बुरी तरह MLC चुनाव हारे डॉ कफील खान, सपा ने दिया था टिकट, लोगों ने कर दिया मुंह काला

dr-kafil-khan-lost-mlc-election

उत्तर प्रदेश विधान परिषद् चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है, वहीँ सपा और बसपा का सूपड़ा साफ़ हो गया है, 36 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की, दो सीट निर्दलीयों ने जीती जबकि एक सीट राजा भैया की पार्टी जनसत्ता जीती। देवरिया-कुशीनगर सीट से समाजवादी पार्टी के चर्चित उम्मीदवार डॉ कफील खान बुरी तरह चुनाव हार गए हैं. 

कफील खान को बीजेपी के प्रत्याशी रतनपाल सिंह ने हरा दिया है. देवरिया कुशीनगर सीट उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी जब अखिलेश यादव ने यहां से बीजेपी के खिलाफ कफील खान को उतारा था. तभी से सबकी निगाहें इस सीट पर बनी हुईं थी. इस सीट पर शनिवार को वोटिंग हुई थी. यहां 98.11 फीसदी मतदान हुआ था. 

देवरिया-कुशीनगर एमएलसी सीट पर कुल 5513 मतदाता थे, जिनमें से कुशीनगर में 2727 और देवरिया में 2786 मतदाता थे. इस सीट पर बड़ी संख्या में वोटिंग हुई थी. सपा प्रत्याशी डॉ कफील खान और बीजेपी उम्मीदवार रतनपाल सिंह के बीच यहां पर कड़ी टक्कर मानी जा रही थी. लेकिन अब नतीजे सबके सामने आ गए हैं और बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमा लिया है.

भाजपा उम्मीदवार डॉ रतनपाल को 4282 मत मिले, जबकि सपा के  कफील खान सिर्फ 1031 मत हासिल कर सके। संभावित हार देखकर बौखलाया कफील खान मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाकर निगरानी कर रहा था, अंततः उसे हार का सामना करना पड़ा.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: