रवीश कुमार के भक्तों को अब उनके यूट्यूब चैनल का ही सहारा, तेजी से बढ़ रहे सब्सक्राइबर

ravish-kumar-youtube-channel

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने बुधवार रात को एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया। रवीश कुमार एनडीटीवी में बतौर वरिष्ठ कार्यकारी संपादक के रूप में कार्यरत थे, दो दिन पहले ही एनडीटीवी प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने भी इस्तीफा दे दिया था, गौरतलब है कि अब एनडीटीवी के मालिक गौतम अडानी हो गए हैं.

एनडीटीवी छोड़ने के बाद अब रवीश कुमार का नया ठिकाना यूट्यूब होगा। यूट्यूब पर रवीश कुमार ऑफिसियल नाम से चैनल है, रवीश कुमार के भक्तों को अब उनके यूट्यूब चैनल का ही सहारा है, चैनल के सब्स्क्राइबर तेजी से बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि रवीश कुमार जब एनडीटीवी में थे, तभी उन्होनें अपना यूट्यूब चैनल बना लिया था, तब उनके चैनल पर साढ़े 7 लाख सब्स्क्राइबर थे, अब खबर लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर हो चुके हैं. रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा देने से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर 21 वीडियो डाले थे, 22 वां वीडियो डालकर उन्होंने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है. 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: