राजस्थान: दिनदहाहे JCB चढ़ाकर महिला को रौंदने की कोशिश, खौफनाक वीडियो देख दहल जाएगा दिल

Rahul Singh Author:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पर जेसीबी चढ़ाने की आपराधिक कोशिश की जा रही है, वायरल वीडियो राजस्थान के बाड़मेर का बताया जा रहा है. यूपी के भाजपा प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, गरीब महिला को रौंदने के लिए दिनदहाड़े चढ़ाई जेसीबी, लेकिन इस ख़ौफ़नाक घटना पर पसरा है चौतरफा सन्नाटा, इसलिए क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी राज्य राजस्थान ही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि जेसीबी पर सवार चालक एक महिला पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश करता है, इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने नजर आये. वीडियो अत्यंत खौफनाक है,

बाड़मेर पुलिस ने कहा है कि यह घटना 4 दिन पुरानी है, रिश्तेदारों के बीच सम्पत्ति विवाद को लेकर यह घटना हुई.

बाड़मेर पुलिस ने ट्वीट कर कहा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की घटना थाना बयातू क्षेत्र की है। घटना चार दिन पुरानी है, आपस में दूर के रिश्तेदारों के मध्य संपति विवाद है। दोनों पक्षों से प्राप्त रिपोर्ट पर चौदह तारीख को ही मुकदमा दर्ज होकर जैर अनुसंधान हैं। दोनों पक्षों को पाबंद भी कराया गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: