इस्तांबुल में दोहरे विस्फोट में 29 की मौत, 166 घायल

latest-hindi-news-instambul-blast-29-dead-166-injured
latest-hindi-news-instambul-blast-29-dead-166-injured

इस्तांबुल, 11 दिसम्बर: तुर्की के मध्य इस्तांबुल में शनिवार रात हुए दो बम विस्फोटों में 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 166 अन्य घायल हो गए। तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलु ने बताया कि विस्फोटकों से भरी एक चलती कार ने बेसीक्टास जिले में एक स्टेडियम के पास ड्यूटी पर तैनात दंगा रोधी पुलिस को निशाना बनाया। यहां कार बम विस्फोट से करीब डेढ़ घंटा पहले ही एक फुटबॉल मैच समाप्त हुआ था।

उप प्रधानमंत्री नुमान कुर्तुलमुस ने कहा कि विस्फोट प्रशंसकों के स्टेडियम से बाहर निकल जाने के बाद हुआ।

सोयलु ने बताया कि एक मिनट बाद ही एक व्यक्ति ने स्टेडियम के पास मक्का पार्क में खुद को उड़ा लिया।

विस्फोटों के सिलसिले में 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि छह अभियोजकों को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री रेसेप अकदाग ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। 

फिलहाल किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि देश में इस साल इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: