नीमका जेल में बंद 21 वर्षीय युवक से दुष्कर्म का आरोप, ईलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

accused-of-raping-a-21-year-old-prisoner-in-neemka-jail-faridabad
तस्वीर - फरीदाबाद न्यूज़ 

राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जेल में बंद 21 वर्षीय कैदी की मौत हो गई है. मृतक के परिवार वालों ने कैदी के साथ दुष्कर्म और टॉर्चर करने का आरोप लगाया है, शहर के सेक्टर-16 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान आज 21 वर्षीय कैदी गिरेंद्र उर्फ़ गोल्डी की मृत्यु हो गई है. आपस में हुए झगडे की वजस से 12वीं क्लास में पढ़ने वाला गोल्डी करीब आठ महीनों से जेल में बंद था. मृतक बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी का रहने वाला था.

फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए मृतक कैदी के पिता प्रदीप चौधरी ने बताया कि 'जेल में मेरे बच्चे के साथ नाजायज सम्बन्ध बनाये गए, मेंटली टॉर्चर किया गया. चार दिन पहले जेल प्रसाशन ने बताया कि HIV हो गया है, जब हमने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि किडनी खराब हो गई, लीवर खराब हो गए, फेफड़े में इंफेक्शन हो गया. पिता ने जेल प्रसाशन पर सवाल उठाते हुए पूछा, अचानक ये सब कैसे हो गया.

पिता ने बताया कि हम कल चार बजे लड़के को मेट्रो हॉस्पिटल लाये, उसको जेल के अंदर इतना मेंटली टॉर्चर कर दिया गया था कि उसकी यार्दाश्त खत्म हो गई, पिता ने मेट्रो हॉस्पिटल पर भी गलत ईलाज करने का आरोप लगाया और कहा कि अस्पताल ने ढाई घंटे के अंदर एक लाख सत्ताईस हजार का बिल बना दिया। देखें वीडियो।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: