50 रूपये की जगह अब फिर 10 रूपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, रेलवे ने किया ऐलान

Rahul Singh Author:

कोराेना के कहर को कम होता देख रेलवे ने पाबंदियां हटाते हुए ऐलान किया है कि 50 रुपए में मिलने वाला प्लेटफॉर्म टिकट अब एक बार फिर 10 रुपए में मिलेगा। मध्य रेलवे ने महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसएमटी), दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत ₹50 से ₹10 करने की घोषणा की, 25 नवंबर से यह आदेश लागू होगा। हालाँकि अभी प्लेटफॉर्म टिकट के कीमत सिर्फ महाराष्ट्र में कम हुई है, एक-दो दिन में पूरे देश में कम होने की संभावना है.

प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत कम करने के बाद अब रेलवे कैंटीन शुरू करने का भी फैसला किया है, आपको बता दें कि कोरोना महामारी आने के बाद यह सब सुविधाएं बंद हो गई थी, चूँकि अब कोरोना का प्रकोप घट रहा है, इसलिए रेलवे भी सब सुविधाएं फिर से  शुरू कर रहा है. इससे पहले रेलवे से सभी गाड़ियाँ भी चला दीं जो कोरोना के कारण बंद थी.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: