CBI को बड़ी सफलता, नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को Egypt से पकड़कर लाया गया भारत

cbi-arrested-nirav-modi-friends-subhash

भारतीय एजेंसी के हाथों बड़ी सफलता लगी है, भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को सीबीआई ने Egypt से गिरफ्तार कर लिया है, उसे मुंबई वापस लाया गया है। पीएनबी धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों के लिए यह एक बड़ी सफलता है. सुभाष शंकर 2018 में केस दर्ज होने के बाद से फरार था। वह काहिरा में छिपा था। एजेंसी को मिले इनपुट के आधार पर सीबीआई ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और शंकर को गिरफ्तार कर लिया. उसे मुंबई की सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगी जाएगी।

2018 में, इंटरपोल ने 2 अरब डॉलर के पीएनबी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के अनुरोध पर नीरव, उसके भाई निशाल मोदी और उसके कर्मचारी सुभाष परब के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इंटरपोल ने चार साल पहले मुंबई की एक विशेष अदालत में सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र और वहां के विशेष न्यायाधीश जेसी जगदाले द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

International

Post A Comment:

0 comments: