UP का एक ऐसा जिला जहाँ बसपा को छोड़कर भाजपा, सपा और कांग्रेस सहित 5 पार्टियों की हुई जीत

5-parties-won-in-pratapgarh-district-in-up-elections

10 मार्च ( गुरुवार ) को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए, भारतीय जनता पार्टी 255 सीटें जीतकर सूबे में लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी वहीँ समाजवादी पार्टी को सिर्फ 111 सीटें मिली, यूपी चुनाव में सबसे ज्यादा खराब हालत कांग्रेस और बसपा की रही, कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली तो वहीँ बसपा को महज एक सीटों पर जीत हासिल हुईं।

यूपी में कुछ जिले ऐसे रहे जहाँ एकतरफा जीत-हार हुई, कहीं सपा का सूपड़ा साफ़ हो गया तो कहीं भाजपा खाता भी नहीं खोल पाई, हालाँकि एक जिला ऐसा भी रहा जहाँ के मतदाताओं ने भाजपा, सपा और कांग्रेस समेत 5 पार्टियों को जिताया, जी हाँ! इस जिले का नाम है प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद में 7 विधानसभा सीटें हैं,  यहाँ सपा दो सीटों पर जीती, राजा भैया की पार्टी जनसत्ता भी 2 सीटों पर जीत हासिल की, भाजपा और कांग्रेस को एक-एक सीट पर जीत मिली वहीँ एक सीट पर भाजपा की सहयोगी अपना दल को जीत मिली।

प्रतापगढ़ की सातों विधानसभा में जीते हुए प्रत्याशियों की सूची।

  1. रामपुर ख़ास - आराधना मिश्र मोना ( कांग्रेस
  2. कुंडा - रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ( जनसत्ता
  3. बाबागंज - विनोद सरोज ( जनसत्ता
  4. प्रतापगढ़ (सदर ) - राजेंद्र मौर्या ( भाजपा )
  5. पट्टी - रामसिंह पटेल (पा )
  6. रानीगंज - डॉ आरके वर्मा (  सपा )
  7. विश्वनाथगंज - जीतलाल पटेल ( अपना दल एस

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: