गड्ढों की वजह से होने वाली हर सड़क दुर्घटना के लिए जिले का कलेक्टर होगा जिम्मेदार: हाईकोर्ट

kerala-high-court-gave-statement-on-road-accident

सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं, अब केरल हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में फैसला सुनाया है कि गड्ढों की वजह से होने वाली हर सड़क दुर्घटना के लिए जिला कलेक्टर/जिलाधिकारी यानी DM जिम्मेदार होंगे। अदालत ने यह भी निर्देश दिया है कि विभिन्न जिला कलेक्टरों के अधीन अधिकारियों को आपदा प्रबंधक प्राधिकरण के साथ हर सड़क का दौरा करना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया जाना चाहिए कि सड़कें गड्ढा मुक्त हों ताकि कोई दुर्घटना न हो सके। जस्टिस देवन रामचंद्रन ने 19 अगस्त को एक विस्तृत आदेश में यह टिप्पणी की.

केरल हाईकोर्ट के जस्टिस देवन रामचंद्रन ने गड्ढों के लिए साफ तौर पर भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराते हुए जिले के प्रशासनिक मुखिया को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि खराब सड़को की प्रमुख वजह भ्रष्टाचार या लापरवाही है। अगर कोई भ्रष्ट है, तो कोई और मरेगा। मैं ऐसा नहीं होने दे सकता। केरल हाईकोर्ट के इस आदेश की जमकर तारीफ हो रही है. क्योंकि सड़कों पर गड्ढों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: