एशिया कप: भारत-पाकिस्तान मैच के कुछ घंटों पहले भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी

rahul-dravid-join-team-india-in-dubai

कल (27 अगस्त) को एशिया कप की शुरुवात हो गई, आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से कुछ घंटों पहले भारत के लिए बड़ी खुसखबरी सामने आई है, दरअसल एशिया में हिस्सा लेने के लिए UAE जाने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसकी वजह से वीवीएस लक्ष्मण को कार्यकारी कोच बनाया गया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि राहुल द्रविड़ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई और वो बिना देर किये दुबई पहुँच गए.

बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान में कहा, राहुल द्रविड़ दुबई में टीम में शामिल हो गए हैं, अंतरिम कोच, वीवीएस लक्ष्मण, जो द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम के साथ मौजूद थे, भारत ए कार्यक्रम की देखरेख के लिए बेंगलुरु लौट आए हैं। 23 अगस्त को हुए टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद से द्रविड़ होम आइसोलेशन में थे। इससे पहले, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय मुख्य कोच में हल्के लक्षण थे। हालाँकि राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के साथ न होना बड़ा झटका था, लेकिन अब राहत भरी खबर यह है कि द्रविड़ टीम के साथ जुड़ गए हैं और भारतीय टीम को हर वो दांव-पेंच बताएंगे जो पाकिस्तान को हराने में काम आ सके.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: