UP में 120 IAS अफसरों ने अभी तक नहीं दिया अपनी संपत्ति का ब्यौरा, लगता है दाल में कुछ काला है

yogi-adityanath-order-ias-to-submit-moving-and-non-moving-assets
New Delhi, 26 April: योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी विधायकों, मंत्रियों के अलावा सभी सरकारी कर्मचारियों और IAS अफसरों को भी संपत्ति का व्योरा पेश करने का निर्देश दिया है लेकिन करीब 120 IAS अफसरों ने आज तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया जिससे लग रहा है कि दाल में कुछ काला है.

जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने सभी IAS अफसरों को चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा देने का आदेश दिया गया था और इस काम के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया था, जब IAS अफसरों ने संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया तो एक बार समयावधि बढ़ाई भी गयी लेकिन अफसरों को कोई फर्क नहीं पड़ा और करीब 120 अफसरों ने योगी के आदेश को नजरअंदाज कर दिया.

अब योगी सरकार ने एक बार फिर से समयावधि बढ़ा दी है, अब मुख्य सचिव ने 3 मई तक संपत्ति का ब्यौरा देना का वक्त दिया है, माना जा रहा है कि अगर अफसर नींद से नहीं जागे तो उनपर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: