मोदी के पहुँचते ही नेतन्याहू ने लगाया गले, बोले 'आओ दोस्त, 70 साल से कर रहा था इन्तजार’

Indian Prime Minister Narendra Modi arrived at the Ben Gurion Airport in Tel Aviv where he was received by his Israeli counterpart Benjamin Netanyahu
israel-pm-benjamin-netanyahu-warm-welcome-pm-narendra-modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आखिरकार हर बाधा तोड़कर और करोड़ों लोगों को नाराज करके इजराइल पहुँच ही गए, इजराइल पहुँचने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ, स्वयं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर मोदी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे, हवाई जहाज से उतरते ही बेंजामिन नेतन्याहू ने मोदी को गले से लगा लिया, उन्होंने कहा कि हम लोग पिछले 70 वर्षों से भारत के प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कोई हमारे देश आया ही नहीं, मेरे दोस्त, आप को भी आने में 3 साल लग गए, आपने भी आने में बहुत समय लगाया, लेकिन आप आये इससे बढ़कर मेरे लिए ख़ुशी की बात कोई नहीं है, हम आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं. देखें VIDEO
जानकारी के लिए बता दें कि इजराइल के लोग पलक पांवड़े बिछाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इन्तजार कर रहे थे, कई दिन पहले ही वहां के अख़बारों में छपा था, जागो इजराइल वालों, दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री हमारे देश आ रहे हैं, उनके स्वागत के लिए तैयार हो जाओ.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें नई दिल्ली से उड़ान भरकर सीधा इजराइल के शहर Tel Aviv के Ben Gurion एयरपोर्ट पर लैंड किया, प्रधानमंत्री मोदी यहाँ पर दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर आये हैं. प्रधानमंत्री मोदी इजराइल के साथ रक्षा, टेक्नोलॉजी और व्यापार के क्षेत्र में कई समझौते कर सकते हैं.

मोदी का आज का कार्यक्रम
  • मोदी यहाँ से इजराइल के टेक्नोलॉजी सेंटर जाकर एडवांस टेक्नोलॉजीज की पड़ताल करेंगे.
  • इसके बाद वे जेरुसलम के राष्ट्रीय होलोकॉस्ट मेमोरियल याद वाशेम जाएंगे.
  • उनके साथ बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद रहेंगे.
मोदी का कल का कार्यक्रम
  • कल प्रधानमंत्री मोदी इजराइल के राष्ट्रपति Reuven Rivlin से मुलाक़ात करेंगे.
  •  उसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करेंगे.
  • उसके बाद मोदी Tel Aviv में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित समारोह में सिरकत करेंगे, वे कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.
मोदी का परसों का कार्यक्रम
  • मोदी बेंजामिन नेतन्याहू के साथ Haifa Cemetery जाएंगे और पहले विश्व युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रधांजलि देंगे.
  • इसके बाद दोनों नेता Gal Mobile-Integrated Water Purification Vehicle का जायजा लेंगे, यह सिस्टम उच्च क्वालिटी का ड्रिंकिंग वाटर बनाने के लिए इस्तेमाल होता है, सूखे के वक्त यह मशीन पीने का पानी उपलब्ध करा सकती है
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: