'कांग्रेस मुक्त भारत' मिशन में जुटीं ममता, पूर्व CM समेत 12 कांग्रेसी विधायक TMC में शामिल हुए

Rahul Singh Author:

पिछले कुछ दिनों से ज्यादातर कांग्रेसी नेता तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी ) में शामिल हो रहे हैं, ऐसा लगता है कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी 'कांग्रेस मुक्त भारत' के मिशन में जुट गई हैं, इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित मेघालय में कांग्रेस के 12 विधायक टीएमसी में शामिल हो गए, इससे पहले कल कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद और अशोक तंवर टीएमसी में शामिल हुए थे. मेघालय में मुख्य विपक्षी दल TMC हो जाएगी।

बता दें कि मेघालय में कांग्रेस के 17 विधायक थे और मुख्य विपक्षी पार्टी थी लेकिन अब 12 विधायकों के टीएमसी में शामिल हो जाने से राज्य में कांग्रेस का मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा भी छिन गया, विधानसभा में कांग्रेस के नेता संगमा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाखुश थे। 

News18 के मुताबिक़, पूर्व सीएम संगमा ने कोलकाता का दौरा किया था और अपने प्रवास के दौरान टीएमसी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। वह राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के भी करीबी हैं.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: