घाटी में गरजी भारतीय सेना की बंदूकें, पुलवामा-हंदवाड़ा में 4 आतंकवादियों को किया ढ़ेर

Rahul Singh Author:
indian-army-killed-4-terrorist-in-jammu-kashmir

भारतीय सेना के जवानों ने कश्मीर में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में शनिवार सुबह चार आतंकवादियों को मार गिराया। कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी,  2 आतंकवादी पुलवामा में मारा गया, एक आतंकी हंदवाड़ा में और एक गांदरबल में ढेर कर दिया गया। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार के मुताबिक़, पुलवामा में जो दो आतंकी मारे गए, वो पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे.

आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 'पुलवामा के चेवाकलां इलाके में शुक्रवार देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. "हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था। अब तक जैश के 2 आतंकवादी जिनमें 1 पाकिस्तानी पुलवामा में मारा गया, लश्कर का 1 आतंकवादी गांदरबल और हंदवाड़ा में मारा गया। हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़। 1 आतंकवादी को भी गिरफ्तार किया गया।

हंदवाड़ा में शनिवार तड़के रजवाड़ा क्षेत्र के नेचामा में मुठभेड़ शुरू हो गई थी। मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया, इसकी सूचना जम्मू-कश्मीर पुलिस को दी। गांदरबल एनकाउंटर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ढेर किया गया। गांदरबल के सेरच इलाके में मुठभेड़ शुरू थी.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: