उत्तर भारत में पड़ने लगी कड़ाके की ठण्ड, कहीं बर्फ बना पानी, तो कहीं माइनस 5.2 पहुंचा पारा

Rahul Singh Author:

इस समय पूरा उत्तर भारत भीषण शीत लहर की चपेट में है. पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। राजस्थान में कई जगहों पर पारा माइनस तक चला गया है। फतेहपुर शेखावाटी में पहली बार पारा माइनस 5.2 हुआ, जिसके बाद पानी बर्फ में बदल गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने वाले दिनों में ठण्ड और विकराल रूप धारण कर सकती है.

राजस्थान जो गर्मी के लिए जाना जाता है, इन दिनों पेड़ों पर बर्फ जमी हुई है। राजस्थान में कई जगहों पर पारा माइनस तक पहुंच गया है. खेतों में लगी फसलों पर बर्फ की चादर दिखाई दे रही है. सीकर में तापमान -2.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जिसकी वजह से नल से टपकता पानी भी जम गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 'दिल्ली के सफदरजंग इलाके में आज सुबह लगभग 8:30 बजे न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया.

दिल्ली के लोगों को सोमवार के दिन भी कंपकंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ा। वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल पिछले कुछ सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ सकती है। जिसका कारण उत्तरी इलाकों में चल रही बर्फीली हवाओं की वजह से क्षेत्र का लेटीट्यूट यानी अक्षांश रेखीय इलाकों के नजदीक होना बताया गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: