NDTV से रवीश कुमार की छुट्टी, जानिए अब कहाँ होगा उनका नया ठिकाना?

ravish-kumar-resign-from-ndtv

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने बुधवार रात को एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया। रवीश कुमार एनडीटीवी में बतौर वरिष्ठ कार्यकारी संपादक के रूप में कार्यरत थे, दो दिन पहले ही एनडीटीवी प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने भी इस्तीफा दे दिया था, गौरतलब है कि अब एनडीटीवी के मालिक गौतम अडानी हो गए हैं.

आपको बता दें कि रवीश कुमार 1996 में NDTV में शामिल हुए थे, उन्होंने NDTV इंडिया पर कई शो जैसे हम लोग, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम में एंकरिंग की। हालाँकि अब रवीश कुमार एनडीटीवी पर नहीं दिखाई देंगे। रवीश कुमार का अब नया ठिकाना यूट्यूब होगा। रवीश ने एक वीडियो के जरिए अपने इस्तीफे की पुष्टि की और कहा कि अब मेरा नया ठिकाना यूट्यूब है, यूट्यूब पर रवीश कुमार ऑफिसियल नाम से चैनल है.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: