'अल्लाह हु अकबर' बोलते हुए पुलिसवाले ने ही रूसी राजदूत को गोलियों से भून दिया

russian-turkey-ambessdor-andre-karlov-murder-in-ankara-turkey
russian-turkey-ambessdor-andre-karlov-murder-in-ankara-turkey

अंकारा, 20 दिसम्बर: तुर्की में एक पुलिसकर्मी ने ही अल्लाह-हु-अकबर बोलते हुए रूसी राजदूत आंद्रे कार्लोव को गोलियों से उस वक्त भून दिया जब वह एक कला प्रदर्शनी में भाषण दे रहे थे। पुलिसवाला अचानक पीछे से आया और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, फायरिंग करते वक्त वह अल्लाह-हु-अकबर के अलावा कट्टर इस्लामिक नारे लगाता रहा। आंद्रे मंच पर ही फिर पड़े, उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी थी।

हमलावर 'अल्लाह-हु-अकबर' के अलावा 'अलेप्पो को मत भूलो' चिल्ला रहा था। येनी सफाक की वेबसाइट के मुताबिक, हमलावर का नाम एम.एम.ए था जिसने अंकारा में दंगा रोधी पुलिस में सेवाएं दी हैं। 

रूस के दूतावास के मुताबिक, कार्लोव को पीछे से उस समय गोली मारी गई जब वह एक पेंटिंग प्रदर्शनी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस हमले में घायल तीन अन्य लोगों को अंकारा के गुवेन अस्पताल ले जाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोली चलने के बाद प्रदर्शनी में शामिल लोगों में दहशत फैल गई। रूस के विदेश मंत्रालय ने हमले में राजदूत की हत्या की पुष्टि की है। इस हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: