्रचार, भाजपा की हुई करारी हार

rahul-gandhi-did-not-campaign-in-himachal-pradesh

हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, गुजरात में भाजपा ने प्रचंड विजय हासिल की तो वहीँ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने भी जीत का परचम लहरा दिया। दोनों राज्यों में चुनाव जीतने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं ने जमकर प्रचार प्रसार किया गुजरात में तो सफलता मिली लेकिन हिमाचल प्रदेश में शिकस्त झेलनी पड़ी. 

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में एक भी चुनावी रैली नहीं की, हिमाचल में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई और भाजपा की हार, गुजरात में राहुल गांधी ने चुनावी रैली की थी, वहां भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की और कांग्रेस की शर्मनाक हुई. राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे हैं.

गुजरात में 182 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 156 सीटें जीती, कांग्रेस के खाते में 16 सीटें गई, आम आदमी पार्टी को 5 सीट मिली, एक सीट पर सपा जीती और 3 सीट निर्दलीयों के खाते में गई, हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस 40 सीटें जीती, भाजपा के खाते में 24 सीटें गई और 3 सीटों पर निर्दलीयों की विजय हुई.

आजम खान के गढ़ में लहराया भगवा, भाजपा प्रत्याशी ने सपा के आसिम रजा को चटाई धूल

bjp-won-in-rampur-bye-election

उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है, पहली बार आजम खान के गढ़ रामपुर में कमल खिला है, भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 31 हजार से ज्यादा वोटों से पटखनी दी.

बदजुबान सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर में उपचुनाव हुए थे, सपा और भाजपा ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी लेकिन अंत में सफलता भाजपा को मिली। भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना को कुल 81371 वोट मिले तो वहीँ सपा उम्मीदवार मोहम्मद आसिम रजा को 47271 वोट मिले। आसिम रजा को जिताने के लिए आजम खान ने पूरी ताकत झोंक दी थी, क्योंकि ये आजम खान की प्रतिष्ठा का चुनाव था लेकिन आजम खान अपनी प्रतिष्ठा बचाने में नाकामयाब रहे और पहली बार रामपुर में भाजपा ने जीत दर्ज की. 

मोबिन और नकीब ने मुंबई में कोरियाई यूट्यूबर से की छेड़छाड़, आदित्य और अथर्व ने महिला को बचाया

corea-lady-in-mumbai-india

दो-तीन दिन पहले मुंबई की सड़कों पर दक्षिण कोरिया से आई एक महिला युट्यूबर से दो युवकों मोबीन चंद और  मोहम्मद नकीब ने छेड़छाड़ की जब युट्यूबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, ये दोनों आरोपी महिला से और ज्यादा बदसलूकी कर पाते उससे पहले आदित्य और अथर्व ने कोरियाई महिला को बचा लिया।

कोरियाई पर्यटक, ह्योजियोंग पार्क ने उत्पीड़न से बचाने के लिए दो पुरुषों, आदित्य और अथर्व को धन्यवाद दिया। कोरियाई महिला ने मुंबई के एक रेस्तरां में दोपहर का लंच करते हुए एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, जिसमें अथर्व और आदित्य भी थे, महिला ने अथर्व और आदित्य को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं भारत में सुरक्षित हूँ.

कोरियाई महिला से छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपियों मोबीन चंद मोहम्मद शेख (19) और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी (20) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है.

रवीश कुमार के भक्तों को अब उनके यूट्यूब चैनल का ही सहारा, तेजी से बढ़ रहे सब्सक्राइबर

ravish-kumar-youtube-channel

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने बुधवार रात को एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया। रवीश कुमार एनडीटीवी में बतौर वरिष्ठ कार्यकारी संपादक के रूप में कार्यरत थे, दो दिन पहले ही एनडीटीवी प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने भी इस्तीफा दे दिया था, गौरतलब है कि अब एनडीटीवी के मालिक गौतम अडानी हो गए हैं.

एनडीटीवी छोड़ने के बाद अब रवीश कुमार का नया ठिकाना यूट्यूब होगा। यूट्यूब पर रवीश कुमार ऑफिसियल नाम से चैनल है, रवीश कुमार के भक्तों को अब उनके यूट्यूब चैनल का ही सहारा है, चैनल के सब्स्क्राइबर तेजी से बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि रवीश कुमार जब एनडीटीवी में थे, तभी उन्होनें अपना यूट्यूब चैनल बना लिया था, तब उनके चैनल पर साढ़े 7 लाख सब्स्क्राइबर थे, अब खबर लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर हो चुके हैं. रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा देने से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर 21 वीडियो डाले थे, 22 वां वीडियो डालकर उन्होंने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है. 

NDTV से रवीश कुमार की छुट्टी, जानिए अब कहाँ होगा उनका नया ठिकाना?

ravish-kumar-resign-from-ndtv

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने बुधवार रात को एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया। रवीश कुमार एनडीटीवी में बतौर वरिष्ठ कार्यकारी संपादक के रूप में कार्यरत थे, दो दिन पहले ही एनडीटीवी प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने भी इस्तीफा दे दिया था, गौरतलब है कि अब एनडीटीवी के मालिक गौतम अडानी हो गए हैं.

आपको बता दें कि रवीश कुमार 1996 में NDTV में शामिल हुए थे, उन्होंने NDTV इंडिया पर कई शो जैसे हम लोग, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम में एंकरिंग की। हालाँकि अब रवीश कुमार एनडीटीवी पर नहीं दिखाई देंगे। रवीश कुमार का अब नया ठिकाना यूट्यूब होगा। रवीश ने एक वीडियो के जरिए अपने इस्तीफे की पुष्टि की और कहा कि अब मेरा नया ठिकाना यूट्यूब है, यूट्यूब पर रवीश कुमार ऑफिसियल नाम से चैनल है.

पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट मैच से 24 घंटे पहले पाकिस्तान में हुआ बड़ा आतंकी हमला

terrorist-attack-in-pakistan-quetta

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान आई हुई है टेस्ट मैच खेलने, मैच शुरू होने से लगभग 24 घंटे पहले पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, क्वेटा शहर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, बताया जा रहा है कि पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर फिदायीन हमला हुआ, इस हमले में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं. आपको बता दें कि हमला क्वेटा में हुआ है, कल यानि 1 दिसंबर को रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है.  

क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIGP) गुलाम अज़फ़र महेसर के अनुसार, घायलों में 20 से अधिक पुलिसकर्मीं हैं, उन्होंने कहा कि इस हमले में कुल तीन वाहन प्रभावित हुए, पुलिस ट्रक, सुजुकी मेहरान और टोयोटा कोरोला। उन्होंने अनुमान लगाया है कि हमले में लगभग 25 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. घायलों को ईलाज के लिए क्वेटा सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।  

गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों की वजह से कोई भी टीम क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं जाती है, लम्बे अरसे बाद इंग्लैंड आयी है और मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले आतंकी हमला हो गया, आज पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाडियों को अभ्यास करना था लेकिन बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। बताया जा रहा है कि ये खिलाडी अस्वस्थ होने की वजह से अभ्यास नहीं करेंगे। अस्वस्थता की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन पर भड़के शशि थरूर, संजू सैमसन को लेकर कह दी बड़ी बात

shashi-tharoor-tweeted-on-rishabh-pant-flop-again

टी-20 के बाद एकदिवसीय मैचों में भी ऋषभ पंत का फ़्लॉप शो जारी है, जिसकी वजह से वो अब आलोचनाओं का शिकार होने लगे हैं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी अब ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठा दिया है, इसके अलावा थरूर ने प्रतिभावान बल्लेबाज संजू सैमसन को न खिलाये जाने पर भी सवाल उठाया है.

केरल के तिरुवंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, ऋषभ पंत अपनी पिछली 11 पारियों में से दस में फ्लॉप रहे हैं, जबकि संजू सैमसन का एकदिवसीय मैचों में औसत 66 है, उन्होंने अपने पिछले सभी पांच मैचों में रन बनाए हैं, इसके बावजूद सैमसन बेंच पर बैठे हैं और पंत खेल रहे हैं. एक अन्य ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा, ऋषभ पंत को व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरूरत है. संजू सैमसन को एक और अवसर से वंचित कर दिया गया, सैमसन को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आईपीएल का इंतजार करना होगा कि वह भारत में सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक है।

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, भारत पहला मैच हार गया था, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज खेला जा रहा है, खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 130 रनों पर पांच विकेट गंवा चुका है. 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे मैच में भी फ्लॉप रहे, 16 गेंदों में 10 रन बनाकर ऑउट हो गए, पहले मैच में पंत ने सिर्फ आठ रन बनाये थे, पहले मैच में संजू सैमसन को भी मौक़ा मिला था, उन्होंने 37 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली थी, इस मैच के बाद सैमसन को ड्राप कर दिया गया था. 

विवेक अग्निहोत्री ने दी खुली चुनौती, कश्मीर फाइल्स में ये साबित कर दो तो छोड़ दूंगा फिल्म बनाना

the-kashmir-files-film-producer-vivek-agnihotri-gave-open-challenge

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' एक बार फिर चर्चाओं में है, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जज पैनल के हेड और इजराइल के फिल्म डायरेक्टर Nadav Lapid ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की आलोचना करते हुए इसे एक अश्लील और प्रोपेगैंडा फिल्म करार दिया था, इजरायली फिल्म निर्माता के इस बयान के बाद बवाल मच गया है, भारत में इजराइल के राजदूत ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि 'भारत-इज़राइल की दोस्ती बहुत मज़बूत है और लैपिड के नुक़सान पहुँचाने के बावजूद बनी रहेगी। 

अब इस मामलें पर 'द कश्मीर फाइल्स फिल्म' के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री का बयान आया है, उन्होंने कहा, मेरे लिए ये कोई नई बात नहीं है, इस तरह की बातें आतंकी संगठन, अर्बन नक्सली और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग बोलते रहते हैं, विवेक अग्नहोत्री ने दुनियाभर के बुद्धिजीवियों को खुला चैलेन्ज देते हुए कहा कि कश्मीर फाइल्स में दिखाई गई एक-एक चीज सत्य घटना पर आधारित है, अगर कोई झूठा साबित कर देगा तो मैं फ़िल्में बनाना छोड़ दूंगा।

विवेक अग्निहोत्री ने कहा, मैं दुनियाभर के बुद्धिजीवियों और अर्बन नक्सलियों को खुली चुनौती देता हूँ, द कश्मीर फाइल्स फिल्म का एक शॉट, एक डायलॉग और इवेंट कोई प्रूफ कर दे कि पूरी तरह सत्य नहीं है तो मैं फ़िल्में बनाना छोड़ दूंगा। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि 700 लोगों के इंटरव्यू और लम्बे रिसर्च के बाद ये फिल्म बनी है, गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है। विवेक अग्रिहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और चिन्मय मंडलेकर हैं। नीचे देखिये विवेक अग्निहोत्री का पूरा बयान

जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध, स्वाति मालीवाल ईमाम को जारी करेंगी नोटिस

single-girls-banned-from-entering-Jama-masjid

दिल्ली की जामा मस्जिद में लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जामा मस्जिद प्रशासन ने एक आदेश जारी कर मस्जिद में अकेली या लड़कियों के समूह के प्रवेश पर रोक लगा दी है. लड़कियों की एंट्री बैन होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ईमाम को नोटिस भेजा है, उन्होंने कहा, महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री रोकने का फ़ैसला बिलकुल ग़लत है। जितना हक एक पुरुष को इबादत का है उतना ही एक महिला को भी। मैं जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी कर रही हूँ। इस तरह महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है।

मस्जिद प्रशासन के मुताबिक महिलाओं को अपने पति या परिवार के साथ मस्जिद में प्रवेश की इजाजत होगी। सिर्फ अकेली महिला के एंट्री पर बैन है, सोशल मीडिया पर जामा मस्जिद के इस आदेश की निंदा की जा रही है.

ऋषभ पंत पर BCCI की कृपा बरकरार, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन टीम से बाहर

bcci-announce-squad-against-bangladesh-odi-series

बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो वहीँ संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, टी-20 में लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत पर BCCI की कृपा बरक़रार है और उन्हें टीम में जगह दी गई है.

बांग्लादेश दौरे के लिए घोषित की गई भारतीय टीम इस प्रकार है.

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

आपको बता दें कि संजू सैमसन ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 अक्टूबर 2022 को खेला था, इस मैच में सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन किया था, वहीँ सूर्यकुमार यादव ने अपना आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई 2022 को खेला था, इस समय सूर्या शानदार फॉर्म में चल रहे है, टी-20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं, इसके बावजूद उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं दी गई, जबकि लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है. 

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सम्पन्न हुई टी-20 सीरीज में संजू सैमसन स्क्वॉड में थे लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली, वहीँ सूर्यकुमार ने शानदार शतक ठोंका था. संजू सैमसन को न खिलाने से सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज भी थे, अब वनडे टीम में उनका चयन न होने से फैंस और नाराज हो गए हैं, सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

लखनऊ: ल'व जिहा'द केस में मर्डर के आरोपी सूफियान को यूपी पुलिस ने मारी गोली

up-police-encounter-soofiyan

लखनाऊ में लव जिहाद केस में निधि गुप्ता हत्याकांड के आरोपी सुफियान का यूपी पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर किया है, 25 हजार के ईनामी सूफियान को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है, पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने सूफियान को गिरफ्तार कर लिया है, लखनऊ पुलिस लगातार सूफियान को ढूढ़ रही थी, दिल्ली, राजस्थान उत्तराखंड में दबिश दी जा रही थी और अब आख़िरकार पुलिस ने सूफियान को धर दबोचा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, लखनऊ के दुबग्गा इलाके में पुलिस ने एनकाउंटर में सूफियान को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि सूफियान ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जवाबी कार्यवाही में सूफियान को पुलिस की गोली लगी है, सूफियान पर युवती को पांचवी मंजिल से फेंककर ह्त्या करने का आरोप है.

लखनऊ में सूफियान ने 17 वर्षीय निधि गुप्ता को छत से गिराकर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक की मां का आरोप था कि सूफियान उनकी बेटी पिछले कई दिनों से तंग कर रहा था। इतना ही नहीं आरोपी सूफियान निधि को धर्म परिवर्तन कर उस पर जबरन शादी का दबाव डाल रहा था। 

आफताब ने किये श्रद्धा के 35 टु'कड़े, अखिलेश-राहुल-केजरीवाल खामोश, एक ट्वीट तक नहीं किया

rahul-gandhi-akhilesh-yadav-and-kejriwal-not-tweeted-shraddha-murder

दिल्ली के महरौली में आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी, हर मामलें पर ट्वीट करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा मुखिया अखिलेश यादव और AAP मुखिया केजरीवाल एकदम खामोश हैं, इन तीनों नेताओं ने अभी तक संवेदना का एक ट्वीट तक नहीं किया है, कुछ सालों पहले इन्हीं नेताओं ने हाथरस की दुःखद घटना को जमकर तूल दिया था, राहुल गांधी तो हाथरस भी गए थे. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आरोपी मुस्लिम है इसलिए ये सब नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, क्योंकि वोटबैंक खिसकने का डर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रद्धा और आफताब मुंबई के रहने वाले थे, 2019 में एक डेटिंग एप पर दोनों की मुलाक़ात हुई थी, जब श्रद्धा के परिवार वालों को इसके बारें में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध किया, लेकिन प्यार में संतुलन खो बैठी श्रद्धा ने आफताब के साथ लिव इन में रहने के लिए अपने माँ-बाप से बगावत करके आफताब के साथ दिल्ली चली आई.

श्रद्धा ने जब आफताब से शादी करने को कहा तो इसी साल मई महीनें में आफताब ने श्रद्धा की ह्त्या कर दी और शव के 35 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया। रोज रात को एक-एक टुकड़े जंगलों में फेंकता था, फ़िलहाल अब पुलिस ने आफ़ताब को गिरफ्तार कर लिया है और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

आपको बता दें कि जैसे-जैसे इस मामलें की जांच बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस केस से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं, दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, आरोपी आफताब अब बार-बार बयान बदल रहा है, यही नहीं जब उसने श्रद्धा को 35 टुकड़ों में काटा था तो उसके चेहरे का मेकअप भी किया था, फिलहाल दिल्ली पुलिस आफताब की निशानदेही पर टुकड़ों को एकत्रित करने में जुटी हुई है, आफताब को लेकर पुलिस जंगलों में भी गई थी.

श्रद्धा की हत्या से बेटियां-बहनें सबक लें, माँ-बाप से ज्यादा किसी पर भरोसा न करें: कुमार विश्वास

kumar-vishwas-tweeted-shraddha-murder-case

दिल्ली के महरौली में आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी, उसके बाद शव के साथ आफताब ने जो हैवानियत की, उसको सुनकर कलेजा फट जाएगा, जी हाँ! हत्या करने के बाद आफताब ने श्रद्धा के आरी से 35 टुकड़े किये, इस नृशंस हत्या के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है, आफताब को कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है, कवि कुमार विश्वास ने कहा है कि आफताब को सार्वजनिक मृत्युदंड देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धा की ह्त्या से बहन-बेटियां सीख लें, माँ-बाप से ज्यादा किसी पर भरोसा न करें।

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा, 'IPC में प्रावधान न भी हों तब भी इस छली-राक्षस ( आफताब ) को तो सार्वजनिक मृत्युदंड दिया ही जाना चाहिए। इस पिशाच द्वारा प्रेम में पगलाई निरीह श्रद्धा की नृशंस हत्या से घर की बेटियाँ-बहने भी सबक़ लें कि किसी पर भी माँ-बाप से ज़्यादा भरोसा न करें।कोई हद पार करे तो पहली बार में ही विरोध करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रद्धा और आफताब मुंबई के रहने वाले थे, 2019 में एक डेटिंग एप पर दोनों की मुलाक़ात हुई थी, जब श्रद्धा के परिवार वालों को इसके बारें में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध किया, लेकिन प्यार में संतुलन खो बैठी श्रद्धा ने आफताब के साथ लिव इन में रहने के लिए अपने माँ-बाप से बगावत करके आफताब के साथ दिल्ली चली आई.

श्रद्धा ने जब आफताब से शादी करने को कहा तो इसी साल मई महीनें में आफताब ने श्रद्धा की ह्त्या कर दी और शव के 35 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया। रोज रात को एक-एक टुकड़े जंगलों में फेंकता था, फ़िलहाल अब पुलिस ने आफ़ताब को गिरफ्तार कर लिया है और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.