Showing posts with label Haryana. Show all posts

देश की एकता की लड़ाई में एक साथ कूद पड़ीं हरियाणा की सगी बहनें - गीता फोगट और बबीता फोगट

ramjas-college-issue-geeta-phogat-and-babita-phogat-in-war
दिल्ली: इस देश में जब कोई बड़े हस्ती राष्ट्रवादियों का साथ देने लगता है, राष्ट्रवाद की बातें करने लगता है तो वामपंथी मीडिया हाथ धोकर उनके पीछे पड़ जाता है, बरखा दत्त जैसी जर्नलिस्ट ऐसे लोगों का जीना मुहाल कर देती हैं, किसी को अति-राष्ट्रवादी कहा जाता है, किसी को आरएसएस का एजेंट कहा जाता है, किसी को फर्जी राष्ट्रवादी कहा जाता है, ट्विटर पर गालियाँ मिलने लगती हैं, वामपंथी और अफजल प्रेमी गैंग के लोग परेशान करने लगते हैं, देखते ही देखते देश में एक युद्ध जैसा माहौल बन जाता है, इस युद्ध में बहुत हिम्मत वाले पुरुष या महिला ही टिक पाते हैं। 

पिछले हप्ते से दिल्ली के रामजस कॉलेज में फिर से JNU जैसा माहौल बना हुआ है, यहाँ पर देशविरोधी नारे लगाए गए, आजादी के नारे लगाए गए, एक शहीद फौजी की बेटी गुरमेहर कौर ने पाकिस्तान प्रेम दिखाया। उसके पिता को आतंकियों ने मार दिया था उसके बाद भी उसने कहा 'मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा' इसके बाद फिर से राष्ट्रवादियों और एंटी-राष्ट्रवादियों में जंग छिड़ गयी है। 

इस जंग में हरियाणा की दो सगी बहनें भी वामपंथी विचारधारा वाले लोगों और मीडिया चैनलों से लड़ाई कर रही हैं, देश की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए मैदान में जुटी हुई हैं, इन दोनों सगी बहनों का नाम है गीता फोगट और बबीता फोगट। दोनों ही खिलाडी हैं और कुश्ती में देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। 

इन दोनों बहनों ने क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग, रणदीप हुड्डा और योगेश्वर दत्त के साथ मोर्चा संभाल रखा है, वामपंथियों और अलगाववादी विचारधारा वाले लोगों को कड़ा जवाब दे रही हैं। देखिये कुछ ट्वीट -

हरियाणा की देनी होगी दाद, महिलायें, खिलाडी, फिल्मस्टार, सबने एकसाथ देशद्रोहियों पर कर दिया अटैक

haryana-number-one-in-nationalism-deshbhakton-ka-rajya
हरियाणा: आप चाहे माने या ना मानें लेकिन देशभक्ति का जज्बा हरियाणा के लोगों में बहुत है, जब भी बात देश पर आती है, महिला हों, क्रिकेटर हों, खिलाडी हों, फिल्म कलाकार हों, सब के सब एक साथ देश की एकता के लिए खड़े हो जाते हैं और देशद्रोहियों पर हमला बोल देते हैं। 

पिछले तीन दिनों से दिल्ली के रामजस कॉलेज में देशद्रोहियों का झुण्ड इकठ्ठा हो गया है और देश का माहौल एक बार फिर से खराब हो गया है, रामजस कॉलेज में देशविरोधी नारे भी लगे थे जिसके बाद ABVP छात्र संगठन ने देश-विरोधी नारे लगाने वालों को पीट दिया था। 

इसके बाद वामपंथी संगठन की एक छात्रा गुरमेहर कौर का एक वीडियो सामने आया जिसमें पाकिस्तान से प्रेम करने का सन्देश दिया गया था, गुरमेहर कौर एक शहीद सैनिक मंदीप सिंह की बेटी है, उसने वीडियो सन्देश में कहा था कि मेरी पिता को पाकिस्तान ने नहीं मारा, उन्हें तो युद्ध ने मारा था। गुरमेहर कौर के कहने का मतलब था कि पाकिस्तान से नफरत मत करो, पाकिस्तान से प्रेम करो ताकि शांति स्थापित हो सके और किसी बेटी को फिर से अनाथ ना होना पड़े। 

गुरमेहर कौर को इसलिए हलके में नहीं किया गया क्योंकि वह वामपंथी संगठन की छात्रा है और यह संगठन कोई भी काण्ड करता है तो उसकी एक वजह होती है। यही सोचकर हरियाणा के लोगों का खून खौल उठा और एक एक बाद एक आकर देशद्रोहियों के खिलाफ खड़े हो गए। 

गुरमेहर कौर को सबसे पहला जवाब वीरेंद्र सेहवाग ने दिया, उन्होने कहा कि  'दो बार ट्रिपल सेंचुरी नहीं मारी है बल्कि मेरे बैट ने मारी है।' सहवाग की बात को फिल्म कलाकार रणदीप हुड्डा ने रि-ट्वीट किया। 

दोनों के मैदान में आते ही एंटी-नेशनल खेमे में बवाल मच गया, वामपंथी मीडिया चैनलों में हाहाकार मच गया, सेहवाग को आरएसएस का एजेंट, मोदी का एजेंट, बज का एजेंट, अति-राष्ट्रवादी, पता नहीं क्या क्या कहा जाने लगा, वामपंथियों ने उनपर अपशब्दों की बौछार कर दी। 

इसके बाद हरियाणा के सभी खिलाडी सहवाग के साथ खड़े हो गए और एंटी-नेशनल लोगों की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी, पहले गीता फोगट मैदान में आयीं। उसके बाद योगेश्वर दत्त भी मैदान में आ गए। 

अब तक इस लड़ाई में अगर हस्तियों की बात की जाए तो केवल हरियाणा के लोग आये हैं, सभी एक तरफ से एंटी-नेशनल लोगों के खिलाफ खड़े हो गए हैं, इन्हें किसी की परवाह नहीं है, सिर्फ देश की परवाह है, देशभक्ति का जज्बा है। 




बहू को पराये मर्द के साथ बिस्तर पर देखकर सास ने बंद किया बाहर से दरवाजा: पढ़ें फिर क्या हुआ?

taja-news-of-palwal

पलवल: हरियाणा के पलवल ने एक सास ने बहुत ही समझदारी से अपने बहू के काले कारनामे का पर्दाफाश कर दिया, जानकारी के अनुसार बहू सेक्स रैकेट चलाती थी और बाहर के लड़कों को घर में ही बुला लेती थी, लेकिन सास जब बहू की हरकतों से तंग आ गयी उस एक दिन उसने बहू के कारनामे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने सभी अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार पलवल बसड्डे के पास रहने वाली श्यामवती नामक महिला ने पुलिस में लिखित शिकायत दी कि मेरा एक लड़का और उसकी पत्नी अपने बच्चों सहित मेरे मकान में रहते हैं, करीब एक साल से मेरा लड़का मुकेश लापता है। जैसे ही मेरा लड़का लापता हुआ मेरी बहू पैसों के लालच में वैष्यावृति का धन्धा करने लगी।

श्यामवती ने बताया कि बहू की इस हरकत का उसनें कई बार विरोध किया लेकिन वह इस गलत काम से बाज नहीं आयी, एक दिन शर्म की वजह से मैं मायके चली गयी। जब मैं वापस आयी तो देखा कि मेरी बहू किसी पराये मर्द के पास बिस्तर पर लेटी थी और दूसरा बाहर बैठकर अपनी बारी का इन्तजार कर रहा था। अपनी बहू को ऐसी हालत में देखकर मैंने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और अपने पड़ोसियों को मौके पर बुला लिया और पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी।

बहू के साथ दोनों लड़के पकड़ लिए गए, एक का नाम राहुल पुत्र ओमदत्त और दूसरे का नाम लक्ष्मण पुत्र पवन पाठक है। तीनों को कालोनी के निवासियों की मदद से कमरे में बंद कर दिया।

सास ने अपनी बहू और दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। 

प्रेमी युगल रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए, आत्महत्या या ऑनर किलिंग

lover-death-in-pataudi-gurugram
Demo
गुरुग्राम, 22 फरवरी:गुरुग्राम में पटौदी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक युवक और उसकी प्रेमिका का शव पाया गया। जिला पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान संदीप कुमार (22) और उसकी प्रेमिका की पहचान मुनेश यादव (20) के रूप में की गई है। दोनों हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रामपुर के रहने वाले हैं।

पुलिस ने कहा कि संदीप अनुसूचित जाति का था और लड़की अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से थी। दोनों रेवाड़ी के एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ते थे। दोनों सोमवार से लापता थे।

लड़की के परिवार वालों ने इस बात से इनकार किया है कि दोनों के बीच रिश्ते थे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों यहां कैसे पहुंचे। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उनका मानना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है हालाँकि ऑनर किलिंग से भी इनकार नहीं किया गया है।

महिला ने दर्ज की FIR, कुत्ता ढूँढने गयी थी हो गया बलात्कार

women-rape-in-faridabad-police-registered-fir

फरीदाबाद, 21 फ़रवरी: फरीदाबाद की एक महिला ने अपन पडोसी पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है, पीड़ित महिला के मुताबिक पिछले महीने 25 जनवरी को वह अपना कुत्ता ढूँढने के लिए ऊपरी मंजिल से नीचे उतरी उसके पडोसी मयंक गुलयानी ने उसके साथ बलात्कार किया। फरीदाबाद की महिला पुलिस थाने ने आरोपी मयंक के खिलाफ दफा 376, 342, 506 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

महिला की पूरी शिकायत: पढ़ें

महिला ने बताया कि जब वह अपना कुत्ता ढूँढने के लिए ऊपर से नीचे आयी तो मयंक गुलयानी ने उससे कहा कि मेरी मम्मी की तवियत खराब है, आप चलकर एक बार देख लो। इसके बाद मैं मयंक के घर में घुस गयी, मयंक भी मेरे पीछे पीछे घर में घुस गया और मुझे पीछे से पकड़कर मेरा मुंह दबा दिया। 

इसके बाद मयंक ने मुझसे कहा कि अगर शोर मचाने की कोशिश की तो जान से मार दूंगा, वह मुझे खींचकर बेड पर ले गया और मेरे कपडे उतारकर मेरा बलात्कार किया। बलात्कार के बाद उसने कहा कि अगर किसी से बताया तो जान से मार दूंगा, मैंने इसके बाद शोर मचाया तो उसके माता पिता आ गए, उन्होंने भी मेरी बात नहीं सुनी और कहा कि अगर तूने शोर मचाया तो हम तुझे बदनाम कर देंगे। इसके बाद मेरे घर वालों ने आकर मुझे मयंक के चंगुल से आजाद करवाया।  महिला ने मयंक के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। 

सूरजकुंड मेला पहुंचीं 'कृष्ण सुदामा' पर ऐतिहासिक गीत गाने वाली हरियाणा की बेटियां: VIDEO

krishna-sudama-song

फरीदाबाद 14 फरवरी:  सूरजकुण्ड मेले में अपने स्कूल की ओर से प्रस्तुती देने आई नवीं कक्षा की छात्रा विधि के गायन ने न केवल सूरजकुण्ड में सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया, बल्कि उसके परम्परागत तरीके से गाये गए सुदामा-कृष्ण संवाद के सभी कायल हो गए। इतनी कम उम्र में इतनी प्रतीभा की धनी विधि सरकारी स्कूल सांगी रोहतक में पढ़ती है। उसकी प्रतीभा को देखते हुए उसे यहां गाने का मौका मिला और उसने सभी मन मोह लिया। विधि के पिता का कहना है कि बेटिया भी आज किसी से कम नहीं है। जबकि संगीत अध्यापक उसमें गायन के क्षेत्र में अच्छा भविष्य देख रहे है।

कहते है कि प्रतीभा किसी की मोहताज नहीं होती, वह अपने आप ही झलकती है और स्वयं को समाज व संसार के सामने सिद्ध भी कर देती है। ऐसा ही कुछ है सांगी के सरकारी स्कूल में पढऩे वाली नवीं कक्षा की छात्रा विधि में। बचपन से मां के साथ संगत में जाकर भक्ति गीत सुनने वाली विधि की ऐसी लगन जागी कि उसने फोक संस्कृति के माध्यम से भक्ति गीतों को गाकर सभी को आश्र्चयचक्ति कर दिया। कृष्ण-सुदामा संवाद भी उसके गायन एक ऐसी ही कड़ी है।

विधि के संगीत अध्यापक की माने तो वे पाश्चातय संस्कृति के पीछे न भागकर अपनी संस्कृति के माध्यम से भक्ति गीतों को विधि के माध्यम से पंहुचा रहे है और उनका मानना है कि आगे जाकर वह अपना और अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगी।

BJP ने युवाओं को बनाया मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर, इनके कंधे पर डाल दिया शहर के विकास का जिम्मा

suman-bala-meyar-devender-chaudhary-senior-deputy-meyar-faridabad

Faridabad, 13 Feb: आपने ऐसा कम ही देखा होगा कि किसी पार्टी ने युवाओं को बड़े पदों पर बिठाया हो लेकिन आज फरीदाबाद में इतिहास बदल गया है, तीन युवाओं को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनाकर इनके कन्धों पर शहर के विकास की जिम्मेदारी डाल दी गयी है, अब आने वर्षों में शहर कैसा होगा, कितना विकास करेगा और कितना आगे जाएगा, यह सब इन युवाओं के कम पर निर्भर करेगा। साथ ही यह भी इन्हीं पर निर्भर करेगा कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन पाएगा या नहीं क्योंकि फरीदाबाद को स्मार्ट शहर बनाने में सबसे अधिक मेहनत मेयर को ही करनी है, अगर मेयर कामचोर या ढीला ढाला निकल गया तो शहर को स्मार्ट शहर बनाने का सपना सपना ही बनकर रहकर जाएगा। 

पिछले महीने फरीदाबाद नगर निगम का चुनाव हुआ था और शहर में पहली बार बहुमत के साथ कमल का फूल खिला था और आज नया मेयर भी मिल गया। आज वार्ड 12 की पार्षद सुमन बाला को मेयर, देवेंद्र चौधरी को सीनियर डिप्टी मेयर और मनमोहन गर्ग को डिप्टी मेयर चुना गया है, ये तीनों नेता पहली बार पार्षद बने हैं और इन्हें कोई अनुभव भी नहीं है इसके बावजूद भी इनकी क्षमता पर भरोसा करके इन्हें इतने बड़े पद पर बिठाया गया है।

सही मायने में आज फरीदाबाद में बीजेपी की सरकार बन गयी है। अब फरीदाबाद का विकास और तरक्की सुमन बाला और उनके साथियों पर निर्भर करेगी। दूसरी बात यह भी है कि यही फरीदाबाद के बीजेपी नेता अब तक फरीदाबाद नगर निगम को फरीदाबाद नरक निगम कहते थे क्योंकि इससे पहले फरीदबाद में कांग्रेस पार्टी का राज था और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, अब फरीदाबाद नगर निगम को भ्रष्टाचार के गड्ढे से बाहर निकालना इन लोगों का काम होगा। 

तीनों नेताओं का आज नगर निगम सभागार में फूल मालाओं से स्वागत किया गया, इस मौके पर मेयर सुमन बाला ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाएंगी ताकि फरीदाबाद शहर साफ सुथरा होकर स्मार्ट शहर बन सके, साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विकास की योजनाओं को फरीदाबाद में लाकर शहर का विकास कराएंगी। 

सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ने वादा किया कि वह भ्रष्टाचार को कभी भी बर्दास्त नहीं करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के क़दमों पर चलते हुए नगर निगम में पारदर्शी व्यवस्था लागू करेंगे, उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों को सुधरने की सलाह देते हुए कहा कि अब कोई भी गलत काम बर्दास्त नहीं किया जाएगा। 

कमल का फूल खिलने के बाद आज फरीदाबाद को मिल गया नया मेयर: पढ़ें पूरी खबर

suman-bala-elected-meyar-of-faridabad-news-in-hindi
Faridabad, 13 Feb: फरीदाबाद के नगर निगम चुनावों में पिछले महीने पहली बार बहुमत के साथ कमल का फूल खिला था और आज नया मेयर भी मिल गया। वार्ड 12 से बीजेपी पार्षद सुमन बाला को फरीदाबाद का मेयर चुना गया, सुमन बाला पहली बार पार्षद बनी थीं और पार्षद बनने के बाद मेयर भी बन गयीं यानी की केवल दो महीने में उनकी जिन्दगी पूरी तरह से बदल गयी और उन्होंने जेमीन से आसमान छू लिया। उनके जानत जनता का आशीर्वाद है और उनके दिवंगत पति पत्रकार सचिन खेडा की आत्मा का साथ है। पत्रकार सचिन खेड़ा का निधन कुछ महीने पहले फरीदाबाद के फोर्टिस हॉस्पिटल में डॉक्टर की गलती से हो गया था जिसके बाद पत्रकारों ने अस्पताल में प्रदर्शन किया था। उसके बाद पत्रकारों के ही कहने से सुमन बाला को टिकट दिया गया और आज वे मेयर बन गयीं। 

आज वार्ड 12 की पार्षद सुमन बाला को मेयर, देवेंद्र चौधरी को सीनियर डिप्टी मेयर और मनमोहन गर्ग को डिप्टी मेयर चुना गया है और सही मायने में आज फरीदाबाद में बीजेपी की सरकार बन गयी है। अब फरीदाबाद का विकास और तरक्की सुमन बाला और उनके साथियों पर निर्भर करेगी। 

आज सुबह ही गुडगांव मंडल आयुक्त डी. सुरेश ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई और उसके बाद महापौर उप महापौरों के नामों की घोषणा की गई। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री कृष्ण्पाल गुर्जर, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, सीपीएस सीमा त्रीखा के अलावा विधायक मूलचंद शर्मा भी उपस्थित थे। कृषी मंत्री ओपी धनखड विशेष रूप से पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे।

इन बदमाशों ने अभी अभी लूटा 33 किलो सोना, CIA नें जारी किये CCTV फुटेज, शेयर कर पकड़वाएं

gurugram-gold-loot-at-manipuram-gold-lone-cctv-footage
नई दिल्ली 9 फरवरी: अभी कुछ देर पहले  कि गुरुग्राम में मनापुरम गोल्ड लोन कंपनी में  लगभग 33 किलो सोना लूटा गया है। 8 लुटेरों ने हथियारों के बल पर इस लूट को अंजाम दिया। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज जारी किये हैं।

इस तस्वीर को जरूर शेयर करें ताकि पुलिस जल्द इन लुटेरों को दबोच सके। अगर आपमें से कोई इन्हें पहचानते हों तो नजदीक के पुलिस को सूचित करें। 

रोहतक में ATM लूटने में नाकाम रहने पर लुटेरों ने लगा दी आग

haryana-roktak-atm-burnt-by-robbers-in-hindi
रोहतक, 9 फरवरी:हरियाणा के रोहतक जिले में शरारती तत्वों ने एटीएम को लूटने में विफल रहने पर गुरुवार को एटीएम मशीन में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, लुटेरों ने गांधी कैंप इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम को निशाना बनाया। 

उन्होंने गार्ड को बंधक बनाकर इसे तोड़ने की कोशिश की। पुलिस अधिकारी ने बताया, "पैसा निकालने में नाकाम रहने पर उन्होंने एटीएम मशीन में आग लगा दी।"

आरिफ सट्टे में हार गया था 20 लाख तो पैसे देने के बजाय सट्टा कारोबारी अनुराग को ही निपटा दिया था

cable-operator-anurag-murder-solved-by-faridabad-police-in-hindi

फरीदाबाद 6 फरवरी: फरीदाबाद में बहुचर्चित अनुराग हत्याकांड को सुलझा लिया गया है, पुलिस ने आज हत्याकांड के मुख्य आरोपी आरिफ और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है और सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि अनुराग उर्फ़ अनु केबल का बिजनेस करता था साथ ही सट्टेबाजी भी करता था, उसके यहाँ लोग सट्टा खेलने आते थे जिसमें से धौज का रहने वाला आरिफ था।

आरिफ ने ही अनुराग की हत्या करके उसकी लाश को आगरा नहर में फेंक दिया था, हत्या से पहले उसका अपहरण किया था और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी। इस हत्या के बाद फरीदाबाद में तीन दिनों तक खूब धरना प्रदर्शन किया गया था, बीजेपी विरोधी पार्टियों ने इसे राजनीतिक रंग देने की भी कोशिश की थी लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने केवल पांच दिन में हत्यारों को गिरफ्तार करके मामला सुलझा दिया।

कोतवाली थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना के अनुसार, मुख्य आरोपी आरिफ अनुराग के यहाँ क्रिकेट पर सट्टा खेलने आता था, वह अनुराग से करीब 20 लाख रुपये हार चुका था और 2 ट्रक भी गिरवी रख चुका था, अनुराग बार उससे पैसे मांगता था, इसीलिए उनसे एक दिन अनुराग को अपने साथ सट्टा खेलने के लिए राजस्थान ले गया लेकिन वहां भी हार गया, उसके बाद वह अनुराग को लेकर धौज गया और वहीँ पर अनुराग की गला दबाकर हत्या कर दी ताकि उसे अनुराग को 20 लाख ना देनें पड़ें।

जानकारी के लिए बता दें कि अनुराग पिछले कई वर्षों से रामलीला में राम का किरदार निभाता था इसलिए फरीदाबाद में लोग उसे राम के नाम से भी जानते थे।

राशन डिपो वाला धांधली करे तो इस ‘0129-2254404’ नम्बर पर फोन करें, तुरंत एक्शन लेगी खट्टर सरकार

khattar-sarkar-release-phone-0129-2254404-complain-ration-dipo

Faridabad, 2 February: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक्शन मोड में आ गए हैं, उन्होंने राशन माफियाओं पर नकेल कसनी शुरू कर दी है, उन्होंने फरीदाबाद जिले में राशन डिपो वालों के खिलाफ शिकायत करने के लिए एक फोन नंबर 0129-2254404 जारी किया है, आप जैसे ही किसी राशन डिपो वाले को धांधली करते देखें, तुरंत ही इस नम्बर पर फोन करें, खट्टर सरकार तुरंत ही एक्शन लेगी। 

राशन चोरों को पकड़ने के लिए हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता बनाया है, यह दस्ता फोन आते ही एक्शन मोड में आ जाता है और धांधली कर रहे राशन डिपो वालों को तुरंत ही पकड़ लेता है। 

कल 1 फ़रवरी 2017 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिली कि गाँव  पलवल जिले के हथीन तहसील के घीगड़ाका गाँव में राशन डिपो धारक मुस्तकीम द्वारा राशन वितरण में धांधलेबाजी की जा रही है।

फरीदाबाद का मुख्यमंत्री उड़नदस्ता तुरंत ही एक्शन में आ गया और ब्लाॅक हथीन के खाद्य एवम् आपूर्ति निरीक्षक के साथ मौके पर छापा मारकर राषन डिपो धारक के स्टाॅक, वितरण रजिस्टरों व कुछ राशन कार्डो को कब्जे में लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद नवम्बर व दिसम्बर महीने के राशन वितरण में धांधली सामने आयी। 

चोरी पकडे जाने पर प्रशासन ने राशन डिपो धारक के खिलाफ थाना हथीन में FIR दर्ज की गयी। जिला पलवल व फरीदाबाद में अवैध कार्य करने वालों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता पैनी नजर रख रहा है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने जनता से अपील की है कि कोई भी धांधली देखे जाने पर तुरंत ही उपरोक्त नंबर पर सूचना दें। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार देश के हर गरीब परिवार को सस्ता अनाज उपलब्ध कराती है लेकिन राशन डिपो वाले उसे बेचकर खा जाते हैं और गरीब जनता को लाईन में लगाकर परेशान करते हैं, उन्हें डरा धमकाकर वापस भेज देते हैं। अगर पूरे देश में ऐसा ही एक्शन शुरू हो जाए तो राशन माफिया ख़त्म हो जाएंगे और गरीबों को भरपेट खाना मिलने लगेगा। 

सूरजकुंड मेले का जलेबा खाकर मस्त हो जाते हैं लोग, अंग्रेज भी खा कर कहते हैं 'Wow, Its Amazing'

surajkund-mela-news-jaleba-of-gohana-attracting-people

Faridabad, 2 Feb: सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की कल शुरुआत हो गयी, लोगों का आना शुरू हो गया है, इस बार झारखंड को थीम स्टेट माना गया है, यहाँ पर खाने पीने के कई स्टाल लगे हैं और यहाँ पर लोग देश की खाने पीने की मशहूर चीजों का आनंद ले सकते हैं। 

वैसे तो जलेबी लोगों की पसंदीदा मिठाई है लेकिन किसी को जलेबा दिख जाए तो वह उसकी तरफ खिंचा जाता है, अगर खाने को ना मिले तो सुगंध से ही काम चला लेता है, सूरजकुंड मेले में गोहाना का मशहूर जलेबा भी भी दुकान लगी है। जब जलेबा बनना शुरू होता है तो लोग स्टाल की तरफ खींचे चले आते हैं और इसका आनन्दं लिए बगैर नहीं रह पाते। 

सूरजकुंड मेले में शमशेर सिंह ने जलेबा का स्टाल लगाया है, उनके कहना है कि लोग जलेबा को खूब पसंद कर रहे हैं, सबसे अधिक अंग्रेज और विदेशी टूरिस्ट जलेबा का आनंद ले रहे हैं, वे लोग जलेबा का स्वाद लेने के बाद कहते हैं 'Wow, Its Amazing'। उन्होंने बताया कि एक दिन में उनकी करीब 20 हजार की विक्री हुए है जो कि शुरुआत है।

आज से शुरू होगा सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे उद्घाटन

faridabad-surajkund-international-craft-mela-will-start-today-1-feb

फरीदाबाद, 31 जनवरी: सूरजकुंड में 31वां अंतर्राष्ट्रीयहस्तशिल्प मेला आज 1 फरवरी से शुरू होगा। इस मेले का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पर्यटन मंत्री राम विलास शर्मा, झारखंड के पर्यटन मंत्री अमर कुमार बौरी और भारत में मिश्र के राजदूत हातेम तगेल्दिन जी उपस्थिति में सुबह 11:30 बजे करेंगे।

पंद्रह दिन चलने वाले इस मेले का थीम राज्य झारखंड है। मिस्र और अमेरिका सहित कम से कम 20 देश व भारत के सभी राज्य इस मेले में हिस्सा लेंगे। मेले का आयोजन केंद्रीय पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति और विदेश मंत्रालयों के सहयोग से सूरजकुंड मेला प्राधिकरण एवं हरियाणा पर्यटन द्वारा किया गया है।

इस मेले में हस्तशिल्प और सांस्कृतिक विविधताएं प्रदर्शित की जाती हैं। लोग अपने देश के विभिन्न राज्यों और विदेश से लाई गईं मनपसंद वस्तुएं खरीदने के साथ खान-पान, नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं।

सूरजकुंड मेले को दुनिया का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला कहा जाता है। खास बात यह कि नोटबंदी के बाद आयोजित यह मेला भारत के प्रमुख मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक के साथ कैशलेस बनने जा रहा है। कंपनी विशेष रूप से इस 15-दिवसीय मेले के सभी 1200 स्टॉल में मोबाइल आधारित कैशलेस लेन-देन की सुविधा प्रदान करेगी। 

मोबिक्विक की सह-संस्थापक उपासना टाकू ने कहा, "भारत बदल रहा है और देश की जनता कैशलेस भुगतान को अपना रही है। हमें भारत के इस सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय शिल्प मेले का डिजिटल पार्टनर बनने पर गर्व है, जिसमें लाखों लोग भाग लेंगे।"

मेले में डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले उपभोक्ताओं और शिल्पकारों को मोबिक्विक की ओर से आकर्षक छूट मिलेगी।

उपासना ने यह भी कहा, "हम मेले में हिस्सा लेने वाले शिल्पकारों और खरीदारों को अपने एप द्वारा डिजिटल भुगतान करना सिखाएंगे, ताकि इस मेले को ज्यादा से ज्यादा कैशलेस बनाया जा सके। मोबिक्विक मुफ्त वाई-फाई भी देगा।"

मोबाइल वॉलेट ने हाल ही में 'मोबिक्विक लाइट' के रूप में अपने एप का एक छोटा वर्जन लॉन्च किया है, जो 1एमबी से भी छोटा है और अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू में उपलब्ध है। मोबिक्विक की एप में उपलब्ध भाषा विकल्पों की मदद से शिल्पकार आसानी से इसका उपयोग कर सकेंगे।

पिछले साल इस मेले में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों सहित 15 लाख लोग आए थे।

वर्ल्डकप T-20: कल फरीदाबाद में होगा भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मैच

t20-blind-world-cup-india-west-indies-match-tomorrow-in-faridabad

Faridabad, 30 January: कल फरीदाबाद के नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दृष्टिहीन दिव्यांग T-20 वर्ल्ड कप के अंतर्गत भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मैच खेला जाएगा, दोनों टीमें फरीदाबाद पहुँच चुकी हैं, आज मैच के आयोजकों और दोनों टीमों के खिलाडियों ने प्रेस कांफ्रेंस किया। 

जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट में 10 देशों के खिलाडी भाग ले रहे हैं जिसमें भारत के अलवा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज हैं।

कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच हुआ जिसमें भारत की टीम विजयी रही, कल भारत और वेस्ट इंडीज के बीच नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा जिसका उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी करेंगे, मैच का समापन हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज 2 बजे करेंगे।

नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के अध्यक्ष अजीत सिंह पटवा एवं महासचिव से कहा कि हिंदुस्तान के कई राज्यों में कुल 47 लीग मैच खेले जाएंगे, वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 12 फ़रवरी को बंगलौर में खेला जाएगा। 

वर्ल्डकप T-20: कल फरीदाबाद में होगा भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मैच

t20-blind-world-cup-india-west-indies-match-tomorrow-in-faridabad

Faridabad, 30 January: कल फरीदाबाद के नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दृष्टिहीन दिव्यांग T-20 वर्ल्ड कप के अंतर्गत भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मैच खेला जाएगा, दोनों टीमें फरीदाबाद पहुँच चुकी हैं, आज मैच के आयोजकों और दोनों टीमों के खिलाडियों ने प्रेस कांफ्रेंस किया। 

जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट में 10 देशों के खिलाडी भाग ले रहे हैं जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है। कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच हुआ जिसमें भारत की टीम विजयी रही, कल भारत और वेस्ट इंडीज के बीच नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा जिसका उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाक कप्तान सिंह सोलंकी करेंगे, मैच का समापन हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज 2 बजे करेंगे। 

करणी सेना ने जलाया भंसाली का पुतला, बोले, दाऊद के पैसों से इतिहास से खिलवाड़ किया तो जला देंगे

sanjay-leela-bhansali-putla-burnt-in-faridabad-by-karni-sena

फरीदाबाद, 30 जनवरी: संजय लीला भंसाली ने महारानी पद्मावती को बदनाम करके बड़ी मुसीबत मोल ले ली है, उन्होंने राजपूतों के स्वाभिमान पर चोट की है इसलिए लोग उनसे गुस्सा हैं, महारानी पद्मावती ने मुग़ल शासक अलाउद्दीन खिलजी से विवाह करने के बजाय 16 हजार महिलाओं के साथ जौहर करके अपने मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की थी लेकिन उन्हीं महारानी को संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म पद्मावती द अल्टरनेट व्यू में अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका के रूप में दिखाकर इतिहास से खिलवाड़ किया है। 

कल फरीदाबाद में सीकरी के पास श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी  सेना द्वारा  भंसाली और रामगोपाल वर्मा का पुतला पुतला फूंका गया। इस मौके पर हिन्दू युवा संगठन के अध्यक्ष कुंवर विजय रावत ने कहा कि रामगोपाल वर्मा ने जो अपशब्द लिखा है उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जायेगा और अब उनकी फिल्मों का बहिष्कार किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि अगर पर्दे पर फिल्म पदमावती दिखाई जाएगी तो अभी तो सिर्फ पुतले ही जलाये जा रहे हैं आगे उन थियेटरों में आग लगा दी जाएगी जिसमे फिल्म दिखाई जाएगी। थियेटरों को शोले बनाये दिए जायेंगे। रावत ने कहा कि रामगोपाल वर्मा आतंकी दाऊद इब्राहिम के दिशा निर्देश पर काम कर रहा है उसके पैसे से अश्लील फ़िल्में बनाकर बेंचता है अब इसी कारण वो भी पगला गया है। उन्होंने कहा कि भंसाली और वर्मा से आतंकी दाऊद अश्लील फ़िल्में बनवाकर पैसे कमाता है और भारत के इतिहास से खिलवाड़ करता है। अब ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इनामी बदमाशों को पकड़कर लगातार दूसरी बार नरेन्द्र चौहान ने जीता 'बहादुरी का सम्मान'

cia-narendra-chauhan-honoured-on-republic-day-by-haryana-sarkar

गुरुग्राम, 26 जनवरी: नरेन्द्र चौहान ने आज लगातार दूसरे गणतंत्र दिवस पर बहादुरी का पुरष्कार जीता, नरेन्द्र चौहान जहाँ भी रहते हैं बदमाश इनके नाम से थर थर कांपते हैं, बदमाश कितना भी छुपने की कोशिश करें लेकिन ये उन्हें दबोच लेते हैं या एनकाउंटर कर देते हैं, इनकी बहादुरी को देखते हुए इन्हें लगातार दो बार गणतंत्र दिवस पर बहादुरी का इनाम मिल चुका है। 

नरेन्द्र चौहान एक बहादुर पुलिस अफसर हैं, इनके डर से चोर माफिया इतने परेशान हो जाते हैं कि मंत्रियों से मिलकर इनका तबादला करवा देते हैं, अभी कुछ महीनों पहले ये फरीदाबाद में थे, उन्होंने बदमाशों का जीना हराम कर दिया तो इन्हें जींद ट्रांसफर कर दिया गया, वहां भी इन्होने बदमाशों का जीना हराम कर दिया तो इन्हें गुरुग्राम ट्रांसफर कर दिया गया। 

फरीदाबाद में इन्हें कई वर्षों तक काम करने का मौका मिला लेकिन जींद में केवल 3-4 महीने रूप पाए लेकिन इन्होने तीन तीन बदमाशों का पर्दाफाश किया, उन्होंने नकली शीतल पेय बनाने वाली एक एक कंपनी का भी पर्दाफाश करके लोगों की जान बचाई। 

जींद के बाद जब इन्हें गुरुग्राम भेजा गया तो इन्होने एक अपहरण और फिरौती के मामले को सुझाकर कई बदमाशों को दबोच लिया, बदमाशों ने इनके ऊपर गोलियां भी चलाईं लेकिन इनका बाल भी बांका नहीं हुआ। आज हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री ने इन्हें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया। 

मोदी से प्रभावित होकर युवा कार्यकर्ता साहिल नंबरदार मंत्री KP गुर्जर के सामने BJP से जुड़े

sahil-nambardar-join-bjp-krishan-pal-gurjar-present-faridabad

Faridabad, 24 January: प्रधानमंत्री मोदी भारत के युवाओं की प्रेरणा बनते जा रहे हैं, हर कोई उनके जैसा बनना चाहता है, उनके जैसा बोलना चाहता है और उनके जैसा मशहूर होना चाहता है, भारत के ज्यादातर युवक भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी पारी की शुरुआत करना चाहते हैं। 

आज मोदी से प्रेरणा लेकर फरीदाबाद के युवा कार्यकर्ता और ट्रांसपोर्टर साहिल नम्बरदार भी बीजेपी से जुड़ गए। मोदी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद क्रिशन पाल गुर्जर और विधायक सीमा त्रिखा की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थाम लिया।

इस अवसर पर मंत्री क्रिशन पाल गुर्जर ने साहिल नम्बरदार का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जितना अधिक युवा जुड़ेंगे हमारा संगठन उतना ही अधिक मजबूत होगा। पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं की जरूरत है तो राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की योजनायें जनता तक पहुंचा सकें और देश के विकास के साथ दे सकें।

बडखल से विधायक सीम त्रिखा ने कहा कि हमारे विरोधी हमारे संगठन और पार्टी को कमजोर करने के लिए तरह तरह की साजिश कर रहे हैं, लोग हमें कमजोर करना चाहते हैं लेकिन हम जोड़ने पर यकीन करते हैं, हमारे साथ जितना भी लोग जुड़ें हमें उतना ही फायदा है। साहिल का हमारी पार्टी में स्वागत है।

इस अवसर पर वार्ड नम्बर 11 से पार्षद मनोज नासवा, वार्ड 26 से पार्षद अजय बैसला, वार्ड 27 से पार्षद और मंत्री क्रिशन पाल गुर्जर के पुत्र देवेन्द्र चौधरी, समाजसेवी अवदार सिंह, प्रवेश मालिक और मनोज यादव भी मौजूद थे।

कांग्रेसी नेता की पंडित-जातिवादी राजनीति के खिलाफ इकठ्ठे हुए फरीदाबाद के सभी पार्षद: पढ़ें

faridabad-bjp-parshad-unite-request-media-help-to-maintain-peace

Faridabad, 17 January: आपने देखा होगा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में हार नहीं पची, हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी हार नहीं पची और जाट आन्दोलन के दौरान दंगों में कांग्रेस का हाथ पाया गया, अब फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में भी कांग्रेस को अपनी हार नहीं पच रही है।

वार्ड 22 से बीजेपी उम्मीदवार बिल्लू पहलवान उर्फ़ जीतेन्द्र यादव ने कांग्रेसी नेता अवनेश शर्मा को 553 वोटों से हरा दिया, अवनेश शर्मा को अपनी हार नहीं पची तो उन्होंने कहा कि पंडितों के साथ अन्याय किया गया है, जान बूझकर उन्हें हराया गया है। चुनावों में धांधली हुए है, वैसे अगर चुनावों में धांधली हुई होती तो उन्हें 6000 के करीब वोट भी ना मिलते। 

अब अवनेश शर्मा ने फरीदाबाद के पंडितों को बीजेपी के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया है, हाल ही में ब्राह्मण महापंचायत बुलाई गयी, बीजेपी पार्षद बिल्लू ने आरोप लगाया कि अवनेश शर्मा के आदमियों ने उनके कई आदमियों की पिटाई भी कर दी है, खेडी पुल पार करते ही उनके आदमियों को पीटा जाता है, उनकी गाड़ियों पर पत्थर बरसाए जाते हैं। वे सभी पंडितों को बीजेपी के खिलाफ भड़का रहे हैं। हिंसा का रास्ता अपनाया जा रहा है, क्षेत्र में अशांति हो रही है। 

इस अशांति के खिलाफ आज बीजेपी और निर्दलीय पार्षद इकठ्ठे हुए और मीडिया से क्षेत्र में शान्ति बनाए रखने और सच दिखाने की अपील की।

बीजेपी पार्षद धनेश अधलखा ने कहा कि चुनाव हो गया, जिसे जीतना था वह जीत गया और जिसे हारना था वह हार गया, बीजेपी भी 11 वार्डों में हारी है लेकिन हमने कहीं भी ना तो फिर से काउंटिंग कराई और ना ही बवाल किया, लेकिन कांग्रेसी नेता अपनी हार को पचा नहीं पाया और कहा कि पंडितों के साथ अन्याय किया गया है, अब वह जातिवादी राजनीति खेल रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में हार के बाद उम्मीदवार को समझना चाहिए कि जनता ने उसे नकार दिया जबकि जीतने वाले को जनता की सेवा करनी चाहिए, बीजेपी इसी फ़ॉर्मूले पर चलती है, हम क्षेत्र में शांति चाहते हैं लेकिन अवनेश शर्मा कांग्रेस पार्टी की शह पर इसे जातिवाद का रंग दे रहे हैं जो कि पूरी तरह से गलत है।

इस अवसर पर वार्ड 26 से पार्षद अजय बैसला ने कहा कि बीजेपी सरकार में सुशासन होता है, अवनेश शर्मा ने कानून अपने हाथ में लिया है, उन्होंने तोड़ फोड़ की है और पुलिस वालों के साथ भी हाथापाई की है इसलिए उनपर कानूनी कार्यवाही होनी तय है, उन्हें कानून से बचाने के लिए ही इसे जातिवाद का रंग दिया गया है।