Showing posts with label Delhi. Show all posts

मै तो ईमानदारी का नमूना हूँ, चुनाव आयोग की रिश्वतखोरी को बढ़ावा दे रहा है: केजरीवाल

kejriwal-blamed-election-commission-india-for-provoking-bribery

नई दिल्ली, 23 जनवरी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बयान देने से रोकने के लिए सोमवार को निर्वाचन आयोग पर रिश्वतखोरी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। आयोग ने केजरीवाल को लोगों से यह कहने पर प्रतिबंध लगा दिया है कि अन्य पार्टियों से पैसे ले लो लेकिन वोट आम आदमी पार्टी (आप) को ही दो। केजरीवाल ने खुद को इमानदारी का नमूना भी बताया। 

आयोग ने शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर केजरीवाल पर शिकंजा कसा था और उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को पत्र लिखा है।

केजरीवाल पर गोवा में 4 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पैसे लेकर वोट देने के लिए लोगों को 'जानबूझकर उकसाने' का आरोप लगाया गया था।

केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है, "आरोप निराधार हैं। सत्य यह है कि मैं रिश्वतखोरी रोकने की कोशिश कर रहा हूं। पूरा देश जानता है कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से लड़ने के लिए 'आप' का जन्म हुआ और पार्टी इसे समाप्त करने को प्रतिबद्ध है।"

केजरीवाल ने कहा कि वह लोगों को रिश्वत लेने के लिए नहीं उकसा रहे थे।

उन्होंने लिखा है, "मैं क्या गलत कह रहा हूं? अगर मैं कहता कि जिस पार्टी से आपने पैसे लिए हैं उसी को वोट दीजिए तो यह रिश्वतखोरी होगी। मैं उनसे कह रहा हूं कि जो पार्टी आपको पैसे देती है उसे वोट नहीं दीजिए। "

आप नेता ने कहा, "मेरा बयान रिश्वतखोरी कम करेगा। जब पैसे बांटने वाली पार्टियां महसूस करेंगी कि पैसे लेने के बाद भी लोग उन्हें वोट नहीं देंगे तो वे पैसे बांटना बंद कर देंगी।"

केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से पैसे लेने के बाद भी दिल्ली के लोगों ने आप को वोट दिया था और ये पार्टियां दोबारा पैसे बांटने से पहले दो बार सोचेंगी, क्योंकि 'वे सोचेंगी कि यह व्यर्थ है।'

उन्होंने लिखा है, "मुझको बयान देने से रोक कर निर्वाचन आयोग रिश्वतखोरी रोकने की जगह इसे बढ़ावा दे रहा है। दिल्ली की अदालत ने भी फैसला दिया है कि मेरा बयान किसी को रिश्वत लेने के लिए नहीं उकसाता है।"

केजरीवाल ने कहा कि मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे के इस्तेमाल को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग 70 साल से कोशिश कर रहा है, लेकिन यह केवल बढ़ा ही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर चुनाव आयोग मेरे बयान को स्वीकार करता है और विज्ञापन देता है कि लोगों को उन पार्टियों को वोट नहीं देना चाहिए जो उन्हें पैसे की पेशकश करती हैं, तो मेरा दावा है कि पार्टियां दो साल में पैसे बांटना बंद कर देंगी।"

फिर खुली केजरीवाल के कुशासन की पोल, तीन छात्रों को लोन दिया 3 लाख, प्रचार में खर्च किये 30 लाख

kejriwal-bad-governance-exposed-once-again-in-hindi
Photo Courtesy: Twitter
New Delhi, 23 January: केजरीवाल के कुशासन की एक बार फिर से पोल खुल गयी है, केजरीवाल ने एक योजना शुरू की जिसमें छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख के लोन की गारंटी दी गयी। इस योजना के प्रचार के लिए केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में बैनर, पोस्टर लगाए और अख़बारों में इश्तिहार दिए, खूब वाहवाही लूटी, कुल मिलकर प्रचार में 30 लाख रुपये खर्च कर दिए। 

केजरीवाल की इस योजना की जब DNA एनालिसिस की गयी तो चौंकाने वाली जानकारी मिली, इस योजना में वर्ष 2016 में केवल 3 छात्रों को केवल 3.15 लाख रुपये दिए गए। कुल 405 छात्रों ने अप्लाई किया था। 

अब आप खुद समझ सकते हैं, केवल 3.15 लाख रुपये का लोन देने के लिए केजरीवाल 30 लाख रुपये प्रचार में उड़ा देते हैं। क्या दिल्ली वालों ने केजरीवाल को सत्ता पर बैठाकर घाटे का सौदा नहीं किया है। 

AAP नेता Dilip Pandey ने कहा, दलित विरोधी हैं RSS-BJP

dilip-pandey-news-in-hindi

नई दिल्ली, 21 जनवरी: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दिलीप पांडेय ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और इसके अनुषंगी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस और भाजपा की दलित विरोधी और पिछड़ा विरोधी मानसिकता को आप सफल नहीं होने देगी। उल्लेखनीय है कि आप नेता ने आरएएसएस के एक नेता द्वारा दिए गए बयान के संदर्भ में ये बातें कहीं।

दिलीप पांडेय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आरएसएस के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य का आरक्षण खत्म करने वाला बयान आरएसएस और भाजपा की दलित विरोधी और पिछड़ा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।"

आप नेता ने कहा, "इस बयान ने दलित समुदाय के प्रति आरएसएस और भाजपा के विचार का भंडाफोड़ कर दिया है। आरएसएस के तथाकथित प्रगतिवादी विचारधारा के लोग समाज से जाति व्यवस्थता को नहीं बल्कि दलितों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं और यही उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।"

गौरतलब है कि आरएसएस के संचार विभाग के अध्यक्ष मनमोहन वैद्य ने जयपुर साहित्योत्सव में शुक्रवार को कहा था कि आरक्षण को लंबे समय तक लागू नहीं रहना चाहिए और मुस्लिमों के सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ेपन का कारण यह है कि मुस्लिमों की बड़ी आबादी आर्थिक रूप से पिछड़े राज्यों में है।

दिलीप पांडेय ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री वी. के. सिंह के बयान का भी संदर्भ दिया, जिसमें सिंह ने दलितों की तुलना कुत्ते से की थी।

आप नेता ने कहा कि आरएसएस और भाजपा और इससे जुड़े लोग सिर्फ दलितों के आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उनकी मानसिकता ही वंचित तबकों के खिलाफ है।

दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए फिर गठित हुआ STF

delhi-news-in-hindi

नई दिल्ली, 21 जनवरी: आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए फिर से एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) गठित किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की एक अधिकारी के मुताबिक, उप-राज्यपाल की सहमति मिलने के बाद गृह विभाग ने 17 जनवरी को एसटीएफ गठित करने का आदेश जारी किया था।

इस 17 सदस्यीय विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अध्यक्ष खुद उप-राज्यपाल अनिल बैजल होंगे।

विशेष कार्य बल के अन्य सदस्यों में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल, दिल्ली के पुलिस आयुक्त, दिल्ली के मुख्य सचिव, गृह मामलों के मंत्रालय से एक प्रतिनिधि, गृह विभाग के प्रधान सचिव, दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव, समाज कल्याण विभाग के सचिव और विशेष पुलिस आयुक्त (परिवहन) शामिल हैं।

कुछ अन्य सदस्यों में नई दिल्ली नगर निगम के अध्यक्ष, राष्ट्रीय राजधानी के तीनों नगर निगमों के आयुक्त, आबकारी आयुक्त और दिल्ली सरकार में परिवहन आयुक्त भी होंगे।

पुलिस के विशेष आयुक्त (महिला सुरक्षा) क्षेत्रीय अधिकारी होंगे।

आदेश में कहा गया है, "कार्य बल प्रत्येक 15 दिन पर बैठक करेगा और दिल्ली में महिला सुरक्षा के मामलों पर चर्चा करेगा। यह कार्य बल दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के अन्य विभागों द्वारा की गई कार्रवाइयों की निरंतर समीक्षा करेगा।"

डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर पूछा था कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई समिति क्यों नहीं है। इसी याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उप-राज्यपाल को भेजे गए नोटिस के फलस्वरूप यह कार्य बल गठित किया गया है।

डीसीडब्ल्यू पिछले एक साल से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के तत्कालीन उप-राज्यपाल से कार्य बल गठित करने का अनुरोध कर रहा था।

महिला आयोग की अध्यक्ष मालिवाल ने कार्य बल गठित किए जाने की सराहना की और कहा, "इस कार्य बल के अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित की जाएगी, जिसमें न सिर्फ दिल्ली पुलिस और महिला आयोग से ही नहीं बल्कि आम नागरिकों के बीच से भी प्रतिनिधि होंगे।"

पहले जनता को घूस लेने के लिए उकसाया, फटकार लगी तो केजरीवाल ने चुनाव आयोग को देख लेने की धमकी दी

kejriwal-threatened-chunav-ayog-will-go-to-court-against-eci

New Delhi, 21 January: केजरीवाल भ्रष्टाचार और घूसखोरी को ख़त्म करने के बजाय इसे बढ़ावा देने में लगे हैं, वे जनता को कहते हैं राजनीतिक पार्टियों से पैसे लो, अगर 5 हजार देने आयें तो उनसे 10 हजार मांगो क्योंकि मंहगाई बढ़ रही है इसलिए आप पैसे अधिक मांगो लेकिन उन्हें वोट देने के बजाय आम आदमी पार्टी को दो।

यह बहुत शर्मनाक है कि कोई मुख्यमंत्री जनता से मंहगाई के नाम पर वोटों के बदले रूपया मांगने के लिए उकसा रहा है, अगर ये इमानदार होते तो जनता से कहते, अगर कोई पैसे देने आये तो उसकी रिकॉर्डिंग कर लें, वीडियो बना लें और पुलिस और मीडिया वालों को देकर उसकी पोल खोल दें, लेकिन केजरीवाल दूसरे किस्म के भ्रष्टाचारी हैं जो जनता को घूस लेने के लिए उकसाते हैं।

आज चुनाव आयोग ने केजरीवाल के बयान को कानून का उल्लंघन मानते हुए जानकर फटकार लगा दी, चुनाव आयोग ने केजरीवाल को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि अगर केजरीवाल से आगे भी इस तरह का बयान दिया और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया तो चुनाव आयोग इलेक्शन सिंबल्स (रिजर्वेशन ऐंड अलॉटमेंट) ऑर्डर ऐक्ट के पैरा 16 के तहत आपके और आपकी पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

वैसे तो आज तक किसी नेता ने चुनाव आयोग के खिलाफ कोई टिप्पड़ी नहीं कि केजरीवाल केजरीवाल ने चुनाव आयोग को ही धमकी दे डाली, उन्होंने कहा कि 'मेरे खिलाफ चुनाव आयोग का निर्णय पूरी तरह से गलत है, निचली अदालत ने मेरे पक्ष में फैसला किया है लेकिन चुनाव आयोग ने कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज किया, मै चुनाव आयोग के खिलाफ कोर्ट में जाऊँगा। 
केजरीवाल एक कदम और आगे निकल गए और इशारों इशारों को चुनाव आयोग को ही घूस के लिए उकसाने वाला बता दिया, उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है, मैंने तो कहा था 'उनसे पैसे लो, वोट हमें दो' क्या चुनाव आयोग कहना चाहता है 'जिनसे पैसे लो वोट भी उन्हीं को दो'

कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करने की शपथ लेने वाले ट्रम्प को हिन्दू सेना ने खिलाया लड्डू

hindu-sena-activist-celebrate-as-donald-trump-become-president

New Delhi, 21 January: अमेरिका भी कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से परेशान है तो भारत के लोग भी परेशान हैं, कल डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के राष्ट्रपति पर की शपथ लेते ही दुनिया के कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को पूरी तरह से ख़त्म करने की शपथ खाई जिससे भारत के लोग भी ख़ुशी से झूम उठे, दिल्ली में जंतर मंतर पर हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो को माला पहनकर और उन्हें लड्डू खिलाकर उनका स्वागत किया और ख़ुशी मनाई। 

डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने देशवासियों से कहा कि वे उनके लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया से कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे।

उन्होंने कहा, "मैं अपनी अंतिम सांस तक आपके लिए लड़ूंगा और कभी आपका सिर कभी नीचा नहीं होने दूंगा। हम दुनिया से कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे।"

MODI ने दिल्ली सरकार के पीछे छोड़ी CBI, AAP में मचा हडकंप

aap-minister-blame-modi-sarkar-using-cbi-against-delhi-sarkar

नई दिल्ली, 19 जनवरी: एक बार फिर से CBI दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के पीछे पड़ गयी है, स्वास्थय मंत्री सत्येन्द्र जैन को अपनी बेटी को वित्तीय फायदा पहुंचाने और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर टॉक टू एके प्रोग्राम में दिल्ली सरकार का पैसा उड़ाने का मामला दर्द किया गया है, एक ही दिन में दोनों नेताओं पर मामले दर्द किये जाने से AAP पार्टी में हडकंप मच गया है। 

आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया कि पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले सनसनी पैदा करने और आम आदमी पार्टी (आप) के अभियान को बाधित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दिल्ली में आप के नेतृत्व वाली सरकार के पीछे लगा दिया है। उन्होंने इस दावे का खंडन किया कि उनकी बेटी सौम्या जैन को दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लिनिक परियोजना में सलाहकार बनाकर वित्तीय फायदा पहुंचाया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि 'टाक टू एके' कार्यक्रम में भी कोई अनियमितता नहीं हुई। यह कार्यक्रम आप सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा करने पर आयोजित किया गया था। 

जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "सौम्या ने मोहल्ला क्लिनिक में स्वयंसेवी की तरह काम किया। उसने सिर्फ तीन महीने सेवाएं दी और उसे कोई वित्तीय फायदा नहीं पहुंचाया गया।"

मंत्री ने कहा, "इस परियोजना के लिए सौम्या के प्रशिक्षण का सारा खर्च मैंने व्यक्तिगत तौर पर उठाया।"

उन्होंने कहा, "सभी आरोप निराधार हैं। यह जानबूझकर सरकार को फंसाने और बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।"

उन्होंने कहा, "यदि केंद्र को सौम्या और सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल करना था तो यह छह महीने पहले या चार फरवरी के बाद किया जा सकता था। लेकिन यह पंजाब चुनावों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।"

जैन ने आरोप लगाया, "वे पंजाब में हमारे अभियान में बाधा डालना और लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं।"

सिसोदिया और जैन पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आप के स्टार प्रचारक हैं। आप पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल व भाजपा गठबंधन और विपक्षी कांग्रेस के खिलाफ मैदान में है।

सीबीआई ने बुधवार को सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन की दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लिनिक परियोजना में नियुक्ति को लेकर एक प्राथमिक जांच दर्ज किया है।

सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ 'टाक टू एके' अभियान में अनियमितता के आरोपों की भी जांच कर रही है।

अरविन्द केजरीवाल पर बड़े घोटाले का आरोप, अपने सगे साढू को ठेका देकर लूट लिए 300 करोड़ रुपये

cm-arvind-kejrwal-rs-300-crore-scam-exposed-by-rti-activist

New Delhi, 13 January: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर एक RTI कार्यकर्त्ता ने करीब 300 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है और यह घोटाला अरविन्द केजरीवाल ने अपने सगे साढू को ठेका देकर और उनसे फर्जी बिल बनवाकर किया है। 

आरोप के अनुसार केजरीवाल ने अपने सगे साढू को ठेका दिया, उनके साढू ने करोड़ों रुपये का फर्जी बिल जमा किया और केजरीवाल सरकार ने उसे करोड़ों का पेमेंट दे दिया, बाद में लूट के माल को बाँट लिया गया। देखें VIDEO:



केजरीवाल पर यह आरोप रोड-एंटी-करप्शन नाम की एक संस्था ने लगाया है। RTI के जरिये जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दिल्ली में सड़कों के निर्माण में 300 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की गयी है। संस्था ने सीधा केजरीवाल पर आरोप लगाया है क्योंकि उन्होंने अपने साढू को ठेका देकर उससे फर्जी बिल लिया और उन्हें करोड़ों रुपये की पेमेंट कर दी। संस्था ने इस घोटाले की शिकायत दिल्ली पुलिस की ACB से कर दी है।

RTI कार्यकर्त्ता राहुल शर्मा ने मीडिया को बताया कि दिल्ली PWD में 10-12 विभागों में हमारी संस्था काम कर रही है और हमने 151 RTI फाइल किये हैं जिसमें से हमें कुछ दाद्तावेज हाथ लगे हैं। कुछ दस्तावेज पेंडिंग हैं क्योंकि ये लोग हमें दस्तावेज देने में भी काफी परेशान कर रहे हैं। हमें जितने भी दस्तावेज मिले हैं उसके आधार पर हमें 200-300 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है।

राहुल शर्मा ने बताया कि इस घोटाले में केजरीवाल के सगे साढू सुरेन्द्र कुमार बंसल जो रेनू कंस्ट्रक्शन के नाम से कंपनी चलाते हैं, उन्होंने एक नाला बनाने का ठेका लिया और फर्जी बिल जमा करके केजरीवाल सरकार से पैसे ले लिए। 

केजरीवाल जल्दबाजी करने वाले युवक की तरह हैं, धीरे धीरे सीख जाएंगे: नजीब जंग

najeeb-jung-told-kejriwal-is-hurried-man-and-will-learn

नई दिल्ली, 11 जनवरी: दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल नजीब जंग ने बुधवार को आम आदमी पार्टी पर नियुक्तियों में 'भाई-भतीजावाद करने और घोर पक्षपात' का आरोप लगाया लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संदेह का लाभ दिया। केजरीवाल को उन्होंने एक ऐसा युवा करार दिया जो जल्दबाजी में है। 

जंग ने इंडिया टुडे न्यूज चैनल के साथ एक विस्तृत साक्षात्कार में कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के विधानसभा चुनाव में एक जबर्दस्त बहुमत के बाद सत्ता के जोश में फैसले लिए। 

जंग ने कहा, "शायद उन्हें व्यवस्था की जानकारी नहीं है। मैं उन्हें संदेह का लाभ देना चाहूंगा।" 

केजरीवाल के बारे में उन्होंने कहा, "वह यह नहीं जानते कि सरकार की अपनी गति और आवेग होता है वह अपनी रफ्तार से चलते रहते हैं।" 

वह एक युवा हैं और काम करने की जल्दी में हैं। समय के साथ वह सीख जाएंगे। 

उपराज्यपाल के रूप में साढ़े तीन साल के कार्यकाल में जंग और दिल्ली सरकार के बीच रस्साकशी चलती रही। जंग ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ उनके मतभेद पेशेवर थे। 

जंग ने कहा, "केजरीवाल के साथ मेरे रिश्ते अत्यंत सौहार्दपूर्ण थे। मैं उनके घर गया हूं वह मेरे घर आए हैं। उनका एक प्यारा परिवार है।"

पूर्व उपराज्यपाल ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर कभी नहीं बोला। जब वह कभी अकेले में मिले तो हम दोनों में कभी जरा सा भी वाद-विवाद नहीं हुआ। 

हालांकि, उन्होंने कहा कि शुंगलू समिति द्वारा दिल्ली सरकार के फैसलों की जांच की जा रही 400 संचिकाओं में से बहुत सारी जांच के लिए सीबीआई को भेजी गई हैं। 

विशेषज्ञ समिति के पास जो संचिकाएं जमा की गई हैं उनकी तीन श्रेणियां हैं। 

पहली श्रेणी उन संचिकाओं की है जिनमें मुख्यमंत्री ने खुद फैसले लिए लेकिन उनका अधिकार नहीं था और उसके लिए उप राज्यपाल की सहमति की जरूरत थी। 

दूसरी श्रेणी में वे संचिकाएं हैं जिनमें उपराज्यपाल की सहमति के बगैर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल ने फैसले लिए। 

तीसरी श्रेणी उन फैसलों की है जिन्हें ऐसा करने का अधिकार न तो मुख्यमंत्री को और न ही उपराज्यपाल को था। 

दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल ने कहा कि 170-180 संचिकाओं पर उन्होंने काम हो जाने के बाद मंजूरी दी। 

करीब 80 संचिकाओं को मंजूरी देने से इनकार किया गया और 7-8 संचिकाएं जांच के लिए सीबीआई को भेजी गईं। 

उन्होंने कहा कि दो-तीन मामलों में तो प्राथमिकियां दर्ज भी की जा चुकी हैं और करीब एक दर्जन को निगरानी जांच के लिए भेजा गया है। 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने चार अगस्त को जब दिल्ली सरकार का प्रशासनिक प्रमुख उपराज्यपाल को करार दिया उसके बाद जंग ने शुंगलू समिति का गठन किया। 

जंग ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल की पत्नी के रिश्तेदार निकुंज जैन को नियमों से परे जाकर सबसे पहले एक एक रेजीडेंट डॉक्टर नियुक्त किया और उसके बाद अपने कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त कर दिया। 

पंजाब का मुख्यमंत्री पंजाब से ही होगा, सभी वादे मै पूरे करूँगा: अरविन्द केजरीवाल

kejriwal-said-i-will-not-become-punjab-cm-but-fulfill-all-promises

पटियाला, 11 जनवरी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि पंजाब का मुख्यमंत्री इसी राज्य से होगा। केजरीवाल ने यहां एक रैली में कहा, "मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। दिल्ली की जनता ने मुझे एक जिम्मेदारी दी है और मैं पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं हो सकता।"

आप नेता ने कहा, "पंजाब का मुख्यमंत्री और कहीं से नहीं, पंजाब से ही हो सकता है।"

उन्होंने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन मैं ये सभी वादे कर रहा हूं और इन्हें पूरा कराना मेरी जिम्मेदारी है।"

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को पंजाब की जनता से कहा था कि वे 'यह सोचकर वोट दें कि वे केजरीवाल को मुख्यमंत्री बना रहे हैं।'

आप ने बाद में कहा कि सिसोदिया के बयान को गलत समझा गया। पार्टी के जीतने की स्थिति में केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं होंगे।

दिल्ली वालों को मिली सीख, लालच में आकर वोट देने वालों को नरक में जीना पड़ता है, बन गए उल्लू


नई दिल्ली, 10 जनवरी: दिल्ली वालों ने फ्री बिजली पानी के चक्कर में केजरीवाल को वोट दे दिया था लेकिन ये नहीं सोचा था कि केजरीवाल के राज में उन्हें नरक के भी दर्शन होंगे और कचरे के ढेर में जीना पाडगा। दिल्ली वालों को सबक मिल गया है कि अगर लालच में आकर किसी पार्टी या किसी नेता को वोट दोगे तो नरक में जीना पड़ता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली को केवन 3 साल में वर्ल्ड क्लास शहर बनाने का वादा किया था लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बने लगभग 2 वर्ष हो चुके हैं और इसके पहले भी वे 49 दिन तक सरकार चला चुके हैं लेकिन दिल्ली कचरे का ढेर बनती जा रही है, केजरीवाल पर आरोप है कि में दिल्ली के सफाई कर्मियों को सैलरी के लिए फंड ही नहीं देते, अब वे बेचारे भी इतने मजबूर हो जाते हैं कि सैलरी के लिए बार बार हड़ताल पर जाना पड़ता है, अब सवाल यह उठता है कि जब केजरीवाल सरकार सफाई कर्मियों को सैलरी ही नहीं देगी तो वे सफाई कैसे करेंगे और दिल्ली वर्ल्ड क्लास शहर कैसे बनेगी। 

वेतन नहीं मिलने के मुद्दे पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों का एक हिस्सा मंगलवार को हड़ताल पर चला गया। कर्मचारी संघ के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। विरोध में तेजी दिल्ली सरकार द्वारा बार-बार अपील किए जाने के बावजूद आई है। सरकार की अपील के बावजूद पूर्वी दिल्ली नगर निगम के हड़ताली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी गत शुक्रवार से हड़ताल पर हैं।

दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा के महासचिव राजेंद्र मेवाती ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में सफाई कर्मचारी, इंजीनियर, शिक्षक और माली भी शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि गत दो से चार महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।

इस बीच दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए जारी की गई राशि का विस्तृत ब्योरा दिया है, जिसके अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में आज तक वह 1,103.91 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी कर चुकी है।

यह आंकड़ा पहले जारी की गई राशि से अधिक है। दिल्ली सरकार ने साल 2012-13 में 767 करोड़ रुपये, साल 2013-14 में 802 करोड़ रुपये और साल 2014-15 में 848 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी। 

इसमें कहा गया है कि साल 2015-16 में जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी, तब दिल्ली सरकार ने करीब 1207 करोड़ रुपये जारी किए थे। 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए भी आंकड़े जारी किए थे। आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान वित्तीय वर्ष में उक्त तिथि (रविवार) तक दिल्ली सरकार ने 609 करोड़ रुपये और साल 2015-16 में 702 करोड़ रुपये निगम को दिए थे।

सिसोदिया ने कहा कि ठीक इसके विपरीत जब आम आदमी पार्टी का दिल्ली में शासन नहीं था तब आवंटित राशि बहुत कम थी। साल 2014-15 में 441 करोड़, साल 2013-14 में 416 करोड़ और साल 2012-13 में 399 करोड़ रुपये दिए गए थे।

सिसोदिया ने हड़ताली निगम कर्मियों से काम पर लौट आने का अनुरोध किया, क्योंकि सरकार ने उनके वेतन के लिए राशि जारी कर दी है।

सिसोदिया के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को कुछ कर्मचारी काम पर लौट भी आए, लेकिन कर्मचारियों के एक वर्ग ने हड़ताल समाप्त करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वेतन उनके बैंक खातों में भेजे जाने के बाद ही वे हड़ताल समाप्त करेंगे।

मेवाती ने कहा, "कल (सोमवार को) अफवाहें फैलाकर भ्रम उत्पन्न किया गया कि हड़ताल समाप्त हो गई है। इससे सफाई कर्मी नाराज हैं और विरोधस्वरूप गलियों में कचरा फैला रहे हैं।"

केजरीवाल ने दिल्ली में किया कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ, LG अनिल बैजल ने की तारीफ

kejriwal-started-skill-development-center-for-destitute-people

नई दिल्ली, 10 जनवरी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यहां कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसका मकसद बेसहारा लोगों में कौशल का विकास कर उन्हें रोजगार योग्य और आत्मनिर्भर बनाना है। पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने कहा कि उनकी सरकार गरीब लोगों के भलाई के कार्य करने को प्रतिबद्ध है।

केजरीवाल ने कहा, "कोई भी गरीब और बेघर लोगों के लिए कार्य नहीं कर रहा है, क्योंकि वह किसी के वोटबैंक नहीं है। यह सरकार वोट के लिए काम नहीं करती, बल्कि मानवता के लिए कार्य करती है। सभी बेसहारा लोग हमारे अपने हैं और उनकी प्रगति के लिए काम करना हमारा कर्तव्य है।"

केजरीवाल ने कहा, "ये कौशल विकास केंद्र आश्रय स्थलों में रह रहे बेसहारा लोगों को प्रशिक्षण देंगे और इसके जरिए वे रोजगार पा सकेंगे और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करेंगे।"

इस समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और गृहमंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे।

केजरीवाल ने समारोह में भाग लेने के लिए बैजल को धन्यवाद दिया और कहा, "हमें उम्मीद है कि दिल्ली के सर्वागीण विकास में उपराज्यपाल का पूरा साथ मिलेगा।"

उपराज्यपाल बैजल ने दिल्ली सरकार के कौशल विकास केंद्र शुरू करने के फैसले की तारीफ की और कहा कि इससे बेसहारा लोगों को मदद मिलेगी।

बैजल ने कहा, "यह खुशी की बात है कि बेसहारा लोगों को सिर्फ आश्रय ही नहीं दिया जा रहा, बल्कि उनके रोजागार और आत्मनिर्भरता के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।"

इस मौके पर जैन ने कहा कि दो महीनों में सभी केंद्रों पर पांच तरह के कोर्स का संचालन किया जाएगा और हर बैच में 25 लोग शामिल होंगे।

केवल 3 साल में दिल्ली को वर्ल्ड क्लास शहर बनाने का वादा किया था केजरीवाल ने, 2 साल हो गए

arvind-kejriwal-promised-to-make-delhi-world-class-city-in-3-year

नई दिल्ली, 10 जनवरी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली को केवन 3 साल में वर्ल्ड क्लास शहर बनाने का वादा किया था लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बने लगभग 2 वर्ष हो चुके हैं और इसके पहले भी वे 49 दिन तक सरकार चला चुके हैं लेकिन दिल्ली कचरे का ढेर बनती जा रही है, केजरीवाल पर आरोप है कि में दिल्ली के सफाई कर्मियों को सैलरी के लिए फंड ही नहीं देते, अब वे बेचारे भी इतने मजबूर हो जाते हैं कि सैलरी के लिए बार बार हड़ताल पर जाना पड़ता है, अब सवाल यह उठता है कि जब केजरीवाल सरकार सफाई कर्मियों को सैलरी ही नहीं देगी तो वे सफाई कैसे करेंगे और दिल्ली वर्ल्ड क्लास शहर कैसे बनेगी। 

वेतन नहीं मिलने के मुद्दे पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों का एक हिस्सा मंगलवार को हड़ताल पर चला गया। कर्मचारी संघ के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। विरोध में तेजी दिल्ली सरकार द्वारा बार-बार अपील किए जाने के बावजूद आई है। सरकार की अपील के बावजूद पूर्वी दिल्ली नगर निगम के हड़ताली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी गत शुक्रवार से हड़ताल पर हैं।

दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा के महासचिव राजेंद्र मेवाती ने आईएएनएस से कहा कि विरोध प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में सफाई कर्मचारी, इंजीनियर, शिक्षक और माली भी शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि गत दो से चार महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।

इस बीच दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए जारी की गई राशि का विस्तृत ब्योरा दिया है, जिसके अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में आज तक वह 1,103.91 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी कर चुकी है।

यह आंकड़ा पहले जारी की गई राशि से अधिक है। दिल्ली सरकार ने साल 2012-13 में 767 करोड़ रुपये, साल 2013-14 में 802 करोड़ रुपये और साल 2014-15 में 848 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी। 

इसमें कहा गया है कि साल 2015-16 में जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी, तब दिल्ली सरकार ने करीब 1207 करोड़ रुपये जारी किए थे। 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए भी आंकड़े जारी किए थे। आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान वित्तीय वर्ष में उक्त तिथि (रविवार) तक दिल्ली सरकार ने 609 करोड़ रुपये और साल 2015-16 में 702 करोड़ रुपये निगम को दिए थे।

सिसोदिया ने कहा कि ठीक इसके विपरीत जब आम आदमी पार्टी का दिल्ली में शासन नहीं था तब आवंटित राशि बहुत कम थी। साल 2014-15 में 441 करोड़, साल 2013-14 में 416 करोड़ और साल 2012-13 में 399 करोड़ रुपये दिए गए थे।

सिसोदिया ने हड़ताली निगम कर्मियों से काम पर लौट आने का अनुरोध किया, क्योंकि सरकार ने उनके वेतन के लिए राशि जारी कर दी है।

सिसोदिया के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को कुछ कर्मचारी काम पर लौट भी आए, लेकिन कर्मचारियों के एक वर्ग ने हड़ताल समाप्त करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वेतन उनके बैंक खातों में भेजे जाने के बाद ही वे हड़ताल समाप्त करेंगे।

मेवाती ने कहा, "कल (सोमवार को) अफवाहें फैलाकर भ्रम उत्पन्न किया गया कि हड़ताल समाप्त हो गई है। इससे सफाई कर्मी नाराज हैं और विरोधस्वरूप गलियों में कचरा फैला रहे हैं।"

केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं होंगे: मनीष सिसोदिया

kejriwal-will-not-be-punjab-chief-minister-said-manish-sisodia

नई दिल्ली, 10 जनवरी: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चुनाव जीतने पर वही मुख्यमंत्री बनेंगे। आप नेता अतिशी मर्लेना ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि अरविंद केजरीवाल को पंजाब चुनाव का चेहरा बनाने की दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।

मर्लेना ने कहा, "उन्होंने (सिसोदिया) कहा कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार समझकर वोट दीजिए। उन्होंने यह नहीं कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री होंगे। वह आप का चेहरा हैं, जिसे पंजाब के लोग देख रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "केजरीवाल आप का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह विश्वसनीयता का प्रतिनिधित्व करते हैं, क्योंकि उन्होंने दिल्लीवासियों से किए कई वादे पूरे किए हैं। वह उसी विश्वसनीयता को पंजाब ला रहे हैं और पंजाब के लोगों से किए सारे वादे पूरे किए जाएंगे।"

मर्लेना ने कहा, "इसका मतलब यह नहीं है कि वह पंजाब में मुख्यमंत्री होंगे।"

उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे और वह राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आप का यह बयान सिसोदिया द्वारा मोहाली में एक रैली के दौरान की गई उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'आप अपना वोट यह मानकर दीजिए कि आप केजरीवाल को मुख्यमंत्री बना रहे हैं।'

सिसोदिया ने कहा कि आप द्वारा पंजाब से किए गए सभी वादे पूरे करने के लिए केजरीवाल जिम्मेदार होंगे।

सिसोदिया की टिप्पणी की कांग्रेस तथा अकाली दल ने निंदा करते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली से भागकर पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की योजना बना रहे हैं। आप ने पंजाब में 117 उम्मीदवारों की घोषणा की है। राज्य में चार फरवरी को मतदान होंगे।

केजरीवाल के घर के बाहर हिरासत में लिए गए मनोज तिवारी

manoj-tiwari-arrested-outside-kejriwal-house-delhi-police

नई दिल्ली, 9 जनवरी: दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी को सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने पर हिरासत में ले लिया गया। वह भाई भतीजावाद के कथित आरोपों पर स्पष्टीकरण मांग रहे थे। 

तिवारी आम आदमी पार्टी के नेताओं के रिश्तेदारों को विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किए जाने को लेकर दिल्ली के गृह और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे।

तिवारी को मौरिस नगर में ऑपरेशन सेल पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

उन्होंने इस दौरान संवाददाताओं से कहा, "यह केजरीवाल का राज है, जो चोर हैं वे सत्ता में हैं और जो उस पर उंगली उठाते हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है।"

संसद सदस्य रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी, उदित राज और विजेंद्र गुप्ता समेत अन्य भाजपा नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

जैन पर आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की सलाहकार के रूप में अपनी बेटी की नियुक्ति के लिए भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया गया है।

जैन के अनुसार उनकी बेटी मानद पद पर थी और उन्होंने कोई वेतन नहीं लिया। उन्होंने पिछले साल जुलाई में इस्तीफा दे दिया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली सचिवालय में निकुंज अग्रवाल के कार्यालय पर छापा मारा था।

पढ़ें: मेट्रो में क्यों है छोटा चाक़ू ले जाने की अनुमति

dmrc-clarifies-why-metro-allowed-to-carry-small-knife

नई दिल्ली, 6 जनवरी: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि मेट्रो कोच में छोटे चाकू ले जाने पर लगी पाबंदी काफी पहले हटा ली गई थी और इसका बेंगलुरु में हुई छेड़छाड़ की घटना से कोई लेना-देना नहीं है। मीडिया के एक हिस्से में शुक्रवार को आई खबरों में दावा किया गया था कि डीएमआरसी ने चाकू ले जाने पर लगी रोक को इसलिए हटाया है ताकि महिलाएं आत्मरक्षा कर सकें।

इन खबरों के बाद डीएमआरसी ने शाम को स्पष्टीकरण जारी किया कि मेट्रो कोच में चाकू ले जाने पर पाबंदी दो महीने पहले ही हटा ली गई थी और यह महिलाओं की आत्मरक्षा से संबंधित फैसला नहीं था।

मेट्रो ने कहा कि महिलाएं फल काटने के लिए अपने टिफिन-बॉक्स में छोटे चाकू रखती हैं, जो स्कैनिंग मशीन में दिख जाते हैं। इसके बाद स्टेशन पर उनकी जांच करनी पड़ती है। इन छोटे चाकू को ले जाने की मंजूरी देने का फैसला समय बचाने के लिए था, ताकि उनकी जांच में लगने वाला समय बच सके।

केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता मंजीत ने आईएएनएस से कहा, "अगर टिफिन बॉक्स में चाकू दिख जाता है, तो उसकी जांच करने में प्राय: एक से डेढ़ मिनट का समय लग जाता है। मेट्रो से रोजाना 8-9 लाख महिलाएं यात्रा करती हैं। सोचिए कि सारे टिफिन बॉक्स की जांच करने में कितना समय लगेगा। इसलिए हमने केवल इस तरह के (छोटे) चाकू ले जाने पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया।"

उन्होंने कहा, "इस फैसले का आत्मरक्षा से या बेंगलुरु में छेड़छाड़ की घटना से कोई लेना-देना नहीं है। इस तरह की व्याख्या गलत है।"

दिल्ली गयी तेल लेने, AAP विधायक जरनैल सिंह इस्तीफ़ा देकर गए पंजाब, बादल के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

aap-mla-jarnail-singh-resign-went-punjab-to-fight-against-badal

नई दिल्ली, 6 जनवरी: दिल्ली वालों ने केजरीवाल और उनके विधायकों को वोट देने से पहले सोचा होगा कि ये लोग दिल्ली में रूककर काम करेंगे और पांच साल तन मन से सेवा करेंगे लेकिन आज राजौरी गार्डन से आप विधायक जरनैल सिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया और अपने इलाके को विधायक रहित कर दिया। 

आम आदमी पार्टी (आप) से दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व पत्रकार सिंह ने आईएएनएस से कहा, "मैंने अपना इस्तीफा गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भेज दिया।"

आप ने पंजाब के लांबी विधासभा क्षेत्र से जरनैल सिंह को मैदान में उतारा है, जहां से पंजाब के मुख्यमंत्री बादल पांच बार से विधायक हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चार फरवरी को होगा।

जरनैल सिंह पिछले कई महीने से राज्य में आप के लिए सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार करते रहे हैं। वह फरवरी 2015 में राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे।

दिल्ली हवाईअड्डे पर स्पाइजेट के विमान की आपात लैंडिंग

spicejet-plane-emergency-landing-on-delhi-igi-airport

नई दिल्ली, 6 जनवरी: बेंगलुरू से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट के विमान की शुक्रवार को आपातकाल लैंडिंग कराई गई। विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतारा गया।

स्पाइसजेट ने जारी बयान में कहा कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

एयरलाइन के मुताबिक, "स्पाइसजेट की बेंगलुरू से दिल्ली आ रही उड़ान संख्या एसजी 136 में आंशिक गड़बड़ी आ गई। चालक दल ने इसका पता लगते ही आपात प्रक्रिया शुरू कर दी और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को लूप पर रखा गया। यह बहुत ही अप्रत्याशित लैंडिंग थी। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।"

हवाईअड्डा अधिकारी के मुताबिक, विमान ने सुबह 8.45 बजे रनवे 10 पर सुरक्षित लैंडिग की। इस विमान में चालक दल सहित 176 यात्री सवार थे।

दिल्ली में युवती से छेड़छाड़ को रोकने वाले पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों पर FIR दर्ज

delhi-mukherjee-nagar-girl-molestation-case-fir-registered

नई दिल्ली, 5 जनवरी: नववर्ष की पूर्व संध्या पर नशे में धुत लोगों के समूह द्वारा एक महिला के साथ सामूहिक छेड़छाड़ के बाद पहुंची पुलिस पर हमला करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हमले में चार महिला सिपाहियों सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हालांकि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर की देर रात मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास नववर्ष के जश्न के दौरान विद्यार्थियों के एक समूह ने एक महिला को चारों ओर से घेरकर छेड़छाड़ की।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विजयंत आर्य ने आईएएनएस को बताया, "मौज-मस्ती कर रहे नशे में धुत लोगों के समूह ने दो पुरुषों के साथ एक मोटरसाइकिल के पीछे बैठी महिला के साथ छेड़छाड़ की। उपद्रवियों ने पीड़िता को एक बाजार के पास दबोचने की कोशिश की। वहीं तैनात चार पुलिसकर्मियों ने जब पीड़िता के साथ छेड़छाड़ होते देखा तो उन्होंने उनमें से एक युवक को पकड़ लिया। बाद में युवक के कुछ साथियों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की।"

भीड़ युवक को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा ले गई और वहीं खड़े पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पास में ही स्थित पुलिस चौकी पर भी भीड़ ने तोड़-फोड़ की, जहां कुछ महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं।

आर्य ने बताया कि हमले में चार महिला सिपाही घायल हुई हैं।

CBI ने कहा, जांच को प्रभावित करने के लिए झूठ बोले रहे हैं केजरीवाल के पूर्व CS राजेंद्र कुमार

rajendra-kumar-lie-exposed-by-cbi-to-trap-kejriwal

नई दिल्ली, 5 जनवरी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप को जांच एजेंसी ने 'पूरी तरह निराधार' करार दिया है। सीबीआई ने यह भी कहा कि यह उस मामले को प्रभावित करने का प्रयास है, जो विचाराधीन है।

राजेंद्र कुमार ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है और आरोप लगाया कि सीबीआई के अधिकारियों ने मुझ पर मुख्यमंत्री को 'झूठे' मुकदमे में फंसाने के लिए दबाव बनाया। कुमार की इस टिप्पणी के बाद जांच एजेंसी का बयान सामने आया है। 

सीबीआई के बयान के मुताबिक, "कुमार का यह आरोप कि एक राजनीतिक अधिकारी को इस मामले में फंसाने के लिए सीबीआई के अधिकारियों ने उन पर दबाव बनाया, यह पूरी तरह निराधार है और एजेंसी इस आरोप से इनकार करता है।"

बयान में कहा गया, "कुछ आरोपी, जिन्हें जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था, उनके पास न्यायालय में पेशी के दौरान सीबीआई पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाने का अवसर था।"

एजेंसी ने कहा, "लेकिन एक शख्स को छोड़कर किसी भी व्यक्ति ने माकूल समय पर इस तरह का आरोप नहीं लगाया। उस शख्स ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका भी दायर की, लेकिन न्यायालय ने इस बात पर गौर किया कि वह तंत्र को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं तथा जांच एजेंसी से भाग रहे हैं। इसके बाद उन्हें अपनी याचिका वापस लेनी पड़ी।"

सीबीआई ने बयान में कहा, "इस वक्त इस तरह का निराधार आरोप केवल मामले को प्रभावित करने का प्रयास है, जो विचाराधीन है।"