ममता ने कांग्रेस में लगाई बड़ी सेंध, मेघालय में पूर्व CM सहित 12 कांग्रेसी विधायक TMC में शामिल हुए

Rahul Singh Author:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेघालय में कांग्रेस पार्टी में बड़ी सेंध लगाई है, पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित कांग्रेस के 12 विधायक टीएमसी में शामिल हो गए, मेघालय में कांग्रेस के कुल 17 विधायक थे और मुख्य विपक्षी पार्टी थी लेकिन अब 12 विधायकों के टीएमसी में शामिल होने के बाद मेघालय में मुख्य विपक्षी पार्टी टीएमसी बन गई है. न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल होने वाले विधायकों की सूचि विधानसभा अध्यक्ष मेतबा लिंगदोह को सौंप दी गई है.

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का विस्तार करने में जुट गई है, इसी कड़ी में दो दिन पहले उन्होंने बिहार से तीन बार के कांग्रेस सांसद कीर्ति आजाद, जद (यू) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा और हरियाणा के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को टीएमसी में शामिल कराया।

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि 'उनकी पार्टी अन्य दलों के उन राजनीतिक नेताओं का स्वागत करेगी जो भाजपा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की लड़ाई में शामिल होना चाहते हैं। हालाँकि ममता बनर्जी सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को ही पहुंचा रही हैं.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: