Showing posts with label International. Show all posts

PM MODI ने किया इजरायल को निराश, नहीं हो पाया बेंजामिन का 'सरप्राइज समझौता': पढ़ें कौन सा

no-surprise-agreement-between-india-and-ijrael-takes-place

आज भारत और इजरायल के बीच में समझौते होने का जो जोश था वह ठंढा पड़ गया क्योंकि जिस सरप्राइज समझौते की बेंजामिन नेतान्याहू बात कर रहे थे और जिस पर दुनिया की नजरें लगी थीं वह समझौता हुआ ही नहीं, ऐसा इसलिए क्योंकि मोदी इसके बारे में निर्णय ही नहीं ले पाए, उन्होंने सोचने के लिए कुछ समय माँगा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इजरायल के बीच में एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल बराक खरीदने का समझौता होना था, इसी को बेंजामिन नेतनयाहू सरप्राइज समझौता बता रहे थे लेकिन मोदी आखिरी समय तक निर्णय नहीं ले पाए इसलिए रक्षा क्षेत्र में आज भारत और इजरायल के बीच कोई समझौता नहीं हो सका. एक तरह से यूँ कहें तो इजरायल को मोदी ने निराश कर दिया है. बेंजामिन नेतनयाहू सोच रहे थे कि मोदी की तारीफ करके और उन्हें अपना दोस्त बताकर उन्हें बराक मिसाइल बेच देंगे लेकिन मोदी बहुत ही चालाक निकले, उन्होएँ रक्षा क्षेत्र में कोई समझौता ही नहीं किया.

ये सात समझौते नीचे दिए गए हैं
  • इंडिया-इजरायल इंडस्ट्रियल R&D एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन फंड स्थापित करने के लिए MoU
  • भारत में वाटर कंजरवेशन के लिए MoU
  • भारत में स्टेट वाटर यूटिलिटी रिफार्म के लिए MoU
  • कृषि क्षेत्र में 3 वर्ष (2018-2020) के लिए इंडिया-इजरायल डेवलपमेंट कोऑपरेशन कार्यक्रम
  • एटॉमिक क्लॉक के क्षेत्र के काम करने के लिए सहयोग प्लान
  • GEO-LEO ऑप्टिकल लिंक के सहयोग के लिए MoU
  • स्माल सॅटॅलाइट के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन में सहयोग के लिए MoU
भारत से ये सातों समझौते करने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि आज हम ये समझौते करके इतिहास बनाने जा रहे हैं, हम दोनों देश एक साथ काम करके करोड़ों लोगों के सपनों को पूरा करेंगे. बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि भारत और इजरायल के बीच रिश्ता स्वर्ग में ही बन चुका था लेकिन हम धरती पर आज मिल रहे हैं.

तो इजरायल में PM MODI को इसलिए आयी सुकून की नींद: पढ़ें

pm-narendra-modi-stay-in-world-safest-king-david-hotel-in-israel

आज इजरायल में मोदी का दूसरा दिन था, कल मोदी यहाँ पर पहुंचे थे, रात बितायी और दूसरे दिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के साथ साझा प्रेस वार्ता को संबोधित किया, मोदी ने संबोधन से पहले बताया कि उन्हें पहली बार किसी दूसरे देश में सुकून की नींद आयी है, आज जब वे सोकर उठे तो उन्हें लगा कि अपने ही घर में सुकून की नींद लेकर उठे हैं.

मोदी के ऐसा कहने के बाद लोग पता लगाने लगे कि मोदी को सुकून की नींद क्यों आयी है, आखिर इजरायल ने ऐसा क्या कर दिया है जिसकी वजह से मोदी को घर जैसी फीलिंग हो रही है.

छानबीन के बाद पता चला कि मोदी को जिस होटल 'किंग डेविड होटल' में ठहराया गया है वह दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारत है, इस इमारत के जिस कमरे में मोदी और भारतीय डेलिगेशन को ठहराया गया है वहां ना बम का असर हो सकता है, ना बारूद का असर हो सकता है, ना छोटी मोटी मिसाइलों का असर हो सकता है और ना ही केमिकल हमलों का असर हो सकता है, इजरायल में आतंकी मोदी का बाल भी बांका नहीं कर सकते, शायद सबसे सुरक्षित इमारत में सोने की वजह से मोदी को सुकून की नींद आयी है और उन्होंने इसके लिए इजरायल को धन्यवाद किया.

दुनिया के सभी राष्ट्राध्यक्ष इसी होटल में रुकते हैं

आपको बता दें कि दुनिया के देशों के प्रमुख जब भी इजरायल आते हैं तो इसी होटल में ठहरते हैं, यहाँ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से लेकर जार्ज बुश, बिल क्लिंटन, बराक ओबामा, रिचर्ड निक्सन, जेराल्ड फोर्ड, जिमी कार्टर भी ठहर चुके हैं. अमेरिका के राष्ट्रपतियों के अलावा दुनिया के सभी राष्ट्राध्यक्ष इसी होटल में ठहरकर सुकून की नींद सोते हैं. 

पढ़ें, मोदी से मिलकर उनकी भाभी जी क्या बोलीं

pm-modi-bhabhi-sara-netanyahu-also-happy-to-meet-with-modi

भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिनों के लिए इजरायल के दौरे पर हैं, आज उनका दूसरा दिन है, आज रात में मोदी को बहुत ही सुकून की नींद आयी, उन्हें ऐसा लगा जैसे घर में सो रहे हों, मोदी ने आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के साझा प्रेस वार्ता में अपना अनुभव शेयर किया.

आज साझा प्रेस कांफ्रेंस में बेंजामिन नेतनयाहू के अलावा उनकी पत्नी और मोदी की भाभी सारा नेतनयाहू भी मौजूद थीं, मोदी के पहुँचते ही भाभी सारा नेतनयाहू ने उनसे हाथ मिलाया और अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा 'मैं आपको देखकर बहुत खुश हूँ, आपका इजरायल में स्वागत है, मुझे आपके भैय्या ने आपके बारे में सब कुछ बताया है, मुझे आपसे मिलकर बहुत ख़ुशी हुई है. हमारी दोस्ती स्वीकार करने के लिए धन्यवाद, सच कह रही हूँ, मुझे बहुत ख़ुशी है, इजरायल से दोस्ती करने के लिए धन्यवाद, आज पूरा इजरायल खुश है.

मोदी ने भी हँसते हुए भाभी को जवाब दिया 'आज पूरा इंडिया भी खुश है'. देखें VIDEO

मोदी ने जोरदार द्वागत के लिए बेंजामिन नेतनयाहू और उनकी पत्नी सारा नेतनयाहू को धन्यवाद देते हुए कहा - आपने आज मेरे लिए अपना घर खोल दिया इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ, यहाँ पर आज जब मैं सोकर उठा तो ऐसा लगा कि मैं अपने घर में सो रहा है, यहाँ पर मुझे अपने घर जैसा माहौल मिल रहा है, इतने जोरदार स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ.

इजरायल में PM MODI को आयी सुकून की नींद, बोले 'सुबह ऐसा लगा जैसे घर में सोकर उठा हूँ'

pm-narendra-modi-feel-like-home-in-israel-latest-news-in-hindi
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी इस वक्त तीन दिनों के लिए इजरायल के दौरे पर हैं, आज उनका दूसरा दिन है, आज रात में मोदी को बहुत ही सुकून की नींद आयी, उन्हें ऐसा लगा जैसे घर में सो रहे हों, मोदी ने आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के साझा प्रेस वार्ता में अपना अनुभव शेयर किया.

मोदी ने प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतनयाहू और उनकी पत्नी शेरा नेतनयाहू को धन्यवाद देते हुए कहा - आपने आज मेरे लिए अपना घर खोल दिया इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ, यहाँ पर आज जब मैं सोकर उठा तो ऐसा लगा कि मैं अपने घर में सो रहा है, यहाँ पर मुझे अपने घर जैसा माहौल मिल रहा है, इतने जोरदार स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ.

इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि हम आपका स्वागत करके बहुत उत्साहित हैं मोदी जी, हमारे दिलों में भारत के लोगों के लिए बहुत आदर है, उन्होंने भारत के महान वैज्ञानिक रामानुजम का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे गणित के गुरु भी उनसे बहुत प्रभावित थे और उनका हमेशा जिक्र करते थे.

मोदी ने कहा कि रामानुजम इस बात के सबूत हैं कि भारत के लोग भी टैलेंट में किसी से कम नहीं हैं, भारत और इजरायल दोनों देशों के लोगों में टैलेंट है इसलिए हम टैलेंट की पार्टनरशिप में विश्वास करते हैं, हम अपनी दोस्ती में दोनों देशों का बेहतर भविष्य देख रहे हैं.

बेंजामिन ने कहा कि हम रातों रात मंजिल पर नहीं पहुँच पाएंगे, इसमें समय और मेहनत लगेगी लेकिन मैं और प्रधानमंत्री मोदी इसे रातों रात करना चाहते हैं क्योंकि हम दोनों कड़ी मेहनत करने वाले लोग हैं.

PM बेंजामिन ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप भारत में जितनी तेजी से आर्थिक रिफार्म कर रहे हैं उससे भारत की अर्थव्यवस्था में जल्द ही बदलाव आएगा. PM बेंजामिन ने कहा कि हमें ऐसा विश्वास है कि हम दोनों मिलकर दोनों देशों का भाग्य बदल सकते हैं.

PM बेंजामिन ने योग का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने प्रेरणा लेकर मैंने योग करना शुरू किया है, मैंने लो लेवल से शुरुआत की है, जब मैंने सुबह तलाशना पोज किया और अपनी गर्दन को दांयी तरफ घुमाया तो मुझे जो पहला लोकतान्त्रिक देश दिखा वह इंडिया था. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी वाशिष्ठासन करेंगे और अपनी गर्दन बाईं तरफ घुमायेंगे तो उन्हें सबसे पहले इजरायल दिखाई देगा.

उन्होंने कहा कि इंडिया और इजरायल दोनों सिस्टर डेमोक्रेसी हैं, हम दोनों देश मिलकर दुनिया की 25 फ़ीसदी आबादी को काउंट करते हैं, हम भले ही आकर में समान नहीं हैं लेकिन उत्साह में एक दूसरे के समान हैं, हमें अपनी क्षमता पर विश्वास है और हमने करके दिखाया है, हमारे पास बहुत कुछ करने के मौके हैं.

बेंजामिन ने कहा कि हम दोनों देश इसलिए भी एक दूसरे के काफी करीब हैं क्योंकि हमारी समस्याएँ भी समान हैं, दोनों ही देश आतंकवाद से पीड़ित हैं इसलिए इसका मुकाबला हमें एक साथ करना होगा, हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं और भविष्य में एक साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहते हैं, अगर दोनों देश एक साथ आगे बढ़ेंगे तो करोड़ों लोगों के जीवन में भी बदलाव आएगा.

बहुत चालाक हैं डोनाल्ड ट्रम्प लेकिन मछलियाँ फंस ही नहीं रही हैं

what-is-donald-trump-policy-towards-china-and-north-korea
आप भी सोचते होंगे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नार्थ कोरिया को लेकर इतने परेशान क्यों हैं, क्यों डोनाल्ड ट्रम्प रोजाना नार्थ कोरिया को लेकर ट्वीट करते रहते हैं, राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प नार्थ कोरिया को लेकर 17 ट्वीट कर चुके हैं जो कि किसी भी 1 देश के लिए सबसे अधिक हैं.

आपको बता दें कि नार्थ कोरिया ना ही अमेरिका का पड़ोसी है और ना ही दोनों देशों में किसी तरह की प्रतिस्पर्धा है इसके बावजूद भी अमेरिका और नार्थ कोरिया जानी दुश्मन की तरह बर्ताव कर रहे हैं. आज हम आपको बताते हैं कि अमेरिका की नार्थ कोरिया और चीन को लेकर क्या विदेश नीति है और डोनाल्ड ट्रम्प की परेशानी की वजह क्या है.

आपको बता दें कि अमेरिका का सबसे बड़ा विरोधी नार्थ कोरिया नहीं बल्कि चीन है, चीन हर मुद्दे पर अमेरिका का विरोध करता रहता है, चीन की बढती ताकत से अमेरिका परेशान है, अगर चीन की ताकत ऐसे ही बढती रही तो वह अमेरिका को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा सुपर पॉवर देश बन सकता है.

अमेरिका को नार्थ कोरिया से कोई परेशानी नहीं है, नार्थ कोरिया तो बस बहाना है, असल में चीन को फंसाना है. आपको बता दें कि चीन की तरह ही नार्थ कोरिया की भी ताकत दिनों दिन बढती जा रही है, नार्थ कोरिया रोजाना मिसाइलों का परीक्षण करके अपनी बढ़ती ताकत का सबूत दे रहा है, कल ही नार्थ कोरिया ने इंटरकांटीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफलपूर्वक परीक्षण किया था.

आपको बता दें कि नार्थ कोरिया के पड़ोसी देश चीन, साउथ कोरिया और रूस हैं, इसके अलावा जापान भी नार्थ कोरिया का थोड़ा दूर का पडोसी है क्योंकि दोनों देश जमीन से नहीं बल्कि समुद्र से आपस में जुड़े हैं.

आप देखेंगे तो पाएंगे कि नार्थ कोरिया से चीन और रूस को इतनी परेशानी नहीं है जितनी अमेरिका को है, जबकि चीन और रूस नार्थ कोरिया के पड़ोसी हैं, अगर नार्थ कोरिया की मिसाइलों से सबसे अधिक खतरा है तो वह चीन, रूस और साउथ कोरिया को है, अमेरिका और नार्थ कोरिया के बीच बहुत दूरी है, अगर यूँ कहें कि नार्थ कोरिया अमेरिका का कुछ नहीं बिगाड़ सकता तो गलत नहीं होगा.

दरअसल डोनाल्ड ट्रम्प बहुत चालाकी से काम ले रहे हैं, वे चाहते हैं कि चीन नार्थ कोरिया पर एक्शन ले और उसे डिफेंस और न्यूक्लियर प्रोजेक्ट रद्द करने को कहे, अगर चीन ऐसा करता है और नार्थ कोरिया की राह में अडंगा लगाता है तो दोनों देशों में दुश्मनी हो जाएगी, चीन और नार्थ कोरिया लड़ाई में उलझ जाएंगे, अगर दोनों देशों के बीच एक बार लड़ाई शुरू हो गयी तो भारत पाकिस्तान की तरह कभी ख़त्म नहीं होगी, जब चीन लड़ाई में उलझ जाएगा तो उसका विकास रुक जाएगा, ऐसा ही नार्थ कोरिया के साथ होगा, दोनों देशों का विकास रुक जाएगा और अमेरिका के रास्ते का रोड़ा ख़त्म हो जाएगा.

इसीलिए जब भी नार्थ कोरिया मिसाइलों का परीक्षण करता है तो डोनाल्ड ट्रम्प चीन से कहते हैं कि आप एक्शन लोग, जब चीन एक्शन नहीं लेता तो डोनाल्ड ट्रम्प चीन पर नाराज हो जाते हैं, और कहते हैं कि चीन नार्थ कोरिया पर कोई एक्शन नहीं ले रहा है. आप खुद डोनाल्ड ट्रम्प का ये ट्वीट देखिये -
इन ट्वीट में डोनाल्ड ट्रम्प कह रहे हैं कि मुझे चीन से उम्मीद थी कि नार्थ कोरिया पर को ठीक करेगा लेकिन कुछ नहीं हो रहा है, मुझे नहीं लगता कि चीन थोडा सा भी प्रयास कर रहा है. मतलब चीन और नार्थ कोरिया डोनाल्ड ट्रम्प की चाल में नहीं फंस रहे हैं.

अमेरिका की यही पॉलिसी  है कि जब भी कोई देश तरक्की करने लगता है तो अमेरिका उसके पडोसी देशों में लड़ाई करवा देता है जैसा कि उसनें भारत और पाकिस्तान के साथ किया है, अमेरिका ने एक तरफ भारत को हथियार बेचे, दूसरी तरफ पाकिस्तान को भी हथियार बेचे, यही नहीं अमेरिका ने पाकिस्तान की आर्थिक मदद भी की और वही पैसे पाकिस्तान ने आतंकवाद फैलाने पर खर्च किया. भारत और पाकिस्तान आपस में लड़ते रहे तो दोनों देशों का विकास रुक गया. अब अमेरिका यही फार्मूला चीन और नार्थ कोरिया के खिलाफ अपना रहा है, अगर दोनों देशों में लड़ाई हो गयी तो चीन अपने आप बर्बाद हो जाएगा क्योंकि नार्थ कोरिया का सनकी तानाशाह किम-जोंग-उन चीन को चैन से नहीं बैठने देगा.

नार्थ कोरिया और चीन की लड़ाई से भारत को भी फायदा होगा क्योंकि चीन पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, चीन चाहता है कि भारत और पाकिस्तान युद्ध में उलझे रहें ताकि विकास की रफ़्तार में भारत उसका मुकाबला ना कर पाए, चीन पाकिस्तान की आर्थिक, व्यापारिक और सुरक्षा में मदद करता है, पाकिस्तान को हथियार देता है जिसके दम पर पाकिस्तान भारत को ऑंखें दिखाता है. अगर चीन और नार्थ कोरिया की जंग शुरू हो जाएगी तो भारत को फायदा होगा.

आप देख रहे हैं कि आपकी बढती ताकत पर इतराकर चीन भारत के सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश पर कब्ज़ा करना चाहता है, इसके लिए वह भारत को युद्ध की भी धमकी दे रहा है, तिब्बत पर चीन पहले ही कब्जा कर चुक है, यही नहीं उसनें कैलाश मानसरोवर की यात्रा भी रुकवा दी है. चीन को सबक सिखाने के लिए उसका नार्थ कोरिया के साथ झगडा होगा जरूरी है इसलिए अमेरिका अपने और भारत की भलाई के लिए चीन को नार्थ कोरिया के खिलाफ उकसा रहा है लेकिन चीन धयान अमेरिका और भारत की चाल समझ रहा है.

मोदी के पहुँचते ही नेतन्याहू ने लगाया गले, बोले 'आओ दोस्त, 70 साल से कर रहा था इन्तजार’

israel-pm-benjamin-netanyahu-warm-welcome-pm-narendra-modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आखिरकार हर बाधा तोड़कर और करोड़ों लोगों को नाराज करके इजराइल पहुँच ही गए, इजराइल पहुँचने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ, स्वयं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर मोदी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे, हवाई जहाज से उतरते ही बेंजामिन नेतन्याहू ने मोदी को गले से लगा लिया, उन्होंने कहा कि हम लोग पिछले 70 वर्षों से भारत के प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कोई हमारे देश आया ही नहीं, मेरे दोस्त, आप को भी आने में 3 साल लग गए, आपने भी आने में बहुत समय लगाया, लेकिन आप आये इससे बढ़कर मेरे लिए ख़ुशी की बात कोई नहीं है, हम आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं. देखें VIDEO
जानकारी के लिए बता दें कि इजराइल के लोग पलक पांवड़े बिछाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इन्तजार कर रहे थे, कई दिन पहले ही वहां के अख़बारों में छपा था, जागो इजराइल वालों, दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री हमारे देश आ रहे हैं, उनके स्वागत के लिए तैयार हो जाओ.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें नई दिल्ली से उड़ान भरकर सीधा इजराइल के शहर Tel Aviv के Ben Gurion एयरपोर्ट पर लैंड किया, प्रधानमंत्री मोदी यहाँ पर दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर आये हैं. प्रधानमंत्री मोदी इजराइल के साथ रक्षा, टेक्नोलॉजी और व्यापार के क्षेत्र में कई समझौते कर सकते हैं.

मोदी का आज का कार्यक्रम
  • मोदी यहाँ से इजराइल के टेक्नोलॉजी सेंटर जाकर एडवांस टेक्नोलॉजीज की पड़ताल करेंगे.
  • इसके बाद वे जेरुसलम के राष्ट्रीय होलोकॉस्ट मेमोरियल याद वाशेम जाएंगे.
  • उनके साथ बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद रहेंगे.
मोदी का कल का कार्यक्रम
  • कल प्रधानमंत्री मोदी इजराइल के राष्ट्रपति Reuven Rivlin से मुलाक़ात करेंगे.
  •  उसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करेंगे.
  • उसके बाद मोदी Tel Aviv में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित समारोह में सिरकत करेंगे, वे कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.
मोदी का परसों का कार्यक्रम
  • मोदी बेंजामिन नेतन्याहू के साथ Haifa Cemetery जाएंगे और पहले विश्व युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रधांजलि देंगे.
  • इसके बाद दोनों नेता Gal Mobile-Integrated Water Purification Vehicle का जायजा लेंगे, यह सिस्टम उच्च क्वालिटी का ड्रिंकिंग वाटर बनाने के लिए इस्तेमाल होता है, सूखे के वक्त यह मशीन पीने का पानी उपलब्ध करा सकती है

North Korea ने दागी मिसाइल तो डोनाल्ड ट्रम्प बोले 'इस आदमी के पास कोई और काम नहीं है क्या'

donald-trump-slams-kim-jong-un-for-launching-ballistic-missile
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज नार्थ कोरिया के बादशाह किम-जुंग-उन पर हैरानी जताते हुए कहा है - आज North Norea ने एक और मिसाइल लाँच की है, क्या इस आदमी के जीवन में कोई अच्छा काम करने को नहीं है, ये रोज रोज मिसाइल का परीक्षण करता रहता है. यह इतनी मिसाइलें लाता कहाँ से है. कुछ और काम क्यों नहीं करता ये.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज North Korea ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी जो जापान के पास समुद्र में आकर गिरी, साउथ कोरिया की सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 'अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल' जापान के नजदीक नार्थ प्योंगन में Banghyon के पास दागी गयी है, यह चीन के बॉर्डर के भी नजदीक है.

मिसाइल दागने की पुष्टि होते ही डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि चीन जल्द ही नार्थ कोरिया पर कड़ी कार्यवाही करेगा और नार्थ नोरिया का खेल ख़त्म कर देगा, दूसरी तरफ साउथ कोरिया और जापान भी बार बार भड़काने पर चुप नहीं बैठेंगे और कड़ा एक्शन लेंगे.

डोनाल्ड ट्रम्प ने CNN रिपोर्टर को पटक पटक कर पीटा, ट्विटर पर खुद ही पोस्ट किया VIDEO

donald-trump-beat-cnn-reporter-told-fake-media-cnn-stop-me
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर पर एक VIDEO पोस्ट किया है जिसमें वे CNN के एक पत्रकार को पटक पटक कर पीट रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के कुछ मीडिया चैनलों और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच में राष्ट्रपति चुनाव के बाद खटास बढ़ गयी है क्योंकि डोनाल्ड ट्रम्प कई चैनलों को खुलेआम फेक मीडिया चैनल बताते हैं, डोनाल्ड ट्रम्प को सबसे अधिक घृणा CNN से है, शायद इसीलिए उन्होंने यह VIDEO पोस्ट करके अपना नाराजगी जताई है, यह वीडियो पोस्ट करके डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी इशारा कर दिया है कि अगर आगे भी CNN फेक न्यूज़ देने से बाज नहीं आया तो वह VIDEO की बात सच साबित कर देंगे.

डोनाल्ड ट्रम्प यह ने यह भी कहा कि फेक मीडिया हमारी आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है लेकिन हम उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे क्योंकि जनता सच जानती है, फेक मीडिया ने हमें White House जाने से रोका लेकिन अब मैं प्रेसिडेंट हूँ, वे नहीं. हम जीत गए और वे हार गए. फैक्ट यह है कि PRESS ने खुद ही अपने आप को बर्बाद किया है क्योंकि वे सच से बहुत दूर चले गए हैं. 

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि स्ट्रगल करने और स्मार्ट बनने के बजाय ये लोग फेक न्यूज़ चलाते हैं और इनकी ये हरकत लोग शुरुआत से ही देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेईमान मीडिया हमें हमारा काम करने से नहीं रोक सकती.

मूडीज ने कहा, GST से आयेंगे भारत की अर्थव्यवस्था के अच्छे दिन

credit-rating-agency-moodys-says-gst-is-good-for-india-economy
कांग्रेस सहित भारत की अन्य विपक्षी पार्टियाँ भले ही GST को देश के लिए खतरनाक बता रही हों लेकिन विश्व की जानी मानी रेटिंग एजेंसियां GST को भारत के लिए सकारात्मक बता रही हैं, कल विश्व की नामी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा कि GST से भारत की अर्थव्यवस्था के अच्छे दिन आयेंगे क्योंकि फाइनेंसियल ईयर 2017-18 और 2018-2019 में भारत की विकास दर 7.5 फीसदी से ऊपर रह सकती है, यही नहीं 2019-20 में भारत 7.7 फ़ीसदी से भी तेज गति से विकास कर सकता है.

मूडीज ने ने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक में दावा किया कि हम पहले से ही भारत की तेज विकास दर का अनुमान लगा रहे हैं और हमारा अनुमान कहता है कि GST के आने के बाद अगले तीन वर्षों में भारत लगभग 8 फ़ीसदी की दर से विकास करेगा. मूडीज ने कहा कि GST के बाद भारत के ज्यादातर व्यापारी टैक्स चुकाएंगे जिसकी वजह से भारत का राजस्व बढ़ेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में GST 1 जुलाई 2017 से लागू हो गया है, इसमें राज्य सरकार के 17 तरह के टैक्स और केंद्र सरकार के 23 अधिभारों को ख़त्म करके सिर्फ एक टैक्स की व्यवस्था की गयी है.

नोटबंदी के बाद बढ़ी BJP की पॉपुलैरिटी: मूडीज

कल मूडीज ने यह भी कहा कि नोटबंदी के दौरान भले ही लोगों को परेशानी हुई लेकिन हाल के चुनावी नतीजे बताते हैं कि उसकी पॉपुलैरिटी बढ़ी है.

नार्थ कोरिया ने साउथ सोरिया के पूर्व राष्ट्रपति को सुनाई मृत्युदंड की सजा

north-korea-order-to-execute-south-korea-ex-president-park-guen-hye

प्योगयांग, 29 जून: नार्थ कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन ने साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति पार्क-गुन-हाय और उनके खुफिया चीफ को मृत्युदंड की सजा सुनाई है, दोनों इस वक्त साउथ कोरिया में हैं इसलिए नार्थ कोरिया ने दोनों लोगों को तुरंत सौंपने का आदेश दिया है.

नार्थ कोरिया के आधिकारिक सोर्स KCNA के अनुसार पार्क-गुन-हाय ने 2015 में तानाशाह किन-जोंग-उन को मारने का प्लान बनाया था उस समय पार्क-गुण-गाय साउथ कोरिया के राष्ट्रपति थे, नार्थ कोरिया ने उन्हें गद्दार मानते हुए मृत्युदंड की सजा सुनाई है साथ ही स्पाई चीफ ली ब्युंग को भी मृत्युदंड की सजा सुनाई है.

KCNA ने कहा कि पार्क-गुन-हाय और स्पाई चीफ ली ब्युंग को नार्थ कोरिया को सौंपने के लिए नार्थ कोरिया के मंत्रालयों - नार्थ मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेट सिक्योरिटी, मिनिस्ट्री ऑफ़ पीपल सिक्योरिटी और सेंट्रल पब्लिक प्रोसीक्युटर्स ऑफिस ने संयुक्त रूप से साउथ कोरिया को पत्र लिखा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तानाशाह किम-जोंग-उन पिछले डेढ़ दो वर्षों में अपने कई नेताओं और अधिकारीयों को मृत्युदंड की सजा सुना चुके हैं, उन्हें जिससे भी खतरा होता है उसे तुरंत फांसी दे दी जाती है.

‘इस्लामिक आतंकवाद’ बोलने में मोदी फेल, डोनाल्ड ट्रम्प पास

donald-trump-speak-islamic-terrorism-but-not-pm-modi-in-america
New Delhi, 28 June: सत्ता मिलने के बाद भारत के नेता बदल जाते हैं, 1960-70 दशक में कांग्रेस पार्टी हिंदुत्व के रास्ते पर चलती थी लेकिन जैसे जैसे भारत में मुस्लिम आबादी बढती गयी कांग्रेसी नेता भी बदलते गए और अब खुद को सेक्युलर बोलने लगे हैं.

इसी प्रकार से नरेन्द्र मोदी भी प्रधानमंत्री बनने से पहले हिंदुत्व की बातें करते थे और इस्लामिक आतंकवाद पर बोलते थे लेकिन जब से वे प्रधानमंत्री बने हैं खुद को सेक्युलर दिखाने लगे हैं. अगर आपको याद हो तो चुनाव से पहले मोदी को कट्टर हिन्दू नेता माना जाता था, आतंकवादियों और भारत के मुस्लिम उनसे बहुत नफरत करते थे, उन्हें एंटी-मुस्लिम नेता भी कहा जाता था लेकिन अब बात कुछ और है.

उदाहरण के लिए आप खुद देखिये, दो दिन पहले मोदी अमेरिका गए थे, वाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और नरेन्द्र मोदी ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की, इस दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने कई बार इस्लामिक आतंकवाद और पाकिस्तान का जिक्र किया लेकिन मोदी ने एक बार भी ना पाकिस्तान का जिक्र किया और ना ही इस्लामिक आतंकवाद बोलने की हिम्मत कर पाए.

पाकिस्तान की जगह मोदी ने सिर्फ आतंक के पनाहगार देशों का जिक्र किया जबकि इस्लामिक आतंकवाद की जगह सिर्फ आतंकवाद का जिक्र किया वही डोनाल्ड ट्रम्प ने कई बार इस्लामिक आतंकवाद का जिक्र किया, यही नहीं उन्होंने आतंकवाद के लिए सीधा सीधा पाकिस्तान का नाम लिया और उसे कड़ा सन्देश भी दिया लेकिन मोदी ने ऐसा नहीं किया.

मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की शख्शियत को देखकर आप कह सकते हैं कि, मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद हिन्दुत्ववादी से बदलकर सेक्युलर हो गए हैं या खुद को सेक्युलर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प आज भी वही हैं जो पहले थे, वे पहले भी खुलकर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ बोलते थे और आज भी बोल रहे हैं, मतलब इस्लामिक आतंकवाद बोलने में मोदी फेल हो गए और डोनाल्ड ट्रम्प पास.

लालच करना बुरी बला, EU ने गूगल कंपनी पर ठोंक दिया 17400 करोड़ रुपये का जुर्माना

New Delhi, 28 June: लोग कितना भी कहें कि लालच करना गंदी बात है, लालच बुरी बला होती  लेकिन गूगल जैसी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी भी लालच करती हैं, लेकिन जैसा कि कहावत है 'लालच करना गन्दी बात है' वैसे ही गूगल को भी लालच करना मंहगा पड़ा है क्योंकि यूरोप की सरकारी संस्था European Antitrust के अधिकारियों ने गूगल पर 2.2 बिलियन यूरो का जुर्माना लगा दिया है, अगर 2.2 बिलियन यूरो को रुपये में कन्वर्ट  किया जाएगा तो 17400 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है, इस खबर ने पूरी दुनिया को हिला दिया है और गूगल की साख को भी झटका लगा है.

जानकारी के लिए बता दें कि गूगल पर यह जुर्माना गलत तरीके से सर्च इंजन पर अपने कंपनियों का प्रमोशन करने और दूसरी कंपनियों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया है, गूगल ने अपने ही सर्च इंजन में डाटा से छेड़छाड़ करके अपनी कंपनियों को प्रमोट कर दिया.

गूगल पर फाइन लगाने के बाद EUA के अधिकारी Margerethe Vestager ने कहा है कि - ऐसा करके हमने साबित कर दिया कि हम डिजिटल सुविधाओं के सबसे एक्टिव रेगुलेटर हैं. यूरोप में कंपनियों को मेरिट के आधार पर सर्च इंजन में प्रमोशन मिलना चाहिए, गूगल ने नियम तोड़ा है और बिना मेरिट के ही अपने कंपनियों को प्रमोट किया है.

फाइन लगाने जाने के बाद गूगल कंपनी ने EU पर अमेरिकी कंपनियों से भेदभाव का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि एक प्लानिंग के तहत अमेरिकी कंपनियों को निशाना बनाया जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल की सालाना इनकम 90 बिलियन डॉलर है, एक साल में 2.2 बिलियन डॉलर फाइन लगने के बाद भी गूगल 87.8 बिलियन डॉलर कमाएगा इसलिए गूगल को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.

दौरे से पहले इजराइल में मोदी की जय-जयकार, बताया जा रहा सबसे महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री

israil-news-papers-wrote-narendra-modi-world-most-important-pm

नई दिल्ली, 28 जून: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इजराइल दुनिया में सबसे आगे हैं और भारत का महत्वपूर्व साझीदार है लेकन अब तक हमारे देश का कोई प्रधानमंत्री इजराइल दौरे पर नहीं गया है लेकन मोदी इस सीमा को तोड़कर इजराइल दौरे पर जा रहे हैं. इजराइल भी मोदी के इन्तजार में मरा जा रहा है, मोदी अगले महीने 5-6 जुलाई को दो दिवसीय इजराइल दौरे पर जा रहे हैं लेकिन वहां की सरकार मोदी के स्वागत की तैयारियों में अभी से जुट गयी है. 

भले ही मोदी के दौरे में अभी 7-8 दिन बाकी हैं लेकिन वहां पर अभी से उत्साह का माहौल है, वहां के एक अखबार ने आज प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है, अखबार 'The Marker' में लिखा है 'जागो, दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण  प्रधानमंत्री आ रहे हैं'.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी इजराइल दौरा किया था लेकिन उन्होंने इजराइल के लिए कुछ ख़ास नहीं किया जिसकी वजह से लोग मायूस हो गए लेकिन अब इजराइल के लोगों को मोदी से उम्मीद बढ़ गयी है. 

'The Marker' ने लिखा है - डोनाल्ड ट्रम्प ने भले ही इजराइल के लिए कुछ ख़ास नहीं किया लेकिन मोदी 1.25 अरब लोगों के प्रधानमंत्री हैं, बेहद लोकप्रिय हैं और उनकी लोकप्रियता लगातार बढती जा रही है, मोदी के अन्दर बहुत सामर्थ्य है इसलिए पूरी दुनिया उनकी तरफ देख रही है.

मोदी के इजराइल दौरे की उत्सुकता उस वक्त बढ़ गयी जब पिछले हप्ते इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनकी यात्रा का स्वागत किया था और उनके दौरे को बहुत महत्वपूर्ण करार दिया था, उन्होंने एक ट्वीट में कहा था - अगले हप्ते मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इजराइल के दौरे पर आयेंगे, मोदी का यह दौरा ऐतिहासिक होगा क्योंकि पिछले 70 साल के अस्तित्व में भारत का कोई भी प्रधानमंत्री इजराइल नहीं आया है. 

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह भी कहा था कि हम भारत के साथ सैन्य, आर्थिक और राजनयिक रिश्ते मजबूत करना चाहते हैं, PM MODI का दौरा दोनों देशों के रिश्तों में मजबूती जाएगा. हम उनके स्वागत को लेकर उत्साहित हैं.

नीदरलैंड में भोजपुरी में हाल चाल पूछकर छा गए PM MODI

pm-modi-address-indian-communities-in-hague-netherlands

Hague, 28 June: भारत में लोग भोजपुरी बोलने में शर्माते हैं लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश में भोजपुरी भाषा में भाषण की शुरुआत करके साबित कर दिया कि वे हर भाषा, हर बोलचाल का सम्मान करते हैं. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीदरलैंड की राजधानी हेग में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. मोदी ने भाषण की शुरुआत में भोजपुरी में भारतीयों का हाल पूछा - उन्होंने कहा 'का हाल चाल बा'. मोदी के इतना बोलते ही लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे, शुरुआत में मोदी मोदी के नारे लगे तो पूरा कार्यक्रम ही मोदीमय हो गया. लोगों ने मोदी के भाषण पर जमकर तालियाँ बजायीं. देखें VIDEO.
आज के कार्यक्रम में हेग की मेयर और डिप्टी मेयर भी उपस्थित थे, मोदी ने दोनों का आभार व्यक्त किया. पूरा कार्यक्रम मोदीमय हो गया था, लोग मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे, मोदी ने कहा, आज आपको जो गूँज सुनाई दे रही है, जो उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है, भारत के लोग अगर देखते होंगे तो जरूर उन्हें आश्चर्य हो रहा होगा कि छोटे से हेग में भी भारतीयों के पास इतना दम है. मोदी के इतना कहते ही लोगों में जोश आ गया और मोदी मोदी के नारे लगाने लगे.

मोदी ने भारतीयों की तारीफ करते हुए कहा कि - मैं खास करके सूरीनाम के लोगों का विशेष रूप से अभिनन्दन करना चाहता हूँ, बहुत वर्ष पहले मुझे सूरीनाम जाने का सौभाग्य मिला था. सूरीनाम के लोग 5 जून को बहुत गौरव के साथ मनाते हैं, दुनिया में जहाँ जहाँ भी भारतवासी गए हैं उन सबके लिए ये हमारे सूरीनाम के भाई-बहन या उस कालखंड में दुनिया के जिन जिन देशों में भारतीयों को मजदूर के रूप में ले जाया गया. चाहे मौरीसस हो, सूरीनाम हो हयाना हो, 150 साल हो गए, चार चार पीढियां बीत गयीं लेकिन आज भी आप लोगों ने भारत की भाषा, सस्कृति और परंपरा को इस तरह से बरकरार रखा है, मैं उनको लाख लाख बधाई देता हूँ, आपका अभिनन्दन करता हूँ.

मोदी ने कहा कि हमें अपने उन पुराने पूर्वजों को नमन करना चाहिए जिन्होंने भारत का किनारा छोड़ने के बाद कभी भारत की तरफ मुड़कर नहीं देखा लेकिन वे लोग अपने साथ जिस भारतीयता को लेकर गए आज चौथी, पांचवी या छठी पीढ़ी बीत रही है, लेकिन उनकी भारतीयता पहले की तरह बरकरार है. वरना आज एक ही पीढ़ी में सबकुछ बदल जाता है, भाषा भी छूट जाती है और कभी कभी तो माँ-बाप गर्व करते हैं कि मेरे बेटे को भारतीय भाषा आती ही नहीं.

मोदी ने कहा कि इन चीजों से और अपनी जड़ों के साथ जुड़ने से एक ताकत प्राप्त होती है. लोहे का गोला कितना ही ताकतवर क्यों ना हो, कितना ही बड़ा क्यों ना हो, कितना ही मजबूत क्यों ना हो लेकिन अगर दो बालक उसे ढंग से धक्का मारें तो वह लुढ़कते लुढ़कते दूर चला जाएगा, लेकिन पेड़ जिसकी जड़ें जमीन से जुडी हुई हैं, उसकी ताकत कुछ और होती है, उसे ना हिलाया जा सकता है और ना ही धक्का देकर गिराया जा सकता है, साथ ही पेड़ हमें छाया भी देता है.

मोदी ने कहा कि - हमें जड़ों से जुड़े रहना चाहिए और जड़ों से जुड़ने के कारण क्या ताकत मिलती है यह हमारे सूरीनाम के भाइयों से सीखना चाहिए.

मोदी ने कहा कि आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अभी तक हिंदुस्तान को नहीं देखा है, आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जिनके दादा परदादा पहले हिंदुस्तान में रहते थे लेकिन उन्हें अपने घर-बार का पता नहीं है लेकिन ऐसे लोगों के दिल में हिन्दुस्तान आज भी जिन्दा है. मोदी ने कहा कि आज आप लोग जो कुछ भी हैं, अपने बल बूते पर हैं, अपने परिश्रम से हैं, अपने सामर्थ्य से हैं उसके बावजूद भी आप लोग सोचते हैं कि हमपर भारत का जो कर्ज है अगर मौका मिलेगा तो वह कर्ज चुकाना है, इससे बड़ी कोई भक्ति और भावना नहीं हो सकती.

मोदी ने कहा कि यहाँ पर दो तरह के लोग हैं - एक तो वे हैं जो 150 साल पहले हिंदुस्तान छोड़कर सूरीनाम के रास्ते यहाँ पहुंचे हैं और दूसरे वे हैं जो ताजा ताजा हवाई जहाज पर बैठकर आये हैं. जो अभी अभी आये हैं मैं उनसे कहना चाहता हूँ. क्या कभी आपने सोचा कि अगर आप 150 साल हिन्दुस्तान से बाहर होते तो क्या आपके अन्दर वही भारतीयता, हिन्दुस्तानी का भाव बरकरार रहता जैसा सूरीनाम के लोगों में है.

मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूँ - पासपोर्ट का रंग कोई भी क्यों ना हो, पासपोर्ट का रंग बदलने से खून के रिश्ते नहीं बदलते, मेरी हर हिन्दुस्तानी से प्रार्थना और आग्रह है कि पासपोर्ट के रंग के आधार पर रिश्ते-नाते ना जोड़ें, पासपोर्ट का रंग कुछ भी क्यों ना हो, आपके और मेरे पूर्वज एक ही हैं, जिस धरती की पूजा आप करते हो, उसी धरती की पूजा हम करते हैं, आपकी मजबूरी थी कि हिन्दुस्तान छोड़कर जाना पड़ा मैं भाग्यवान हूँ कि मैं अब भी अपने देश की जड़ों से जुड़ा हुआ हूँ इसलिए मेरा कर्त्तव्य बनता है कि मैं सूरीनाम के लोगों को गले लगाऊं और हम एक बन करके रहें, हम साथ मिल करके कार्यक्रम करें और अब हमारे बीच में ज़रा सी भी दूरी नहीं रहनी चाहिए. हो सकता है कि जो अभी अभी आये हैं उन्हें हिंदी बोलने में तकलीफ होती होगी, सूरीनाम वालों को हिंदी बोलने में तकलीफ नहीं होती है. ये जो ताकत है उसे पहचानिए. पूरे यूरोप में नीदरलैंड वह देश है जहाँ पर दुनिया में दूसरे सबसे अधिक भारतीय रहते हैं. इसलिए ना सिर्फ यूरोप में, कैरिबियन देशों के भारतीयों के साथ हमारा नाता जुड़ना चाहिए.

मोदी ने कहा कि आज तो टेक्नोलॉजी इतनी सरल है कि आप App के द्वारा इन परिवारों से जुड़ सकते हैं, मोदी ने कहा कि मैंने आपकी ताकत देख ली है, मेरा कार्य्रकम तो अभी बना है, पिछले दो-चार दिन में आपको खबर मिली और इतनी बड़ी मात्रा में पहुँच गए.

मोदी ने कहा कि सरकार की तरफ से दूतावस होते हैं, दूत होते हैं, बाबू लोग होते हैं लेकिन उन्हें हिंदी भाषा में राजदूत कहते हैं लेकिन यहाँ आप लोग राष्ट्रदूत हैं, हर हिन्दुस्तानी दुनिया के हर कोने में राष्ट्रदूत है, हमारे देश की उन अच्छाईयों से आप लोग पूरे विश्व के लोगों का परिचय कराते हैं तो विश्व को पता चलता है कि भारत ऐसा देश है जहाँ पर सभी सम्प्रदाय के लोग साथ साथ रहते हैं, दुनिया का ऐसा कोई सम्प्रदाय नहीं है जिसे भारत में गौरवपूर्व स्थान ना दिया जाता हो. ये सुनकर लोगों को आश्चर्य होता है, भारत में दुनिया का छोटा सा छोटा साम्प्रदाय भी गर्व से रहता है. लोग जब सुनते हैं कि भारत में 100 भाषाएँ हैं, 1700 बोलियाँ हैं तो उन्हें आश्चर्य होता है कि अच्छा यार, यूरोप में भाषाएँ बदलती हैं तो दिक्कत हो जाती है लेकिन आप 100 भाषाओँ के बीच में कैसे रह रहे हैं.

मोदी ने कहा कि हमें जोड़ने वाली जो ताकत है वह हमारी मातृभूमि से हमारा प्यार है. उस धरती के प्रति, संस्कृति के प्रति, परम्पराओं, त्याग और तपस्या के प्रति, इतिहास के प्रति हमारा लगाव है इसलिए कोई भी हिन्दुस्तानी पूरे विश्व के सामने खड़ा होकर कह सकता है कि मेरा देश विविधताओं से भरा हुआ है, विश्व में जो कुछ भी आप अनुभव करते हैं मेरे देश में स्वाभाविक रूप से कर सकते हैं.

मोदी ने कहा कि दुनिया के बड़े से बड़े नेताओं के सामने कहता हूँ कि मैं सवा सौ करोड़ देशवासियों का प्रधानमंत्री हूँ तो वे मुझे देखने रहते हैं और कहते हैं कि हमें इतने छोटे से देश को चलाने में दिक्कत आ जाती है, आप इतने बड़े देश को कैसे चलाते हैं. मैं उन्हें कहता हूँ कि यहाँ पर आप लोग देश चलाते हैं लेकिन हमारे यहाँ सवा सौ करोड़ देशवासी देश चलाते हैं.

PM MODI से मिलकर सोशल मीडिया पर छा गयीं डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलानिया: पढ़ें क्यों

melania-trump-goes-viral-after-meeting-india-pm-modi
Washington DC, 27 June: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे नेता हैं जिनसे मिलने के बाद दुनिया के बड़े बड़े नेता चर्चा में आ जाते हैं, कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प से मिले, मोदी यहाँ पर करीब पांच घंटे रहे, मेलानिया ट्रम्प भी मोदी के साथ रहीं और कुछ ही घंटे में मेलानिया सोशल मीडिया पर छा गयीं.

बात दरअसल यह थी कि मोदी से मिलने के लिए मेलानिया ने बहुत तैयारी की थी, उन्होंने इसके लिए बाकायदा 2160 डॉलर यानी करीब 1,39,202 रुपये का ड्रेस पहना था. जैसे ही मेलानिया इस ड्रेस में नजर आयीं, सोशल मीडिया पर इस ड्रेस की खोज होने लगी, देखने पर पता चला कि यह 1 लाख 40 हजार रुपये का ड्रेस था, इसका मतलब है कि मोदी से मिलने के लिए मेलानिया बहुत उत्सुक थीं और उन्होंने मोदी पर अपना प्रभाव छोड़ने के लिए करीब डेढ़ लाख का ड्रेस पहना था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार पूरे विश्व ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया को किसी नेता का इन्तजार करते देखा है, मोदी के पहुँचने से पहले डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया White House से बाहर आ गए थे और बेसब्री से मोदी का इन्तजार कर रहे थे, देखिये ये फोटो - 
melania-donald-trump-and-pm-modi-outside-whitehouse
वाइट हाउस पहुँचने पर डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी ने मोदी का जोरदार स्वागत किया, उनसे हाथ मिलाया और उनका हाल चाल भी पूछा, मोदी इस दौरान बहुत खुश दिखे, देखिये यह फोटो -
modi-outside-white-house-usa
मोदी का जोरदार स्वागत करके डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प उन्हें White House के अन्दर लेकर गए, इस दौरान तीनों लोग आपस में हंसी मजाक भी करते देखे गए, खासकर मोदी ने मेलानिया ट्रम्प की खूबसूरती की तारीफ की जिसे सुनकर मेलानिया भी खुश हो गयीं.
मोदी से प्रभावित होकर मेलानिया ट्रम्प ने ट्विटर पर उनका स्वागत किया और उनसे मिलने की ख़ुशी का इजहार किया. आप खुद देखिये मेलानिया ट्रम्प मोदी से मिलकर कितनी खुश हैं.

PM MODI से बोले डोनाल्ड ट्रम्प, आप कैसे रहे हैं जबरजस्त काम

us-president-trump-praised-pm-narendra-modi-work-for-india
Washington DC, 27 June: कल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति भवन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाक़ात की, मोदी के पहुँचने पर राष्ट्रपति भवन से बाहर डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प उनके रिसीव करने के लिए मौजूद थे, दोनों ने हाथ मिलकर मोदी का स्वागत किया और उन्हें राष्ट्रपति भवन के अन्दर ले गए.

अन्दर पहुँचने पर डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम की जमकर तारीफ की. ट्रम्प ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है, आप ये समझ लीजिये कि वाइट हाउस में आपका दोस्त बैठा है, हमारे रिश्ते पहले से भी अधिक मजबूत होंगे, मैंने हमेशा आपके देश, आपके लोगों, आपकी संस्कृति और विरासत का सम्मान किया है.

ट्रूम ने कहा कि मोदी जी आप अपने देश के लिए बुहत काम कर रहे हो, खासकर आर्थिक और ट्रेड सेक्टर में, आप अन्य क्षेत्रों में बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं, मैं इसके लिए आपको बधाई देना चाहता हूँ.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रम्प का जोरदार स्वागत करने और अपनी तारीफ के लिए धन्यवाद किया, उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका विकास के ग्लोबल इंजन हैं, आतंकवाद को ख़त्म करना हम दोनों की प्राथमिकता है, हम यहाँ पर दोनों देशों के रिश्तों में नयी जान डालने आये हैं, USA भारत का कई कार्यक्रमों में मूल्यवान साझीदार रहा है, हम ट्रेड, कॉमर्स और निवेश में हम साथ काम कर रहे हैं, हम टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और शिक्षा के क्षेत्र में भी साथ काम करना चाहते हैं.

मोदी ने कहा कि हमारे लिए सबसे जरूरी है आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ना. हम इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए अमेरिका के साथ हैं, हम दोनों मिलकर आतंकवाद और कट्टरपंथ ख़त्म करेंगे.

White House पहुंचे PM MODI, डोनाल्ड ट्रम्प से हाथ मिलाकर बोले 'भाभी तो बहुत सुंदर हैं यार'

pm-modi-meet-donald-trump-and-melania-trum-in-white-house
Washington, 27 June: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति भवन पहुँच गए, उन्हें रिसीव करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प वाइट हाउस के बाहर ही खड़े थे, मोदी के पहुँचते ही डोनाल्ड ट्रम्प ने उनका स्वागत किया, उनसे हाथ मिलाया और अपनी पत्नी मेलानिया का परिचय कराया. मोदी भी मजाक के मूंड में थे, उन्होंने ठहाका लगाते हुए कहा 'यार डोनाल्ड भाभी तो बहुत सुन्दर है'.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेलानिया ट्रम्प पूर्व में मॉडल रह चुकी हैं, वह इस वक्त सिर्फ 47 वर्ष की हैं जबकि डोनाल्ड ट्रम्प 71 वर्ष के हैं, मतलब मेलानिया से 24 साल बड़े हैं. मोदी को रिसीव करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प मेलानिया को विशेष रूप से अपने साथ लाये थे जिससे आप समझ सकते हैं कि मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाक़ात कितनी महत्वपूर्ण है.

राष्ट्रपति भवन से बाहर मोदी को रिसीव करने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प उन्हें अन्दर ले गए जहाँ पर मीडिया का जमावड़ा था, मोदी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इतने बढ़िया स्वागत के लिए मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का आभारी हूँ, ये मेरा नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है.

इसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने भी मीडिया से कहा कि PM MODI का राष्ट्रपति भवन में आना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है, आपने आर्थिक क्षेत्र में बहुत काम किया है और आप कई क्षेत्रों में बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं, मैं आपको बधाई देना चाहता हूँ.

शर्मनाक खुलासा, टैंकर पटलने के बाद तेल लूट रहे थे पाकिस्तानी, आग लगी, धमाका हुआ, 150 मर गए

pakistani-people-looting-oil-from-tanker-150-people-burnt-alive
लाहोर, 26 जून: पाकिस्तानी में टैंकर पटलने और 150 लोगों की मौत के मामले में शर्मनाक खुलासा हुआ है, खबर है कि टैंकर पलटने के बाद पाकिस्तानी लोग तेल लूट रहे थे, आसपास के लोग अपने घरों से बर्तन लेकर आये और तेल लूटने लगे, जिसके बाद किसी ने अनजाने में सिगरेट जलाई, आग लगी, धमाका हुआ और 150 लोग जलकर मर गए. अगर लोग तेल ना लूटने तो इतने लोगों की जान ना जाती लेकिन लालच ने उन्हें अँधा कर दिया था.

जानकारी के अनुसार यह घटना के बहावलपुर में हुई, टैंकर नेशनल हाईवे पर पलट गया था, आसपास के लोग अपने घरों से बर्तन लेकर आये और तेल लूटने लगे अचानक किसी ने सिगरेट जलाया और देखते ही देखते टैंकर में आग लग गयी, कुछ ही देर में टैंकर में विस्फोट हो गया और आसपास कई गाड़ियाँ भी उड़ गयीं, देखते ही देखते सैकड़ों कारें और मोटर साइकिल जलकर ख़ाक हो गयीं और उसमें बैठे लोग भी जलकर ख़ाक हो गए.

करीब 40 घायल लोगों को बहावल विक्टोरिया अस्पताल और शर्किया जिला अस्पताल में भारती कराया है, घायलों में भी लोग करीब 70 फ़ीसदी जल चुके हैं इसलिए उनके बचने की उम्मीद कम है. पाकिस्तान में ईद के लिए यह सबसे बड़ा हादसा है. मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है फिलहाल 148 के मरने की पुष्टि हो चुकी है.

ईद की खुशियाँ मनाने सड़क पर निकले थे पाकिस्तानी, तेल के टैंकर में विस्फोट हुआ और 148 मर गए

oil-tanker-blast-in-paksitan-bahawalpur-148-people-dead
लाहोर, 25 जून: पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली खबर आयी है, तेल एक एक टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट में कम से कम 148 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 40 से अधिक घायल हैं, विस्फोट के बाद सड़क पर हर तरफ लाशें ही लाशें दिख रही थीं, लोग सड़क पर पड़े कराह रहे थे जबकि 148 लोग मौत के मुंह में समा गए थे, लोगों को उम्मीद नहीं रही होगी कि ईद के दिन उनके साथ इतना बड़ा हादसा हो सकता है.

जानकारी के अनुसार यह घटना के बहावलपुर में हुई, टैंकर नेशनल हाईवे पर पुल पाका पर खड़ा था, ट्रैफिक की वजह से वहां पर जाम लगा था, लोग भारी मारा में ईद की खुशियाँ मनाने सड़क पर निकले थे, गवाहों के अनुसार अचानक किसी ने सिगरेट जलाया और देखते ही देखते टैंकर में आग लग गयी, कुछ ही देर में टैंकर में विस्फोट हो गया और आसपास कई गाड़ियाँ भी उड़ गयीं, देखते ही देखते सैकड़ों कारें और मोटर साइकिल जलकर ख़ाक हो गयीं और उसमें बैठे लोग भी जलकर ख़ाक हो गए.

करीब 40 घायल लोगों को बहावल विक्टोरिया अस्पताल और शर्किया जिला अस्पताल में भारती कराया है, घायलों में भी लोग करीब 70 फ़ीसदी जल चुके हैं इसलिए उनके बचने की उम्मीद कम है. पाकिस्तान में ईद के लिए यह सबसे बड़ा हादसा है. मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है फिलहाल 148 के मरने की पुष्टि हो चुकी है.

अमेरिका पहुंचे PM MODI, एयरपोर्ट पर मिलकर खुश हो गए भारतीय

pm-narendra-modi-warm-welcome-in-america-indians-happy

Washington DC, 25 June: तीन देशों की यात्रा पर निकलें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अमेरिका पहुँच गए, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगाल का दौरा किया था, पुर्तगाल से मोदी ने सीधा वाशिंगटन डीसी में लैंड किया. यहाँ पहुँचने पर अमेरिकी अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. हजारों भारतीय भी मोदी को देखने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे. मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया, वे तुरंत उनके पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलकर उनका दिन बना दिया. लोग मोदी से मिलकर बहुत खुश दिखाई दिए.

इस दौरान भारतीय अपने हाथों में तिरंगा लिए दिखे और मोदी मोदी के नारे भी लगाए. एक भारतीय ने कहा कि हम मोदी को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं और हमें उनसे बहुत उम्मीदें हैं, वह एक महान नेता हैं इसलिए हम मोदी को देखने आये हैं.

मोदी को रिसीव करने के लिए भारतीय दूत नवतेज सरना और उनकी पत्नी अवीना भी पहुंची, हालाँकि पिछली बार बराक ओबामाने स्वयं उनका स्वागत किया था लेकिन इस बार डोनाल्ड ट्रम्प उन्हें लेने नहीं पहुंचे. उन्होंने ट्वीट में मोदी का स्वागत किया.

इसके बाद मोदी ने भी ट्वीट करके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ट्विटर पर शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद किया, उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाक़ात करने के लिए उत्साहित हूँ.