मेघालय से भी कांग्रेस के लिए बुरी खबर, हेमंत बिश्व शर्मा ने किया NDA सरकार बनाने का दावा

hemant-biswa-sharma-hinted-to-make-bjp-nda-sarkar-in-meghalaya

शिलोंग, 4 मार्च: मेघालय में कांग्रेस को 21 सीटें मिली हैं, वहां पर सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरूरत है, कांग्रेस को 10 सीटें कम मिल रही हैं, कांग्रेस ने निर्दलीयों का समर्थन लेने के लिए हाथ पैर चलाने शुरू कर दिए हैं लेकिन उसकी कोशिश बेकार होने वाली है क्योंकि बीजेपी-एनडीए के पास 34 विधायकों का समर्थन हो गया है.

बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा ने बीजेपी-एंडीऐ सरकार बनाने का दावा किया है, उन्होंने कहा कि बीजेपी, NEDA और अन्य क्षेत्रीय पार्टियाँ मिलकर मेघालय में सरकार बनाएंगी.

हेमंत ने कहा कि मुझे पूरा बिश्वास है कि क्षेत्रीय पार्टियाँ बीजेपी के साथ मिलकर मेघालय में सरकार बनाएंगी क्योंकि कांग्रेस को जनता ने रिजेक्ट कर दिया है. 

आपको बता दें कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी NPP को 19 सीटें मिल रही हैं, बीजेपी की 2 मिलाकर 21 हो रही हैं, क्षेत्रीय पार्टी UDF भी NDA का हिस्सा है, सभी साथियों को मिलाकर 34 सीटें हो रही हैं, ऐसे में कांग्रेस की सरकार बनाने की कोशिश बेकार होने वाली है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: