शराब पीना बुरा है, कानून बनाए जाते हैं लेकिन पालन कोई नहीं करता: CM नीतीश कुमार

bihar-cm-nitish-kumar-statement-on-wine

बिहार में आधिकारिक तौर पर शराबबंदी है लेकिन आये दिन जहरीली शराब से लोगों की मृत्यु का मामला सामने आता रहता है, शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि ' शराब पीना बुरा है, कानून बनाए जाते हैं लेकिन पालन कोई नहीं करता है, बापू भी कहते थे शराब नहीं ;पीना चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने कहा, कोई शराब पीने गया और ज़हरीली शराब पीकर उसकी मृत्यु हो गई, शराब तो है ही ख़राब। शराबबंदी लागू करना चाहिए। शराब पीना बुरा है बापू ने भी कहा है और जो बापू की बात भी नहीं सुनता वो महा पापी है। कानून बनाए जाते हैं लेकिन उसका पालन कोई नहीं करता है..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार में एक करोड़ से अधिक लोगों ने शराब छोड़ दी, उन्होंने कहा, कितना भी हम प्रयास करे लेकिन कुछ लोग गड़बड़ करते ही हैं। हम नियम बनाते हैं लेकिन कुछ लोग उसका सही से पालन नहीं करते हैं। दुनियाभर में शराब का बुरा असर है इसके ख़िलाफ अभियान चलाना चाहिए। हमारे सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में 1.74 करोड़ लोगों ने शराब छोड़ी है.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: