Showing posts with label Uttar Pradesh. Show all posts

शिवपाल यादव ने की नयी पार्टी 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' का ऐलान, मुलायम सिंह होंगे अध्यक्ष

shivpal-yadav-announced-samajwadi-secular-morcha-news-party
लखनऊ : लखनऊ में समाजवादी पार्टी में पारिवारिक नौटंकी का दूसरा चरण शुरू हुआ गया है, इस चरण में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह ने नयी पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है और इसके नाम की घोषणा भी कर दी है.

शिवपाल यादव की पार्टी का नाम होगा 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' और इसके अध्यक्ष होंगे मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव ने पार्टी का ऐलान करते हुए कहा कि नेताजी से मेरी बात हो गयी है और उन्होंने अपनी सहमती भी दी है, वे पार्टी के अध्यक्ष बनने पर भी राजी हो गए हैं.

शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता का मान सम्मान छीन लिया लेकिन अब हम नेताजी का मान सम्मान वापस दिलाएंगे इसलिए हमने नयी पार्टी बनाने का ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि इस पार्टी में हम सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलेंगे इसीलिए इसका नाम ही सेक्युलर रखा गया है.

अब होकर रहेगी आजम खान पर कार्यवाही, क्योंकि, ये है वजह

azam-khan-corruption-case-yogi-sarkar-will-take-action

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अजाम खान पर अब कार्यवाही होनी तय है क्योंकि अब उनपर कार्यवाही करने के लिए हाई-कमान ने योगी सरकार को पत्र लिख दिया है, कल उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राम नाईक ने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर अजाम खान मामले की जांच करने और उनपर कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है.

आजम खान पर कई तरह के आरोप हैं - 
  • सरकारी पद का दुरूपयोग करके वक्फ बोर्ड की संपत्ति कब्जाने और उसे धोखे से बेचने का आरोप है
  • हेराफेरी और सरकारी खजाने के दुरूपयोग का आरोप
  • आलिया मदरसा पर कब्ज़ा करने का आरोप
  • निजी विश्वविद्यालय 'जौहर यूनिवर्सिटी' में सरकारी गेस्ट हाउस बनवाने का आरोप
  • सरकारी स्पोर्ट्स स्टेडियम का सामान अपनी जौहर यूनिवर्सिटी में ले जाने का आरोप
  • रामपुर की सरकारी इमारतों पर कब्ज़ा कर लिया
  • सरकारी इमारतों को केवल 1 रुपये किराये पर जौहर ट्रस्ट को आवंटित किया 
आजम खां पर मदरसा आलिया पर कब्जा करने का आरोप है। इसके साथ ही निजी विश्वविद्यालय में सरकारी गेस्ट हाउस बनवाने तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम का सामान रामपुर में अपने जौहर विश्वविद्यालय में ले जाने का आरोप है।  

आजम खां के खिलाफ सेंट्रल वक्फ काउंसिल (सीडब्ल्यूसी) ने 42 पन्नों की एक रिपोर्ट भी तैयार की थी। इस रिपोर्ट में वक्फ काउंसिल ने बेहद ईमानदार होने का दावा करने वाले आजम खां पर भ्रष्टाचार के बेहद गंभीर आरोप लगाए थे।

खबर के अनुसार आजम आजम खान के खिलाफ सेंट्रल वक्फ काउंसिल (CWC) ने 42 पेज की एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें आजम खान के खिलाफ बेईमानी करने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस रिपोर्ट की एक कॉपी प्रधानमंत्री कार्यालय में भी भेजकर जांच करने की मांग की गयी थी.

मामले की गंभीरता को समझते हुए कल उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनपर कायवाही का आदेश दिया है.

कुछ लोग योगी का डुप्लीकेट पेज बनाकर कूट रहे थे पैसा, योगी ने पेज छीनकर अपने में मर्ज करवा लिया

myogiadityanath-facebook-page-merge-duplicate-page
Lucknow : फेसबुक पर कुछ लोग बहुत चालाक होते हैं, ये लोग मोदी और योगी के नाम का डुप्लीकेट पेज बना लेते हैं, लोग मोदी और योगी का पेज समझकर इन पेज को लाइक कर लेते हैं, देखते ही देखते लाखों लोग इन पेजों को लाईक कर लेते हैं, किसी किसी पेज को तो करोड़ों लोग लाईक कर लेते हैं क्योंकि लोगों को पता नहीं होता कि ये डुप्लीकेट पेज है.

जब इन पेज को लाखों लोग लाइक कर लेते हैं तो इसे बनाने वाले Admin न्यूज़ कंटेंट शेयर करके पैसा कमाना शुरू कर देते हैं, ये लोग वेबसाइट वालों से डील करते हैं और उनकी न्यूज़ पोस्ट करने के बदले उनसे पैसा मांगते हैं, ऐसा करके ये लोग लाखों रुपये कमाते हैं लेकिन ये कानूनन गलत है क्योंकि फेसबुक पर दूसरों के नाम से पेज बनाना गलत है.

ऐसा ही एक पेज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से बनाया गया था, जिसको करीब 5 लाख लोगों ने लाईक कर रखा था.. देखिये पेज का लिंक - 

योगी ने जैसे ही इस पेज को देखा, इसे अपने पेज में मर्ज कर लिया क्योंकि फसबूक पर कानून है कि अगर आपने नाम से डुप्लीकेट पेज बना है तो आप इसे अपने ओरिजिनल पेज में मर्ज कर सकते हो.

इस पेज के अलावा भी योगी आदित्यनाथ के नाम से कई पेज बने थे, उनकी IT टीम ने फेसबुक पर क्लेम करके सभी पेजों को myogiadityanth पेज में मर्ज करवा लिया और देखते ही देखते उनके पेज लाइक संख्या 35 लाख के ऊपर जा पहुंची.

जैसे ही डुप्लीकेट पेज को योगी की टीम ने ऑरिजिनल पेज में मर करवा लिया, डुप्लीकेट पेज के एडमिन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गयी क्योंकि इन पेजों के जरिये ये लोग रोजाना हजारों रुपये कमाते थे, देखिये इनको कैसा फील हो रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले तो ये लोग बहुत बड़ा मोदी और योगी भक्त होने का दिखावा करते हैं, मोदी योगी भक्ति में चूर रहते हैं लेकिन जैसे ही लाखों लोग इनके पेज को लाईक कर लेते हैं ये लोग न्यूज़ पोस्ट करने के पैसे मांगने लगते है, उसके बाद मोदी के समर्थन में कितनी भी अच्छी न्यूज़ लिखी गयी हो, ये लोग बिना पैसे लिए उसे पोस्ट नहीं करते हैं. 

पेज के अलावा इन लोगों ने मोदी के नाम से फेसबुक ग्रुप भी बना रखे हैं जिसपर बिना पैसे लिए न्यू न्यूज़ शेयर नहीं की जाती, We Support Narendra Modi एक ऐसा ही ग्रुप है जिसे करीब 20 लाख लोगों ने लाईक कर रखा है, इस ग्रुप में मोदी के समर्थन में कितनी भी अच्छी न्यूज़ हो, ये लोग बिना पैसे लिए उसे शेयर नहीं करते हैं, यहाँ पर इनकी मोदी भक्ति गायब हो जाती है और केवल पैसा दिखता है, ऊपर जनाब के मूँड से आप समझ सकते हो, योगी ने कानूनी रूप से डुप्लीकेट पेज को अपने में मर्ज करके सही किया लेकिन उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है, मोदी योगी भक्ति गायब हो गयी है.

मुस्लिम महिला बोली, मर्द लोगों की तरह मैं भी अपने मर्द को देना चाहती हूँ ‘ट्रिपल तलाक’

muslim-women-amreen-want-to-give-triple-talaq-to-his-husband
Meerut: मेरठ की एक मुस्लिम महिला अपने पति से बहुत नाराज हैं और वह उसे वैसा ही तलाक़ देना चाहती है जिस तरह से मुस्लिम मर्द लोग अपनी बीवियों को तलाक बोलते हैं, मुस्लिम मर्दों को जब भी अपनी बीवियों से तलाक लेना होता है वे बोलते हैं 'तलाक़ तलाक़ तलाक़', इसी तरह से अमरीन भी अपने मर्द को 'तलाक़ तलाक़ तलाक़' बोलकर उससे छुटकारा चाहती है.

अमरीन ने बताया कि मेरे देवर ने मेरी और मेरी बहन की पिटाई कर दी और उसके बाद मेरे पति ने मुझे और मेरे बच्चे को पास रखने से मना कर दिया, अब मैं अपने पति को उसी तरह से तलाक़ देना चाहती हूँ जिस तरह से ये लोग हमें तलाक़ देकर हमें छोड़ देते हैं, मैं भी अपने पति से छुटकारा चाहती हूँ.

आजम खान ने दी धमकी, अगर मैं अपनी औकात पर आ गया तो मोदी को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा

azam-khan-threaten-pm-narendra-modi-to-complain-in-un
Lucknow, 1 May: मुस्लिम कट्टरपंथी नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बड़ी धमकी दी है, उन्होंने कहा है कि अगर मोदी ऐसे ही मुसलामानों को परेशान करते रहे तो वे मोदी के खिलाफ यूनाइटेड नेशन में शिकायत करेंगे और उसके बाद मोदी कहीं मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहेंगे.

आजम खान तीन तलाक पर बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि तीन तलाक मुसलमानों का हक है लेकिन मोदी सरकार लगातार मुसलमानों के कानून में टांग अड़ा रही है, मैं मोदी से यही कहना चाहता हूँ कि वे मुसलमानों को परेशान करना छोड़ दें वर्ना हम मुसलमानों को भी सोचना पड़ेगा, हमें भी विचार करना पड़ेगा कि किसके पास जाना चाहिए और अगर हम यूनाइटेड नेशन में चले गए तो मोदी दुनिया में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे और उनकी बेइज्जती हो जाएगी.

अजाम खान उत्तर प्रदेश के टांडा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने मोदी पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए कहा कि जो इंसान सात फेरे लेने के बाद भी अपनी पत्नी का साथ ना निभा सका वह मुसलमान औरतों का साथ क्या निभा पाएगा, मोदी जी पहले अपनी पत्नी को हक दें उसके बाद बड़ी बड़ी बातें करें.

उन्होंने कहा कि तीन तलाक मामले में मुसलमान केवल शरियत का कानून ही मानेंगे, मोदी सरकार कितना भी कर ले लेकिन मुसलमान तीन तलाक के खिलाफ नहीं खड़े होंगे.

उन्होंने कहा कि आज गजब तमाशा हो रहा है, बीजेपी वाले किसी भी महिला को बुरका पहनाकर खड़े कर देते हैं और तीन तलाक़ का विरोध करवाते हैं, पहले ये लोग हिन्दुओं और मुसलमानों को आपस में लड़ाते थे लेकिन अब मुसलमानों को ही आपस में लड़ा रहे हैं.

CM YOGI ने भी मिलाया केजरीवाल-मायावती के सुर में सुर, बोले, EVM मतलब Every Vote for Modi

yogi-adityanath-said-evm-means-every-vote-for-modi
गोरखपुर, 29 अप्रैल: जिस दिन से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आये हैं तभी से मायावती चीख चीख कर कह रही हैं कि EVM मतलब Every Vote for Modi, मायावती का कहना था कि EVM से किसी और पार्टी के लिए वोट निकलते ही नहीं, कोई भी बटन दबाओ, वोट सिर्फ बीजेपी को जाता है, मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने EVM में ऐसी सेटिंग कर दी कि बटन हाथी का दबा लेकिन वोट BJP को चला गया.

मायावती के बाद अरविन्द केजरीवाल ने भी EVM टेम्परिंग का मुद्दा उठाया और उन्होंने भी कहा कि बीजेपी वालों ने EVM में गड़बड़ी करके चुनाव जीता है, उन्होंने भी कहा कि EVM का मतलब है Every Vote for Modi, क्योंकि EVM से किसी और पार्टी के लिए वोट निकलते ही नहीं, बटन कोई भी दबाओ, वोट सिर्फ बीजेपी को जाता है.

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केजरीवाल और मायावती के सुर में सुर मिलाते हुए बोल दिया कि - अब EVM का मतलब है Every Vote Modi. उन्होने गोरखपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही लेकिन उनके कहने का मतलब इन नेताओं से थोडा अलग था, उनके कहने का मतलब था कि अब लोग सिर्फ मोदी को वोट देना चाहते हैं और EVM में सिर्फ मोदी के नाम से कमल का बटन दबाते हैं.

योगी ने यह भी कहा कि आजकल लोग EVM में गड़बड़ी का मुद्दा उठा रहे हैं लेकिन ये लोग खुद उसी EVM से चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि इनके पास और कोई मुद्दा नहीं है, काम करने का कोई अजेंडा नहीं है तो इन्होने EVM में गड़बड़ी को ही मुद्दा बना दिया है.

गैंगरेप आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति को जमानत देने वाले जज को हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड

judge-given-bail-to-gayatri-prasad-prajapati-suspended-by-hc
लखनऊ, 29 अप्रैल: गैंगरेप आरोपी और सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति को आनन फानन में जमानत देना POSCO कोर्ट के जज ओम प्रकाश मिश्रा को भारी पड़ा है क्योंकि उनकी चाल को समझते हुए इलाहबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस दिलीप बी भोंसले ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.

गायत्री प्रसाद प्रजापति अखिलेश और मुलायम सिंह के ख़ास आदमी माने जाते हैं, उनके ऊपर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया था साथ ही उसके बेटी के साथ भी यौन छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, गायत्री प्रसाद प्रजापति को गिरफ्तार करने के बाद उनके ऊपर POSCO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन POSCO कोर्ट के जज ओम प्रकाश मिश्रा ने उन्हें दो दिन पहले जमानत दे दी थी.

इसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने POSCO कोर्ट के इस आदेश को चीफ जस्टिस के सामने चुनौती दी थी, आज चीफ जस्टिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत रद्द करने के साथ साथ उन्हें जमानत देने वाले जज को भी सस्पेंड कर दिया.

चीफ जस्टिस ने अपने आदेश में लिखा है - एक जानकार जज होने के बावजूद भी उन्होंने गायत्री प्रसाद प्रजापति को जमानत देने में जल्दबाजी दिखाई, उससे न्यायाशीश की मंशा पर सन्देश होता है, वे खुद इसी महीने रिटायर हो रहे हैं, इसलिए गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत रद्द करने के साथ साथ जज को भी सस्पेंड किया जाता है.

बुजुर्ग रिक्शा चालक को घसीट घसीटकर मार रहा था पुलिस वाला गुंडा, योगी सरकार ने किया सस्पेंड

लखनऊ, 29 अप्रैल: उत्तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार ने पुलिस पर नकेल लगाकर उनकी गुंडागर्दी पर रोक लगा दी हो लेकिन बहुत सारे पुलिस वाले गुंडों का अभी भी खेल जारी है, आज लखनऊ के चार बाग़ रेलवे स्टेशन पर एक पुलिस वाले गुंडे की करतूत सामने आयी, एक VIDEO वायरल हुआ जिसमें पुलिस वाला गुंडा के बुजुर्ग रिक्शा चालक को घसीट घसीट कर मार रहा था, उसे शायद पता नहीं था कि उसकी गुंडई कैमरे में कैद हो जाएगी.

पुलिस वाले की यह करतूत मीडिया के कैमरे में कैद हो गयी, जैसे ही योगी सरकार को पुलिस वाले की गुंडई की खबर मिली, तत्काल पुलिस के उस गुंडे को सस्पेंड कर दिया गया. 

VIDEO में साफ़ साफ़ दिख रहा है कि पुलिस वाला गुंडा गुजुर्ग रिक्शे वाले को घसीटता काफी दूर तक ले गया और उसे पुलिस चौकी में बंद कर दिया, वहां हो सकता है कि बुजुर्ग को उसनें पीटा भी हो, पुलिस वाले की इस हरकत को देखकर लोग गुस्से से आग बबूला हो गए.

रिक्शा चालक का आरोप है कि उन्हें सवारियों के लिए काफी दूर खड़ा किया जाता है जबकि जीआरपी वाले जिनसे उगाही करते हैं वो पास से सवारियां उठाते हैं. साथ ही यात्रियों को जबरन ऑटो में बैठाते हैं, लेकिन अगर कोई रिक्शावाला उधर चला जाए तो पुलिस उनपर लाठियां चलाते हैं। GRP के पुलिस वाले गुंडे का नाम विश्वजीत सिंह बताया जा रहा है। जैसे ही यह खबर CM आवास पहुंची, योगी ने आदेश दिया और बुजुर्ग रि‍क्शा चालक को पीटने वाले सि‍पाही को नि‍लंबि‍त कर दि‍या गया। देखें VIDEO.

हवस पूरी करने के मुस्लिम बीवियों को बोलते हैं तीन तलाक, कर लेते हैं कई शादियाँ: स्वामी प्रसाद

swamy-prasad-maurya-said-muslim-triple-talaq-law-for-hawas
लखनऊ, 28 अप्रैल: भारतीय जनता पार्टी के नेता और यूपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने तीन तलाक़ पर एक बहुत ही धमाकेदार बयान दे दिया है, उन्होंने कहा है कि मुस्लिम तीन तलाक बोलकर अपनी बीवियों को छोड़ देते हैं और हवस पूरी करने के लिए दूसरी शादियाँ कर लेते हैं, कई लोग तो कई कई शादियाँ करके अपनी हवस पूरी करते हैं और मुस्लिमों का तीन तलाक का कानून उनकी हवस पूरी करने में मदद करता है.

उन्होंने कहा कि तीन तलाक को लेकर बीजेपी पार्टी मुस्लिम महिलाओं के साथ है क्योंकि तलाक की वजह से मुस्लिम औरतों की जिन्दगी बर्बाद हो जाती है, किसी की हवस मिटाने के लिए मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं किया जा सकता.

स्वामी प्रसाद मौर्या बस्ती में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे, उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि मुस्लिम लोग अकारण ही अपनी बीवियों को तीन बार तलाक तलाक़ तलाक़ बोलकर छोड़ देते हैं, तलाक़ देकर वे अपनी हवस पूरी करने का काम कर रहे हैं, ये लोग लगातार बीवियां बदलते रहते हैं और उनकी छोड़ी हुई बीवियों और बच्चों को भीख मांगकर गुजारा करना पड़ रहा है.

CM YOGI की लाजवाब पहल, हर 100 दिन में UP की जनता को अपने काम का हिसाब देगी योगी सरकार

yogi-adityanath-sarkar-will-submit-report-card-after-every-100-days
Lucknow, 28 April: उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार बनी है तभी से एक से बढ़कर एक एक्शन हो रहा है, ऐसा लग रहा है कि फिल्म नायक की शूटिंग हो रही है, आज योगी सरकार ने एक और अनूठी पहल की है, मुख्यमंत्री योगी ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार हर 100 दिन बाद जनता को उनके काम-काज का हिसाब देगी, सभी मंत्रियों को आदेश दिया गया है कि वे 100 दिन के अजेंडे पर तेजी से कार्य करें और 100 का हिसाब किताब दें, इस मामले में स्वेत पत्र भी जारी किया गया है.

योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के प्रभारी एवं मंत्री केंद्र और राज्य की योजनाओं को जमीनी स्तर पर ले जाएं और विकास कार्यों की समीक्षा करें.

यह भी आदेश दिया गया है कि बीजेपी कार्यालय में एक मंत्री नियमित रूम से जनता की समस्या की सुनवाई करे. इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास पर अगर मुख्यमंत्री गैरमौजूद हों तो भी एक मंत्री जनता की समस्यांओं की सुनवाई करे.

और भी कई आदेश दिए गए, पढ़ें

  • अधिकारी कैम्प ऑफिस में नहीं दफ्तरों में रहें मौजूद, 9-11 बजे रोज मिलें जनता से
  • भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस हो, वार्निंग देकर नहीं छोड़ा जाएगा,कड़ी सजा का होगा प्रावधान
  • स्वच्छता के साथ भूजल संरक्षण भी बनेगा आंदोलन, ग्राम प्रधान बनाएं स्वच्छता टोली और भूजल सेना
  • महानगरों में पॉलीथिन इस्तेमाल के खिलाफ चले अभियान, प्रदूषण और नालियों को चोक कर गंदगी की सबसे बड़ी वजह
  • गांवों में शाम सात से सुबह पांच बजे बिजली आपूर्ति हो सुनिश्चित
  • गांवों में रात्रि प्रवास कर मिल रही सुविधाओं का जायजा लें मंत्री और अधिकारी

हो जाइए सावधान, पेट्रोल पम्प वाले चिप लगाकर लूट रहे हैं आपको, 7 पेट्रोल पंप सील किये गए

petrol-pump-looting-customer-using-chip-up-stf-sealed-7-pumps
Lucknow, 28 April: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल खरीदते वक्त आप कितना भी सावधान रहें, आप कितना भी मीटर की तरफ देखते रहें और कितना भी आपना ध्यान नोजल पर रहे लेकिन आप खुद को लुटने से नहीं रोक सकते क्योंकि पेट्रोल पंप वाले चिप लगातार आपको लूट रहे हैं, ये एक दो जगह नहीं हो रहा है, ये पूरे देश में हो रहा है, हर शहर में हो रहा है.

पेट्रोल पंप वाले एक चिप लगाकर ग्राहकों को लूट लेते हैं, चिप की वजह से आप को कम पेट्रोल दिया जाता है और देखते ही देखते आपके 100, 200 और 500 रुपये लुट जाते हैं .

आज लखनऊ में विशेष पुलिस ने 7 पेट्रोल पंपों को पेट्रोल चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा है, इन लोगों ने एक ऐसी चिप लगा रखी थी कि 5 लीटर पेट्रोल की जगह साढ़े चार लीटर पेट्रोल ही निकलता था, मतलब ग्राहक अगर 5 लीटर पेट्रोल भरवाता था तो उसे 4.5 लीटर पेट्रोल ही मिलता था, चिप की वजह से आधा लीटर पेट्रोल कम निकलता था और ग्राहकों के 30-40 रुपये लूट लिए जाते थे.

आज उत्तर प्रदेश STF में मडियांव और डालीगंज में 7 पेट्रोल पम्पों को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा और उन्हें सील कर दिया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल और डीजल से ही इस देश की मंहगाई तय होती है, ऐसे में अगर पूरे देश में करीब 90 फ़ीसदी पेट्रोल पंप चिप लगाकर पेट्रोल की चोरी कर रहे होंगे तो आम आदमी को पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर मिलता होगा, ये तो बहुत बड़ा घोटाला है, सरकार को जल्द से जल्द सभी पेट्रोल पम्पों की जांच करनी चाहिए या खुला पेट्रोल बेचने का आर्डर जारी करना चाहिए क्योंकि अगर खाली डिब्बों में पेट्रोल बेचना शुरू कर देंगे तो पेट्रोल पम्प वाले पेट्रोल और डीजल नहीं लूट पाएंगे क्योंकि डिब्बे में दिखेगा कि कितना पेट्रोल दिया जा रहा है.

नॉएडा में 21 साल की छात्रा का किडनैप, कार में कर दिया रेप

up-noida-news-21-year-girl-student-kidnap-and-rape-in-a-car
Noida, 27 April: उत्तर प्रदेश के नॉएडा से आज एक बड़ी खबर आयी है, जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढने वाली 21 वर्ष की छात्रा का पहले किडनैप किया गया और उसके बाद कार में ही उसका रेप कर दिया गया. मामले में FIR दर्ज कर ली गयी है और आरोपी फरार है, पुलिस आरोपी को ढूँढने का प्रयास कर रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध होते हैं इसी वजह से उत्तर प्रदेश को रेप स्टेट कहा जाता है, पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार में महिलाओं पर अपराध के मामले में सभी रिकॉर्ड टूट गए, बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया और राज्य में चुनाव जीतकर सरकार बना ली, BJP सरकार ने शरुआत से ही मजनुओं और बलात्कारियों पर डंडा मारना शुरू किया लेकिन महिलाओं के बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं.

UP में 120 IAS अफसरों ने अभी तक नहीं दिया अपनी संपत्ति का ब्यौरा, लगता है दाल में कुछ काला है

yogi-adityanath-order-ias-to-submit-moving-and-non-moving-assets
New Delhi, 26 April: योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी विधायकों, मंत्रियों के अलावा सभी सरकारी कर्मचारियों और IAS अफसरों को भी संपत्ति का व्योरा पेश करने का निर्देश दिया है लेकिन करीब 120 IAS अफसरों ने आज तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया जिससे लग रहा है कि दाल में कुछ काला है.

जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने सभी IAS अफसरों को चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा देने का आदेश दिया गया था और इस काम के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया था, जब IAS अफसरों ने संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया तो एक बार समयावधि बढ़ाई भी गयी लेकिन अफसरों को कोई फर्क नहीं पड़ा और करीब 120 अफसरों ने योगी के आदेश को नजरअंदाज कर दिया.

अब योगी सरकार ने एक बार फिर से समयावधि बढ़ा दी है, अब मुख्य सचिव ने 3 मई तक संपत्ति का ब्यौरा देना का वक्त दिया है, माना जा रहा है कि अगर अफसर नींद से नहीं जागे तो उनपर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है.

छुट्टी-प्रेमियों के लिए बुरी खबर, CM YOGI ने उत्तर प्रदेश में ख़त्म की ये 15 छुट्टियाँ

yogi-adityanath-sarkar-slash-15-holiday-in-uttar-pradesh

Lucknow, 25 April: उत्तर प्रदेश में छुट्टी-प्रेमियों के लिए बुरी खबर है क्योंकि आज योगी सरकार ने महापुरुषों की जयंती पर दी जाने वाली 15 छुट्टियों को ख़त्म कर दिया गया है, ये नियम स्कूल, कॉलेज के अलावा सरकारी दफ्तरों में भी लागू हो गया है.

जानकारी के अनुसार अब इन अवसरों पर छुट्टी के बजाय स्कूल, कॉलेज और दफ्तर खुलेंगे और 1 घंटे का प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा ताकि लोग इन महापुरुषों के बारे में जान सकें, इसके अलावा कई तरह के प्रोग्राम भी आयोजित किये जाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की इन छुट्टियों की वजह से स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई 220 दिन के बजाय केवल 120 दिन तक होती है, यूपी में कुल 42 छुट्टियाँ हैं जिसमें से 17 छुट्टियाँ किसी ना किसी महापुरुष की जन्म-जयंती से सम्बंधित हैं लेकिन अब 15 छुट्टियों के ख़त्म होने के बाद केवल 27 छुट्टियाँ बची हैं. ये छुट्टियाँ हैं - 
  • जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मदिवस (24 जनवरी)
  • महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयंती (05 अप्रैल)
  • चेटी चंद (29 मार्च)
  • हजरत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रह. का उर्स 06 रजब (14 अप्रैल)
  • चंद्रशेखर जयंती (17 अप्रैल)
  • परशुराम जयंती (28 अप्रैल)
  • लोक नायक महाराणा प्रताप जयंती (9 मई)
  • जमात-उल-विदा (अलविदा)/ रमजान का अंतिम शुक्रवार (तारीख तय नहीं)
  • विश्वकर्मा पूजा (17 सितम्बर)
  • महाराजा अग्रसेन जयंती (21 सितम्बर)
  • महर्षि बाल्मीकि जयंती (5 अक्टूबर)
  • छठ पूजा पूर्व (दिन तय नहीं)
  • सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव जयंती (31 अक्टूबर)
  • ईद-ए-मिलादुन्नवी (दिन तय नहीं)
  • चौधरी चरण सिंह जयंती (23 दिसंबर)

वाह सुप्रीम कोर्ट वालों, रेपिस्ट गायत्री को दे दी जमानत, तो संत आसाराम से क्या दुश्मनी है?

rape-case-sc-given-gayatri-prasad-prajapati-bail-but-asaram-not
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल: सुप्रीम कोर्ट भी लोगों से दोगला व्यवहार करता है आज साफ़ साफ़ दिख गया, संत आसाराम पर भी रेप और यौन शोषण के आरोप लगे हैं और समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति पर गैंगरेप का आरोप लगा है, संत आसाराम के मामले में कोई सबूत नहीं मिला है जबकि गायत्री प्रजापति के मामले में माँ और उसकी बेटी चीख चीख कर कह रही हैं कि उनके साथ गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके साथियों ने कई बार गैंगरेप किया है उसके बावजूद भी आज सुप्रीम कोर्ट ने गायत्री प्रसाद प्रजापति को आज जमानत दे दी.

वहीँ आसाराम के खिलाफ जितने भी सबूत थे सब झूठे पाए गए हैं, उनपर रेप का नहीं बल्कि यौन छेड़छाड़ का आरोप लगा है, अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं और कुछ लोग इसे साजिश बता रहे हैं उसके बावजूद भी आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए कई बार अर्जी दी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जज उनकी अर्जी देखते ही उसे ख़ारिज कर देते हैं.

ऐसा लगता है कि सुप्रीम कोर्ट के जजों की आसाराम के साथ कोई पर्सनल दुश्मनी है, मीडिया ने भी TRP बटोरने के लिए आसाराम के खिलाफ खूब अनाप शनाप चलाई, आज के समय में आप को खुद समझ में आ रहा होगा कि मीडिया के लोग कितने झूठे हैं, किसी भी बात की खबर बनाकर चला देते हैं, झूठी ख़बरें चला देते हैं, बिना सबूत के ख़बरें चला देते हैं, ऐसा ही उस वक्त किया गया था जब आसाराम पर यौन शोषण का आरोप लगा था, मीडिया ने इस बात का भी इन्तजार नहीं किया कि आरोप सही हैं या गलत हैं, उन्हें रेपिस्ट बताना शुरू किया, उनके खिलाफ इतना हौव्वा खड़ा किया आप सोच भी नहीं सकते, उन्हें बिना सबूत के ही रेपिस्ट बाबा बताया गया, उसी की सजा आसाराम आज भी भुगत रहे हैं.

आसाराम से भी बड़े और घिनौने आरोप वालों को सुप्रीम कोर्ट जमानत दे देता है, लेकिन केवल यौन छेड़छाड़ के आरोपी आसाराम को जमानत देने से इनकार कर देता है यह सुप्रीम कोर्ट का दोगलापन नहीं तो क्या है.

मोदी-योगी राज में लाल बत्ती ख़त्म, अब मंत्रियों के गले में भगवा गमछा ही लाल बत्ती माना जाएगा

modi-sarkar-yogi-adityanath-sarkar-funny-news
New Delhi, 25 April: दिल्ली में मोदी सरकार और यूपी में योगी सरकार बनते ही देश से लाल बत्ती का युग समाप्त हो गया, काम तो अच्छा हुआ है लेकिन कुछ मंत्रियों को दुःख भी पहुंचा है क्योंकि लाल बत्ती ही उन्हें इज्जत, मान और सम्मान दिलाती थी, जब वे लाल बत्ती की गाड़ी में कहीं पहुँचते थे तो उनकी गाड़ी का गेट खोलने के लिए दर्जनों लोग हाथ बढ़ा देते थे लेकिन जब से गाड़ी से लाल बत्ती हटी है और उन्हें अपनी गाड़ी का गेट खुद ही खोलना पड़ता है साथ ही उतनी इज्जत और मान सम्मान भी नहीं मिल रहा है.

आपने देखा होगा कि जब कोई नेता मंत्री बनता है तो उसके यार दोस्त और रिश्तेदार कहते हैं - अब तो आपको लाल बत्ती मिल गयी, वे यह नहीं कहते कि आप तो मंत्री बन गए, बड़ी पोजीशन मिल गयी, उनके लिए मंत्री और पोजीशन कोई मायने नहीं रखता, उनके लिए केवल लाल बत्ती ही पोजीशन है, लाल बत्ती ही मंत्री है. अब ऐसे मंत्री और उनके परिवार वाले खून के आंसू बहा रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों के लिए एक खुशखबरी है.

अब उन्हें अपनी पर्सनालिटी बढाने के लिए एक और आप्शन है, अब वे अपने गले में भगवा गमछा डाल सकते हैं, योगी तो भगवा वस्त्र ही पहनते हैं इसलिए उनकी पर्सनालिटी पहले से ही बनी हुई है, अगर मंत्रियों को अपनी पर्सनालिटी बढानी है, समाज में मोदी और योगी जैसा मान-सम्मान पाना है तो अपने लगे में भगवा गमछा बाँध लें, उन्हें वैसा ही मान सम्मान मिलेगा जैसा लाल बत्ती वाली गाड़ी में मिलता था, आज सोशल मीडिया पर किसी ने यह सुझाव दिया है.


आजम खान बोले 'अब मेरी हत्या कर दी जाएगी' तो लोग बोले 'सही तो है, धरती का बोझ ख़त्म हो जाएगा'

funny-comment-on-azam-khan-murder-he-claimed-today

लखनऊ, 24 अप्रैल: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और यूपी सरकार में पूर्व मंत्री अजान खान ने कहा है कि अब उनकी हत्या हो जाएगी क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जान बूझकर उनकी सुरक्षा घटा दी है ताकि कोई आये और उनकी हत्या कर दे, उन्होंने कहा कि इतिहास में भी कई बार ऐसा हो चुका है क्योंकि जिसकी भी सुरक्षा घटाई गयी उसकी हत्या हो गयी, अब इसी प्रकार से मेरी भी हत्या कर दी जाएगी चाहे तो आप देख लेना.

जानकारी के लिए बता दें कि कल योगी सरकार ने आजम खान, शिवपाल यादव सहित कई सपा नेताओं की सुरक्षा घटा दी, अजाम खान को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी थी लेकिन योगी सरकार ने उनकी सुरक्षा घटाकर वाई श्रेणी का कर दिया.

अजाम के इस दावे का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया गया, कई लोग बोले, सही तो है, धरती माँ का बोझ ख़त्म हो जाएगा, कोई बोला, भारत माता को डायन कहने वालों का अंजाम होना चाहिए, किसी ने कहा देशद्रोहियों का यही अंजाम होना चाहिए, किसी ने कहा 'कोई बात नहीं, एक ना एक दिन तो मरना ही है. आप भी देखें एक से एक फनी कमेन्ट.

अजाम खान बोले, देख लेना, अब मेरी हत्या हो जाएगी

azam-khan-his-murder-plan-make-by-up-yogi-sarkar

लखनऊ, 24 अप्रैल: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और यूपी सरकार में पूर्व मंत्री अजान खान ने कहा है कि अब उनकी हत्या हो जाएगी क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जान बूझकर उनकी सुरक्षा घटा दी है ताकि कोई आये और उनकी हत्या कर दे, उन्होंने कहा कि इतिहास में भी कई बार ऐसा हो चुका है क्योंकि जिसकी भी सुरक्षा घटाई गयी उसकी हत्या हो गयी, अब इसी प्रकार से मेरी भी हत्या कर दी जाएगी चाहे तो आप देख लेना.

जानकारी के लिए बता दें कि कल योगी सरकार ने आजम खान, शिवपाल यादव सहित कई सपा नेताओं की सुरक्षा घटा दी, अजाम खान को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी थी लेकिन योगी सरकार ने उनकी सुरक्षा घटाकर वाई श्रेणी का कर दिया.

इसके बाद अजाम खान ने अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की, उन्होने कहा कि सुरक्षा घटाने का तो यही मतलब है कि मेरी हत्या की साजिश की जा रही है, ऐसा पहले भी हो चुका है कि जिसकी सुरक्षा घटाई गयी उसकी हत्या हो गयी.

अजाम खान ने कहा कि मुझे दो दिन से लगातार दूसरे प्रदेशों से धमकियाँ मिल रही हैं, मैंने उन पत्रों को पुलिस अधीक्षक को जांच के लिए सौंपा है, एक तरफ मुझे धमकी मिल रही है तो दूसरी तरफ मेरी सुरक्षा घटा दी गयी, अब तो मुझे लग रहा है कि मुझे टपकाने का प्लान बनाया जा रहा है.

योगी-राज में आतंकवादियों ने भी बदला रूप, भगवा वस्त्र पहनकर बनाया हमले का प्लान, 24 आतंकी एक्टिव

terrorists-planning-to-attack-in-up-in-bhagwa-vastra

Lucknow, 22 April: उत्तर प्रदेश में बड़े आतंकी हमले की तैयारी चल रही है और सबसे बड़ी बात ये है कि इन आतंकियों ने भगवा वस्त्र धारण किया है, यह भी जानकारी आ रही है कि इन्हे भगवा वस्त्र धारण करने के अलावा साधू संतों की भाषा बोलने की ट्रेनिंग भी दी गयी है.

खुफिया विभाग के मुताबिक़ लगभग दो दर्जन आतंकवादी उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुके हैं और ये बड़े शहरों या धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने के फिराक में हैं. इन आतंकवादियों की उम्र 17-18 साल के आस पास है. ख़ुफ़िया विभाग के मुताबिक़ ये आतंकी हिन्दू बनकर, हिन्दुओं का नाम रखकर स्थानीय लोगों से घुल मिल गए हैं. कल रात्रि में सुरक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश के बड़े पुलिस अधिकारियों को सतर्क कर दिया है, पुलिस हाई अलर्ट पर है. ये आतंकी उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं और बड़ी वारदातें करके धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाना चाहते हैं. 

ये यूपी में साधु संतों व तांत्रिकों के वेश में रहते हैं. इसी साल फरवरी में 20-25 युवाओं को आतंकी संगठनों ने भारत-नेपाल बॉर्डर से यूपी में भेज दिया है. यूपी में घुसने के बाद इन लोगों ने हिंदू बहुल शहरों में हिंदू बस्तियों में ठिकाना बना लिया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए आतंकी अपना हिंदू नाम रखकर किराए के मकान में रहने की योजना लेकर दाखिल हुए हैं. अयोध्या, काशी, मथुरा के अलावा आगरा का ताज महल, इलाहाबाद और लखनऊ की हाई कोर्ट बिल्डिंग, विधान भवन, सचिवालय के अलावा प्रमुख प्रतिष्ठान, रेलवे स्टेशन और भीड़ भाड़ वाले बाजार इनके निशाने पर हैं.

जावीद अहमद की जगह योगी ने सुलखान सिंह को बनाया अपना सेनापति

yogi-adityanath-appoints-sulkhan-singh-uttar-pradesh-dgp
लखनऊ, 22 अप्रैल: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर है, खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जावीद अहमद की जगह सुलखान सिंह को अपना सेनापति यानी उत्तर प्रदेश का DGP यानी पुलिस महानिदेशक बनाया है, कहा जा रहा है कि सुलखान सिंह योगी आदित्यनाथ की पहली पसंद थे. जानकारी के लिए बता दें कि सुलखान सिंह इससे पहले प्रशिक्षण विभाग में तैनात थे. 59 वर्षीय सुलखान सिंह 1980 कैडर के IPS अधिकारी हैं। मूल रूप से प्रदेश के बांदा से सम्बन्ध रखने वाले नये DGP ने इंजिनियरिंग और वकालत पढ़ी है।

इसके अलावा भी योगी आदित्यनाथ ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जावीद अहमद के अलावा 7 IAS और 12 IPS अधिकारियों का भी ट्रान्सफर किया गया है.

ADG (लॉ ऐंड ऑर्डर) दलजीत सिंह का तबादला करके उनकी जगह आदित्य मिश्र को इस पद पर लाया गया है। दलजीत सिंह को EOW के साथ लॉजिस्टिक्स का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

भवेश सिंह इंटेलिजेंस के चीफ बनाए गए हैं।

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी संतोष कुमार यादव को भी हटा दिया है। उन्हें फिलहाल वेटिंग पर रखा गया है।

तबादले की गाज नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के MD संतोष कुमार यादव पर भी गिरी है। उनको इस पद से हटाकर फिलहाल वेटिंग में रखा गया है।