फिर खुली केजरीवाल के कुशासन की पोल, तीन छात्रों को लोन दिया 3 लाख, प्रचार में खर्च किये 30 लाख

kejriwal-bad-governance-exposed-once-again-in-hindi
kejriwal-bad-governance-exposed-once-again-in-hindi
Photo Courtesy: Twitter
New Delhi, 23 January: केजरीवाल के कुशासन की एक बार फिर से पोल खुल गयी है, केजरीवाल ने एक योजना शुरू की जिसमें छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख के लोन की गारंटी दी गयी। इस योजना के प्रचार के लिए केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में बैनर, पोस्टर लगाए और अख़बारों में इश्तिहार दिए, खूब वाहवाही लूटी, कुल मिलकर प्रचार में 30 लाख रुपये खर्च कर दिए। 

केजरीवाल की इस योजना की जब DNA एनालिसिस की गयी तो चौंकाने वाली जानकारी मिली, इस योजना में वर्ष 2016 में केवल 3 छात्रों को केवल 3.15 लाख रुपये दिए गए। कुल 405 छात्रों ने अप्लाई किया था। 

अब आप खुद समझ सकते हैं, केवल 3.15 लाख रुपये का लोन देने के लिए केजरीवाल 30 लाख रुपये प्रचार में उड़ा देते हैं। क्या दिल्ली वालों ने केजरीवाल को सत्ता पर बैठाकर घाटे का सौदा नहीं किया है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: