एक और IAS अधिकारी पर योगी की कार्यवाही, औरैया के DM सस्पेंड, विजिलेंस करेगी भ्रस्टाचार की जांच

Rahul Singh Author:
auraiya-dm-suneel-verma-suspend

उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में नजर आ रहे हैं, अपराधियों के साथ-साथ भ्रस्ट अधिकारियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है, इसी कड़ी में सीएम योगी ने एक और आईएएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है, जी हाँ! औरैया के डीएम सुनील वर्मा को सस्पेंड कर दिया है, इससे पहले सीएम योगी ने सोनभद्र के जिलाधिकारी ( डीएम ) टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप में सस्पेंड किया था. 

सस्पेंड किये गए औरैया के डीएम सुनील वर्मा के खिलाफ अब न सिर्फ विभागीय जांच होगी बल्कि विजिलेंस भी जांच करेगी, भारी भ्रष्टाचार का मामला बताया जा रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक़, कलेक्टर औरैया सुनील वर्मा की शिकायत CM योगी तक पहुँची थी, जिसके बाद सस्पेंशन की कार्यवाही हुई है, सीएम योगी के इस एक्शन के बाद भ्रस्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के होश उड़ गए हैं.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: