Showing posts with label International. Show all posts

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अमेरिका में 7 लोगों की हत्या

america-carolina-vilsan-news-7-killed-before-christmas

वाशिंगटन, 25 दिसम्बर: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पूरे अमेरिका में हुई हिंसक घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उत्तरी कैरोलिना के विल्सन जिले के शेरिफ कार्यालय ने कहा कि शनिवार शाम चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान एक महिला, उसके बेटे व प्रेमी तथा बेटे की मंगेतर के रूप में हुई है।

हमले के पीछे के उद्देश्य का पता नहीं चला सका है।

टेनेसी के मेम्फिस में एक सुपर बाजार के पास हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलीबारी एक ऐसे इलाके में हुई जहां जहां आपराधिक गिरोहों के बीच हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं।

मिसिसिपी के पर्ल शहर में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

स्थानीय पुलिस ने कहा कि डेटिंग पर आए एक 22 वर्षीय युवक और एक 17 वर्षीया लड़की की हत्या कर दी गई, जबकि लड़की का पिता घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि संदेह है कि युवक ने ही गोलीबारी की और उसने खुद को भी गोली मार ली।

रोड द्वीप के जॉनस्टन शहर में संभवत: एक घरेलू विवाद हिंसा में तब्दील हो गया जिसमें एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि गोली लड़की के पिता ने चलाई थी जो छुरे के हमले से जख्मी हुआ है।

वाशिंगटन के लिनवुड स्थित एक मॉल में झगड़ा छुड़ाने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को झगड़े में शामिल एक अन्य व्यक्ति ने छुरा घोंप दिया।

पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लिया है।

फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग में पुलिस दोहरी गोलीबारी की घटना की जांच कर रही है जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

रूस का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 91 लोगों की मौत

russian-plane-crash-91-passenger-dead

मॉस्को, 25 दिसम्बर: रूस के रक्षा मंत्रालय का विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने रूस के सोच्चि से सीरिया के लटाकिया प्रांत के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 91 लोग सवार थे।

समाचार एजेंसी 'स्पूतनिक' के मुताबिक, आपातकाल मंत्रालय ने रूस के लापता टीयू-154 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि काले सागर में विमान का मलबा बरामद हुआ है। मलबे के साथ यात्रियों के निजी सामान भी बरामद किए गए हैं।

विमान में 83 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे।

आपातकाल मंत्रालय ने 'स्पूतनिक' को बताया, "शुरुआती जांच से पता चला है कि लापता टीयू-154 विमान सोच्ची पहुंचा था। यह क्रासनोडार के पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।"

सूत्र का कहना है कि लापता विमान सीरिया के मेमीम हवाईअड्डे की ओर जा रहा था।

दुर्घटना का संभावित कारण तकनीकी गड़बड़ी या पायलट की गलती हो सकती है।

उन्होंने बताया, "जेट विमान सोच्ची के अडलेर हवाईअड्डे से उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद रडार से गायब हो गया। इसने यहां से 5.20 बजे उड़ान भरी थी और इसका लगभग 5.40 बजे संपर्क टूट गया।"

रूसी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में पत्रकार, सैन्यकर्मी, संगीतकार थे।

हालांकि, शुरुआत में बताया गया था कि विमान में 70 लोग हैं।

संघीय वायु परिवहन एजेंसी ने स्पूतनिक को बताया कि यह नागरिक विमान नहीं था।

BREAKING NEWS: 91 यात्रियों के साथ रूस का सैन्य विमान लापता

breaking-news-russian-military-aircraft-missing-with-91-passenger

मॉस्को, 25 दिसम्बर: रूस के रक्षा मंत्रालय का विमान लापता बताया जा रहा है। यह विमान सोच्ची से उड़ान भरने के बाद रडार से गायब हो गया। इस विमान में 91 लोग सवार हैं।

आपातकाल मंत्रालय के सूत्र ने स्पूतनिक को बताया कि टीयू-154 विमान नागरिक विमान नहीं है और यह सीरिया के बंदरगाह शहर लटाकिया जा रहा था। 

उन्होंने कहा, "जेट विमान उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट तक रडार से गायब हो गया था। इसने सोच्ची से सुबह 5.20 बजे उड़ान भरी थी।"

सूत्र के मुताबिक, विमान में सवार लोगों में पत्रकार, सैन्यकर्मी, संगीतकार हैं।

भारत ‘जम्मू और कश्मीर’ में हिन्दुओं को बसाकर आबादी का आंकड़ा बदलने की कोशिश कर रहा है: पाकिस्तान

india-pakistan-kashmir-issue-hindi-news

इस्लामाबाद, 22 दिसंबर: पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत पर जम्मू एवं कश्मीर की जनसांख्यिकी स्वरूप को बदलने के लिए जम्मू क्षेत्र में गैर कश्मीरी हिंदुओं को बसाने का आरोप लगाया। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "बताया जाता है कि पीडीपी-भाजपा शासन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघ करते हुए जम्मू क्षेत्र में गैर कश्मीरी हिंदुओं को अधिवास (डोमिसाइल) प्रमाण-पत्र देना शुरू किया है। यह इस क्षेत्र की आबादी का आंकड़ा बदलने के शासन के नापाक इरादे का हिस्सा है।" 

प्रवक्ता ने कहा, "यह तथाकथित विवादित जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में वस्तुगत परिवर्तन लाने का कार्य कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है। कश्मीरियों को उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और संबंधित संगठन इसे लेकर भारत से बात करेंगे।" 

कश्मीर पर भारतीय के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए जकारिया ने कहा कि वास्तव में कश्मीर मुद्दा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे में शामिल है। भारत कश्मीर को अपना अभिन्न हिस्सा कहकर लगातार इसके प्रस्तावों का उल्लंघन करता रहा है। 

चीन के कोप से बुरी तरह घबराया मंगोलिया, बोला, अब दलाई लामा को नहीं आने देंगे मंगोलिया

mongolia-will-restrict-entry-of-dalai-lama-due-to-china-displeasure

उलनबटोर, 21 दिसम्बर: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की मेहमाननवाजी करने के लिए चीनी कोप झेलने के बाद मंगोलिया ने कहा है कि वह तिब्बती धर्म गुरु को दोबारा देश का दौरा करने की इजाजत नहीं देगा। एक मंगोलियाई समाचार पत्र के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि मंगोलिया के विदेश मंत्री त्सेंद मुंख-ओर्गिल ने दलाई लामा को धार्मिक उद्देश्य के लिए भी देश के दौरे की इजाजत नहीं देने की बात कही है।

मंगोलिया ने यह प्रतिक्रिया मंगलवार को जाहिर की।

चीन की कड़ी आपत्ति के बावजूद गत माह दलाई लामा ने मंगोलिया का दौरा किया था और वहां के बौद्ध पुजारियों से मुलाकात की थी। चीन दलाई लामा पर तिब्बत में अलगाववादी गतिविधियां चलाने का आरोप लगाता रहा है।

गत सप्ताह मंगोलिया ने कहा कि चीन ने एक प्रमुख सीमा चौकी बंद कर दी है जिससे ट्रकों की आवाजाही प्रभावित हुई है। चीनी कदम को 'जैसे को तैसे' के रूप में देखा गया था।

मंगोलियाई ट्रकों पर चीन द्वारा उच्च यातायात शुल्क लगाए जाने से उत्पन्न आर्थिक संकट से निपटने के लिए मंगोलिया ने भारत से मदद मांगी थी।

साल 1959 में तिब्बत से निकलने के बाद से दलाई लामा भारत में रह रहे हैं।

मेक्सिको में पटाखों के बाजार में विस्फोट, 29 मरे, 60 घायल

mexico-blast-in-fireworks-market-29-killed-many-injured

मेक्सिको सिटी, 21 दिसम्बर: मेक्सिको सिटी के पास पटाखों के बाजार में विस्फोट में 29 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक स्थानीय टेलीविजन से मिली जानकारी में मेक्सिको के राज्य अभियोजक एलेजांड्रो गोमेज ने मंगलवार को हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया। 

इससे पहले मेक्सिको की संघीय पुलिस ने ट्विटर पर मेक्सिको सिटी के पास सान पाब्लितो पटाखा बाजार में हुए विस्फोट में नौ लोगों के मरने की जानकारी दी थी। 

'सिविल प्रोटेक्शन' के निदेशक लुइस फेलिपे पुएंटे ने इस विस्फोट में 60 लोगों के घायल होने की बात कही है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और बचाव दल घटना स्थल पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं। 

घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। 

भारत ने पाकिस्तान में प्रौद्योगिकी सम्मेलन का बहिष्कार किया

india-boycott-technology-conference-in-pakistan-20-december-2016

इस्लामाबाद, 20 दिसम्बर: भारत ने पाकिस्तान में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जोकि दोनों पड़ोसियों के बीच बढ़े तनाव का नवीनतम संकेत है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र से संबंद्ध संस्था की गवर्निग काउंसिल के इस तीन दिवसीय सम्मेलन में पहले भाग लेने की मंजूरी दे दी थी, जिसे एशिया प्रशांत क्षेत्र में छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों से प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। 

यह सम्मेलन इस्लामाबाद में सोमवार से शुरू हो गया है। 

मंत्रालय के एक अधिकारी ने यहां मीडिया को बताया, "सम्मेलन शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अपना दौरा रद्द कर दिया और इसका कारण प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख का फूड प्वायजनिंग का शिकार होना बताया।"

भारत के अलावा बांग्लादेश और ईरान ने भी इस सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। चीन, फिजी, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, समोआ, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, थाइलैंड और वियतनाम इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। 

बर्लिन में आतंकी ने तेज रफ़्तार ट्रक से भीड़ को रौंदा, 12 की मौत

berlin-truck-attack-12-dead-doubted-terrorist-attack-world-condemn

बर्लिन, 20 दिसम्बर: जर्मनी के बर्लिन के एक व्यस्तम क्रिसमस बाजार में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को रौंद दिया जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बर्लिन के लोकप्रिय कायसर विलहेम मेमोरियल चर्च के पास यह घटना हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्रिसमम बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रक को अपनी ओर बढ़ता देख लोग यहां-वहां भागने लगे।

पुलिस के मुताबिक, ट्रक में एक शख्स मृत पाया गया जबकि ब्राइशाइप्लात्ज के पास एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "गिरफ्तार किया गया शख्स ट्रक चालक है या नहीं अभी इसकी जांच चल रही है।"

पुलिस का कहना है कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने संभावित आतंकवादी हमले के बिंदु से जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने काइसर विलहेम मेमोरियल चर्च के पास के क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है और घटनास्थल पर पुलिस की कई गाड़ियां और एंबुलेंस हैं।

पुलिस ने लोगों को घरों में ही रहने और अफवाहें नहीं फैलाने की सलाह दी है।

जर्मनी की चांसल एंजेला मर्केल के प्रवक्ता स्टेफन सेबर्ट ने सोमवार रात ट्वीट कर कहा, "हम पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और हमें उम्मीद है इस घटना में घायल हुए लोग जल्द ठीक हो जाएंगे।"

अमेरिका ने रूसी राजदूत की हत्या की निंदा की

america-condemn-russian-ambassador-andre-karlov-murder-in-turkey

वाशिंगटन, 20 दिसम्बर: अमेरिका ने तुर्की की राजधानी अंकारा में तुर्की के लिए रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव की हत्या की निंदा की है। अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक बयान में कहा, "राजनयिक कोर के एक सदस्य पर यह जघन्य हमला अस्वीकार्य है और हम हर रूप में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए रूस और तुर्की के साथ हैं।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को एक कला प्रदर्शनी में कार्लोव की हत्या कर दी गई थी।

तुर्की के सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, बंदूकधारी की पहचान तुर्की के एक पुलिसकर्मी के रूप में की गई है, जो उस समय ड्यूटी पर नहीं था।

वह 'अलेप्पो को मत भूलो' और अल्लाह-हु-अकबर चिल्ला रहा था।

कार्लोव को पीछे से उस समय गोली मारी गई, जब वह एक कला प्रदर्शनी में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इस हमले में घायल तीन अन्य लोगों को अंकारा के गुवेन अस्पताल ले जाया गया है।

रूसी राजदूत की हत्या ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन बाद ही तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु अपने रूसी और ईरानी समकक्षों के साथ सीरिया के मुद्दे पर वार्ता करने के लिए रूस रवाना होने वाले थे।

'अल्लाह हु अकबर' बोलते हुए पुलिसवाले ने ही रूसी राजदूत को गोलियों से भून दिया

russian-turkey-ambessdor-andre-karlov-murder-in-ankara-turkey

अंकारा, 20 दिसम्बर: तुर्की में एक पुलिसकर्मी ने ही अल्लाह-हु-अकबर बोलते हुए रूसी राजदूत आंद्रे कार्लोव को गोलियों से उस वक्त भून दिया जब वह एक कला प्रदर्शनी में भाषण दे रहे थे। पुलिसवाला अचानक पीछे से आया और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, फायरिंग करते वक्त वह अल्लाह-हु-अकबर के अलावा कट्टर इस्लामिक नारे लगाता रहा। आंद्रे मंच पर ही फिर पड़े, उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी थी।

हमलावर 'अल्लाह-हु-अकबर' के अलावा 'अलेप्पो को मत भूलो' चिल्ला रहा था। येनी सफाक की वेबसाइट के मुताबिक, हमलावर का नाम एम.एम.ए था जिसने अंकारा में दंगा रोधी पुलिस में सेवाएं दी हैं। 

रूस के दूतावास के मुताबिक, कार्लोव को पीछे से उस समय गोली मारी गई जब वह एक पेंटिंग प्रदर्शनी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस हमले में घायल तीन अन्य लोगों को अंकारा के गुवेन अस्पताल ले जाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोली चलने के बाद प्रदर्शनी में शामिल लोगों में दहशत फैल गई। रूस के विदेश मंत्रालय ने हमले में राजदूत की हत्या की पुष्टि की है। इस हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। 

इंडोनेशिया में विमान दुर्घटना, 13 लोगों की मौत

indonesia-plane-crash-13-dead

जकार्ता, 18 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। इंडोनेशिया के पूर्वी क्षेत्र में रविवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई।

'बीबीसी' ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश के पूर्वी प्रांत पापुआ में इंडोनेशियाई वायु सेना द्वारा संचालित एक हरक्यूलिस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अफ़ग़ानिस्तान में फायरिंग में 6 लोगों की मौत, तालिबान पर शक

news-afghanistan-firing-6-people-death-doubt-on-taliban-terrorists

काबुल, 17 दिसम्बर: अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में शनिवार को बंदूकधारियों ने एक वाहन पर गोलियों से हमला कर दिया, जिससे हवाईअड्डे में कार्यरत पांच महिला कर्मचारियों और उनके ड्राइवर की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक सरकारी अधिकारी ने कहा, "कंधार शहर में सुबह करीब 5.30 बजे गोलीबारी हुई। वे अपने कार्यालय जा रहे थे।"

घटना की जांच की जा रही है।

अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अधिकारी ने हमले के लिए तालिबान आतंकवादियों को जिम्मेदार बताया है।

तालिबान संगठन ने 2001 में खत्म हुए अपने छह साल के शासनकाल में लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया था और महिलाओं को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया था।

पिछले दो सालों में विदेशी सैन्य बलों की संख्या में कमी आने के कारण सरकार विरोधी लड़ाकों द्वारा हमले बढ़ गए हैं।

फेसबुक और ट्विटर नहीं बनाएंगे मुस्लिमों की सूची

facebook-and-twitter-denied-to-make-muslim-list-in-america

न्यूयॉर्क, 15 दिसम्बर: फेसबुक ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका में मौजूद मुस्लिमों की सूची बनाने में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की मदद नहीं करेगा। फेसबुक ने एक बयान में कहा, "किसी ने भी हमें मुस्लिम रजिस्ट्री बनाने को नहीं कहा और हम ऐसा करेंगे भी नहीं।"

इससे पहले सभी नौ प्रमुख टेक कंपनियों में से केवल ट्विटर ने ही राष्ट्रीय मुस्लिम रजिस्ट्री की मांग किए जाने पर ट्रंप की मदद न करने का ऐलान किया था।

22 एडवोकेसी संगठनों ने इन कंपनियों से इस मामले में अपना रुख साफ करने की अपील की थी। इसके बाद फेसबुक ने अपना बयान जारी किया है।

अब तक फेसबुक और ट्विटर ने ही मुस्लिम रजिस्ट्री बनाने में मदद से इनकार किया है। दोनों कंपनियों ने कहा है कि ऐसी कोई भी सूची असंवैधानिक और क्रूर होगी।

अफ़ग़ानिस्तान की आर्मी ने एक ही दिन में ठोंक डाले 29 आतंकवादी

afghanistan-army-killed-29-terrorist-in-last-24-hour-in-operation

काबुल, 14 दिसम्बर: अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है, आर्मी ने देश के 34 में से 13 राज्यों में 29 आतंकवादियों को ठोंक दिया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "पिछले 24 घंटों में, अफगान सुरक्षा बलों ने देश के कुछ राज्यों से आतंकवादियों और शांति व स्थिरता के दुश्मनों का सफाया करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया, जिसमें 29 हथियारबंद आतंकी मारे गए और चार घायल हो गए। "

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मारे जाने वालों में कई तालिबानी संगठन के सदस्य थे और आठ लड़ाके आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के थे।

पाकिस्तान ने लगाया आरोप, भारत बना रहा परमाणु पनडुब्बी

pakistan-blame-india-making-nuclear-submarine

इस्लामाबाद, 13 दिसंबर: पाकिस्तान की विदेश मामले की अतिरिक्त सचिव तसनीम असलम ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारत परमाणु पनडुब्बी का निर्माण कर रहा है। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, इस्लामाबाद में एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए तसनीम ने दावा किया कि भारत हर दिन परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है।

उन्होंने कहा, "ऐसे हालात में पाकिस्तान के पास अपनी रक्षा के लिए तैयार रहने के सिवा और कोई रास्ता नहीं है।"

तसनीम ने आगे कहा कि पाकिस्तान अपनी न्यूनतम निवारक क्षमता कायम रखे हुए है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय नेतृत्व के गैर जिम्मेदाराना बयान से क्षेत्रीय शांति को खतरा उत्पन्न हो गया है।

अतिरिक्त सचिव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता दी गई तो क्षेत्रीय शक्ति संतुलन बिगड़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि हालांकि भारत पाकिस्तान पर गैर सरकारी तत्वों के जरिए आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाता है, जबकि भारत सरकार खुद आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाई गई है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की अधिकारी ने जोर देकर कहा कि अमृतसर में आयोजित 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में भाग लेने का पाकिस्तान का निर्णय अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने आगे कहा कि सम्मेलन में भाग लेने के निर्णय ने शांति प्रक्रिया को अगवा करने के एक भारतीय प्रयास को विफल कर दिया है।

इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान भारत के साथ नतीजा निकलने वाली और टिकाऊ वार्ता चाहता है। साथ ही कश्मीर पर अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता का स्वागत करेगा।

पाकिस्तान को 10 टुकड़ों में बांटने का भारत का मंसूबा सफल नहीं होगा: चौधरी निसार खान

chaudhry-cisar-ali-khan-said-india-can-not-divide-pakistan-in-10-piece

इस्लामाबाद, 12 दिसम्बर: पाकिस्तान के गृह मंत्री ने सोमवार को कहा कि भारत का हमारे देश पाकिस्तान को को 10 टुकड़ों में बांटने का मंसूबा सफल नहीं होगा। यह बयान भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उस चेतावनी के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पड़ोसी देश की छद्म युद्ध नीति उसे 10 टुकड़ों में बांट देगी।

पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने एक बयान में कहा कि 'कुलभूषण यादव की बलूचिस्तान से गिरफ्तारी भारत द्वारा पाकिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप का स्पष्ट सबूत है।' यादव को पाकिस्तान ने भारत का कथित जासूस बताया है।

गृह मंत्री ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों का जीवन दयनीय हो गया है। उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन का मुद्दा उठाया। 

राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर में एक रैली में कहा था कि यदि पाकिस्तान ने अपना रवैया नहीं बदला तो वह 10 भागों में बंट जाएगा और भारत की उसमें कोई भूमिका नहीं होगी। 

खुलासा! 'हिलेरी क्लिंटन से बदला लेना चाहते थे राष्ट्रपति पुतिन'

vladimir-putin-want-revenge-from-hillary-clinton-in-2016-election

वाशिंगटन, 12 दिसम्बर: रूस द्वारा 2016 के अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप की चर्चाओं के बीच एक पूर्व अमेरिकी राजदूत ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से 'बदला' लेना चाहते थे। सोची विंटर ओलंपिक 2014 के बाद पद छोड़ने वाले माइकल मैकफॉल ने कहा, "हमें याद रखना चाहिए कि व्लादिमिर पुतिन सोचते थे कि हिलेरी ने 2011 के रूसी चुनावों में हस्तक्षेप किया था। उन्होंने यह सार्वजनिक तौर पर कहा था और मैंने उन्हें निजी तौर पर यह बात कहते हुए सुना था।"

मैकफॉल ने कहा कि पुतिन की सबसे बड़ी मंशा हिलेरी क्लिंटन से बदला लेने की थी।

मैकफॉल रूस में अमेरिका के 2012 से 2014 तक राजदूत रहे। उन्होंने रविवार को एमएसएनबीसी के साथ इन रिपोर्ट के बारे में बातचीत की कि सीआईए ने पता लगाया है कि रूसी हैकरों ने डोनाल्ड ट्रंप की मदद की और हिलेरी क्लिंटन के चुनाव अभियान को नुकसान पहुंचाया।

मैकफॉल ने रूस के हैकिंग कार्यप्रणाली के तरीके को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हैकिंग रूस के तौरतरीकों में फिट बैठती है। उन्होंने कहा कि वह रूस की साइबर गतिविधियों की जांच का समर्थन करते हैं।

मैकफॉल ने ट्रंप की जीत पर पुतिन के उत्साह का भी जिक्र किया।

इस्तांबुल में दोहरे विस्फोट में 29 की मौत, 166 घायल

latest-hindi-news-instambul-blast-29-dead-166-injured

इस्तांबुल, 11 दिसम्बर: तुर्की के मध्य इस्तांबुल में शनिवार रात हुए दो बम विस्फोटों में 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 166 अन्य घायल हो गए। तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलु ने बताया कि विस्फोटकों से भरी एक चलती कार ने बेसीक्टास जिले में एक स्टेडियम के पास ड्यूटी पर तैनात दंगा रोधी पुलिस को निशाना बनाया। यहां कार बम विस्फोट से करीब डेढ़ घंटा पहले ही एक फुटबॉल मैच समाप्त हुआ था।

उप प्रधानमंत्री नुमान कुर्तुलमुस ने कहा कि विस्फोट प्रशंसकों के स्टेडियम से बाहर निकल जाने के बाद हुआ।

सोयलु ने बताया कि एक मिनट बाद ही एक व्यक्ति ने स्टेडियम के पास मक्का पार्क में खुद को उड़ा लिया।

विस्फोटों के सिलसिले में 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि छह अभियोजकों को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री रेसेप अकदाग ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। 

फिलहाल किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि देश में इस साल इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है।

पाकिस्तान प्लेन क्रेश में सभी 47 यात्रियों की मौत

hindi-news-pakistan-plane-crash-47-passenger-death

इस्लामाबाद, 7 दिसम्बर: घरेलू उड़ान पर चितराल से इस्लामाबाद जा रहा पाकिस्तान का एक विमान बुधवार को एबटाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी 47 लोगों की हादसे में मौत हो गई है। डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने विमान में सवार सभी 47 लोगों के मरने की पुष्टि की है। विमान के मलबे से 36 शवों को निकाला जा चुका है। 

सरकारी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) द्वारा संचालित इस छोटे विमान पीके-661 में सवार यात्रियों में जाने माने पॉप गायक से इस्लामी धर्म प्रचारक बने जुनैद जमशेद भी शामिल थे। पीआईए के प्रवक्ता दानियल गिलानी ने कहा कि विमान हादसे में मरने वालों में तीन विदेशी, दो बच्चे, चालक दल के पांच सदस्य व नौ महिलाएं भी शामिल हैं।

विमान ने चितराल से स्थानीय समयानुसार अपराह्न् 3.30 बजे उड़ान भरी और उसे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 4.40 बजे उतरना था। लेकिन, विमान से की गई एक 'डिस्ट्रेस काल' के बाद यह एबटाबाद के पास हवेलियान में हादसे का शिकार हो गया।

'डान' ने वैश्विक विमानन प्रहरी एविएशन हेराल्ड के हवाले से कहा कि विमान एबटाबाद के निकट इंजन में दिक्कत की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। लेकिन, पीआईए ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

एक सरकारी अधिकारी ताज मुहम्मद ने कहा कि शवों की ऐसी हालत है कि उनकी शिनाख्त करना नामुमकिन है। वे बुरी तरह से जले हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान पहले पहाड़ से टकराया और फिर गिरकर धू-धू कर जल उठा।

पहाड़ी इलाका होने की वजह से राहत व बचाव के काम में बाधा पड़ी है। रात होने और बेहद ठंड से इस पर असर पड़ा है।

Poll जीता MODI ने, TIME ने पर्सन ऑफ़ द इयर बना दिया डोनाल्ड ट्रम्प को, अबे वोटिंग क्यों कराई?

narendra-modi-win-readers-poll-not-selected-time-person-of-the-year

New Delhi, 7 December: Time मैगजीन वालों ने भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दूसरी बार धोखा किया है, रीडर्स पोल में मोदी ने 18 फ़ीसदी वोटों के साथ बम्पर जीत दर्ज की थी उसके बावजूद भी 6 फ़ीसदी वोट पाने वाले डोनाल्ड ट्रम्प को TIME PERSON OF THE YEAR 2016 बना दिया गया जिसकी वजह से भारत के लोग TIME से सवाल पूछ रहे हैं कि जब तुम लोगों को अपनी मर्जी से ही TIME का विजेता तय करना है तो तुम लोग वोटिंग कराकर लोगों का समय क्यों बर्बाद करते हो। 

इससे पहले वर्ष 2014 के रीडर्स पोल में प्रधानमंत्री मोदी की जीत हुई थी लेकिन उस समय भी मोदी को TIME PERSON OF THE YEAR नहीं चुना गया था। TIME लगातार भारत के लोगों के साथ धोखा कर रहा है जिसकी वजह से मैगजीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहा है। हो सकता है कि अगली बार से भारत के लोग इस पोलिंग में हिस्सा लेना बंद कर दें।

पोलिंग में हिस्सा लेने के लिए भारत के लोग अपना समय और धन खर्च करते हैं, अपने नेता का चुनाव करते हैं लेकिन पर्सन ऑफ़ द इयर के चुनाव TIME अपनी मर्जी से करता है। भारत के लोगों में इस वक्त गुस्सा है। लोग पूछ रहे हैं कि जब तुम्हें अपनी मर्जी से ही विजेता का चुनाव कराना है तो वोटिंग क्यों करवाते हो।