CM YOGI की लाजवाब पहल, हर 100 दिन में UP की जनता को अपने काम का हिसाब देगी योगी सरकार

yogi-adityanath-sarkar-will-submit-report-card-after-every-100-days
Lucknow, 28 April: उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार बनी है तभी से एक से बढ़कर एक एक्शन हो रहा है, ऐसा लग रहा है कि फिल्म नायक की शूटिंग हो रही है, आज योगी सरकार ने एक और अनूठी पहल की है, मुख्यमंत्री योगी ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार हर 100 दिन बाद जनता को उनके काम-काज का हिसाब देगी, सभी मंत्रियों को आदेश दिया गया है कि वे 100 दिन के अजेंडे पर तेजी से कार्य करें और 100 का हिसाब किताब दें, इस मामले में स्वेत पत्र भी जारी किया गया है.

योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के प्रभारी एवं मंत्री केंद्र और राज्य की योजनाओं को जमीनी स्तर पर ले जाएं और विकास कार्यों की समीक्षा करें.

यह भी आदेश दिया गया है कि बीजेपी कार्यालय में एक मंत्री नियमित रूम से जनता की समस्या की सुनवाई करे. इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास पर अगर मुख्यमंत्री गैरमौजूद हों तो भी एक मंत्री जनता की समस्यांओं की सुनवाई करे.

और भी कई आदेश दिए गए, पढ़ें

  • अधिकारी कैम्प ऑफिस में नहीं दफ्तरों में रहें मौजूद, 9-11 बजे रोज मिलें जनता से
  • भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस हो, वार्निंग देकर नहीं छोड़ा जाएगा,कड़ी सजा का होगा प्रावधान
  • स्वच्छता के साथ भूजल संरक्षण भी बनेगा आंदोलन, ग्राम प्रधान बनाएं स्वच्छता टोली और भूजल सेना
  • महानगरों में पॉलीथिन इस्तेमाल के खिलाफ चले अभियान, प्रदूषण और नालियों को चोक कर गंदगी की सबसे बड़ी वजह
  • गांवों में शाम सात से सुबह पांच बजे बिजली आपूर्ति हो सुनिश्चित
  • गांवों में रात्रि प्रवास कर मिल रही सुविधाओं का जायजा लें मंत्री और अधिकारी
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: