आज BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल, बोले- मोदीजी के नेतृत्व में राष्ट्रसेवा के लिए काम करूँगा

hardik-patel-join-bjp-today

गुजरात कांग्रेस के पूर्वकार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल आज भाजपा में शामिल होंगे, कुछ दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया था, आज हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रसेवा के लिए काम करूंगा। पटेल ने ट्वीट में लिखा, राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।

आपको बता दें कि हार्दिक पटेल 2019 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे, कुछ समय बाद कांग्रेस ने उन्हें राज्य का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया था, इस महीने की शुरुआत में ही उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अब यह कयास सही हो गए हैं. हार्दिक आज भाजपा में शामिल होंगे। हाल ही में, वह कांग्रेस नेतृत्व की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा की निर्णय लेने की क्षमता और कार्यशैली की प्रशंसा करते रहे हैं।



फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: